Kalia Scholarship 2025: इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में व्यावसायिक और तकनीकी कोर्स के लिए इच्छुक युवाओं को प्रोत्साहित करना है। कालिया योजना के तहत लाभार्थियों के बच्चों को हर महीने आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। इससे छोटे और सीमांत किसानों (SF/MF), वास्तविक कृषकों (Sharecroppers) और भूमिहीन कृषि परिवारों (LAH) के बच्चों का उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना पूरा हो सकेगा।
कालिया छात्रवृत्ति के जरिए SF, MF और LAH को आर्थिक रूप से आर्थिक रूप से सशक्त बनने में सहायता की जाती है। यह स्कॉलरशिप राज्य के सरकारी संस्थानों में प्रोफेशनल अथवा टेक्निकल कोर्सेज के अंतर्गत Medical, Engineering, Agriculture & Allied Nursing अथवा ITI Diploma का अध्ययन करने वाले युवाओं को दी जा रही है।
कालिया छात्रवृत्ति योजना में लाभार्थियों को उच्च शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हर माह रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है इस योजना का संचालन कृषि एवं एफई विभाग द्वारा किया जा रहा है इस योजना में प्रतिवर्ष एक महीने तक योग्य युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते है ऐसी ही अन्य Sarkari Scholarship योजना से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।
Kalia Scholarship 2025 Highlight
Scheme Organization | Department of Agriculture & FE (Odisha) |
Name Of Scheme | Kalia |
Benefits | Rs.12,000- 14,400/- |
Beneficiary | Students |
Apply Mode | Online |
Scholarship Duration | 1 Year |
State | Odisa |
Category | Degree/diploma Scholarship |
Kalia Scholarship 2025 Benefits & Features
कॉलेज अथवा युनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स द्वारा जमा की गई ट्यूशन फीस, एनुअल फीस, एकमुश्त शुल्क, हॉस्टल फीस और कॉशन मनी अथवा किसी भी अन्य वापसी योग्य अमाउंट को छोड़कर अन्य राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी स्टूडेंट्स के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।
संबन्धित विभाग के नियम अनुसार पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिग्री डिप्लोमा के लिए छात्रों को प्रतिमाह 1200 रूपए और 1000 रूपए प्रतिमाह हॉस्टल फीस के तौर पर साल में 10 महिने तक दिए जाएंगे।
Read Also – सुपर 5000 योजना में अप्लाई करके पाएं एक साथ ₹25000 की छात्रवृति
Kalia Scholarship 2025 Eligibility Criteria
कालिया स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
- कालिया योजना के तहत अलग-अलग कंपोनेंट्स के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों के बच्चों को छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी।
- जिसमे खेती के लिए किसानों को आर्थिक सहायता, भूमिहीन कृषक परिवारों को आजीविका के लिए वित्तीय सहायता और अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति इत्यादि शामिल हैं।
- मुख्य जिला कृषि अधिकारी (CDAO) स्तर पर वेरिफिकेशन के दौरान स्टूडेंट्स के माता-पिता कालिया आर्थिक फंड योजना के लिए पात्र होने चाहिए।
- स्टूडेंट्स ने योग्यता अनुसार राज्य के किसी भी सरकारी शिक्षण संस्थान में प्रवेश ले लिया हो।
- कालिया छात्रवृत्ति प्राप्त करने के दौरान लाभार्थी स्टूडेंट किसी अन्य छात्रवृत्ति को प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
- यदि कोई स्टूडेंट राज्य सरकार से किसी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं, तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- कालिया स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को किसी एक Course Certificate अथवा Degree/Diploma के लिए एक ही बार आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
- जो छात्र कालिया छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं उन स्टूडेंट्स को दोबारा इस योजना का लाभ प्राप्त नही होगा।
- कालिया स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स ओडिशा राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
Read Also – श्रमिक कार्ड से पाएं 35000 रूपये तक की छात्रवृति
Courses Included in Kalia Scholarship 2025
कालिया छात्रवृत्ति 2025 के अंतर्गत विभिन्न वोकेशनल और टेक्निकल अंडर ग्रेजुएट कोर्स, सब्जेक्ट, सर्टिफिकेट और डिग्री डिप्लोमा शामिल किए गए हैं।
- MBBS Degree
- BDS Degree
- BHMS Degree Course
- BAMS Degree
- B.Pharma Diploma Course
- B.Sc. (Nursing) Course
- PBBSC Degree/Diploma
- B.Sc (Agriculture) Course
- BVSc & AH Course
- B.Sc (Horticulture) Course
- B.Sc. (Forestry) Course
- B.Sc (Fisheries) Degree Course
- B.Sc. (Community Science) Course
- B.Tech (Agricultural Engineering) Degree/Diploma Course
- B.Tech/B.E.Degree/Diploma
- D. Pharma Diploma Course
- DMLT & DMRT Diploma Course
- Ophthalmic Support/Surgical OPTH Support Diploma Course
- GNM & ANM Course
- Psychiatric Nursing Diploma Course
- Polytechnic & Agri Polytechnic Course
- Government ITI Various Trade Courses
Note:- Cost-sharing अथवा Self-financing या NRI प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स कालिया छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
Kalia Scholarship 2025 Document
Kalia Degree Diploma Scholarship 2025 में ऑनलाइन अप्लाई के लिए लाभार्थी स्टूडेंट के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होनी चाहिए।
- आधार कार्ड
- 10वीं की अंकतालिका
- पिछले वर्ष की मार्कशीट/ग्रेड कार्ड/डिग्री
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (If Applicable)
- विकलांगता प्रमाणपत्र (If Applicable)
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक डायरी (बैंक IFSC कोड/ बैंक खाता नम्बर)
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- मोबाइल नम्बर
- इमेल आईडी
- हस्ताक्षर
- यदि आवश्यक हो तो अन्य दस्तावेज इत्यादि।
Note 1: स्टूडेंट्स का अनुसूचित बैंक में खाता वैध और सक्रिय होना चाहिए। क्योंकि छात्रवृत्ति राशि सीधे स्टूडेंट्स के इन्ही खातों में स्थानांतरित की जाएगी।
Note 2: बैंक खाता केवल आवेदनकर्ता के नाम पर होना चाहिए। छात्रवृत्ति राशि का सुचारू हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को अपना बैंक, शाखा का नाम, बचत बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड बहुत सावधानी से दर्ज करना चाहिए।
Read Also – नमो सरस्वती योजना में छात्राओं मिल रही 25000 रुपये तक की छात्रवृत्ति
How to Apply Online for Kalia Scholarship 2025
कालिया छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करनेकी विस्तृत जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप दी गई है। उम्मीदवार इस जानकारी की सहायता से आसानी से ऑफीशियल पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
- Step 1: सबसे पहले कालिया छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.odisha.gov.in पर जाएं।
- Step 2: होमपेज पर “Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- Step 3: इसके बाद खाली बॉक्स पर क्लिक करके “Proceed” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step 4: आधार नंबर दर्ज करके “Get OTP” पर क्लिक करें।
- Step 5: ओटीपी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी दर्ज करते हुए “Submit” पर क्लिक कर दें।
- Step 6: वापस होम पेज पर जाकर लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करके यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करते हुए “Login” पर टैब करें।
- Step 7: कालिया स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन डिटेल्स, पात्रता और बैंक डिटेल्स दर्ज करें।
- Step 8: इसके बाद अंतिम चरण में “Save & Submit” बटन पर क्लिक करें।
- Step 9: स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद भरी गई डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगी। यहां से सरकारी स्कॉलरशिप की इस जानकारी को फॉर्म के रूप में डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Kalia Scholarship 2025 Apply Online
Kalia Scholarship Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Kalia Scholarship Scheme 2025 – FAQ,s
कालिया छात्रवृत्ति योजना 2025 क्या है?
Odisha Kalia Scholarship Yojana के अंतर्गत व्यावसायिक और तकनीकी कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। इस योजना के लिए छोटे और सीमांत किसानों, जमीदार कृषकों बटाईदारों और भूमिहीन कृषक परिवारों के बच्चों को पात्र माना गया है।
कालिया छात्रवृत्ति योजना 2025 के क्या लाभ हैं?
Kalia Professional Course Scholarship के तहत विभिन्न प्रकार के टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स डिग्री डिप्लोमा के लिए सरकार द्वारा स्टूडेंट को ट्यूशन फीस, एनुअल फीस, एकमुश्त शुल्क, हॉस्टल फीस और कॉशन मनी व स्वीकार्य किसी अन्य वापसी योग्य राशि शुल्क सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के ज़रिए ऑनलाइन ट्रांसफर की जाती है।
कालिया छात्रवृत्ति योजना में कितने रूपये मिलते है?
स्टूडेंट्स को Kalia High Education Scholarship Scheme में डिग्री, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक, प्रोफेशनल और आईटीआई के लिए एडमिशन लेने पर हर महीने 1200 रूपये और हॉस्टल में रहने के लिए 1000 प्रतिमाह दिए जाते हैं।
कालिया छात्रवृत्ति योजना के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकते हैं?
Kalia Professional Diploma Course Scholarship के लिए खेतिहर किसान, जमीदार किसान और भूमिहीन कृषकों के बच्चे पात्र माने गए है लेकीन इसके साथ ही स्टूडेंट्स का सम्बन्धित कोर्स अथवा डिग्री डिप्लोमा के लिए किसी सरकारी शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेना आवश्यक है।