WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

NRRMS Vacancy 2025: राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी भर्ती के 15515 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 20 फरवरी तक

NRRMS Vacancy 2025: राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी द्वारा बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है यह भर्ती कुल 15515 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए निकाली गई है। NRRMS भर्ती के लिए कोई भी महिला पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है।

उम्मीदवार राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते है इसके अलावा NRRMS वैकेंसी में आवेदन की जानकारी और अप्लाई का लिंक नीचे दिया गया है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 28 जनवरी 2025 को पोर्टल पर जारी किया गया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

उम्मीदवारों से 29 जनवरी 2025 से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं अभ्यर्थी फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 फरवरी 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसी ही अन्य लेटेस्ट अपकमिंग वैकेंसी 2025 न्यूज के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

NRRMS Vacancy 2025
NRRMS Vacancy 2025

NRRMS Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationNational Rural Recreation Mission Society (NRRMS)
Name Of PostVarious Posts
No Of Post15515
Apply ModeOnline
Last Date20 Feb 2025
SalaryRs.19,900- 92,300/-
Job LocationAll India
CategorySarkari Naukri

NRRMS Vacancy 2025 Notification

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी भर्ती का आयोजन 15515 पदों पर किया जा रहा है इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 28 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। राष्ट्रीय सोसायटी द्वारा कंप्यूटर सहायक, समन्वयक, वीपी फैसिलिटेटर्स एवं फैसिलिटेटर्स, मल्टी-टास्किंग स्टाफ, ब्लॉक डेटा प्रबंधक और टेक्निकल असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों को भरा जाएगा।

Read Also – बिहार जीविका भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, फटाफट करिए आवेदन

नेशनल रूरल रिक्रिएशन मिशन सोसाइटी भर्ती के लिए अभ्यर्थी अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा और पद अनुसार कौशल परीक्षण के जरिए किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 19900 रूपये से 92300 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

NRRMS Vacancy 2025 Last Date

एनआरआरएमएस भर्ती का नोटिफिकेशन 28 जनवरी को जारी किया गया है। उम्मीदवारों से इस भर्ती के लिए 29 जनवरी 2025 से आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 फरवरी 2025 तक कभी आवेदन जमा कर सकते हैं।

EventDate
NRRMS Form Start29 January 2025
NRRMS Last Date20 February 2025

NRRMS Recruitment 2025 Post Details

एनआरआरएमएस भर्ती कुल 15515 पदों पर निकाली गई है जिसमें कंप्यूटर सहायक, समन्वयक, ब्लॉक डेटा प्रबंधक, मल्टी-टास्किंग स्टाफ, वीपी फैसिलिटेटर्स एवं फैसिलिटेटर्स और टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य सभी खाली पदों को भरा जाएगा।

Post NameState Wise Posts
Accounts Officerबिहार 36
उत्तर प्रदेश (यू.पी.) 59
Block Data Managerबिहार 286
उत्तर प्रदेश (यू.पी.) 236
Computer Assistantबिहार 175
उत्तर प्रदेश (यू.पी.) 2,378
Multi-Tasking Officerबिहार 306
उत्तर प्रदेश (यू.पी.) 706
District Project Officerबिहार 33
उत्तर प्रदेश (यू.पी.) 66
Technical Assistantबिहार 35
उत्तर प्रदेश (यू.पी.) 75
Communications Officerबिहार 378
उत्तर प्रदेश (यू.पी.) 678
VP Facilitator & Facilitatorबिहार 2,390
उत्तर प्रदेश (यू.पी.) 3,390
Block Field Coordinatorबिहार 361
उत्तर प्रदेश (यू.पी.) 761
Coordinatorबिहार 180
उत्तर प्रदेश (यू.पी.) 2,986
Grand Total15515

NRRMS Vacancy 2025 Application Fees

एनआरआरएमएस भर्ती में जनरल और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है वहीं एससी, एसटी, ईडब्लूएस और बीपीएल श्रेणियों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

CategoryApplication Fees
UR / OBCRs.350/-
SC/ST/EWS/BPLRs.250/-
Payment ModeOnline

NRRMS Vacancy 2025 Qualification

NRRMS भर्ती में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 12वीं से स्नातक पास होने चाहिए, साथ ही प्रासंगिक क्षेत्र में अभ्यर्थियों के पास डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए। पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:

Post NameQualification
तकनीकी सहायकGraduation with Diploma in Computer Applications.
मल्टी-टास्किंग अधिकारीGraduation/10+2 with 2+ Years Experience.
लेखा अधिकारीGraduation/Post Graduation with 2+ years of Finance/Accounting Related Experience.
समन्वयक12th with computer knowledge.
ब्लॉक डेटा प्रबंधकGraduation with 1+ Years Of Experience In MIS Related Work.
कंप्यूटर सहायक10+2 with 6 Months Diploma in Computer Applications.
संचार अधिकारीGraduation with 2+ Years Of Experience.
ब्लॉक फील्ड समन्वयकGraduation/10+2 with 2+ Years Experience.
वीपी फैसिलिटेटर और फैसिलिटेटर10+2 with 1+ Year Experience.
जिला परियोजना अधिकारीPost Graduate Degree with 1+ year / Graduate with 3+ years of Relevant Experience.

NRRMS Vacancy 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी गई है।

NRRMS Staff Salary

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी भर्ती में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 19,900 रूपये से 92,300 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

NRRMS Vacancy 2025 Selection Process

एनआरआरएमएस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Test

NRRMS Vacancy 2025 Documents

NRRMS Online Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पद के अनुसार डिग्री/डिप्लोमा
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज, यदि कोई हो, आदि।

How to Apply for NRRMS Vacancy 2025

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले NRRMS Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 इसके बाद जिस स्टेट से आप फॉर्म भरना चाहते है उस राज्य को सलेक्ट करके “Submit” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इस पेज में आप Remarks / Status अनुभाग में PROCEED ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अगले पेज में छोटे से बॉक्स पर क्लिक करके APPLY (Click Here To Apply) पर क्लिक करें।
  • Step: 5 आवेदन पत्र में अभ्यर्थी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता विवरणों के साथ ही अनुभव संबंधित जानकारी भरें।
  • Step: 6 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।

NRRMS Vacancy 2025 Apply Online

Bihar NRRMS Notification PDFClick Here
UP NRRMS Notification PDFClick Here
Bihar NRRMS Apply OnlineClick Here
UP NRRMS Apply OnlineClick Here

NRRMS Bharti 2025 – FAQ,s

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी में कर्मचारियों का मासिक वेतन कितना है?

NRRMS Sarkari Naukri में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 19900 रूपये से 92300 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी भर्ती कितने पदों पर निकली है?

NRRMS Govt Job का नोटिफिकेशन बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 15515 विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों को भरने के लिए जारी किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment