WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25: RPSC And RSMSSB Upcoming Vaccines, राजस्थान में 75000 पदों पर आगामी भर्तियां, यहां देखें पूरी जानकारी

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हाल ही में राज्य में 75000 पदों पर विभिन्न स्तरीय भर्तियों की अधिसूचना जारी करने की घोषणा की है। बता दें कि इन भर्तियों का आयोजन RPSC और RSMSSB के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा किया जाएगा। इस समय बहुत सी भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वर्तमान में चल रही भर्तियों और आगामी भर्तियों की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

यदि आप राजस्थान में Govt Jobs पाना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा देखें। बता दें कि राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी साथिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका सहित विभिन्न पदों के लिए जिले वाईज नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं, जिसमें जैसलमेर, जयपुर, नागौर, कुचामन और डिडवाना सहित विभिन्न जिलों के विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

वहीं राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा भी हाल ही में Rajasthan DOITC Vacancy 2024 के लिए पद संख्या बढ़ाकर आवेदन फिर से शुरू किए गए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक कार्य विभाग में Rajasthan PWD Vacancy 2024 के लिए, ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट में Rajasthan GWD Vacancy के लिए और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में RPSC Science & Technology Bhartiके लिए 14 जून 2024 को नोटिफिकेशन जारी किए गए है। इस लेख में 2024 से 2025 में आने वाली राजस्थान की सभी Upcoming Vacancy की जानकारी दी गई है।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25
Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25 Highlight

Recruitment OrganizationRPSC, RSMSSB & Others
Name of PostVarious Posts
No. Of Post75000
Form Start DateJune 2024
Apply ModeOnline/Offline
Job LocationRajasthan
SalaryRs.9,800- 96,800/-
CategoryRajasthan Upcoming Vacancy 2024-25

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25 Notification

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25 के लिए विभाग अनुसार नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं। हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भूजल विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, डीओआईटीसी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वहीं राजस्थान महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा Anganwadi Sahayika, Sahyogini, Sathin & Karykarta Vacancy के लिए डिस्ट्रिक्ट वाईज फॉर्म चालू किए गए हैं।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25

जल्द ही राजस्थान के अन्य विभागों में भी सभी रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे, जिसमें राजस्थान विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, औद्योगिक विकास एवं खनन विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भू जल विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, वन विभाग और रेलवे विभाग सहित विभिन्न विभाग शामिल हैं। राजस्थान अपकमिंग भर्ती 2024-25 के लिए न्यूनतम 8वीं/10वीं से 12वीं/स्नातक और पद अनुसार डिग्री डिप्लोमाधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25 Last Date

राजस्थान अपकमिंग वैकेंसी 2024-25 के लिए विभाग अनुसार नोटिफिकेशन जून महिने से जारी करने शुरू कर दिए गए हैं सभी विभागों में खाली पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जनवरी से मार्च 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे। लोक सेवा आयोग ने 3 भर्तियों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 14 जून 2024 को जारी किए हैं वहीं डब्ल्यूसीडी विभाग द्वारा 7 जून 2024 से जिले वाईज नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं। यहां आपको विभाग अनुसार निकलने वाली भर्तियों की आवेदन से सम्बन्धित जानकारी दी गई है।

राजस्थान टीचर भर्ती 2024 (शिक्षा विभाग)

RPSC 1st Grade Vacancy 
Form Start DateComing Soon
Last DateComing Soon
RPSC 2nd Grade Vacancy
Form Start DateComing Soon
Last DateComing Soon
RSMSSB 3rd Grade Teacher Vacancy
Form Start DateSoon
Last DateSoon

राजस्थान पीडब्ल्यूडी भर्ती 2024 (सार्वजनिक निर्माण विभाग)

RPSC PWD ATO Vacancy 
Form Start Date27/06/2024
Last Date26/07/2024
Apply LinkClick Here

राजस्थान जीडब्ल्यूडी भर्ती 2024 (भू जल विभाग) 

RPSC GWD Junior Chemist Vacancy
Form Start Date24/06/2024
Last Date23/07/2024
Apply LinkClick Here

राजस्थान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भर्ती 2024 (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग)

RPSC Sci & Tech A.D. Vacancy 
Form Start Date19/06/2024
Last Date18/07/2024
Apply LinkClick Here

राजस्थान DOITC भर्ती 2024 (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग)

RPSC DOITC Programmer Vacancy
Form Start Date15/06/2024
Last Date04/07/2024
Apply LinkClick Here
RPSC Assistant Engineer Vacancy 2024
Start 14 August 2024
Last 12 September 2024
कुल पद 1014
Apply Link Click Here
RPSC Assistant Statistical Officer Vacancy
Start 12 August 2024
Last 10 September 2024
कुल पद43
Apply LinkClick Here

राजस्थान WCD भर्ती 2024 (महिला एवं बाल विकास विभाग)

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024
DistrictForm Date
जैसलमेर आंगनवाड़ी भर्ती8 जून से 9 जुलाई 2024
नागौर/डीडवाना/कुचामन आंगनवाड़ी भर्ती20 जून से 19 जुलाई 2024
जयपुर आंगनवाड़ी भर्ती23 जून से 22 जुलाई 2024
बीकानेर आंगनवाड़ी भर्ती19 जून से 22 जुलाई 2024
बांसवाड़ा आंगनवाड़ी भर्ती19 जून से 18 जुलाई 2024
झुंझुनूं आंगनवाड़ी भर्ती20 जून से 19 जुलाई 2024
धौलपुर आंगनवाड़ी भर्ती14 जून से 13 जुलाई 2024
जोधपुर आंगनवाड़ी भर्ती11 जून से 10 जुलाई 2024
अजमेर आंगनवाड़ी भर्ती
सिरोही आंगनवाड़ी भर्ती21 जून से 21 जुलाई 2024
बाड़मेर आंगनवाड़ी भर्तीComing Soon
भरतपुर आंगनवाड़ी भर्ती20 जून से 19 जुलाई 2024
कोटा आंगनवाड़ी भर्तीNot Released
डूंगरपुर आंगनवाड़ी भर्तीNot Released
सीकर आंगनवाड़ी भर्ती
प्रतापगढ़ आंगनवाड़ी भर्ती28 जून से 27 जुलाई 2024
बूंदी आंगनवाड़ी भर्ती
राजसमंद आंगनवाड़ी भर्ती
गंगानगर आंगनवाड़ी भर्ती
हनुमानगढ़ आंगनवाड़ी भर्ती19 जून से 24 जुलाई 2024
पाली आंगनवाड़ी भर्ती
झालावाड़ आंगनवाड़ी भर्ती
चूरू आंगनवाड़ी भर्ती
करौली आंगनवाड़ी भर्ती
सवाइ माधोपुर आंगनवाड़ी भर्ती
बारां आंगनवाड़ी भर्ती
भीलवाड़ा आंगनवाड़ी भर्ती
टोंक आंगनवाड़ी भर्ती
उदयपुर आंगनवाड़ी भर्ती20 जून से 19 जुलाई 2024
जालोर आंगनवाड़ी भर्ती
चित्तौड़गढ़ आंगनवाड़ी भर्ती28 जून से 31 जुलाई 2024
अलवर आंगनवाड़ी भर्ती
दौसा आंगनवाड़ी भर्तीNot Released

राजस्थान राजस्व विभाग

Rajasthan Lekhpal VacancyComing Soon
Rajasthan Patwari VacancyUpdate Soon
Rajasthan Naib Tehsildar VacancyComing Soon
Rajasthan Tehsildar VacancyNot Released
Rajasthan Tehsil Revenue VacancyComing Soon

राजस्थान पर्यटन एवं सड़क परिवहन विभाग

  • Rajasthan Roadways Driver Bharti – अधिसूचना जारी नहीं हुई
  • Rajasthan Roadways Conductor Bharti -अधिसूचना जारी नहीं हुई
  • RSRTC Group D Vacancy – अधिसूचना जारी नहीं हुई
  • Rajasthan Paryatan Vibhag Bharti – अधिसूचना जारी नहीं हुई

राजस्थान शिक्षा विभाग भर्ती (एज्युकेशन डिपार्टमेंट)

  • RPSC 1st Grade Teacher Vacancy – Not Released
  • RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy -Not Released
  • Rajasthan Reet Vacancy – Not Released
  • Rajasthan School Peon Vacancy – Not Released
  • Rajasthan School Group D Bharti – Not Released

राजस्थान चिकित्सा विभाग

  • Rajasthan CHO Vacancy – अभी जारी नहीं हुआ
  • Rajasthan ANM & GNM Vacancy – अभी जारी नहीं हुआ
  • Rajasthan Medical Staff Bharti – अभी जारी नहीं हुआ
  • Staff Nurse Vacancy – अभी जारी नहीं हुआ
  • Medical Officer Bharti – अभी जारी नहीं हुआ
  • Rajasthan Paramedical Vacancy – अभी जारी नहीं हुआ
  • Rajasthan Pharmacist Bharti – अभी जारी नहीं हुआ
  • Lab Technician Vacancy – जल्दी ही
  • Rajasthan ECG Vacancy – जल्दी ही
  • Medical Field Group D Bharti – जल्दी ही

पुलिस विभाग

  • Rajasthan Police Constable Vacancy – Notify Soon
  • Rajasthan Police SI Vacancy – Notify Soon
  • Police Head Constable Vacancy – Notify Soon
  • Rajasthan Prison Guard Bharti – Notify Soon
  • Rajasthan Deputy Jailor Bharti 2024 – Click Here
  • Rajasthan Police Department Group D Vacancy – Notify Soon
  • Rajasthan Mahila ASI Vacancy – जल्दी ही
  • Rajasthan RAC Vacancy – जल्दी ही

विद्युत विभाग

  • Rajasthan Electricity Department Bharti – Coming Soon

औद्योगिक विकास एवं खनन विभाग

  • Rajasthan RISF Bharti – Coming Soon
  • RIDMD Vacancy – Coming Soon

पशुपालन विभाग

  • Rajasthan Animal Husbandry Department Vacancy – अभी जारी नहीं हुआ

राजस्थान वन विभाग

  • Rajasthan Vanrakshak Bharti – Coming Soon
  • Rajasthan Vanpal Vacancy – Coming Soon

रेलवे विभाग राजस्थान

  1. Rajasthan Railway Clerk Bharti – अभी जारी नहीं हुआ
  2. Jaipur Railway Metro Vacancy – जल्द ही जारी होगा 
  3. Rajasthan Railway Group C & D Bharti – अभी जारी नहीं हुआ

अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां –

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25 Post Details

राजस्थान अपकमिंग भर्ती 2024-25 के अंतर्गत विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, औद्योगिक विकास एवं खनन विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भू जल विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग, हाई कोर्ट, वन विभाग और रेलवे विभाग सहित विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर अधिसूचना जारी की जा रही है वहीं कुछ विभागों में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

राजस्थान आगामी भर्तियों की सूची यहां दी गई है बता दें कि इन विभागों में कुल 75000 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। राज्य के विभिन्न स्तरीय पदों के लिए निर्धारित कुल पद संख्या और श्रेणी अनुसार रखी गई पद संख्या की सटीक जानकारी के लिए आप सम्बन्धित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यहां हमने आने वाली Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25 List के अंतर्गत सम्भावित पद संख्या बताई है।

Name Of PostNo. Of Post
राजस्थान महिला एएसआई भर्ती1000+
राजस्थान पटवारी भर्ती2998
राजस्थान आरआईएसएफ भर्ती3072
राजस्थान एलडीसी भर्ती650
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती530
राजस्थान रोडवेज ड्राइवर कन्डक्टर भर्ती5200+
राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती3890+
राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती5900+
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती18700+
लैब असिस्टेंट भर्ती148
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती201
पुलिस एसआई भर्ती768
राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती13668
राजस्थान पुलिस भर्ती3320
राजस्थान वनरक्षक और वनपाल भर्ती2300
राजस्थान पंचायती राज भर्ती3426
राजस्थान बिजली विभाग भर्ती340
रेलवे भर्ती1120
चिकित्सा विभाग भर्ती2769
Others5000
कुल पद संख्या –75000

2024-25 Me Aane Wali Vacancy

75 हजार पदों पर राजस्थान अपकमिंग रिक्रूटमेंट की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि जल्द ही अलग अलग विभाग अनुसार Rajasthan Upcoming Vacancy के नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस समय लोक सेवा आयोग द्वारा 3 भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। वहीं राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए जिले वाईज कार्यकर्ता, साथिन, आशा सहयोगिनी सहित विभिन्न रिक्त पदों के लिए 11 जून से नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं।

How To Apply Online Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25

राजस्थान के विभिन्न विभागों में निकाली जाने वाली आगामी भर्ती 2024-25 के लिए उम्मीदवार सम्बन्धित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यहां चरणबद्ध तरीके से बताई गई आवेदन प्रक्रिया के जरिए आवेदन कर सकते हैं। Upcoming Vacancy Online Form भरने के लिए दी गई आवेदन प्रॉसेस का पालन करें।

  • Step: 1 सबसे पहले जिस विभाग में भर्ती निकली है उस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “Recruitment” के अनुभाग में जाएं।
  • Step: 3 इसके बाद भर्तियों की लिस्ट में सम्बन्धित भर्ती के सामने “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 4 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • Step: 5 सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 6 इसके पश्चात पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • Step: 7 श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा अन्य किसी निर्धारित ऑनलाइन माध्यम से करके “Submit” पर क्लिक करें।
  • Step: 8 आवेदन पत्र का भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

How To Apply Offline Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25

राज्य के कुछ विभागों में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं जिनमे आंगनबाड़ी भर्ती भी शामिल है। उम्मीदवार यहां बताए गए तरीके से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले भर्ती से सम्बन्धित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 इसके बाद होमपेज पर “Recruitment” अनुभाग में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • Step: 3 आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकलवा लें और उसमे मांगी गई जानकारी साफ और बड़े बड़े अक्षरों में भरें।
  • Step: 4 फोटो के कॉलम में पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाए इसके बाद आवेदक अथवा आवेदनकर्ता के निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें।
  • Step: 5 सभी जरूरी दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छाया प्रति निकलवा कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
  • Step: 6 भरे गए आवेदन पत्र को लिफाफे में डालकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर अंतिम तिथि से पूर्व भेज दें।

Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25 Apply Online

RPSC Upcoming Govt Jobs Apply Online Click Here
RSMSSB Upcoming Vacancy ApplyClick Here
Official Website Click Here  | Click Here
Telegram ChannelClick Here
WhatsApp ChannelClick Here

Rajasthan Upcoming Recruitment 2024-25 FAQ’s

राजस्थान में 2024-25 में कौन कौनसी भर्तियां निकलेगी?

Rajasthan Upcoming Bharti 2024-25 के लिए विभाग वार नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब तक राज्य में लोक सेवा आयोग ने 3 भर्तियों के लिए और महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभिन्न जिलों में आंगनबाड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। जल्द ही राजस्थान पटवारी, शिक्षक, चिकित्सा क्षेत्र भर्तियां, वन विभाग भर्तियां, पर्यटन एवं सड़क परिवहन भर्तियों सहित विभिन्न अन्य भर्तियों के लिए भी आवेदन शुरू किए जाएंगे।

राजस्थान आगामी भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Rajasthan Upcoming Vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत न्यूनतम कक्षा 8वीं/10वीं से लेकर 12वीं, स्नातक और पद अनुसार डिग्री डिप्लोमा उम्मीदवारों के पास होने जरूरी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

1 thought on “Rajasthan Upcoming Vacancy 2024-25: RPSC And RSMSSB Upcoming Vaccines, राजस्थान में 75000 पदों पर आगामी भर्तियां, यहां देखें पूरी जानकारी”

Leave a Comment