WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale: CBSE 10वीं 12वीं की खोई हुई मार्कशीट बिना रोल नंबर ऐसे निकाले, जाने आसान तरीका

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के साथ ऐसा होता है कि उनकी सीबीएसई 10वीं या 12वीं की मार्कशीट या कोई और सर्टिफिकेट या डिग्री/डिप्लोमा या तो गलती से खो जाती है या चोरी हो जाती है। ऐसे में यह चिंता बनी रहती है कि आखिर सीबीएसई बोर्ड क्लास मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें या 10वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट कैसे निकाले?

कई बार जॉब, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड जैसे बहुत जरूरी काम इंपॉर्टेंट मार्कशीट खो जाने के कारण से ही अटक जाते हैं क्योंकि इनके लिए आवेदन करते समय आपके पास आपकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन आज के इंटरनेट युग में कुछ भी असंभव नहीं है, आज हम आपको बताएंगे कि 10वीं 12वीं बोर्ड की खोई हुई मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

हमारे द्वारा बताए गए सभी चरणों का पालन करके कोई भी स्टूडेंट आसानी से घर बैठे अपनी बोर्ड क्लास की खोई हुई मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसी ही अन्य लेटेस्ट अपडेट और जॉब्स और सरकारी योजना न्यूज अलर्ट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को अभी ज्वॉइन कर सकते है।

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale
10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale

10th And 12th Board Class Marksheet Download Highlight

OrganizerCBSE Board
Class10th & 12th
Download ProcessOnline/Offline
Article TypeHow To Retrieve Years Old Lost Marksheet
CategoryGum Hui Marksheet Kaise Nikale Online

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale In Hindi

यदि आपकी भी 10वीं या 12वीं बोर्ड क्लास की कोई भी मार्कशीट खो गई है, चाहें बोर्ड मार्कशीट खोए हुए 5 साल हो गए हो या 10 साल या इससे भी ज्यादा 20 साल तक हो गए हों फिर भी आप अपनी Purani Marksheet Download कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे की Purani Marksheet Kaise Nikale और इसके लिए आपको क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए होंगे और Duplicate Marksheet Download करने के लिए आपको कितने रूपये का भुगतान करना होगा।

Read Also – आभा कार्ड बनवाकर ऐसे उठाएं लाभ, यह है इस कार्ड बड़े फायदे

आज के इस डिजिटल और टेक्नोलॉजी के जमाने में सब कुछ बहुत ही फास्ट और आसान हो गया है। जिसमें आप घर बैठे कोई भी डॉक्युमेंट बनवाने के साथ ही उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। वहीं अगर कभी डॉक्युमेंट्स खो भी जाए तो आप रोल नंबर और अपनी बेसिक जानकारी से वह दस्तावेज वापस भी प्राप्त कर सकते हैं। कुछ इसी प्रकार से आप 10th And 12th Class Marksheet Digilocker से अथवा आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale Rajasthan CBSE Board

आप CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भी Old Board Marksheet Download कर सकते हैं। अगर आपको 10th and 12th Marksheet Online Download करने का इनमें से कोई भी तरीका समझ में नहीं आ रहा है।

तो ऐसी स्थिति में आप CBSE बोर्ड ऑफिस जाकर ऑफलाइन तरीके से भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की मार्कशीट का प्रिंट आउट भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है।

10th And 12th Class Ki Marksheet Niklwane Ke Liye Document

Old Marksheet Print Out निकलवाने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • स्टूडेंट का नाम
  • पिताजी का नाम
  • अड्रेस प्रूफ के लिए Aadhar Card
  • 10वीं/12वीं रोल नंबर
  • 10वीं/12वीं उत्तीर्ण करने का साल (Passing Year)

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale Online

10वीं 12वीं कक्षा की मार्कशीट कैसे निकाले Online? इसके लिए आप यहां बताए गए निम्नलिखित चरणों का ध्यानपूर्वक पालन करते हुए इन्हें दोहरा सकते है जिससे आप आसानी से CBSE Board Duplicate Marksheet Download कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले CBSE Board Official Website cbse.gov.in पर जाएं और अपने वेब ब्राउजर में डेस्कटॉप मोड ON कर लें।
  • Step: 2 होमपेज पर आपको 6 ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमे से “मुख्य वेबसाइट (MAIN WEBSITE)” ऑप्शन पर क्लिक करें।

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale Online

  • Step: 3 अब एक नया पेज खुलेगा, यहां पर आपको बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे, इसे पेज को ऊपर की ओर थोड़ा स्क्रोल करके “Board Examination” ऑप्शन पर क्लिक करें।

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale Online

  • Step: 4 इसके बाद आपको यहां छोटे-छोटे बहुत से विकल्प दिखेंगे, इनको ऊपर की ओर स्क्रोल करके इनमें “Duplicate Documents & Correction In Particulars” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 5 अब अगले पेज में आप विभिन्न विकल्पों के बीच “Duplicate Academic Document System” के विकल्प पर क्लिक करें।

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale Online

  • Step: 6 अब आपको यहां “CONTINUE” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

10th 12th Old Marksheet Download

  • Step: 7 इसके बाद कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा, जिसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे। यहां से आप बोर्ड मार्कशीट के आलावा भी अपनी आवश्यकता अनुसार अन्य डॉक्युमेंट्स भी ढूंढ सकते हैं। लेकिन पुरानी 10th 12th Old Marksheet Download करने के लिए “Printed Document” विकल्प पर क्लिक करें।

10th 12th Old Marksheet Download

  • Step: 8 जैसे ही आप Printed Document ऑप्शन पर टैब करेंगे, स्क्रीन पर एक फॉर्म की तरह पेज खुलेगा।
  • यहां आपको 10वीं या 12वीं जिस क्लास की मार्कशीट चाहिए वो Class सलेक्ट करके सम्बन्धित क्लास के Roll No, बोर्ड क्लास पासिंग ईयर और आपके पिताजी का नाम दर्ज करके “Search” ऑप्शन पर क्लिक करें।

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale Online

  • Step: 9 अब आपके सामने फिर से फॉर्म जैसा पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको मांगी गई अड्रेस और डॉक्युमेंट्स सम्बन्धित जानकारी दर्ज कर देनी है, और अड्रेस प्रूफ के रूप में कोई एक आईडी अपलोड करनी है जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी इत्यादि।
  • Step: 10 पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद “Continue To Pay” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • Step: 11 इसके बाद आपके सामने पूरी जानकारी के साथ फिर से एक नया पेज खुल जायेगा, यहां आपको PAYMENT MODE सलेक्ट करके नीचे दिए गए “PAY” विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • Step: 12 CBSE Lost Board Mark Sheet जितने साल पुरानी होगी फीस उसी हिसाब से देनी होगी। जब आप 10th 12th Marksheet Print Out फीस भुगतान का ऑप्शन सलेक्ट कर लेंगे।
  • तो स्क्रीन पर आपको CBSE 10th And 12th Marksheet Print सम्बन्धित जानकारी के रूप में एप्लीकेशन आईडी, स्कूल नम्बर और बोर्ड क्लास पासिंग ईयर सम्बन्धित जानकारी का एक पेज दिखाई देगा।
  • Step: 13 यहां से आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके संबंधित विवरणों को सहेज कर रख लें या स्क्रीनशॉट लेकर रख लें। अब नीचे दिए गए “Proceed For Payment” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 14 इसके बाद आपको फीस भुगतान करने के लिए अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे, यहां से Credit Card/ Debit Card/ Net Banking या अन्य जो भी ऑप्शन दिए हुए है उनमें से कोई भी सलेक्ट करके भुगतान प्रक्रिया को पूरा करें।
  • Step: 15 इतना करने के बाद कुछ ही दिनों में 10th & 12th Duplicate Marksheet Copy आपके दिए गए अड्रेस पर बोर्ड द्वारा डाक पोस्ट के जरिए भेज दी जायेगी।

इस प्रकार आप बिना कहीं भी जाए घर बैठे आसानी से CBSE Old Marksheet Download कर सकते हैं।

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale Offline

ऑफलाइन 10वीं और 12वीं बोर्ड की मार्कशीट कैसे निकालें? इसके लिए आप नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है। यदि आपको ऑनलाइन माध्यम से Marksheet Download करने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप सीधे सीबीएसई बोर्ड ऑफिस जाकर भी 10th And 12th Marksheet Print Out निकलवा सकते हैं

  • बोर्ड मार्कशीट जितने साल पुरानी होगी आपको फीस का भुगतान उतना ही करना होगा।
  • बोर्ड ऑफिस जाते समय आपको अपने साथ जिस क्लास की मार्कशीट निकलवानी है उसके रोल नंबर, पासिंग साल विवरण और आधार कार्ड लेकर जाना होगा।
  • बोर्ड ऑफिस जाकर आपको सम्बन्धित अधिकारी को रोल नम्बर और अन्य जानकारी सहित आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी है।
  • साथ ही मार्कशीट निकलवाने से सम्बन्धित एक एप्लीकेशन लिख कर देनी होगी, जिसकी जानकारी आपको बोर्ड अधिकारी द्बारा दे दी जायेगी।
  • उसके बाद फीस जमा करवा कर उसकी रसीद प्राप्त कर लेनी है।
  • बोर्ड अधिकारी द्वारा कुछ ही समय में CBSE 10th 12th Lost Marksheet Print निकाल कर आपको दे दिया जाएगा।

