PVC Voter ID Card Kaise Banaye 2025: सभी भारतीय नागरिकों के लिए वोटर आईडी कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से अनिवार्य दस्तावेज है। यह कार्ड मतदान के साथ ही पहचान के रूप में भी काम आता है। वोटर आईडी कार्ड कागज प्रिंट के साथ ही आजकल प्लास्टिक का भी आता है जो एक तरह से ATM कार्ड की तरह लगता है।
यह कार्ड कागज प्रिंट की तुलना में अधिक सुरक्षित और अट्रैक्टिव होता है पीवीसी वोटर कार्ड कटने फटने या गलने का डर नहीं रहता है। कोई भी 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक जिन्होंने अपना वोटर आईडी कार्ड बना लिया है वह पीवीसी वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है और ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते है।
इस आर्टिकल में पीवीसी वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करने की संपूर्ण आवश्यक जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है। नागरिक यहां दी गई जानकारी का पालन करते हुए आसानी से अपना PVC Voter ID Card Online Order कर सकते है। ऐसी ही अन्य लेटेस्ट टेक्निकल अपडेट जानने के लिए और राज्यवार सरकारी अपकमिंग वैकेंसी न्यूज के लिए आप टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।
PVC Voter ID Card Kaise Banaye 2025 Highlight
Name Of Portal | NVSP |
Apply Process | Online |
Eligibility | Minimum 18 Years |
Delivery | By Registered Post |
Citizenship | Indian |
Delivery Fees | Maximum Rs.25/- |
Category | Latest Technical Updates |
PVC Voter ID Card Kaisa Hota Hai – पीवीसी वोटर आईडी कार्ड क्या है और कैसा होता है?
पीवीसी वोटर आईडी कार्ड एक प्लास्टिक का ATM जैसा कार्ड होता है जो आपके मतदाता होने का प्रमाण है। यह पुराने कागज के वोटर आईडी कार्ड की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और टिकाऊ होता है साथ ही दिखने में भी अधिक सुंदर दिखता है।
प्लास्टिक का वोटर आईडी कार्ड ऑर्डर करने के लिए नागरिकों के पास पहले से वोटर आईडी होना अनिवार्य है, यदि आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना हुआ हैं तो आपको पहले वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद Order Pvc Water Card Online कर सकते हैं।
PVC Voter ID Card Kaise Banaye 2025 – पीवीसी वोटर आईडी कार्ड के लाभ और फायदे
- Security: इस वोटर कार्ड में होलोग्राम, माइक्रो प्रिंटिंग और यूवी इंक जैसी कई तरह की सुरक्षा सुविधाएं होती हैं जो मतदाता पहचान पत्र को नकली होने से बचाती हैं।
- Design: पीवीसी वोटर आईडी कार्ड आमतौर पर क्रेडिट कार्ड अथवा ATM कार्ड के आकार का होता है इस कार्ड में मतदाता की फोटो, नाम, पता, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, वोटर आईडी नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होती है।
- Durability: यह कार्ड प्लास्टिक का होने के कारण पानी में गिरने से गलने और फटने जैसा डर रही रहता है।
- Portability: इसके छोटे से आकार के कारण इसे कैसे भी आसानी से पर्स या वॉलेट अथवा जेब में रखा जा सकता है।
- अगर आपके पास पुराना वोटर आईडी कार्ड है, तो आप इसे PVC कार्ड में बदलवा कर घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
PVC Voter ID Card Kaise Banaye 2025 – पीवीसी वोटर आईडी कार्ड ऑर्डर करने के लिए पात्रता
- नागरिकों का पहले से वोटर आईडी कार्ड बना होना आवश्यक है
- यदि पहले से वोटर कार्ड नहीं बना हुआ है तो नया कार्ड बनवाने के इच्छुक नागरिक भी पीवीसी वोटर कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
- पीवीसी वोटर कार्ड ऑर्डर करने वाले नागरिकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- ऑर्डर करने वालों के पास खुद का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
PVC Voter ID Card Kaise Banaye 2025 – पीवीसी वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पीवीसी वोटर आईडी कार्ड बनाने/ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:
- आधार कार्ड
- पुराना वोटर आईडी कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- अन्य दस्तावेज यदि लागू हो।
PVC Voter ID Card Kaise Banaye 2025 – पीवीसी वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें?
PVC Voter Card Online Order करने के लिए नागरिक निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं
- Step 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बार में Voter Helpline App सर्च करके इसे इंस्टॉल करें।
- Step: 2 इसके बाद इस ऐप को ओपन करके अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
- Step: 3 इसके बाद होमपेज पर “Voter ID Card Replacement (Form 001)” को सलेक्ट करें।
- Step: 4 अगले चरण में “Let’s Get Started” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 5 फिर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहां दर्ज करें।
- Step: 6 नंबर डालने के बाद प्राप्त OTP दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करें।
- Step: 7 यदि आपके पास पुराना वोटर आईडी है, तो “Yes” पर क्लिक करके 10 अंकों का वोटर आईडी नंबर दर्ज करें।
- Step: 8 अगले चरण में फॉर्म में पूछी गई जानकारी के साथ ही पता विवरण इत्यादि ध्यानपूर्वक भरें।
- Step: 9 फॉर्म भरने के बाद आप Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- Step: 10 सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप PVC Voter Card Online Truck करने के लिए सुरक्षित रखें।
- Step: 11 PVC Voter Card Online Order करते ही अगले कुछ ही दिनों में आपके नजदीकी डाक पते पर इसे भेज दिया जाएगा।
How to Download Online PVC Voter ID Card 2025
Digital PVC Voter Card घर बैठे मोबाइल अथवा लैपटॉप से डाउनलोड करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं
- Step: 1 सबसे पहले आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) पर विजिट करें।
- Step: 2 होमपेज पर “e-EPIC Download” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 3 लॉगिन करने के लिए आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
- Step: 4 अगले चरण में “Download Election Card” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 5 इतना करते ही पीवीसी वोटर कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में आपके फाइल मैनेजर एप्लीकेशन में डाउनलोड हो जायेगा।
How to Download PVC Voter Card From DigiLocker App
डिजिटल लॉकर एप्लीकेशन से पीवीसी वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप निम्न चरणों का पालन कर सकते हैं
- Step: 1 सबसे पहले Google Play Store पर जाकर सर्च बार में Digilocker App सर्च करके इंस्टॉल पर क्लिक करें।
- Step: 2 डिजिटल लॉकर ऐप पर आवश्यक जानकारी के साथ पंजीकरण करें।
- Step: 3 पंजीकरण के बाद आधार नंबर अथवा आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Login करें।
- Step: 4 लॉगिन करने के बाद “e-Epic Download” विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 5 इसके बाद DOWNLOAD PVC VOTER CARD ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 6 इतना करते ही पीवीसी वोटर आईडी कार्ड पीडीएफ फाइल के रूप में आपकी डिवाइस में सेव हो जाएगा।
PVC Voter ID Card Kaise Banaye 2025 Link
PVC Voter ID Card Online Order | Click Here |
Download PVC Voter ID Card | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
PVC Voter ID Card Kaise Banaye 2025 – FAQ,s
पीवीसी वोटर आईडी कार्ड ऑर्डर करने के बाद कितने दिन में डिलीवर होता है?
PVC Voter ID Card Online Order करने के बाद यह न्यूनतम एक हफ्ते से अधिकतम 14 दिन में भीतर आपके नजदीकी डाक पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।
पीवीसी वोटर आईडी कार्ड कैसे बनेगा?
व्यक्ति अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर पर जाकर भी ऑनलाइन पीवीसी वोटर कार्ड ऑर्डर करवा सकते है, इसके अलावा खुद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मोबाइल अथवा लैपटॉप से भी PVC Voter Card Order किया जा सकता है।