WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

GSK Scholars Programme 2024: जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम में 1st ईयर स्टूडेंट्स को मिलेंगे ₹450000, आवेदन 31 दिसंबर तक

GSK Scholars Programme 2024: जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम की शुरुआत ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा की गई है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के होनहार छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे की वह एक बेस्ट यूनिवर्सिटी अथवा इंस्टीट्यूट में MBBS Programs हेतु प्रवेश ले सके।

यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम देश की कौशल निर्माण की पहल का समर्थन करता है और भारत में Science, Mathematics (STEM), Technology और Engineering Education को आगे बढ़ाना चाहते है। GSK छात्रवृत्ति योजना में Government Colleges के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स को 4.5 साल तक के लिए छात्रवृति दी जाएगी,

Join Genius jankari WhatsApp Channel

जिसमें चयनित स्टूडेंट्स को लगातार साढ़े 4 वर्ष तक हर साल 100000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप पैकेज MBBS Course के लिए होने वाले शैक्षणिक खर्चों को कवर करेगा। जीएसके छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए योग्य स्टूडेंट्स आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है। आवेदन करते समय छात्रों को किसी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

GSK Scholars Programme 2024
GSK Scholars Programme 2024

GSK Scholars Programme 2024 Highlight

Programme OrganizationGlaxoSmithKline Pharmaceuticals Ltd
Name Of ProgrammeGSK Scholars Scheme
Apply ModeOnline
Last Date31 December 2024
Application ChargeRs.0/-
StateAll India
BenefitsRs.1,00,000/- (Per Year)
BeneficiaryMBBS 1st Year Students
CategoryMBBS Program Scholarship

GSK Scholars Programme 2024 Benefits

  • जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम 2024-25 के अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित स्टूडेंट्स को लगातार 4.5 वर्षों तक छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • एमबीबीएस फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स को हर साल 100000 रूपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • इस प्रकार 4.5 वर्ष में स्टूडेंट्स को 4 लाख 50000 रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • योग्य छात्र और छात्राएं Scholarship Fund का उपयोग केवल शैक्षणिक खर्चों के लिए ही कर सकेंगे, जिसमें MBBS Tuition Fees, MBBS Exam Fees, MBBS Books, MBBS Hostel Fees, Food और MBBS Seminars इत्यादि खर्च शामिल हैं।
  • इन सब शैक्षणिक खर्चों के बाद भी यदि छात्रवृत्ति धनराशि बची हुई है, तो इसका उपयोग छात्र Stationery, Online Learning, Online Classes, Internet/Data Pack के बिल भुगतान के लिए कर सकेंगे।

Read Also – केवीबी छात्रवृत्ति योजना में यूजी फर्स्ट स्टूडेंट्स को मिलेंगे हर साल ₹100000

GSK Scholars Programme 2024 Last Date

जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना के लिए योग्य स्टूडेंट्स आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2024 तक GST Scholarship Program Online Registration Form जमा कर सकते हैं। अंतिम रूप से सलेक्टेड स्टूडेंट्स को चयन की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर पर दी जा जाएगी।

EventDates
Last Date31 December 2024
Result DateComing Soon

GSK Scholars Programme 2024 Eligibility Criteria

जीएसके स्कॉलर्स योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य स्टूडेंट्स को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • आवेदनकर्ता केवल भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक स्टूडेंट्स के कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 65% अंक होने चाहिए।
  • स्टूडेंट्स वर्तमान में सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स के फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे हो।
  • आवेदक छात्र छात्राओं की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 3,00,000 रूपये से अधिक नही होनी चाहिए।
  • आवेदक स्टूडेंट्स के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

Read Also – बिग ड्रीम छात्रवृत्ति योजना में यूजी, पीजी छात्रों को ₹50000

GSK Scholars Programme 2024 Document

GSK Scholarship Online Registration के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड (कोई एक)
  • वर्तमान कॉलेज की फीस रसीद/प्रवेश पत्र/कॉलेज आईडी/बोनाफाइड प्रमाण पत्र (कोई एक)
  • पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाणपत्र
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट (जो भी हो)
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • आवेदक की बैंक डायरी
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How To Apply GSK Scholars Programme 2024

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए ‘‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step 2 इसके बाद ‘Application Form Page’ पर जाने के लिए अपनी पंजीकृत आईडी अथवा मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके Login पर टैब करें।
  • यदि आपने इस पोर्टल पर पहले से पंजीकरण नहीं किया हैं, तो अपने ईमेल या मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके फिर लॉगिन करें।
  • Step: 3 लॉगिन करने के बाद आपके सामने ‘GSK Scholars Programme 2024-25’ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का नया पेज खुलेगा।
  • Step: 4 आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहां पर ‘‘Start Application’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता जानकारी विवरण दर्ज करें।
  • Step: 6 इस प्रोग्राम के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फॉर्म में अपलोड करें।
  • Step: 7 इसके बाद ‘Terms & Conditions’ बॉक्स पर क्लिक करके ‘Preview’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 8 अंतिम चरण में आपको स्क्रीन पर भरी गई पूरी डिटेल्स दिख जाएगी, इसे जमा करने के लिए Submit बटन पर क्लिक कर दें।

GSK Scholars Programme 2024 Apply Online

GSK Scholars Program Apply Online Click Here
Telegram ChannelClick Here

GSK Scholarship Programme 2024 – FAQ,s

जीएसके छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2024 में कुल कितने रूपये मिलेंगे?

GSK Scholarship Scheme में योग्य स्टूडेंट्स को हर साल 100000 रूपये दिए जाएंगे, वहीं 4 साल 5 महीने में कुल 4 लाख 50 हजार रूपये दिए जाएंगे।

जीएसके छात्रवृत्ति योजना 2024 की लास्ट डेट कब है?

GSK Scholarship Yojana में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स आवेदन की अंतिम 31 दिसंबर 2024 तक पंजीकरण कर सकते है।

जीएसके छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

GSK Scholarship Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता MBBS 1st Year स्टूडेंट्स होने चाहिए, साथ ही 12वीं में न्यूनतम 65% अंक होने चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment