WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IBPS Exam Calendar 2025: आईबीपीएस क्लर्क, पीओ, एसओ और असिस्टेंट ऑफीसर परीक्षा कैलेंडर जारी, यहां देखें परीक्षा की तारीखें

IBPS Exam Calendar 2025: आईबीपीएस द्वारा आरआरबी और पीएसबी के लिए ऑनलाइन सीआरपी का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर 2024-25 पंद्रह जनवरी को जारी किया गया। आईबीपीएस द्वारा क्लर्क, पीओ, स्पेशलिस्ट ऑफिसर, आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा और आईबीपीएस पीएसबी सीआरपी परीक्षाओं की तारीखें घोषित की गई हैं आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2025 में संबंधित विभिन्न पदों की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं।

जो अभ्यर्थी बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपना करियर बनाना चाहते हैं वह आईबीपीएस की आरआरबी, पीओ, क्लर्क और एसओ सहित विभिन्न भर्तियों की तैयारी निर्धारित तिथियों के आधार पर समय सारिणी बनाकर शुरु कर सकते हैं। क्योंकि आईबीपीएस द्वारा इन भर्तियों के लिए हर साल  विज्ञापन जारी कर परीक्षाएं आयोजित की जाती है। साथ ही हर साल जनवरी महिने में IBPS Annual Exam Calendar 2025 की तरह जारी किया जाता है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2025-26 के आधार पर अभ्यर्थी अभी से बैंकिंग कॉम्पिटेटिव एग्जाम प्रिपरेशन की बेहतर रणनीति बनाकर अपना बैंकिग सरकारी जॉब्स का सपना पूरा कर सकते हैं। IBPS RRB & PSBs Exam Calendar 2025 के अनुसार ऑफिस असिस्टेंट, अधिकारी स्केल I, अधिकारी स्केल II, अधिकारी स्केल III, क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर और विशेषज्ञ अधिकारी के लिए अगस्त से लेकर दिसम्बर 2024 तक प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

IBPS Exam Calendar 2025
IBPS Exam Calendar 2025

IBPS Exam Calendar 2025 Highlight

Exam OrganizationInstitute Of Banking Personnel Selection (IBPS)
Name Of PostOffice Assistants Officer Scale I, Officer Scale II & III, Clerk, PO, SO
Name Of ExamIBPS Clerk, PO, SO, IBPS RRB & IBPS PSBs
Mode Of ExamOnline
IBPS Exam Calendar Date15 January 2024
IBPS RRB Exam Date3 Aug to 14 Dec 2024
Selection ProcessPrelims, Mains & Interview (Post Wise)

IBPS Exam Calendar 2025 PDF

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में बैंक स्टाफ एम्प्लॉय और ऑफीसर की भर्तियां आयोजित की जाती है। इसके लिए हर साल निर्धारित आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर के अनुसार IBPS RRB Exam एवं IBPS PSB Exam करवाए जाते हैं। हर साल आईबीपीएस पीओ, क्लर्क, एसओ और आरआरबी परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई जाती है।

बैंक द्वारा हर साल इन भर्तियों के लिए जनवरी में IBPS RRB & PSBs Tentative Exam Calendar जारी किया जाता है। बता दें कि यह एक अस्थाई आईबीपीएस परीक्षा होता है इस कैलेंडर में दी जाने वाली तारीखों में आवश्कता अनुसार बैंक द्वारा कभी भी बदलाव कर नया IBPS Exam Calendar 2024-25 जारी किया जा सकता है।

आरआरबी और पीएसबी भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर IBPS Exam Calendar 2025 PDF Download कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए लिंक से भी आईबीपीएस आरआरबी और पीएसबीएस एग्जाम कैलेंडर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसी ही अन्य सरकारी रोजगार व एग्जाम कैलेंडर की ताजा खबरों के लिए कृपया व्हाट्सएप्प चैनल ज्वॉइन कर लें।

IBPS RRB Exam Date 2025

आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10, 17, 18 अगस्त 2024 को तक किया जाएगा। वहीं आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर 2025 के अनुसार आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा 29 सितंबर और 6 अक्टूबर 2024 को कराई जाएगी। आईबीपीएस भर्ती अनुसार परीक्षा की तारीखें इस प्रकार है।

IBPS RRB Prelims Examination
Name Of PostExam Date
Office Assistants & Officer Scale I03/08/2024, 04/08/2024, 10/08/2024, 17/08/2024 & 18/08/2024
IBPS RRB Single Examination
Name Of PostExam Date
Officers Scale II & III29/09/2024
IBPS RRB Main Examination
Name Of PostExam Date
Officer Scale I29/09/2024
Office Assistants06/10/2024

IBPS PSB Exam Date 2025

आईबीपीएस पीएसबी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO), क्लर्क और विशेषज्ञ अधिकारी (SO) के लिए 12 अगस्त से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर 2025 के अनुसार आईबीपीएस पीएसबी एग्जाम डेट निम्नानुसार है।

आईबीपीएस पीएसबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा।

IBPS Clerk Prelims Exam Date 2024
Name Of PostExam Date
PSBs Clerk24/08/25, 25/08/2024 & 31/08/2024
IBPS Clerk Mains Exam Date 2024
Name Of PostExam Date
PSBs Clerk13/10/2024
IBPS PSB PO Prelims Exam Date 2024
Name Of PostExam Date
Probationary Officers (PO)19/10/2024 & 20/10/2024
IBPS PO Mains Exam Date 2024
Name Of PostExam Date
Probationary Officers (PO)30/11/2024
IBPS PSB SO Prelims Exam Date 2024
Name Of PostExam Date
Specialist Officers (SO)09/11/2024
Specialist Officers (SO) Main Exam Date
Specialist Officers (SO)14/12/2024

IBPS Exam Calendar 2025 Annual

  • पंजीकरण प्रक्रिया केवल ibps.in पर विजिट करके ऑनलाइन मोड में पूरी करनी होगी। IBPS Prelims & Mains Exam 2024 दोनों के लिए केवल एक बार पंजीकरण करना होगा।
  • किसी भी पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। इस शुल्क का प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के लिए केवल एक बार ही भुगतान करना होगा।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान दिए गए अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अवश्य याद रखना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को आईबीपीएस एग्जाम 2024 के लिए भर्ती अधिसूचना में दिए गए नियम अनुसार निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • i) आवेदक का फोटो – 20 kb to 50 kb in .jpeg file
  • ii) आवेदक के हस्ताक्षर – 10kb to 20kb in .jpeg file
  • iii) आवेदक के अंगूठे का निशान – 20kb to 50kb in .jpeg file
  • iv) प्रारूप के अनुसार हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई प्रति, जो संबंधित अधिसूचना में उपलब्ध होगी – 50 kb to 100 kb in jpeg file

Read Also –  राजस्थान में पांच भर्तियों की परीक्षा तिथि जारी, देखें आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर

How To Download IBPS Exam Calendar 2025

आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहां दी गई जानकारी का पालन कर सकते हैं, यहां दी गई जानकारी के आधार पर उम्मीदवार आईबीपीएस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर IBPS Annual Exam Calendar 2025 PDF Download कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “Recent Update” अनुभाग में “View All” विकल्प पर क्लिक करें।

Download IBPS Exam Calendar 2025

  • Step: 3 अगले नए पेज में “Tentative Calendar CRP (RRBs & PSBs) Online Examination” पर क्लिक करें।

Download IBPS Exam Calendar 2025

  • Step: 4 इसके बाद “Download” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इतना करने के बाद आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी पीएसबीएस एग्जाम कैलेंडर आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
  • Step: 6 इस प्रकार आप आसानी से CRP RRB PSBs Exam Calendar 2025 Download कर सकते हैं।

IBPS Exam Calendar 2025 PDF Download

IBPS RRB & PSB Exam CalendarDownload
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

IBPS Annual Exam Calendar 2025 – FAQ,s

आईबीपीएस एग्जाम नया कैलेंडर 2025 कब जारी होगा?

IBPS Exam Calendar 2025 जनवरी महिने में वार्षिक तौर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए जारी जाएगा।

आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम 2024 में कब है?

IBPS PSB Clerk Prelims Exam का आयोजन 24, 25 और 31 अगस्त 2024 तक और IBPS Clerk Mains Exam का आयोजन 13 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।

आईबीपीएस पीओ एग्जाम 2024 में कब है?

IBPS PSB PO Preliminary Exam 19 और 20 अक्टूबर को तथा IBPS Probationary Officer Mains Exam 30 नवंबर 2024 को आयोजित कराए जाएंगे।

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जाम 2024 कब है?

IBPS Specialist Officer Preliminary Exam का आयोजन 9 नवंबर को और IBPS SO Mains Exam का आयोजन 14 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment

error: Content is protected !!