WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Radboud Scholarship Programme 2025-26: रैडबाउड छात्रवृत्ति कार्यक्रम में छात्रों को ये कोर्स करने पर मिलेगी लाखों की छात्रवृति, फटाफट करें अप्लाई

Radboud Scholarship Programme 2025-26: रैडबाउड यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स की आर्थिक सहायता के लिए नया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 शुरू किया गया है। इस स्कॉलरशिप का नाम रैडबाउड रखा गया है। इस छात्रवृत्ति के लिए कोई भी योग्य और इच्छुक स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते है।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं अभ्यर्थी रैडबाउड वेबसाइट पर जाकर आसानी से Radboud Scholarship Programme Online Form जमा कर सकते है। इस छात्रवृत्ति में आवेदन करने की पूरी जानकारी और अप्लाई का लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है। रैडबाउड स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई प्रॉसेस शुरू कर दी गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

रैडबाउड यूनिवर्सिटी द्वारा यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए शुरू किया गया है जो रैडबाउड विश्वविद्यालय से English Taught Master’s Programme Course करना चाहते हैं। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम में सलेक्ट होने पर स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस में छूट के साथ ही अन्य विशेष लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। इंग्लिश मास्टर्स कोर्स करने के इच्छुक अभ्यर्थी लास्ट डेट 14 फरवरी 2025 तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

Radboud Scholarship Programme 2025-26
Radboud Scholarship Programme 2025-26

Radboud Scholarship Programme 2025-26 Highlight

Scholarship OrganizationRadboud University
Name Of ScholarshipRadboud
Apply ModeOnline
Last Date14 Feb 2025
BenefitsEUR 18,000 to EUR 2,601
BeneficiaryBoys/Girls
RegionAbroad
CategoryUniversity Course Scholarship

Radboud Scholarship Programme 2025-26 Benefits

रैडबाउड छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2025 में चयनित स्टूडेंट्स को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 तक के लिए ट्यूशन फीस में कम से EUR 18,000 से EUR 2,601 तक की विशेष छूट दी जाएगी। ट्यूशन फीस में भारी छूट के साथ ही अभ्यर्थियों को नीदरलैंड में रहने के लिए Visa, निवास परमिट, स्वास्थ्य बीमा और लायबिलिटी बीमा (Aon छात्र बीमा) की जो भी लागत अर्थात खर्चा होगा वो भी प्रदान किया जाएगा।

Read Also – डीकिन इंडिया पोस्टग्रेजुएट बर्सरी छात्रवृत्ति का नोटिस जारी

Radboud Scholarship Programme 2025-26 Last Date

अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन 31 जनवरी 2025 तक जमा कर सकते है। इसके बाद, अभ्यर्थियों के आवेदन की जाँच Radboud University के स्टूडेंट एडमिशन ऑफिस द्वारा की जाएगी और हैंडलिंग शुल्क के भुगतान के लिए अभ्यर्थियों को वापस भेजा जाएगा,

साथ ही अभ्यर्थियों के आवेदन में कोई भी दस्तावेज जो गलत, अस्पष्ट या मिसिंग है, उसके लिए भी जाँच की जाएगी, इसके बाद अभ्यर्थियों को उसमें सुधार के लिए एक ओर मौका दिया जाएगा।

अभ्यर्थी इसके बाद, फिर से आवेदन 14 फरवरी 2025 तक जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को 14 फरवरी 2025 की समय सीमा से पहले अंग्रेजी दक्षता का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थियों को अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह से पहले Radboud Scholarship के लिए तैयार की गई फाइनल लिस्ट के बारे में सूचित किया जाएगा।

Radboud Scholarship Programme 2025-26 Eligibility Criteria

रैडबाउड स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए –

  • आवेदक छात्रों के पास Non-EU/non-EEA Passport होना चाहिए।
  • 1 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले अंग्रेजी-शिक्षित मास्टर प्रोग्राम में फूल टाइम के लिए स्टूडेंट के रूप में रैडबाउड विश्वविद्यालय में एडमिशन ले लिया हो।
  • अभ्यर्थियों ने नीदरलैंड के बाहर स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
  • अभ्यर्थियों को अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता पूरी करने की आवश्यकता है।
  • नीदरलैंड के लिए स्टूडेंट्स को वीजा प्राप्त करने की शर्तों का पालन करना होगा।

Radboud Scholarship Programme 2025-26 Document

रैडबाउड स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार हैं –

  • वैध पासपोर्ट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • कॉलेज एडमिट कार्ड
  • अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षण
  • कोर्स डिटेल्स
  • दो रेफरेंस लेटर्स
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Contact Details –

“Radboud University
Houtlaan 4
6525 XZ Nijmegen”
Email ID:
scholarships@ru.nl

How to Apply for Radboud Scholarship Programme 2025-26

रैडबाउड स्कॉलरशिप प्रोग्राम ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है:

  • Step: 1 सबसे पहले रैडबाउड स्कॉलरशिप प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर Apply Now पर क्लिक करें।
  • Step: 2 इसके बाद उम्मीदवार ‘Register’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 रजिस्टर करने के लिए आवश्यक संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरें, यदि अभ्यर्थी इस पोर्टल पर पहले से पंजीकृत हैं, तो वह वैध रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल का उपयोग करके सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
  • Step: 4 इसके बाद लॉगिन करके विश्वविद्यालय में योग्य मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने हेतु आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
  • Step: 5 अगले चरण में अभ्यर्थी छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें फिर Submit बटन पर क्लिक कर दें।

Note:- 2 वर्षीय मास्टर प्रोग्राम के स्टूडेंट्स को योग्यता प्राप्त करने के लिए फर्स्ट ईयर में सभी कोर्स उत्तीर्ण करने होंगे।

Radboud Scholarship Programme 2025-26 Apply Online

Radboud Scholarship Programme Apply Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Radboud Scholarship Programme 2025-26 – FAQ,s

रैडबाउड स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकते है?

English-taught Master’s Degree के लिए नामांकित अभ्यर्थी Radboud Scholarship 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

रैडबाउड स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025 की लास्ट डेट कब है?

Radboud Scholarship 2025-26 के लिए अभ्यर्थी अंतिम तिथि 31 जनवरी से 14 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment