Jhajjar Court Chaprasi Vacancy: झज्जर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती की अधिसूचना 20 नवंबर 2024 को पोर्टल पर जारी की गई है। झज्जर जिला न्यायालय द्वारा चपरासी पोस्ट के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए हैं।
उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र पंजीकृत डाक पोस्ट से जमा करना होगा। झज्जर कोर्ट प्यून वैकेंसी के लिए ऑफलाइन आवेदन की जानकारी नीचे दी गई है। जिला न्यायालय में चपरासी के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई है।
योग्य आवेदक फॉर्म लगाने की लास्ट डेट 12 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा कर सकते है। रोजाना Government Jobs Update के लिए आप टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।
Jhajjar Court Chaprasi Vacancy Highlight
Recruitment Organization | Office of the District & Sessions Judge, Jhajjar |
Name Of Post | Peon |
No Of Post | 10 |
Apply Mode | Offline |
Last Date | 12 December 2024 |
Job Location | Jhajjar (Haryana) |
Salary | Rs.16,900- 53,500/- |
Category | Latest Group D Job |
Jhajjar Court Chaprasi Vacancy Notification
झज्जर जिला कोर्ट चपरासी भर्ती 10 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए निकाली गई है, इस भर्ती के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। प्यून पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर 2024 से शुरू की गई है। इस भर्ती में अभ्यर्थी ऑफलाइन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए जमा कर सकेंगे।
Read Also – यूपी आशा अर्बन भर्ती की जिलेवार 22050 पदों पर विज्ञप्ति जारी, योग्यता 10वीं पास
जिला न्यायालय में Group D Sarkari Naukri पाने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा पास नहीं करनी होगी। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 16900 रूपये से 53500 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। प्यून भर्ती के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर 2024 तक फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
Jhajjar Court Chaprasi Vacancy Last Date
झज्जर न्यायालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वैकेंसी के लिए आधिकारिक अधिसूचना 20 नवंबर 2024 को जारी की गई है। विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही 20 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार फॉर्म लगाने की लास्ट डेट 12 दिसंबर 2024 तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते हैं।
Read Also – कोचीन शिपयार्ड वरिष्ठ परियोजना अधिकारी भर्ती की विज्ञप्ति जारी
Jhajjar Court Chaprasi Recruitment Post Details
झज्जर जिला न्यायालय भर्ती का आयोजन चपरासी के 10 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती में किसी भी श्रेणी के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस भर्ती में पद संख्या की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिया गया नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Category | No Of Post |
यूआर/जनरल | 04 |
बीसीए ईएसएम | 01 |
एससी | 03 |
पीडब्ल्यूडी एलएलडी | 01 |
बीसीबी ईएसएम | 01 |
Grand Total | 10 |
Jhajjar Court Chaprasi Vacancy Application Fees
झज्जर कोर्ट चपरासी भर्ती 2024 में आरक्षित और अनारक्षित सभी श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। ऐसे में किसी भी श्रेणी के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार बिना शुल्क दिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
Jhajjar Court Chaprasi Vacancy Qualification
झज्जर जिला न्यायालय प्यून भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 8वीं पास होने चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को हिंदी और पंजाबी भाषा का नॉलेज होना चाहिए।
Read Also – यूके सहायक शिक्षक भर्ती के आवेदन 14 नवंबर से शुरू, सैलरी ₹142400 महीना
Jhajjar Court Chaprasi Vacancy Age Limit
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तय की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।
Jhajjar Court Chaprasi Vacancy Selection Process
झज्जर जिला न्यायालय वैकेंसी 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
- Scrutiny of Application Forms
- Interview
- Document Verification
- Medical Test
How to Apply Jhajjar Court Chaprasi Vacancy
झज्जर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट प्यून ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन कर सकते है।
- Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए Jhajjar Court Peon Form को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
- Step: 2 इसके बाद आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित विवरण ध्यानपूर्वक भरें।
- Step: 3 अगले चरण में सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति निकलवाकर आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
- Step: 4 इसके बाद निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं।
- Step: 5 अगले चरण में इसी तरह से आवेदनकर्ता के स्थान पर हस्ताक्षर करें।
- Step: 6 अब भरे गए आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे में बंद करके लिफाफे के ऊपर पद का नाम और श्रेणी, “APPLICATION FOR THE POST OF…………., CATEGORY………..” अवश्य लिखें।
- Step: 7 अंतिम चरण में इस लिफाफे को पंजीकृत डाक पोस्ट के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेज दें।
आवेदन पत्र भेजने का पता:
“Office Of the District & Sessions Judge, Judicial Court Complex, Gurugram Road, Jhajjar-124103, Haryana″
Jhajjar Court Chaprasi Vacancy Apply
Jhajjar Court Chaprasi Notification PDF | Click Here |
Jhajjar Court Peon Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Jhajjar Court Chaprasi Bharti – FAQ,s
झज्जर कोर्ट चपरासी भर्ती 2024 की लास्ट डेट क्या है?
Jhajjar District Court Bharti के लिए उम्मीदवार 20 नवंबर से 12 दिसंबर तक कभी भी ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
झज्जर कोर्ट चपरासी का मासिक वेतन कितना है?
Jhajjar District Court Peon Vacancy के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 16900 रूपये से 53500 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।