WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024: अडानी ज्ञान ज्योति स्कॉलरशिप योजना में मिल रही प्रतिवर्ष ₹350000 की छात्रवृति, आवेदन 7 अक्टूबर तक

Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024: अदानी समूह द्वारा स्टूडेंट्स को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहयोग करने हेतु अदानी ज्ञान ज्योति छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अदानी ज्ञान ज्योति छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन सभी छात्रों को वित्तीय सहायता और समग्र विकास के अवसर उपलब्ध करवाना है

जिन्होंने अकादमिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और JEE, NEET, CLAT, CA Foundation और अर्थशास्त्र से संबंधित कोर्स करने की इच्छा रखते हैं यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए बनाई गई है इस योजन में केवल आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी स्टूडेंट ही अप्लाई कर सकते है। अभ्यर्थी घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इस योजना में बीए अर्थशास्त्र, बीएससी अर्थशास्त्र, बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स (BEC), बी.ई., बी.टेक, इंटीग्रेटेड 5 वर्षीय दोहरी डिग्री एम.टेक, एमबीबीएस, सीए या एलएलबी प्रोग्राम में पढ़ाई शुरू करने के लिए छात्रवृति दी जा रही हैं। अडानी छात्रवृति स्कीम के अंतर्गत चयनित स्टूडेंट्स को 3,50,000 रूपये तक की वार्षिक छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि छात्रों को वित्तीय समस्याओं का सामना किये बिना पढ़ाई पूरी करने में सहायता प्राप्त हो सके।

Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024
Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024

Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024 Highlight

Scheme OrganizationAdani Group
Name Of SchemeAdani Gyan Jyoti Scholarship Programme
Apply ModeOnline
Last Date7 Oct 2024
BenefitsRs.50,000- 3,50,000/-
BeneficiaryAll Eligible Students
StateAndhra Pradesh/Rajasthan/ Gujarat/Odisha /Chhattisgarh
CategoryDegree/Diploma Course Scholarship

Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024 Benefits

अदानी ज्ञान ज्योति छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर निम्नानुसार कोर्स ट्यूशन फीस स्कॉलरशिप राशि उपलब्ध करवाई जायेगी।

Name Of CourseAmount
Economics StudentsRs.50,000/-
CA StudentsRs.70,000/-
Law StudentsRs.1,80,000/-
Engineering StudentsRs.2,50,000/-
Medical StudentsRs.3,50,000/-

Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024 Eligibility Criteria

अदानी ज्ञान ज्योति छात्रवृत्ति 2024 में विभिन्न डिग्री डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में से किसी एक राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।

  • स्टूडेंट्स ने 2023 के बाद अपनी Higher Secondary/Pre-University/ Intermediate/ CBSE या ISC बोर्ड योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
  • स्टूडेंट्स के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 4,50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इन राज्यों के अभ्यर्थी पूरे भारत के किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है।
  • स्टूडेंट्स ने विभिन्न एलिजिबल कोर्स में से किसी एक के फर्स्ट ईयर में एडमिशन ले लिया हो।
  • अडानी समूह कर्मचारियों के बच्चों को इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जायेगा।
  • पिछली कक्षा अभ्यर्थी ने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की हो।
  • इसके अलावा कोर्स अनुसार पात्रता मानदंड इस प्रकार है।

Read Also – निर्माण श्रमिक कल्याण योजना में कक्षा 6 से यूजी/पीजी तक ₹40000 प्रतिवर्ष की स्कॉलरशिप

For Engineering Course

  • आवेदक ने Professional Engineering Degree Course के अन्तर्गत विशेष रूप से B.E./B.Tech. या एकीकृत 5 वर्षीय दोहरी डिग्री M.Tech. के लिए फर्स्ट ईयर में एडमिशन ले लिया हो,
  • Professional Degree Courses/Institutes में एडमिशन राज्य या राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त मेरिट रैंक के आधार पर होना चाहिए।
  • स्टूडेंट्स को 40,000 के कटऑफ के भीतर JEE All India Rank हासिल करनी चाहिए।

For Medical Course 

  • केवल फर्स्ट ईयर के एमबीबीएस स्टूडेंट्स ही आवेदन करने के पात्र हैं।
  • एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन राज्य या राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त मेरिट रैंक के आधार पर किया जाएगा।
  • आवेदकों को टॉप 15,000 के भीतर NEET अखिल भारतीय रैंक प्राप्त की हो।

For Economics Course 

  • अर्थशास्त्र में कला स्नातक (BA), अर्थशास्त्र में विज्ञान स्नातक (B.Sc) अथवा अर्थशास्त्र स्नातक (BEC) कोर्स में से किसी एक के फर्स्ट
  • ईयर में एडमिशन ले लिया हो।
    Economics Courses List Details देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • एडमिशन राज्य या राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त योग्यता रैंक के आधार पर लिया गया हो।
  • स्टूडेंट्स ने अपनी 12वीं कक्षा की कला स्ट्रीम में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।

For Law Course 

  • केवल एकीकृत 5 वर्षीय दोहरी डिग्री एलएलबी प्रोग्राम में अपनी पढ़ाई शुरू करने वाले फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ही पात्र हैं।
  • प्रवेश राज्य या राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त मेरिट रैंक के आधार पर होना चाहिए।
  • आवेदकों को टॉप 3,000 के भीतर CLAT अखिल भारतीय रैंक प्राप्त करनी होगी।

For CA Course 

  • सीए प्रोफेशनल कोर्स के लिए बी.कॉम. की डिग्री के साथ-साथ सीए करने वाले स्टूडेंट्स भी पात्र माने गए हैं।
  • केवल बी.कॉम. के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स ही स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
  • आवेदकों ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में टॉप 1,000 में रैंक प्राप्त की हो।

Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024 Document

अडानी ज्ञान ज्योति स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन के लिए विभिन्न कोर्स के आधार पर आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड
  • वर्तमान वर्ष का कॉलेज/संस्था प्रवेश पत्र (फीस रसीद/प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/बोनाफाइड प्रमाण पत्र, आदि)
  • पारिवारिक आय प्रमाण या वेतन पर्ची (पिछले 3 महीनों के लिए) या आईटी रिटर्न फॉर्म
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • आवेदक की बैंक खाता डायरी
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • प्रवेश रैंक प्रमाण पत्र
  • सीट आवंटन के लिए परामर्श पत्र
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • कॉलेज द्वारा जारी बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • कॉलेज द्वारा जारी कोर्स के लिए शुल्क रसीद
  • माता-पिता या अभिभावक का घोषणा पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024 Ke Liye Online Apply Kaise Karen

अडानी ज्ञान ज्योति स्कॉलरशिप स्कीम 2025 में आवेदन करने के लिए स्टेप बाई स्टेप अप्लाई प्रोसेस विवरण इस प्रेम है।

  • Step: 1 सबसे पहले छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर दिए गए “Apply Online” बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद ‘Online Application Form Page’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और अन्य विवरण दर्ज करके लॉगिन करें। यदि आप इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो अपने चालू ईमेल आईडी या मोबाइल की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें।
  • Step: 4 इसके बाद “Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024-25’ के लिए आवेदन फॉर्म के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • Step: 5 अगले चरण में आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ‘‘Start Application’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 6 ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 7 इसके बाद स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 8 अंत में ‘Terms & Conditions’ स्वीकार करें और ‘Preview’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 9 अब “Submit” पर क्लिक करके आवेदन पत्र को जमा कर दें।

Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024 Apply Online

AGJS Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Adani Gyan Jyoti Scholarship Yojana 2024 – FAQ,s

अडानी ज्ञान ज्योति स्कॉलरशिप योजना में कितने रूपये तक की छात्रवृति मिलेगी?

Adani Gyan Jyoti Scholarship Scheme के अंतर्गत डिग्री डिप्लोमा प्रोफेनल कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 50000 रूपये से 350000 रूपये तक प्रतिवर्ष छात्रवृति दी जाएगी।

अडानी ज्ञान ज्योति स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने की लास्ट डेट कब है?

Adani Scholarship Yojana के लिए योग्य कोई भी स्टूडेंट्स अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment