WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

CET Ki Taiyari Kaise Kare: सीईटी एग्जाम कम समय में भी ऐसे करें क्लियर, ये गलतियां करने से बचें

CET Ki Taiyari Kaise Kare: सीईटी सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए बहुत ही कम समय बचा है ऐसे में यदि आप भी सोच रहे है की कम में भी सीईटी एग्जाम की तैयारी कैसे करें या CET Exam Clear Kaise Kare, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि यहां पर आपकी सहायता के लिए बहुत ही सटीक और उपयोगी गाइडेंस दी गई है।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके उसे क्लियर करना बड़ा चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है, खासकर तब जब आपके पास परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ही कम समय बचा हों। हालांकि, सही रणनीति और कड़ी मेहनत से कम समय में भी काफी हद तक अच्छा स्कोर प्राप्त किया जा सकता है। इस लेख में आपको कम समय में भी सीईटी एग्जाम की बेहतर तैयारी करने के लिए उपयोगी टिप्स और स्ट्रेटजी बताई गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel
CET Ki Taiyari Kaise Kare
CET Ki Taiyari Kaise Kare

CET Ki Taiyari Kaise Kare – अपनी वर्तमान तैयारी का आकलन करें

कम समय में तैयारी की रणनीति बनाने से पहले आप अपनी वर्तमान तैयारी का आकलन करें और जानें कि आपकी तैयारी कितनी मजबूत या कमजोर है और किस विषय या टॉपिक में आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। सीईटी के पिछले परीक्षा प्रश्नपत्रों, मॉक टेस्ट और स्टडी नोट्स भी रिव्यू करें।

लेकिन ऐसा कोई भी नया कार्य शुरू ना करें जिसके लिए बहुत अधिक समय देने की जरूरत हो, जैसे की नोट्स बनाना, नई गाइड्स खरीदकर पढ़ना, एक साथ बहुत सारी अलग अलग बुक्स पढ़ने की कोशिश करना अथवा नए सिरे से पढ़ाई शुरू करना। इन सब के चलते आपका समय भी खराब होगा और आप टेंशन में आ जाएंगे। ऐसे में बिना स्ट्रेस लिए फ्री माइंड होकर शोर्ट तरीके अपनाएं जिस से की आप सीईटी परीक्षा में पासिंग स्कोर आसानी से हासिल कर सकें।

CET Ki Taiyari Kaise Kare – सीईटी परीक्षा की तैयारी में अब ये गलतियां करने से बचें

सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित करने के बाद स्टूडेंट्स के पास सीईटी की तैयारी के लिए बहुत ही कम समय बचा है ऐसे में जिन स्टूडेंट्स से पहले से तैयारी करके रखी है उन्हे किसी प्रकार की चिंता नहीं है लेकिन वह अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक भी सीईटी की तैयारी शुरू भी नहीं की है

उन्हे अब तैयारी शुरू करने पर खास तौर पर कुछ सामान्य गलतियां करने से बचना चाहिए। क्योंकि कम समय बचने पर अक्सर ज्यादातर स्टूडेंट्स यही गलतियां दोहराते है जिसके चलते वह परीक्षा के दिन तक बहुत ज्यादा स्ट्रेस में आ जाते हैं। यहां पर कुछ सामान्य गलतियों के बारे में सॉल्यूशन के साथ विवरण बताया गया है।

1 अनुशासन की कमी

  • Mistake: पढ़ाई का समय निर्धारित न करना और ना ही नियमित रूप से प्रतिदिन अध्ययन करना।
  • Solution: एक सटीक टाइम टेबल बनाकर हर दिन उसका कढ़ाई के साथ अनुशासन में रहकर पालन करें। अनुशासन आपकी पढ़ाई को और भी प्रभावी बनाएगा और बचे हुए समय का उचित उपयोग भी सुनिश्चित करेगा।

2 कम समय में एक साथ अलग अलग बुक्स पढ़ना

  • Mistake: एक ही बार में बहुत ज्यादा सामग्री पढ़ने की कोशिश करना या अलग अलग टॉपिक को समय देकर विस्तार से और गहराई से समझने की कोशिश करना। या फिर एक साथ कम समय में भी अलग अलग बुक्स पढ़ने की शुरुआत करना।
  • Solution: इसके बजाय आप इंपॉर्टेंट टॉपिक सलेक्ट करके उन पर फोकस करें। सीईटी सिलेबस के इंपॉर्टेंट और अधिक अंकों वाले कुछ विशेष टॉपिक के अलावा कम समय में अनावश्यक मैटेरियल स्टडी करने से बचें।

3 Mock Test और Practice Papers की कमी

  • Mistake: मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर का उपयोग न करना या उन्हें हल ना करना।
  • Solution: मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर नियमित रूप से थोड़ा थोड़ा समय निकाल कर हल करें। इससे कम समय में भी परीक्षा के पैटर्न को समझने और सेल्फ इवेल्यूएशन में भी मदद मिलती है।

4 स्वास्थ्य को अनदेखा करना

  • Mistake: परीक्षा का समय नजदीक आने पर मेंटली बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेना या समय पर नींद ना लेकर एक साथ लगातार घंटो घंटों तक पढ़ाई करना और अनियमित रूप से खान-पान करना।
  • Solution: उचित समय पर पर्याप्त नींद लें और पोषक तत्वों से भरपूर आहार ग्रहण करें। वहीं स्टडी के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक लें और नियमित रूप से व्यायाम और मेडिटेशन करें, ताकि आपका मन और शरीर दोनो तरोताजा महसूस होगा। बिना मतलब की चिंता करने से बचें।

5 अति आत्मविश्वास या फिर सेल्फ डाउट

  • Mistake: सीईटी परीक्षा की तैयारी के दौरान मन में अति आत्मविश्वास या फिर सेल्फ डाउट बना लेना, जिससे आपकी तैयारी पूरी तरीके से प्रभावित हो सकती है।
  • Solution: पढ़ाई में दौरान यथार्थवादी लक्ष्य निर्धारित करें और आत्म-नियंत्रण बनाए रखें। सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ आवश्यकतानुसार सुधार करें।

6 Irrelevant सामग्री या टॉपिक का अध्ययन करना

  • Mistake: CET सिलेबस से बाहर के टॉपिक पर ध्यान देना, जो सीईटी परीक्षा के लिए जरूरी भी नहीं है।
  • Solution: कम समय में ऐसी गलती ना करें, केवल सीईटी सिलेबस के आधार पर स्टडी करें और इरेलवेंट सब्जेक्ट या टॉपिक से दूर रहें।

7 किसी एक ही टॉपिक पर अड़े रहना

  • Mistake: अध्ययन के दौरान किसी एक ही टॉपिक को लेकर बैठ जाना या बार बार उसी टॉपिक को रटना, जैसे बिना समझे बस पढ़ते ही रहना।
  • Solution: बारी बारी से अलग अलग इंपॉर्टेंट टॉपिक सलेक्ट करके समझते हुए पढ़ना, साथ ही पढ़ाई की अलग अलग विधियों को अपनाना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, जैसे की पहले से बनाए महत्वपूर्ण नोट्स टॉपिक पढ़ना, मॉडल पेपर हल करना इत्यादि।

8 बिना मतलब के नोट्स पढ़ना

  • Mistake: कम हो में नोट्स Read करना एक तरह से रामबाण तरीका साबित हो सकता है लेकिन वहीं बिना मतलब के पुराने या जो नोट्स इंपॉर्टेंट भी नहीं है उन्हें पढ़ना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है क्योंकि प्रत्येक नोट्स आपकी तैयारी के हिसाब से सही हो यह आवश्यक नहीं है।
  • Solution: ऐसे में अपडेटेड और शॉर्ट इंपॉर्टेंट पूरी तरह आपके सिलेबस पर आधारित नोट्स को पढ़ने का प्रयास करें। लास्ट समय में कुछ भी नए टॉपिक कवर करने का प्रयास ना करे ना ही कोई नए टॉपिक उठाकर पढ़ने का प्रयास करें।

9 Stress लेना या हार मान लेना

  • Mistake: समय की कमी के कारण घबरा कर हार मान लेना, जिससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस गड़बड़ा जाता है और आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस में आ जाते है।
  • Solution: इसके बजाय शांत रहने की कोशिश करें और अपने आप पर भरोसा बनाए रखें। टाइम मैनेजमेंट करते हुए और पॉजिटिविटी के साथ पढ़ाई जारी रखें।

10 Inadequate Revisions – अपर्याप्त रिवीजन करना

  • Mistake: इंपोर्टेंट टॉपिक और पढ़ी हुई सामग्री का रिवीजन ना करना।
  • Solution: नियमित रूप से रिवीजन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि आपने जो भी टॉपिक आपने पढ़े है उनका रिवीजन हो चुका है। अंतिम समय में नई सामग्री पढ़ने की बजाय पढ़ी हुई सामग्री को बार बार पढ़ना आपके लिए ज्यादा उपयोगी साबित होगा।

इन गलतियों से बचकर और सही Strategy अपनाकर आप कम समय में भी आसानी से CET Exam Clear कर सकते हैं।

Read Also –

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment