DEAKIN India Postgraduate Bursary 2025: डीकिन यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया द्वारा डीकिन इंडिया 20% पोस्टग्रेजुएट बर्सरी योजना की शुरुआत की गई है। यह बर्सरी होनहार छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग के लिए शुरू की गई है। इस छात्रवृत्ति का लाभ केवल स्नातक करने वाले भारतीय छात्रों को ही मिलेगा।
डीकिन इंडिया बर्सरी का मुख्य उद्देश्य योग्य और होनहार भारतीय छात्र छात्राओं को उनकी विश्वविद्यालय फीस और सभी अध्ययन खर्च में सहायता करना है। जिससे कि छात्र बिना किसी आर्थिक दबाव के नियमित रूप से अध्ययन पूरा कर सके।
इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्र छात्राओं को उनकी कुल ट्यूशन फीस का 20% लाभ प्रदान किया जाएगा। पोस्टग्रेजुएट बर्सरी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक कभी भी आवेदन कर सकते है, आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं स्टूडेंट्स आधिकारिक पोर्टल पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते है।
DEAKIN India Postgraduate Bursary 2025 Highlight
Scheme Organization | Deakin University, Australia |
Name Of Scheme | DEAKIN India Postgraduate Bursary |
Apply Mode | Online |
Last Date | 31 January 2025 |
Benefits | 20% Discount On Tuition Fees |
Beneficiary | Graduate Students |
State | All India |
Category | Latest Scholarship |
DEAKIN India Postgraduate Bursary 2025 Benefits
डीकिन इंडिया पोस्टग्रेजुएट बर्सरी के अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित छात्र छात्राओं को एक बर्सरी प्राप्त होगी, जो कुल इंडिकेटिव ट्यूशन फीस का 20% खर्च कवर करेगी। इस योजना के अनुसार चयनित छात्रों को इस बर्सरी के रूप में आर्थिक सहयोग चुने हुए कार्यक्रम की पूरी अवधि तक के लिए दिया जाएगा।
Read Also – निरंकारी राजमाता छात्रवृत्ति योजना में ग्रैजुएशन के लिए मिलेंगे ₹75000 प्रतिवर्ष
DEAKIN India Postgraduate Bursary 2025 Last Date
डीकिन इंडिया पोस्टग्रेजुएट बर्सरी 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।
DEAKIN India Postgraduate Bursary 2025 Eligibility Criteria
- आवेदनकर्ता स्टूडेंट्स भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदकों के पास अपना वैध भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए।
- इस योजना में आवेदन करते समय अभ्यर्थी भारत में निवास कर रहे हो।
- उम्मीदवार भारत में स्थित डीकिन अधिकृत एजेंट के माध्यम से इस योजना में आवेदन कर रहे हो
- होनहार अभ्यर्थियों के स्नातक में न्यूनतम स्कोर 55% से 74.99% तक के बीच होना चाहिए।
- आवेदन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज होने जरूरी है।
Read Also – कृषि प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना में छात्राओं को हर साल ₹40000 की सहायता
DEAKIN India Postgraduate Bursary 2025 Document
डीकिन इंडिया स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता संबंधित सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट होने चाहिए। साथ ही आवेदकों के पास मोबाइल नंबर और मेल आईडी के साथ ही बैंक खाता भी होना चाहिए।
How To Apply DEAKIN India Postgraduate Bursary 2025
DEAKIN India Postgraduate Bursary Online Registration करने के लिए उम्मीदवार दी गई स्टेप बाई स्टेप जानकारी का पालन कर सकते हैं।
- पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले छात्रों को स्वचालित रूप से ऑफर लेटर में बताई गई कुल सांकेतिक ट्यूशन फीस में 20% की छूट मिलेगी।
- इसे जनगणना तिथि के बाद छात्र के रिकॉर्ड के अनुसार लागू किया जाएगा।
- आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी Deakin University South Asia Office की नीचे दी गई ऑफिशियल मेल ID पर ईमेल करके सहायता प्राप्त कर सकते है।
Contact Details
Deakin University
Locked Bag 20000
Geelong VIC 3220
Australia
Email ID: southasia@deakin.edu.au
Phone Number: (+61 3) 99189188
DEAKIN India Postgraduate Bursary 2025 Apply Online
DEAKIN India Postgraduate Bursary Details | Click Here |
Bursary Apply Online | southasia@deakin.edu.au |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
DEAKIN India Postgraduate Bursary 2025 – FAQ,s
डीकिन इंडिया पोस्टग्रेजुएट छात्रवृत्ति 2025 में कितने रूपये मिलेंगे?
Deakin India Postgraduate Scholarship 2025 के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस में 20% की छूट मिलेगी।
डीकिन इंडिया पोस्टग्रेजुएट छात्रवृत्ति 2025 की लास्ट डेट कब है?
Deakin India Postgraduate Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, अभ्यर्थी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।