WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024: निरंकारी राजमाता छात्रवृत्ति योजना में ग्रैजुएशन के लिए मिलेंगे ₹75000 प्रतिवर्ष, आवेदन 30 नवंबर तक

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024: निरंकारी राजमाता छात्रवृत्ति योजना 2024-25 की शुरुआत संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा की गई है। इस योजना का उद्देश्य स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर Technical और Vocational Courses करने स्टूडेंट्स को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

निरंकारी राजमाता छात्रवृत्ति स्कीम में जरूरतमंद और होनहार चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 75,000 रूपये की पूरी ट्यूशन फीस मिलेगी। इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के माध्यम से निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप फॉर्म जमा कर सकेंगे। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

पात्रता मानदंडों को पूरे करने वाले किसी भी राज्य के योग्य छात्र-छात्राएं निरंकारी राजमाता छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन लेटेस्ट सरकारी और प्राइवेट स्कॉलरशिप योजना अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024
Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024 Highlight

Scheme OrganizationSant Nirankari Charitable Foundation
Name Of SchemeNirankari Rajmata Scholarship
Apply ModeOffline
Last Date30 November 2024
Apply ChargeRs.0/- (Free)
BenefitsRs.75,000/- (Per Annum)
BeneficiaryGraduate Student
CategoryGraduation Scholarship

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024 Benefits

निरंकारी राजमाता छात्रवृत्ति योजना में चयनित स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष 75,000 रूपये तक की पूरी ट्यूशन फीस के लिए छात्रवृत्ति दो जाएगी।इस योजना के लिए संपूर्ण राज्यों के स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर टेक्निकल और वोकेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप प्रोग्राम में छात्रवृत्ति के तौर पर योग्य स्टूडेंट्स की ट्यूशन फीस माफ की जाएगी।

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024 Benefits

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024 Last Date

निरंकारी राजमाता छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर महीने में शुरू कर दी गई है। इस योजना के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले छात्र छात्राएं आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

EventsDates
Last Date30 Nov 2024
Distribution of ChequesMarch 2025

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024 Eligibility Criteria

निरंकारी राजमाता छात्रवृत्ति योजना 2024 के अंतर्गत स्टूडेंट्स को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • आवेदक केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त Institutes अथवा Universities का नियमित छात्र होना चाहिए।
  • आवेदक ने प्रतियोगी लिखित परीक्षा के माध्यम से किसी संस्थान या विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया हो।
  • आवेदक स्टूडेंट्स ने निम्नलिखित में से किसी एक विषय में एडमिशन लिया हो:
  • Bachelor’s Degree in Engineering
  • Bachelor Degree in Medicine Allopathic/ Ayurvedic/ Homeopathic
  • MBA/PGDM
  • Architecture
  • CA (सीपीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद)
  • CFA (फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद)
  • LLB (डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने या प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद)
  • Journalism & Mass Communication
  • कक्षा 12 की परीक्षा में कम से कम 90% अंक होने चाहिए।
  • आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 3,50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • Note:- स्टूडेंट्स को Scholarship Renewed करने के लिए हर साल न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।

Read Also – जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम में 1st ईयर स्टूडेंट्स को मिलेंगे ₹450000

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024 Document

निरंकारी राजमाता छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार है।

  • आधार कार्ड/पैन कार्ड
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • परिवार के सभी कमाने वाले सदस्यों की नवीनतम Pay Slips और IT Returns अथवा क्षेत्र के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम)/ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ)/तहसीलदार द्वारा जारी परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • विश्वविद्यालय/शैक्षणिक संस्थान का प्रवेश पत्र
  • कक्षा 10वीं से शुरू होने वाली पिछली शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • कक्षा 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • सभी सेमेस्टर की उत्तीर्ण परीक्षाओं की मार्कशीट
  • विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा जारी नवीनतम Fee Receipts
  • संस्थान के प्राचार्य/प्रशासक द्वारा हस्ताक्षरित फीस रसीद
  • स्व-घोषणा/शपथ पत्र
  • वित्तीय सहायता के प्रेषण के लिए छात्र के बचत बैंक खाते की डायरी
  • परिवार के सभी सदस्यों के सभी बचत बैंक खातों की बैंक स्टेटमेंट
  • संस्था द्वारा एक जारी प्रमाणपत्र जिसमें यह बताया गया हो कि –
  • छात्र ने अन्य छात्रवृत्ति नहीं ली है
  • छात्र ने प्रबंधन/संयोजक कोटा या किसी अन्य कोटा के माध्यम से एडमिशन नहीं लिया हो।
  • Note:- स्टूडेंट्स को आवेदन फॉर्म के साथ एक डॉक्यूमेंट चेकलिस्ट अटैक करनी होगी।
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Read Also – राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में पाएं ₹10000 तक

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024 Selection Process

  • इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदकों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों के अंतिम चयन से पहले पात्र आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है।
  • ऐसे मामलों में, आवेदकों को वेबसाइट पर जारी निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार के लिए सभी सूचीबद्ध दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ मूल दस्तावेज ले जाने होंगे।

How to Apply Online For Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024

इस योजना के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए गए हैं स्टूडेंट्स नीचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

  • Step 1 सबसे पहले नीचे दिए गए Nirankari Rajmata Scholarship Application Form को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकलवाएं।
  • Step 2: आवेदन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • Step: 3 इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति निकलवा कर आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
  • Step: 4 निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं।
  • Step: 5 इसके बाद निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें।
  • Step: 6 अंतिम चरण में आवेदन पत्र के साथ डॉक्यूमेंट चेकलिस्ट अटैच करें।
  • Step: 7 इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को स्पीड डाक पोस्ट के माध्यम से नीचे दिए गए पते पर भेज दें।

आवेदन पत्र भेजने का पता:
“Education Department,
Sant Nirankari Charitable Foundation,
80-A, Avtar Marg,
Sant Nirankari Colony, Delhi – 110009″

Read Also – केवीबी छात्रवृत्ति योजना में यूजी फर्स्ट स्टूडेंट्स को मिलेंगे हर साल ₹100000

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024 Apply

Nirankari Rajmata Scholarship NotificationClick Here
Nirankari Rajmata Scholarship FormClick Here
Nirankari Rajmata Scholarship ChecklistClick Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Contact Details:

Education Department, Sant Nirankari Charitable Foundation, 80-A, Avtar Marg, Sant Nirankari Colony, Delhi – 110009
Email ID: sncf@nirankarifoundation.org |  Phone No: (+91 11) 47660380/47660200

Nirankari Rajmata Scholarship Yojana 2024 – FAQ,s

निरंकारी राजमाता छात्रवृत्ति योजना 2024 की लास्ट डेट कब है?

उम्मीदवार Nirankari Rajmata Scholarship Scheme के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 रखी गई है।

निरंकारी राजमाता छात्रवृत्ति योजना 2024 में कितने रूपये मिलेंगे?

योग्य स्टूडेंट्स को Nirankari Rajmata Scholarship Scheme के अंतर्गत 75000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment