WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PM RPF Scholarship 2025: पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति योजना में सरकार दे रही प्रतिवर्ष 36000 रूपये, ऐसे करें अप्लाई

PM RPF Scholarship 2025: प्रधानमंत्री रेलवे सुरक्षा बल स्कॉलरशिप योजना में सरकार 3000 रूपये हर महीने छात्रवृत्ति दे रही है। पीएम आरपीएफ स्कॉलरशिप योजना की घोषणा केंद्रीय सरकार द्बारा 15 अगस्त 2005 को की गई। इसके पश्चात शैक्षणिक वर्ष 2008-09 से रेलवे सुरक्षा बल के लिए पीएम छात्रवृत्ति योजना की नियमित शुरूआत कर दी गई है।

पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति की शुरूआत इस योजना में पात्र युवाओं को हायर टेक्निकल और वोकेशनल एजुकेशन के लिए प्रोत्साहित करने और आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए की गई हैं। इस योजना के लिए पात्र लाभार्थियों में भूतपूर्व अथवा सेवारत RPF/RPSF Personnel और राजपत्रित अधिकारियों से निम्नतम स्तर के कर्मचारियों की विधवा महिलाओं के आश्रित बच्चे शामिल हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

पीएम आरपीएफ स्कॉलरशिप योजना में प्रत्येक वर्ष 150 छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आरपीएफ योजना में स्कॉलरशिप का आधा हिस्सा यानी 150 में से 75 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखा गया है। इस योजना के साथ ही सेंट्रल लेवल और स्टेट लेवल की विभिन्न Govt Scholarship Yojana 2025 की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारा व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

PM RPF Scholarship 2025
PM RPF Scholarship 2025

PM RPF Scholarship 2025 Highlight

Recruitment OrganizationMinistry of Railways, Government of India
Name Of SchemePM RPF Scholarship
BenefitsFinancial Support
Scholarship AmountRs.2500- 3000/- Monthly
Apply ModeOnline
Scholarship ActiveAll India
CategoryGovernment Scholarship 2025

PM RPF Scholarship 2025 ZR & RPSF Benefit Distribution

भारत के क्षेत्रीय रेलवे और आरपीएसएफ के बीच छात्रवृत्ति लाभ राशि का वितरण निम्नानुसार किया जाएगा।

Zone & Organization Quota
1CR+KRCL10
2 ECoR06
3 ECR08
4 ER16
5 NCR+CORE06
6 NER06
7 NFR08
8 NR+JR RPF Academy + RDSO16
9 NWR+ Construction04
10 SCR06
11 SECR04
12 SER10
13 SR+ICF10
14 SWR04
15 WCR04
16 WR10
17 RPSF22
18 Total150

PM RPF Scholarship 2025 Benefit Amount

पीएम आरपीएफ स्कॉलरशिप योजना 2025 में लाभार्थियों को योग्यता अनुसार प्रतिमाह न्यूनतम 2500 रूपये से अधिकतम 3000 रूपये छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति की शुरूआत के लिए नई श्रेणी के अंतर्गत चयनित सभी नए आवेदकर्ताओं को माननीय प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। आरपीएफ छात्रवृत्ति राशि का भुगतान प्रत्येक वर्ष योग्यता क्रम के अनुसार महानिदेशक अथवा आरपीएफ के अनुमोदन के बाद किया जाएगा।

1 PM RPF Scholarship Amount Monthly

  • Male Students – Rs.2500/- प्रतिमाह
  • Female Students – Rs.3000/- प्रतिमाह

2 PM RPF Scholarship Amount Per year

  • Male Students – Rs.30,000/- प्रतिवर्ष
  • Female Students – Rs.36,000/- प्रतिवर्ष

PM RPF Scholarship 2025 Benefit Duration

प्रधानमंत्री आरपीएफ छात्रवृत्ति स्कीम के लिए आवेदन करने वाले सभी पात्र लाभार्थियों को सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ Higher Technical Course और Vocational Education Course की समय अवधि के आधार पर न्यूनतम 2 वर्ष से 5 वर्ष तक दिया जाएगा।

Read Also – उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना में पाएं 50000 रूपये तक की सहायता, ऐसे करें अप्लाई

PM RPF Scholarship 2025 Eligibility Criteria

  • भूतपूर्व या सेवारत RPF/RPSF राजपत्रित अधिकारी से निम्नतम स्तर के कर्मियों के आश्रित वार्ड और उनकी विधवाएं आरपीएफ स्कॉलरशिप 2025 के लिए पात्र माने गए हैं।
  • जिन स्टूडेंट्स ने मान्य कोर्स के लिए नियमित तौर पर एडमिशन लिया है, वे स्टूडेंट्स छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं।
  • स्टुडेंट्स को मिनिमम एंट्री क्वालिफिकेशन (MEQ) अर्थात कक्षा 12वीं, डिप्लोमा या स्नातक में न्यूनतम 60% अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने आवश्यक है।
  • आवश्यक पात्रता संबंधित क्षेत्रीय रेलवे/आरपीएसएफ द्वारा सुनिश्चित करने के पश्चात पीएम सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ प्रत्येक परिवार में केवल दो वार्डों को ही दिया जाएगा।
  • इस योजना के अन्तर्गत AISHE रेगुलेशन वाले संस्थान, विश्वविद्यालय और कॉलेज ही पर्मिसिबल अथवा पात्र होंगे।
  • Foreign Vocational Courses अथवा अन्य विदेशी कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को पीएम आरपीएफ स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्र नहीं माना गया हैं।
  • इस योजना के अन्तर्गत किसी भी प्रकार के Distance Learning Courses की अनुमति नहीं दी गई है अथवा ऐसे कोर्सेज को इस योजना में पात्र नहीं माना गया है।
  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PMSS) का लाभ केवल पात्र अभ्यर्थियों को एक कोर्स पूरा करने तक ही दिया जाएगा।
    एक ही लाभार्थी दो कोर्स के लिए PMSS 2025 का लाभ नही उठा सकेगा।

PM RPF Scholarship 2025 Eligible Courses

प्रधानमन्त्री आरपीएफ स्कॉलरशिप स्कीम 2025 में आवेदकों को यहां बताए निम्नलिखित कोर्स के लिए छात्रवृत्ति राशि का लाभ दिया जाएगा।

  • BE Degree
  • B.Tech Degree
  • BDS Degree
  • MBBS Degree
  • B.Ed Degree
  • BBS Degree
  • BCA Degree
  • MCA Degree
  • B. Pharma Degree

संबंधित सरकारी नियामक निकायों, जैसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) आदि द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त (Master’s degree Courses) एमबीए, एमसीए को छोड़कर पीएमएसएस के लिए पात्र नहीं हैं।

PM RPF Scholarship 2025 Minimum Marks in MEQ (मिनिमम एंट्री क्वालिफिकेशन मार्क्स)

प्रधानमंत्री आरपीएफ छात्रवृत्ति 2025 की प्रारंभिक स्वीकृति के लिए विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए मिनिमम एंट्री क्वालिफिकेशन (MEQ) में आवेदकों को कम से कम 60% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है। पीएम सरकारी छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत विभिन्न स्तरीय कोर्स में प्रवेश के लिए मिनिमम एंट्री क्वालिफिकेशन इस प्रकार निर्धारित की गई है।

Vocational Course & Technical CourseMEQ
1 MBBS & Equivalent Medical Courses12th Standard
2 B.E., B.Tech10+2 OR Diploma (Diploma in case of Lateral Entry)
3 BBA, BCA, B.Sc.(Ag).12th Standard
4 MBA, B.Ed., MCAGraduation
5 BA LLB/BBA LLB/BSc LLB/B.Com LLB (5 Yrs Integrated Course Only)12th Standard

PM RPF Scholarship 2025 Preference Order

यदि पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति 2025 में आवेदकों के रजिस्ट्रेशन छात्रवृत्तियों की संख्या (150) से अधिक , प्राप्त होगें, तो ऐसी स्थिति में छात्रवृत्ति प्रदान करने की लिए योग्यता अनुसार आवेदकों को प्रथम वरीयता दी जाएगी।

  • Category (I):- पूर्व RPF/RPSF कार्मिकों के आश्रित, विधवाएं, वह कार्मिक जिनकी मृत्यु रेलवे संपत्ति, यात्रियों और यात्री क्षेत्रों की सुरक्षा करते समय.… या अपराधियों से मुठभेड़ के कारण हुई हो या जिनकी मृत्यु चुनाव कार्य के दौरान हुई हो।
  • Category (II):- सेवा कार्य के दौरान दिवंगत हुए पूर्व RPF/RPSF Personnel के आश्रित अथवा विधवाएं।
  • Category (III):- पूर्व रिटायर्ड आरपीएफ/आरपीएसएफ कार्मिकों के बच्चे।
  • Category (IV):- वर्तमान में सर्विंग/सेवारत आरपीएफ अथवा आरपीएसएफ कार्मिकों के बच्चे।

PM RPF Scholarship 2025 Document

पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास फ्रेश रजिस्ट्रेशन अथवा रिन्यूअल रजिस्ट्रेशन की स्थिति में निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

For Fresh Applicant PMSS

  • कैटेगरी IV के लिए सेवारत कार्मिकों के संबंधित कार्यालयों द्वारा जारी किए गए सेवा प्रमाण पत्र, (As per Annexure II)
  • कैटेगरी I, II और III के लिए पीपीओ, डिस्चार्ज सर्टिफिकेट या बुक
  • पिछली कक्षा या कोर्स अर्थात 10+2/डिप्लोमा/स्नातक जो भी हो उसकी मार्कशीट/ग्रेड कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता डायरी
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

For Renewal Applicants PMSS

  • कैटेगरी IV के लिए सेवारत कार्मिकों के संबंध में कार्यालयों द्वारा जारी किए गए नवीनतम सेवा प्रमाणपत्र, (As per Annexure II)
  • पिछली कक्षा अथवा कोर्स की मार्कशीट/स्कोरकार्ड
  • अथवा आवश्यकता होने पर अगली कक्षा में ग्रेडेशन का प्रमाण पत्र इत्यादि।

How To Apply Online For PM RPF Scholarship 2025

PM RPF Scholarship 2025 ऑनलाइन अप्लाई के लिए उम्मीदवार यहां दी गई स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। इस जानकारी की सहायता से आवेदक आसानी से प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम ऑनलाइन अप्लाई प्रॉसेस आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पूरी कर सकते हैं।

  • Step 1: सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ऑफिशियल पोर्टल scholarships.gov.in पर जाएं।
  • Step 2: होमपेज में थ्री लाइन पर क्लिक करके “Student” सेक्शन के अन्तर्गत “Apply for Scholarship” ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apply Online For PM RPF Scholarship 2025

  • Step 3: इसके बाद अगले पेज में नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Register Yourself” बटन पर क्लिक करके “Continue” पर क्लिक करें।

Application Form For PM RPF Scholarship 2025

  • Step: 4 अब आई एग्री बॉक्स पर क्लिक करके “Next” पर क्लिक करें, फिर मोबाइल नम्बर, ओटीपी और कैप्चा कोड दर्ज करके “Verify” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इसके बाद eKYC के लिए आवश्यक जानकारी अथवा दस्तावेज अपलोड करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • Step: 6 वापस लॉगिन पेज पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन नम्बर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 7 लॉगिन करने के बाद “Application Form” आइकन पर क्लिक करें।
  • Step: 8 इसके बाद प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 9 इतना करने के बाद आवश्यकता अनुसार जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 10 पीएम सरकारी छात्रवृत्ति योजना फॉर्म में भरी गई जानकारी चेक करके “Final Submit” विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • Step: 11 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Note 1: पात्र उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट रेलवे बोर्ड के सुरक्षा निदेशालय द्वारा तैयार की जाएगी, जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा।

Note 2: राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स के पास एक्टिव मोबाइल नंबर अनिवार्य है, जिस पर स्कॉलरशिप प्रॉसेस के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करना होगा।

Note 3: एक मोबाइल नंबर से अधिकतम दो बार रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैं। छात्र अप्लाई करते समय यह अवश्य पता करें कि उनके कॉलेज/संस्थान/विश्वविद्यालय इत्यादि ने AISHE के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है या नहीं कराया है। यदि रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो उन्हें AISHE कोड अथवा विनियमन आवंटित कर दिया जाएगा।

Read Also – सुपर 5000 योजना में अप्लाई करके पाएं एक साथ ₹25000 की छात्रवृति

PM RPF Scholarship 2025 Apply Online

PM RPF Scholarship Online Registration Click Here
PM RPF Scholarship Online Apply Click Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

PM RPF Scholarship Scheme 2025 FAQ’s

पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति 2025 का उद्देश्य क्या है?

PM RPF Scholarship Scheme 2025 का मुख्य उद्देश्य भूतपूर्व, सेवारत RPF/RPSF कर्मियों के आश्रित बच्चों और विधवाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान कर उच्च तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित करना है।

पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति स्कीम 2025 के लिए कौन पात्र है?

भूतपूर्व, सेवारत आरपीएफ अथवा आरपीएसएफ कर्मियों और राजपत्रित अधिकारी से निम्नतम स्तर की विधवाओं के आश्रित वार्ड अथवा बच्चे PM RPF Student Scholarship Scheme 2025 के लिए पात्र माने गए हैं।

पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति योजना 2025 में कितने रुपए मिलते हैं?

PM RPF Scholarship Yojana 2025 में पुरुष अभ्यर्थियों को 2500 रूपये और महिला अभ्यर्थियों को 3000 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति 2025 के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

PM RPF Scholarship 2024-25 में आवेदन के लिए आवेदकों को न्यूनतम प्रवेश योग्यता (MEQ) यानी 12वीं कक्षा, डिप्लोमा या स्नातक में न्यूनतम 60% अथवा इससे अधिक अंक होने चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment