WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG NHM Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ एनएचएम में 20 भर्तियों की बंपर पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 9 दिसंबर तक

CG NHM Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राज्य स्तर और जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए नई भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती का आयोजन विभिन्न स्तरीय 20 भर्तियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। सीजी एनएचएम भर्ती का नोटिफिकेशन 19 नवंबर 2024 को जारी किया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती में डाटा मैनेजर, अकाउंटेंट, जिला मैनेजर, लैब तकनीशियन, प्रोग्राम असिस्टेंट और कंसल्टेंट सहित विभिन्न पद शामिल हैं। विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए कोई भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं। सीजी एनएचएम भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2024 तक भी भी अप्लाई कर सकते है। सीजी एनएचएम ऑनलाइन अप्लाई का लिंक नीचे दिया गया है। आवेदक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती में आवेदन के लिए आधिकारिक पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं। ऐसी ही अन्य सरकारी अपडेट के लिए आप टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

CG NHM Vacancy 2024
CG NHM Vacancy 2024

CG NHM Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationChhattisgarh National Health Mission (NHM)
Name Of PostVarious Posts
No Of Post226
Apply ModeOnline
Last Date09/12/2024
Job LocationChhattisgarh
SalaryRs.14,000-67,000/-
CategorySarkari Naukri

CG NHM Vacancy 2024 Notification

सीजी एनएचएम वैकेंसी 2024 का आयोजन 226 विभिन्न स्तरीय पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। जिसमे डाटा मैनेजर, अकाउंटेंट, जिला मैनेजर, लैब तकनीशियन, प्रोग्राम असिस्टेंट और कंसल्टेंट सहित विभिन्न पद शामिल हैं। इस भर्ती में आवेदन 22 नवंबर 2024 से आमंत्रित किए गए है।

Read Also – एमपीईएसबी ग्रुप 5 भर्ती के 881 पदों पर विज्ञप्ति जारी

उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करके अप्लाई कर सकते है। सीजी सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू पास करना होगा।वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित युवाओं को पद अनुसार 14000 रूपये से 67000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

CG NHM Vacancy 2024 Last Date

सीजी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन वैकेंसी का नोटिफिकेशन 19 नवंबर को जारी किया गया है, इस विज्ञप्ति के मुताबिक आवेदन पत्र 22 नवंबर 2024 से आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2024 तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

EventDates
NHM Notification Release19/11/2024
NHM Form Start Date22/11/2024
NHM Last Date09/12/2024

CG NHM Recruitment 2024 Post Details

छत्तीसगढ़ एनएचएम भर्ती कुल 226 पदों पर निकाली गई है। जिसमें स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, राज्य एपिडेमियो लॉजिस्ट NTEP, राज्य महामारीविद IDSP, राज्य प्रबंधक – लेखा, राज्य सलाहकार RI, राज्य सलाहकार- खरीद और रसद (NTEP), राज्य सलाहकार – ब्रिज कोर्स, राज्य सलाहकार – IEC/BCC, राज्य सलाहकार AMB, राज्य सलाहकार NUHM, जोनल एंटोमोलॉजिस्ट, और प्रबंधक – डेटा (IDSP), समेत 20 भर्तियों के रिक्त पद शामिल है।

Name Of PostNo Of Post
State Program Manager – NHM01
State Epidemiologist – NTEP01
State Epidemiologist – I DSP01
State Manager- Account01
State Consultant – RI01
State Consultant– Procurement & Logistics INTEP]01
State Consultant- Bridge Course01
State Consultant- IEC/BCC01
State Consultant-AMB01
State Consultant- NUHM01
Zonal Entomologist02
Manager-Data (IDSP)01
Programme Associate – Vaccine & Logistics Management01
Programme Associate01
Programme Assistant01
Accountant01
Senior Secretarial Assistant17
Laboratory Supervisor01
SDS Pharmacist01
Laboratory Technician04
Insect Collector01
Microbiologist01
District Program Manager08
District Manager – Urban04
Divisional Consultant03
District Manager26
District Consultant46
District Microbiologist21
District Epidemiologist12
Consultant35
District Consultant14
Programme Associate – Biomedical Engineer15
Grand Total 226

CG NHM Vacancy 2024 Application Fees

सीजी एनएचएम वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वेतनमान के आधार पर श्रेणी अनुसार निम्नलिखित शुल्क भुगतान करना होगा।

जिनका वेतनमान ₹25000 से कम है उनके लिए..

CategoryApplication Fees
GEN/URRs.300/-
All Category Female/PwBDRs.100/-

जिनका वेतनमान ₹25000 से ज्यादा है उनके लिए..

CategoryApplication Fees
GEN/URRs.400/-
All Category Female/PwBDRs.200/-
Mode of PaymentOnline

CG NHM Vacancy 2024 Qualification

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं के साथ ही सीए/सीएमए/ एमबीए/ एम.कॉम/ बीई/आईटी/ सीएस/ बी.टेक इन IT/एमएससी/ एमबीबीएस अथवा स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक विज्ञप्ति चेक कर सकते हैं।

Read Also – घर बैठे ऑनलाइन/ऑफलाइन ऐसे बनाए 2 मिनट में जन्म प्रमाण पत्र

CG NHM Vacancy 2024 Age Limit

सीजी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन वैकेंसी में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष से 70 वर्ष तक निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी गई है।

CG NHM Vacancy 2024 Selection Process

छत्तीसगढ़ NHM भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply CG NHM Vacancy 2024

CG NHM Online Form भरने के लिए उम्मीदवार दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए CG NHM Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होमपेज पर New Registration विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 3 पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करते हुए सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • Step: 4 अगले चरण में Candidate Login पर क्लिक करके लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Log In पर क्लिक कर दें।
  • Step: 5 जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उस पद का चयन करके आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी विवरण भरें।
  • Step: 6 पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 इस प्रकार से पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर भी स्कैन करते हुए अपलोड करें।
  • Step: 8 श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।

CG NHM Vacancy 2024 Apply Online

CG NHM NotificationClick Here
CG NHM Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

CG NHM Bharti 2024 – FAQ,s

सीजी एनएचएम भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

CG National Health Mission Bharti के लिए अभ्यर्थी 22 नवंबर से आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2024 तक फॉर्म जमा कर सकते है।

सीजी एनएचएम कर्मचारियों का वेतन कितना है?

CG NHM Staff Vacancy के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 14000 रूपये से 67000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment