WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

Pathani Samanta Scholarship 2024: पठानी सामंत मैथ टेलेंट स्कॉलरशिप में कक्षा 11 से 12 के स्टूडेंट्स को ₹5000 की छात्रवृति, आवेदन 20 नवंबर तक

Pathani Samanta Scholarship 2024: पठानी सामंत मैथमेटिक्स टैलेंट स्कॉलरशिप के लिए योग्य स्टूडेंट्स के आवेदन आमंत्रित करने हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है यह नोटिफिकेशन 19 सितम्बर को जारी किया गया है। साथ ही इस एजुकेशन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पत्र 20 सितम्बर 2024 से आमंत्रित किए गए है। पठानी सामंत स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं।

योग्य स्टूडेंट्स इस छात्रवृति के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 तक कभी भी अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। पठानी सामंत स्कॉलरशिप 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की विस्तृत जानकारी और अप्लाई का लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है, जिसकी सहायता से आप सीधे पठानी सामंत स्कॉलरशिप 2024 के होमपेज पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

Pathani Samanta Maths Talent Scholarship (PSMTS) ओडिशा राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए निकाली गई है, ताकि मेधावी स्टूडेंट्स को ओडिया माध्यम के सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थानों में अध्ययन करते हुए गणित में दक्षता प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।

Pathani Samanta Scholarship 2024
Pathani Samanta Scholarship 2024

यह छात्रवृत्ति ओडिशा के उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले होनहार छात्रों को दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत, पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले टॉप 1000 छात्रों को हर साल 10 महीने के लिए 5,000 रूपये की छात्रवृति दी जाएगी।

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

Pathani Samanta Scholarship 2024 Highlight

Scheme OrganizationDirectorate of Higher Secondary Education, Odisha
Name Of SchemePathani Samanta Mathematics Talent (PSMTS)
Apply ModeOnline
Last Date20 Nov 2024
BenefitsRs.5,000/- Per Year
BeneficiaryClass 11th & 12th Maths Students
StateOdisha
OdishaCategory
CategoryEducation Scholarship

Pathani Samanta Scholarship 2024 Benefits

पठानी सामंत छात्रवृत्ति 2024 ओडिशा के अंतर्गत स्टूडेंट्स को 11वीं और 12वीं में हर साल 10 महीने के लिए छात्रवृति दी जाएगी।
इस छात्रवृति योजना में योग्यताओं को पूरा करने वाले कक्षा XI और कक्षा XII के स्टूडेंट्स को 1 वर्ष में 10 महीने के लिए 5,000 रूपये की छात्रवृति दी जाएगी। एक स्टूडेंट केवल 11वीं और 12वीं तक केवल एक ही बार PSMTS 2024 का लाभ उठा सकते है।

Pathani Samanta Scholarship 2024 Eligibility Criteria

  • पठानी सामंत छात्रवृत्ति 2024 का लाभ केवल ओडिशा राज्य के स्टूडेंट ही उठा सकते है।
  • वह मेधावी स्टूडेंट जो उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा से संबंधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा XI और XII में अपनी पढ़ाई कर रहे है।
  • छात्रों गणित विषय में होनहार और दक्ष होने चाहिए।
  • स्टूडेंट्स सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, एसईबीसी या ईबीसी में से किसी एक श्रेणी से होने चाहिए।
  • गणित स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ केवल CHSE (O) से संबद्ध ओडिया माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ही उठा सकते है।
  • इस योजना में छात्रवृति पुरस्कार के लिए कोई आय मानदंड नहीं रखे गए है।

Pathani Samanta Scholarship 2024 Merit Criteria for Selection

पठानी सामंत स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत निम्नलिखित पात्रता के आधार पर 1000 स्टूडेंट को सलेक्ट किया जाएगा।

  • इस छात्रवृत्ति योजना के लिए लागू सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले स्टूडेंट्स।
  • संबंधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों/संस्थानों के प्रधानाचार्य/प्रमुख द्वारा छात्र अभिलेखों का ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन अथवा वैलीडेशन।
  • 1000 मेधावी स्टूडेंट की फाइनल PSMTS Final Merit List कुल अंकों के साथ-साथ BSE(O) द्वारा प्रदान की गई HSC Exams में गणित विषय में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • बराबरी की स्थिति में, स्टूडेंट की स्थिति S.C.P.. में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

Pathani Samanta Scholarship 2024 Disbursement Procedure

पठानी सामंत मैथ्स टैलेंट स्कॉलरशिप छात्रों द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने और संबंधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों/संस्थानों के प्रधानाचार्यों द्वारा ऑनलाइन मोड में वेरिफिकेशन के अधीन स्वीकृत की जाएगी। चयनित स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति का भुगतान उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा केवल डीएम- (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) मोड के माध्यम से ही किया जाएगा और लाभ राशि सीधे लाभार्थी छात्रों के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।

PSMTS 2024 Duration of Scholarship and its Renewal

पठानी सामंत गणित प्रतिभा छात्रवृत्ति 2024 योजना में पात्र स्टूडेंट्स को 11वीं और 12वीं में प्रति वर्ष 10 महीने तक आर्थिक सहयोग राशि दी जाएगी।

  • Pathani Samanta Maths Talent Scholarship के तहत स्टूडेंट को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का रिन्यूअल एक साल बाद करवाना होगा, यदि पुरस्कार विजेता उच्च कक्षा 12वीं में पदोन्नति के लिए योग्यता प्राप्त करता है, जिसे संबंधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/संस्था द्वारा ऑनलाइन प्रमाणित किया जाएगा।
  • छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए, पिछले चयन वर्ष में चयनित छात्रों के नाम प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी में सूचीबद्ध किए जाएंगे।
  • केवल संबंधित शैक्षणिक वर्ष में अध्ययनरत रहने वाले छात्रों को प्रिंसिपल द्वारा ऑनलाइन प्रमाणित किया जाएगा।
  • यदि कोई स्टूडेंट इस दौरान ड्रॉप आउट पाया जाता है या पदोन्नत नहीं होगा, तो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐसे स्टूडेंट के रिकॉर्ड को मान्य नहीं करेगा।

Pathani Samanta Scholarship 2024 Document

  • स्टूडेंट का आधार कार्ड
  • बैंक खाते की डेयरी जिसमें खाता संख्या और बैंक ब्रांच का IFSC कोड लिखा हो
  • स्टूडेंट का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • स्टूडेंट का आईडी कार्ड, जबकि इसके अभाव में, छात्र संबंधित स्कूल से प्रवेश रसीद/लाइब्रेरी कार्ड/अंडरटेकिंग लेटर प्रस्तुत कर सकते है।
  • बीएसई ओडिशा द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से अंतिम योग्यता परीक्षा यानी HSC की मार्कशीट और प्रमाण पत्र।
  • मोबाईल नंबर
  • इमेल आईडी इत्यादि।

How To Apply Online for Pathani Samanta Scholarship 2024

पठानी सामंत गणित प्रतिभा छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले पोर्टल PSMTS Online Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 खाली बॉक्स पर क्लिक करके अगले पेज पर जाएं, इसके बाद आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरिफिकेशन करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।
  • Step: 3 अब यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 4 छात्रवृति आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, शैक्षणिक, पात्रता और बैंक संबंधी सभी आवश्यक विवरण ध्यान पूर्वक दर्ज करके जानकारी को सेव करने के लिए “Save as Draft” बटन पर क्लिक करें या छात्रवृत्ति फॉर्म को सहेजने और आगे बढ़ने के लिए ‘Next’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 5 आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करते हुए आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 6 अब भरे हुए आवेदन फॉर्म का Preview पेज आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसके बाद आप Submit पर क्लिक करके इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

PSMTS Post-Application Processes

  • Step: 1 आपके ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद प्राचार्य/संस्था प्रमुख द्वारा ऑनलाइन आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • Step: 2 आवेदन वेरीफाई होने के पश्चात, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशक (O) टॉप 1000 स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे।
  • Step: 3 छात्रवृत्ति सलेक्टेड स्टूडेंट्स के बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर ऑफ फंड (DBT) के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।
  • Step: 4 यदि स्टूडेंट अगली उच्च कक्षा 12वीं में एडमिशन लेने के लिए योग्यता प्राप्त करने में विफल रहता है तो ऐसे स्टूडेंट्स का कक्षा 12वीं के लिए छात्रवृति फॉर्म रिन्यूअल नहीं किया जाएगा।
  • Step: 5 संस्थान द्वारा validated अथवा certified नहीं किए गए आवेदन को ‘अमान्य’ कर दिया जाएगा।

Pathani Samanta Scholarship 2024 Apply Online

PSMTS Registration (Before Login)Click Here
PSMTS Login & Apply (After Register)Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Pathani Samanta Maths Talent Scholarship 2024 – FAQ,s

पठानी सामंत गणित प्रतिभा छात्रवृत्ति 2024 में कौन सी कक्षा के स्टूडेंट्स पात्र माने गए है?

PSMTS Scheme 2024 के लिए कक्षा 11 और कक्षा 12 के होनहार और पात्रता पूरी करने वाले स्टूडेंट्स को छात्रवृति के लिए योग्य माना गया है।

पठानी सामंत गणित प्रतिभा छात्रवृत्ति 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Pathani Samanta Maths Talent Scholarship के लिए योग्य स्टूडेंट्स 20 सितंबर से आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 तक फॉर्म जमा कर सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment