WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Indian Army Vacancy: एओसी फायरमैन, MTS, ट्रेड्समैन सहित 700+ पदों पर भर्तियां, योग्यता 10वीं पास

Indian Army Vacancy: इंडियन आर्मी आयुध कोर (AOC) द्वारा बंपर भर्तियां निकाली गई है। इन भर्तियों में फायरमैन, मैटेरियल असिस्टेंट (MA), ट्रेड्समैन मेट (TMM), और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित विभिन्न स्तरीय पद शामिल है। AOC Group C Vacancy के लिए किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं।

भारतीय सेना आयुध कोर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन 20 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। न्यूनतम 10वीं से 12वीं पास युवाओं के लिए आर्मी ज्वॉइन करने का यह शानदार अवसर है। AOC Recruitment के लिए सेना द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में मांगे गए है। ऐसे में अभ्यर्थी सेना के आधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

भारतीय सेना वैकेंसी में आवेदन करने की विस्तृत जानकारी और अप्लाई लिंक इस लेख में उपलब्ध कराया गया है। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले फॉर्म लगाना होगा। प्रतिदिन Sarkari Upcoming Vacancies 2025 की जानकारी के लिए आप अभी टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

Indian Army Vacancy
Indian Army Vacancy

Indian Army Vacancy Highlight

Recruitment OrganizationIndian Army Ordnance Corps (AOC)
Name Of PostVarious Posts
No Of Post723
Apply ModeOnline
Last DateNext Week
Job LocationAll India
SalaryRs.19,900- 92,300/-
Category10th Pass Sarkari Naukri

Indian Army Vacancy Notification

भारतीय सेना भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन कुल 723 पदों पर जारी किया गया है। इस भर्ती में न्यूनतम 10वीं से 12वीं और स्नातक तक कोई भी योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि एओसी भर्ती की संक्षिप्त अधिसूचना 20 नवंबर 2024 को जारी की गई है।

Read Also – 8वीं पास हेतु बिना परीक्षा ईसीएचएस चपरासी भर्ती की विज्ञप्ति जारी

Indian Army Vacancy 2024 के तहत एमटीएस, फायरमैन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सरकारी नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। भारतीय सेना आयुध कोर में निकली भर्ती के लिए चयनित युवाओं को पद अनुसार 19900 रूपये से 93200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Indian Army Vacancy Last Date

इंडियन आर्मी में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी 20 नवंबर को जारी की गई है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

EventsDates
AOC Notification Release20 November 2024
AOC Form Start DateComing Soon
AOC Last DateComing Soon

Indian Army Recruitment Post Details

इंडियन आर्मी आयुध कोर भर्ती की अधिसूचना विभिन्न स्तरीय 723 पदों पर जारी किया गया है। जिसमें ट्रेड्समैन मेट (TMM), फायरमैन (FM), मैटेरियल असिस्टेंट (MA), जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (J.O.A.), सिविल मोटर चालक (OG), टेली ऑपरेटर ग्रेड-II, बढ़ई और जोइनर, चित्रकार एवं सज्जाकार और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद शामिल है।

Name Of PostNo Of Post
Tradesman Mate (TMM)389
Fireman (FM)247
Material Assistant (MA)19
Junior Office Assistant (J.O.A.)27
Civil Motor Driver (OG)04
Tele Operator Grade-II14
Carpenter & Joiner07
Painter & Decorator05
Multi Tasking Staff (MTS)11
Grand Total 723

Indian Army Vacancy Application Fees

भारतीय सेना आयुध कोर वैकेंसी 2024 में आरक्षित और अनारक्षित किसी भी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। ऐसे में किसी भी श्रेणी के योग्य उम्मीदवार बिना कोई शुल्क दिए इस भर्ती के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Read Also – केजीएमयू नॉन टीचिंग भर्ती की 332 पदों पर विज्ञप्ति जारी

Indian Army Vacancy Qualification

इंडियन आर्मी वैकेंसी 2024 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 10वीं से 12वीं और स्नातक पास होने चाहिए।

Name Of PostQualification
मल्टी-टास्किंग स्टाफ10th Pass
ट्रेड्समैन मेट10th Pass
फायरमैन10th Pass
मटेरियल असिस्टेंटGraduate/Diploma in any Stream
जूनियर ऑफिस असिस्टेंटUpdate Soon
बढ़ई और जॉइनरUpdate Soon
पेंटर और डेकोरेटरUpdate Soon
सिविल मोटर ड्राइवरUpdate Soon
टेली ऑपरेटर ग्रेड-IIUpdate Soon

Indian Army Vacancy Age Limit

इंडियन आर्मी वैकेंसी में फायरमैन और ट्रेड्समैन मेट पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है। जबकि मैटेरियल असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना अंतिम तिथि के आधार पर की जाएगी। सरकार के नियम अनुसार आरक्षित श्रेणियों को ऊपरी आयु में छूट दी गई है।

Read Also – भारतीय नौसेना भर्ती की बंपर पदों पर विज्ञप्ति जारी

Indian Army Vacancy Selection Process

भारतीय सेना भर्ती में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test
  • Document Verification
  • Medical Test

How to Apply for Indian Army Vacancy

Indian Army Online Form भरने के लिए अभ्यर्थी दिए गए स्टेप बाय स्टेप चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए AOC Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होमपेज पर New Registration पर क्लिक करते हुए पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करें, फिर ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • Step: 3 इसके बाद पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 4 जिस पद के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उस पद को सलेक्ट करके आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 5 पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 6 इसी तरह से पासपोर्ट आकार की फोटो हस्ताक्षर को स्कैन करते हुए आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 दर्ज की गई जानकारी चेक करके Submit पर क्लिक कर दें।

Indian Army Vacancy Apply Online

AOC Short NoticeClick Here
AOC Notification PDF Coming Soon
AOC Apply Online Coming Soon
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Indian Army AOC Recruitment – FAQ,s

एओसी भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

AOC Recruitment 2024 के लिए संक्षिप्त अधिसूचना 20 नवंबर को जारी की गई है। अगले सप्ताह तक इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

एओसी कर्मचारियों का मासिक वेतन कितना है?

AOC Staff Vacancy के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 19900 रूपए से 93200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment