Aadhar Card Download 2025: अगर आप अपने नाम और जन्मतिथि से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं? आधार नंबर से आधार कार्ड निकालना चाहते हैं, मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें। यदि आपने अभी तक मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है और गलती से आधार कार्ड भी खो गया है,
अब आपको अपना आधार नंबर भी याद नहीं है। इन सब के बावजूद भी व्यक्ति UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर e-Aadhar Card Download कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास नाम और जन्मतिथि विवरण होना चाहिए।
ऐसी ही अन्य लेटेस्ट और Trending Technology Updates जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आधार कार्ड कही प्रकार के होते है जिसमें एम आधार, आधार लेटर, पीवीसी आधार, मास्क आधार और ई आधार इत्यादि शामिल है इन सबमें सबसे सुरक्षित मास्क आधार को माना गया है क्योंकि मास्क आधार में आपके आधार नंबर सिक्योर होते है केवल लास्ट की चार डिजिट ही दिखाई देती है।
Aadhar Card Download 2025 Highlight
Organization | Unique Identification Authority of India (UIDAI) |
Aadhaar Service is Applicable | All Indian Citizens |
Aadhar Download Process | Online |
Category | Latest Aadhar Card Update |
Aadhar Card Download 2025 – आधार कार्ड कितने प्रकार के होते है
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुताबिक आधार कार्ड प्रमुख रूप से 4 प्रकार के होते है। यह प्रकार आधार लेटर, आधार PVC कार्ड, ई-आधार कार्ड और एम-आधार कार्ड है। आधार अनुसार विवरण इस प्रकार है।
Read Also – आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो अपडेट या चेंज कैसे करें, जानें स्टेप बाय स्टेप
1 m-Aadhaar
एम-आधार UIDAI द्वारा बनाया गया एक मोबाइल ऐप है जो आधार को डिजिटल रूप में रखने के लिए है, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल डिवाइस में आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। मोबाइल फोन में mAadhaar App Download करने के लिए आप Google Play Store पर जाकर “mAadhaar App” लिख कर सर्च कर सकते है इसके बाद जैसे ही इंस्टॉल पर क्लिक करेंगे, आपके डिवाइस में यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
2 Aadhaar Letter
आधार लेटर नए नामांकन / अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के मामले में जारी किया गया आधार कार्ड का एक लेमिनेटेड पेपर आधारित फॉर्म होता है। आधार लेटर सुरक्षित क्यूआर कोड / रिलीज तिथि / प्रिंट तिथि के साथ आता है। आधार लेटर डाक द्वारा निकटतम डाक पते पर भेजा जाता है।
3 PVC Aadhar Card
पीवीसी आधार कार्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) से बना एक आधार कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड के आकार का होता है और इसमें व्यक्ति की सभी जानकारी होती है। इसमें फोटो और जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित क्यूआर कोड होता है। यह कार्ड आधार कार्ड का नवीनतम संस्करण है। यह कार्ड प्लास्टिक का होने के कारण कटने फटने का डर नहीं रहता है।
4 e-Aadhaar Card
ई-आधार कार्ड आधार कार्ड की पासवर्ड से सुरक्षित एक डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है। ई-आधार को UIDAI द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित किया गया है जो ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए एक क्यूआर कोड के साथ आता है, साथ ही जारी करने की तिथि/डाउनलोड की तिथि भी दी गई होती है।
Read Also – आधार कार्ड से चुटकियों में लें ₹50000 तक का लोन, जानें पूरी खबर
Aadhar Card Download 2025 Online With Aadhar Number – आधार नंबर से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड
आधार नंबर से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।
- Step: 1 सबसे पहले माय आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर विभिन्न विकल्पों में “Download Aadhar Card“ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 3 अगले चरण में आधार संख्या या नामांकन आईडी (EID) या वर्चुअल आईडी (VID) संख्या में से कोई एक दर्ज करें।
- Step: 4 इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 5 आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके “Verify & Download” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 6 इतना करते ही e-Aadhar Card PDF अपने आप ही आपके लैपटॉप अथवा मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
- Step: 7 यह पीडीएफ ओपन करके देखने के लिए पासवर्ड के रूप में आपको अपने नाम के पहले 4 डिजिट अंग्रेजी के कैपिटल टेलर में दर्ज करके
- इसके जस्ट आगे बिना स्पेस दिए आपके जन्म का वर्ष 4 डिजिट में दर्ज करके ओके पर टैब कर देना है।
- उदाहरण के लिए जैसे कि आपका नाम सुनीता कुमारी है और आपकी जन्म तिथि 1956 है तो आपका पासवर्ड “SUNI1956” हो जाएगा।
Aadhar Card Download 2025 By Name And Date Of Birth – नाम और जन्म तिथि से आधार कार्ड डाउनलोड
नाम और जन्मतिथि के आधार पर Aadhar Card Download करने की पूरी जानकारी यहां चरण दर चरण दी गई है। दी गई प्रक्रिया का उपयोग “Lost/ Forgotten Aadhaar Number/UID/EID” को पुनः प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है
- Step: 1 सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर विभिन्न विकल्पों में “Retrieve Lost & Forgotten EID/UID” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 3 अगले चरण में अपना नाम, आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें।
- Step: 4 इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 5 अब ओटीपी दर्ज करके “Verify OTP” विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 6 इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर “Aadhaar Number Sent To Your Registered Mobile Number” का संदेश दिखाई देगा।
- Step: 7 मोबाइल नंबर पर UID/EID नंबर प्राप्त होने के बाद “Download Aadhar” पेज खुल जायेगा।
- Step: 8 नए पेज में विभिन्न विकल्पों में से “Enrollment ID & Aadhaar Number” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 9 अब आप आधार संख्या अथवा नामांकन संख्या के साथ ही अपना पूरा नाम, पिन कोड और सिक्युरिटी कोड अथवा कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक करें।
- Step: 10 इसके बाद आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके “Validate & Download” विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 11 इतना करने के बाद आप नाम और जन्म तिथि से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
- Step: 12 आपको अपने डिवाइस में eAadhar Card PDF Format में प्राप्त होगा।
Aadhar Card Download 2025 Without OTP – बिना ओटीपी के आधार कार्ड डाउनलोड
Download Aadhar Card Without OTP की यह समस्या तब शुरू होती है जब आपका नंबर आधार से लिंक तो होता है, लेकिन सिम कार्ड खो जाता है या नंबर बंद हो जाता है। तो क्या बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करना संभव है? इसके लिए दो तरीके हैं, जिनसे आप आसानी से अपना आधार कार्ड बिना ओटीपी के भी डाउनलोड कर सकेंगे।
1 नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर बिना ओटीपी के Aadhar Card Download करवाना
2 ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त करके आधार कार्ड डाउनलोड करना
1 नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर बिना ओटीपी के आधार कार्ड डाउनलोड करवाना
- Step: 1 सबसे पहले आप अपना आधार नंबर लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं।
- Step: 2 यहां आपको बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन के लिए बायो-मेट्रिक विवरण के तौर पर लेफ्ट हैंड के अंगूठे का निशान देना होगा।
- Step: 3 आधार केंद्र अथवा ई मित्र केंद्र पर जाते समय अपने साथ अन्य पहचान पत्र के रूप में वोटर आईडी कार्ड अथवा पैन कार्ड अवश्य लेकर जाएं।
- Step: 4 एक बार आपकी बायोमेट्रिक अथवा डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपको आपके आधार कार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर दे दिया जाएगा।
- Step: 5 आधार कार्ड प्रिंट प्राप्त करने के बाद आपको इस प्रक्रिया के लिए 50 रूपये का भुगतान करना होगा।
2 ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त करके आधार कार्ड डाउनलोड करना
आधार कार्ड पीडीएफ ई-मेल से तभी डाउनलोड किया जा सकेगा, जब आपने आधार अपडेट या नए आधार कार्ड पंजीकरण के समय अपना ईमेल आईडी पंजीकृत किया होगा।
- Step: 1 सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर विभिन्न विकल्पों में से “Retrieve Lost or Forgotten EID/UID” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 3 अगले चरण में आप आवश्यक जानकारी विवरण और कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक करें।
- Step: 4 अगले चरण में आप रजिस्टर्ड मेल आईडी ओपन करके प्राप्त ओटीपी को एंटर ओटीपी बॉक्स में दर्ज करते हुए “Verify OTP” ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- Step: 5 इतना करते ही आपको ईमेल आईडी पर यूआईडी अथवा ईआईडी नंबर प्राप्त हो जाएगा।
- Step: 6 अगले चरण में होमपेज पर “Download Aadhaar Card” विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 7 इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करके “You Have OTP” विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 8 अब ओटीपी दर्ज करते ही आपके मोबाइल अथवा लैपटॉप में आपका Aadhar Card PDF Format में डाउनलोड हो जाएगा।
Aadhar Card Download 2025 Offline
- आधार कार्ड ऑफलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको अपने किसी नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा।
- अगर आपके आधार कार्ड में आपकी डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे कि नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल, कैटेगरी इत्यादि अपडेटेड नहीं है तो आप आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर इसे अपडेट करवा सकते हैं।
- मौजूदा समय में सभी आधार कार्ड धारकों को, चाहे वे बच्चे हों या बुजुर्ग, सबके लिए बायोमेट्रिक्स डिटेल्स अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
- यदि लंबे समय तक आपने आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया तो ऐसे में आपका आधार कार्ड ब्लॉक या रद्द हो सकता है।
- आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट करने के लिए आपको फिंगर प्रिंट देने होंगे।
- आधार सेंटर पर जाते समय आपको फोटो युक्त अपना कोई एक पहचान पत्र अवश्य लेकर जाना चाहिए।
Aadhar Card Download 2025 Direct Link
Aadhar Card Download Link | Click Here |
Aadhar Card Status Check | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Aadhar Card Download 2025 – FAQ,s
बिना ओटीपी आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
Aadhar Card Download Without OTP जैसी कोई सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। क्योंकि आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए व्यक्ति के पास या तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त करना जरूरी है।
आधार कार्ड पीडीएफ के पासवर्ड क्या है?
Aadhar Card Pdf Password के रूप में आपको अपने नाम के पहले 4 डिजिट अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में दर्ज करके अपने जन्म का वर्ष दर्ज करना होगा। जैसे कि यदि आपका नाम सुनीता कुमारी है और जन्म वर्ष 1976 है तो आपका आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड “SUNI1976” होगा।