इस प्रकार आप कभी भी किसी भी समय ऑफलाइन माध्यम से भी अपनी बोर्ड सर्टिफिकेट प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।

10th And 12th Marksheet Bina Roll Number Kaise Nikale

क्या आप भी यही सोच रहे है की How to get marksheet without roll number (बिना रोल नंबर के मार्कशीट कैसे निकले) या क्या बिना रोल नंबर और पासिंग ईयर के मार्कशीट निकल सकती है? तो आपको बता दें कि हां, बिना रोल नंबर के भी आप सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट निकलवा सकते हैं। यदि आपकी बोर्ड मार्कशीट खो हो गई है और अब आपको रोल नंबर, पासिंग ईयर कुछ भी याद नहीं है तो ऐसे में आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आराम से अपनी खोई हुई मार्कशीट निकलवा सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले जिस क्लास की पासिंग ईयर पता करना चाहते हैं उसमे आपके साथ में पढ़ने वाले किसी दोस्त की मार्कशीट देखें।
  • Step: 2 उसमे दिए गए रोल नंबर लेवें और उसी मार्कशीट से पासिंग ईयर साथ लेवें साथ ही आप अपना आधार कार्ड लेकर बोर्ड ऑफिस में जाएं।
  • Step: 3 बोर्ड ऑफिस जाने के बाद संबन्धित बोर्ड अधिकारी को अपनी समस्या बताए।
  • Step: 4 इसके बाद मार्कशीट निकलवाने से सम्बन्धित एक एप्लीकेशन लिख कर बोर्ड अधिकारी को देवें। एप्लीकेशन में क्या लिखना है और एप्लीकेशन कैसे लिखनी है इसकी डिटेल्स आपको बोर्ड अधिकारी द्बारा बता दी जायेगी।
  • Step: 5 इसके बाद आप अपने क्लासमेट की मार्कशीट से लिए गए पासिंग ईयर और क्लासमेट के रोल नंबर, स्कूल का नाम बताए और परीक्षा केंद्र का नाम बताए इत्यादि विवरण अधिकारी को बताएं और आधार कार्ड देवें।
  • Step: 6 इसके जरिए बोर्ड अधिकारी आपकी पूरी क्लास की रोल नंबर लिस्ट देख कर आपके रोल नंबर पता कर सकेंगे। इसी से आपकी खोई हुई मार्कशीट का डुप्लीकेट प्रिंट आउट भी निकाला जा सकेगा।
  • Step: 7 इसके लिए आपको जितने साल पुरानी मार्कशीट है उसी हिसाब से फीस भी जमा करानी होगी, फीस भुगतान के बाद आपको एक रसीद दे दी जायेगी।

इस प्रकार आप आप रोल नंबर और पासिंग ईयर भूलने के बाद भी आसानी से 10th/12th Board Marksheet प्राप्त कर सकते हैं।

10th And 12th Original Marksheet Download

CBSE Marksheet Download
CBSE 10th 12th Board Marksheet Download Direct Link Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

10th And 12th Class Marksheet Download Kaise Kare – FAQ,s

10th And 12th Class Ki Marksheet Kaise Nikale?

आप अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन मार्कशीट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपना रोल नंबर, पासिंग ईयर, अपना नाम और पिता का नाम डालें और एड्रेस प्रूफ के लिए कोई भी आईडी अपलोड करें। इसके बाद फीस का भुगतान करें और कुछ ही दिनों में मार्कशीट आपके घर पर भेज दी जाएगी। ऑफलाइन मार्कशीट के लिए बोर्ड ऑफिस जाएं और आधार कार्ड, संबंधित कक्षा का रोल नंबर समेत डिटेल्स जमा करके फीस जमा करें। आपको मार्कशीट का प्रिंट आउट दे दिया जाएगा।

10वीं अथवा 12वीं कक्षा की खोई हुई मार्कशीट बिना रोल नंबर के कैसे निकलेगी?

बिना रोल नंबर के भी CBSE Board Lost Marksheet Download करने के लिए आप अपने क्लासमेट के रोल नंबर और पासिंग ईयर और परीक्षा केंद्र का नाम पता करके और आपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर CBSE Board Office जाएं। वहां आपको Lost Marksheet Print Out निकलवाने के लिए एप्लिकेशन लिखकर फीस के साथ ही संबंधित जानकारी बोर्ड अधिकारी को देनी होगी। जिसके बाद आपको एक रसीद और खोई हुई CBSE Marksheet Duplicate Print निकाल कर दे दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment