WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ECCE Educator Vacancy 2025: बिना परीक्षा के आंगनवाड़ी ईसीसीई एजुकेटर के 10684 पदों पर भर्ती, ऐसे होगा सलेक्शन

ECCE Educator Vacancy 2025: आंगनबाड़ी पाठशाला में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए बंपर पदों पर भर्ती की घोषणा जारी कर दी गई है। बता दें कि यह भर्ती उत्तर प्रदेश राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों से सम्बंधित विद्यालयों के लिए निकाली गई है राज्य में गृह विज्ञान विषय स्नातक करने वाले महिलाओं के लिए नौकरी पाने का सबसे अच्छा अवसर है क्योंकि इस भर्ती में स्नातक पास महिलाओं को वरीयता दी जाएगी।

यूपी आंगनबाड़ी एजुकेटर भर्ती 2025 का आयोजन कुल 10684 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। यह भर्ती उत्तर प्रदेश राज्य के सभी 75 जिलों में निकाली जा रही है UP ECCE Educator Vacancy में अभ्यर्थियों को संविदा के आधार पर 11 महीने के लिए अस्थाई तौर पर नियुक्त किया जाएगा शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवारों का स्नातक में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किया जा रहे हैं इस भर्ती में आवेदन करने की विस्तृत जानकारी सहित आवेदन करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में नीचे उपलब्ध करवाया गया है। ऐसे ही अन्य राज्यवार लेटेस्ट सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

ECCE Educator Vacancy 2025
ECCE Educator Vacancy 2025

ECCE Educator Anganwadi Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationState Government of Uttar Pradesh
Name Of PostECCE Educator in Anganwadi
No. Of Post10684
Apply ModeOnline
Last DateComing Soon
Job LocationUttar Pradesh (District Wise)
ECCE Educator SalaryRs.10,313/-
CategorySarkari Job

ECCE Educator Vacancy 2025 Notification

ECCE Educator अर्थात Early Childhood Care & Education देने वाला शिक्षक है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की औपचारिक शिक्षा के लिए Anganwadi ECCE Educator Vacancy 2024 निकालने की घोषणा जारी कर दी गई है। यूपी आंगनबाड़ी एजुकेटर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित परीक्षा के किया जाएगा यदि आप भी आंगनबाड़ी टीचर नौकरी पाना चाहते हैं तो यह भर्ती आपके केरियर को एक नई उड़ान देने का एक सुनहरा अवसर है।

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थियों का सलेक्शन बिना लिखित परीक्षा के केवल शैक्षणिक योग्यता और कार्य कुशलता के आधार पर किया जाएगा। अंतिम रूप से सलेक्ट और नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को महीने के 10313 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा। नियुक्त होने वाले सभी शिक्षकों को बेसिक शिक्षा परिषद के तहत चल रहे 10,684 सह-स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा के लिए रखा जाएगा।

Read Also – भारतीय सेना हवलदार और नायब सूबेदार भर्ती की विज्ञप्ति जारी

ECCE Educator Vacancy 2024-25 Last Date

ईसीसीई एजुकेटर भर्ती के लिए सरकार द्वारा भर्ती निकलने की आधिकारिक घोषणा जारी कर दी गई है इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन सितंबर महीने में जारी किया जा सकता है अधिसूचना जारी होने की पश्चात 1 महीने तक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख तक Anganwadi Teacher Vacancy 2024 के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं।

EventDates
ECCE Educator Notification 2025Sep 2024
ECCE Educator Form Start DateComing Soon
ECCE Educator Last Date 2024-25Coming Soon

ECCE Educator Recruitment 2025 Post Details

UP ECCE Educator Vacancy 2025 के लिए कुल 10684 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं अधिसूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक आंगनबाड़ी विद्यालय में 1 – 1 एजुकेटर की नियुक्ति की जाएगी यह भर्ती उत्तर प्रदेश राज्य के सभी 75 जिलों में निकाली गई है। इन सभी जिलों में जिलेवार और ब्लॉक वाइज आंगनवाड़ी विद्यालय में रिक्त पदों को भरा जाएगा।

ECCE Educator Vacancy In UP 2024 Details

Name Of DistrictNo. Of Post
Agra161
Aligarh159
Abedkar Nagar141
Amethi137
Allahabad287
Auraiya100
Amroha60
Azamgarh325
Baghpat64
Bahraich179
Ballia212
Balrampur131
Banda94
Barabanki169
Bareilly190
Basti179
Bhadohi96
Bijnor169
Badayun179
Bulandshahr205
Chandauli.128
Chitrakoot57
Deoria225
Etah102
Etawah100
Faizabad167
Fatehpur171
Firozabad108
Gautam Buddha Nagar48
Ghaziabad36
Ghazipur248
Gonda210
Gorakhpur260
Hamirpur81
Hapur60
Hardoi250
Hathras86
Jalaun110
Jaunpur277
Jhansi92
Kannauj105
Kan. Pur Dehat143
Kanpur City130
Kasganj101
Kaushambi108
Kheri201
Kushinagar185
Lalitpur66
Lucknow141
Maharajganj140
Mahoba53
Mathura114
Mau121
Meerut137
Mirzapur139
Moradabad83
Muzaffar Nagar112
Pilibhit106
Pratapgarh219
Farrukhabad106
Raebareli209
Rampur96
Saharanpur152
Sambhal90
Sant kabir nagar111
Shahjahanpur168
Shamli56
Shravasti70
Siddharthnagar200
Sitapur266
Sonbhadra89
Sultanpur160
Unnao223
Varanasi08

ECCE Educator Vacancy Application Fees

यूपी ईसीसीई ट्रेनर भर्ती के लिए आरक्षित और अनारक्षित सभी श्रेणी के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निशुल्क का आवेदन कर सकते हैं क्योंकि इस भर्ती के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।

CategoryApplication Fees
GEN/UR
OBC/EWS
BC/EBC
SC/ST/PwBD

ECCE Educator Vacancy 2024 Qualification

ईसीसीई टीचर भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से गृह विज्ञान विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को इसमें 5 प्रतिशत अंकों की विशेष छूट दी गई है। वहीं अभ्यर्थियों ने गृह विज्ञान के साथ स्नातक उत्तीर्ण नहीं किया है उनके पास Nursery Teacher Education, NTT, CT अथवा DPSE में से किसी भी एक में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा होना चाहिए।

Read Also – ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती के बंपर पदों पर विज्ञप्ति जारी, योग्यता 8वीं पास

ECCE Educator Vacancy Age Limit

UP ECCE Trainer Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना इस भर्ती में 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में सरकारी नियम अनुसार विशेष छूट प्रदान की गई है।

UP ECCE Educator Monthly Salary 2025

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी ECCE एजुकेटर भर्ती के अंतर्गत अंतिम रूप से नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमान 10313 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा मासिक वेतन में PF और ESI लाभ भी शामिल होंगे।

Read Also – लो आ गई यूपी जीडीएस रिजल्ट डेट, ऐसे चेक करें जीडीएस रिजल्ट

ECCE Educator Vacancy 2025 Selection Process

UP ECCE Vacancy के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक और प्रशिक्षण योग्यता में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों की UP ECCE Educator Merit List 2024-25 डिस्ट्रिक्ट वाइज बनाई जाएगी। इस मेरिट में सबसे अधिक अंकों वाले अभ्यर्थियों को चयन में प्रथम वरीयता दी जाएगी।

ECCE Educator Work Profile – ईसीसीई एजुकेटर के कार्य

Up Anganwadi ECCE Educator Work को आप इस प्रकार समझ सकते है-

  • न्युनतम 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष की उम्र वाले बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक और शैक्षणिक विकास के लिए वातावरण तैयार करना तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करना।
  • ईसीसीई एजुकेटर का मुख्य कार्य न्यूनतम 3 से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार अथवा प्रशिक्षित करना।
  • आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को खेल-खेल में शिक्षण गतिविधियों का ज्ञान प्रदान करना।
  • 5 से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए निपुण भारत मिशन के तहत निर्धारित सीखने के स्तर की प्राप्ति को सुनिश्चित करना।
  • आंगनवाड़ी केंद्रों में विभिन्न बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के लिए रंग, आकार, ध्वनि, वस्तुओं, पर्यावरण इत्यादि के बारे में सीखना जैसे की पेड़, पौधे, पक्षी और जानवरों से संबंधित जानकारी सिखाना।

ECCE Educator Vacancy 2025 Document

ECCE Educator Online Form भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक (गृह विज्ञान) की मार्कशीट
  • अन्य जरूरी डिप्लोमा यदि गृह विज्ञान से स्नातक ना हो जाति प्रमाणपत्र (आयु में छूट के लिए)
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Read Also – 12वीं पास के लिए यूपी लेखपाल भर्ती के 4697 पदों पर अधिसूचना

ECCE Educator Vacancy Ke Liye Online Apply Kaise Karen

ECCE Educator PRE Primary Teacher Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप दी गई है। उम्मीदवार दी गई जानकारी का पालन करते हुए आसानी से यूपी आंगनवाड़ी ईसीसीई टीचर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए ECCE Educator Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता विवरण दर्ज करते हुए ओटीपी वेरीफिकेशन करके पंजीकरण पूरा करें।
  • Step: 4 रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड की सहायता से “Login” करें।
  • Step: 5 यूपी आंगनवाड़ी एजुकेटर फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करके अगले पेज पर जाएं।
  • Step: 6 ECCE एजुकेटर पोस्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 8 अंतिम चरण में चयन प्रक्रिया के लिए उपयोग हेतु आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर इसे सुरक्षित रख लें।

ECCE Educator Vacancy 2025 Apply Online

Short Notice NewsClick Here
UP ECCE Educator Notification PDF Coming Soon
UP ECCE Educator Apply Online Coming Soon
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

UP ECCE Educator Bharti 2025 – FAQ,s

ईसीसीई एजुकेटर भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

UP ECCE Teacher Naukri के लिए गृह विज्ञान विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों से स्नातक उत्तीर्ण कोई भी उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं।

ईसीसीई एजुकेटर भर्ती 2024 की लास्ट डेट क्या है?

UP Pre Primary Teacher Vacancy के लिए भर्ती विभाग द्वारा आवेदन पत्र दिसंबर महिने में आमंत्रित किए जा सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment