WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

IIA Post Doctoral Fellowships 2024: आईआईए पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप में मिल रहे प्रतिमाह ₹54000, जानें कैसे मिलेगा आपको यह लाभ

IIA Post Doctoral Fellowships 2024: भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (IIA) पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप 2024 का आयोजन भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान, बैंगलोर द्वारा किया जा रहा है यह लाभ राशि भौतिक अथवा गणितीय विज्ञान में Ph.D. Degree धारकों को प्रदान की जाने वाली एक तरह की छात्रवृति है इस फेलोशिप में चयनित युवाओं को सब्जेक्ट वाइज न्यूनतम 47000 रूपये से 54,000 रूपये तक की फेलोशिप हर महीने प्रदान की जा रही है।

इस मासिक फेलोशिप के साथ ही अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। योग्य युवाओं से आईआईए पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप 2024 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं, योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक कभी भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आईआईए पोस्ट डॉक्टरल स्कॉलरशिप के लिए डायरेक्ट अप्लाई का लिंक नीचे दिया गया है

Join Genius jankari WhatsApp Channel

जिसकी सहायता से आप सीधे अप्लाई पेज पर विजिट कर सकते है। बता दें कि इस फेलोशिप के लिए किसी भी राज्य के योग्य अभ्यर्थी अप्लाई करके स्कॉलरशिप लाभ प्राप्त कर सकते है। ऐसे ही अन्य Upcoming Fellowship Programs और Education Scholarship की लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ सकते है जहां प्रतिदिन लेटेस्ट सैंकड़ों एजुकेशन न्यूज शेयर की जाती है।

IIA Post Doctoral Fellowships 2024
IIA Post Doctoral Fellowships 2024

IIA Post Doctoral Fellowships 2024 Highlight

OrganizationIndian Institute of Astrophysics (IIA)
Name Of FellowshipIIA Post Doctoral
Apply ModeOnline
Last Date30 Sep 2024
StateAll States
BenefitsRs.47,000- to 54,000/- (Fellowship)
BeneficiaryEligible Boys/Girls
CategoryGovt Fellowship Program

IIA Post Doctoral Fellowships 2024 Benefits

चयनित योग्य युवाओं योग्यता अनुसार हर महीने इस प्रकार फेलोशिप प्रदान की जाएगी

CategoryBenefit Monthly (in ₹)
Fresh Phd. ApplicantsRs.47,000/-
Post-Doctoral Experience (1 to 2 Years)Rs.49,000/-
Post-Doctoral Experience (More Than 2 Years)Rs.54,000/-

अतिरिक्त तौर पर लाभार्थी को प्रतिवर्ष 10,000 रूपये तक की बुक्स ग्रांट्स, मकान किराया और चिकित्सा सुविधाएं भी दी जाएगी।

IIA Post Doctoral Fellowships 2024 Eligibility Criteria

  • आईआईए पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु 36 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिक या गणितीय विज्ञान में PHD Degree प्राप्त की हों।
  • आवेदन के समय Thesis Defense पूरी कर ली हो।
  • संस्थान में वर्तमान रिसर्च एक्टिविटीज के साथ शोध अनुभव का महत्वपूर्ण ओवरलैप हो।

Note: जिन उम्मीदवारों ने अपनी थीसिस जमा ही कर दी है, उन्हें इस IIA Post Doctoral Fellowship Yojana 2024 के तहत लाभ नही दिया जाएगा। यह फेलोशिप 2 साल तक दी जाएगी, जिसे एक और साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। आवेदनों की समीक्षा हर तीन महीने में, जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर के पहले सप्ताह में की जाएगी।

IIA Post Doctoral Fellowships 2024 Document

IIA Post Doctoral Fellowship Scheme 2024 के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • Curriculum Vitae (CV)
  • Qualifying exam Marksheet of Previous Year
  • Copy of the Thesis (if applicable)

IIA Post Doctoral Fellowships 2024 Selection Process

पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप (PDF) समिति द्वारा सबसे पहले आईआईए पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप 2024 के लिए आने वाले आवेदनों की समीक्षा की जाएगी और इसके बाद योग्य युवाओं को इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन और पात्रता मानदंडों के आधार पर सलेक्ट किया जाएगा।

How to Apply Online for IIA Post Doctoral Fellowships 2024

IIA Post Doctoral Scholarship 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की स्टेप बाय स्टेप विस्तृत जानकारी यहां दी गई है, आवेदक इस जानकारी के जरिए आसानी से IIA Post Doctoral Scholarship के लिए अप्लाई कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, औरहोमपेज पर “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 2 इसके बाद ‘Register’ बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक डिटेल्स भरें और Submit पर क्लिक कर दें।
  • और यदि आप पहले से इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, तो सीधे मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी के जरिए लॉगिन कर सकते है।
  • Step: 3 अगले चरण में ‘Create an account’ पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अब Pre-Register करने के लिए यूजर नेम और ईमेल आईडी का उपयोग करके एक अकाउंट बनाएँ और ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें।
  • Step: 5 प्री-रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद वापस लॉगिन पेज पर जाएं, यहां यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 6 अब आप IIA Post Doctoral Fellowship Online Form में व्यक्तिगत कर शैक्षणिक योग्यता विवरण भरें।
  • Step: 7 भरे गए आवेदन पत्र को “Submit” पर क्लिक करके जमा कर दें।

IIA Post Doctoral Fellowships 2024 Apply Online

IIA Post Doctoral Fellowships ApplyClick Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Contact Details:-

Indian Institute of Astrophysics 2nd Block, 100 Feet Rd, Koramangala, Bengaluru, Karnataka – 560034
Email ID: pdf@iiap.res.in

IIA Post Doctoral Fellowships 2024 – FAQ,s

आईआईए पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप 2024 की लास्ट डेट क्या है?

IIA Post Doctoral Fellowship Scheme के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।

आईआईए पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप 2024 में कितने रूपये मिलेंगे?

IIA Post Doctoral Fellowship Yojana में योग्यता के आधार पर हर महीने 47000 रूपये से 54000 रूपये तक फेलोशिप दी जाएगी, इसके अतिरिक्त 10000 रूपये तक सालाना बुक्स, मकान किराया और चिकित्सा सहायता के तौर पर दिए जाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment