WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan BSTC 3rd List 2024: बीएसटीसी कॉलेज अलॉट थर्ड लिस्ट इस दिन आएगी, इतने नंबर जरूरी

Rajasthan BSTC 3rd List 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा बीएसटीसी कैलेंडर 2024 में कॉलेज एलॉटमेंट की प्रक्रिया से संबंधित संभावित तारीखें घोषित कर दी गई है। प्री डीएलएड कॉलेज अलॉटमेंट कैलेंडर 22 अगस्त को जारी किया गया है। इस सूचना के बाद इन स्टूडेंट्स के लिए खुशी की खबर यह है कि इस बार राजस्थान बीएसटीसी थर्ड लिस्ट भी जारी की जाएगी।

डीएलएड कॉलेज अलॉटमेंट 3rd लिस्ट 2024 सितम्बर महीने में जारी की जाएगी ऐसे में जिन स्टूडेंट्स का बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट फर्स्ट लिस्ट और बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट सेकंड लिस्ट में से किसी भी लिस्ट में अभी तक नाम नही आया है संभव है की उनका नाम डीएलएड थर्ड लिस्ट में शामिल हो।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

आपको बता दें कि राजस्थान की बीएसटीसी सेकंड लिस्ट 26 अगस्त 2024 को जारी की जा रही है। और इसके बाद जिन जिन कॉलेजों में सीटें खाली बचेगी उन पर एडमिशन के लिए ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा डीएलएड थर्ड लिस्ट जारी की जाएगी। बीएसटीसी थर्ड लिस्ट के लिए कितने नंबर चाहिए और बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट थर्ड लिस्ट कब आएगी? इसकी पूरी जानकारी के लिए कृपया अर्कोटिकल पूरा देखें।

Rajasthan BSTC 3rd List 2024
Rajasthan BSTC 3rd List 2024

Rajasthan BSTC 3rd List 2024 Highlights

Exam OrganizationVardhman Mahaveer Open University, Kota (VMOU)
Name Of CourseBasic School Teaching Certificate (BSTC)
BSTC 3rd List Date16 Sep 2024
Vacant Seats690 (Potential)
3rd List Included Colleges56+ (Potential)
College LocationRajasthan
CategorySarkari Course Result

Rajasthan BSTC Ki 3rd List Kab Aayegi 2024 – बीएसटीसी थर्ड लिस्ट कब निकलेगी

बीएसटीसी काउंसलिंग की सेकंड लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का नंबर कुछ नंबर कम होने के चलते नही आया उन्हे थोड़ा और इंतजार करना चाहिए, क्योंकि VMOU BSTC 3rd List जारी करने को लेकर घोषणा कर दी गई है। सेकंड कॉलेज अलॉट लिस्ट के बाद भी कुछ कॉलेजों में सीटें खाली बचेगी उन्हें भरने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा बीएसटीसी काउंसलिंग थर्ड लिस्ट 16 सितम्बर 2024 सोमवार को जारी की जाएगी।

Read Also – बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म इस दिन से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

VMOU BSTC Round 3rd College Allot 2024

राजस्थान बीएसटीसी थर्ड लिस्ट 2024 कुछ गिनी चुनी कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए निकाली जाएगी। BSTC Round 3rd List 2024 के लिए छात्रों को पहले से भी कम अंकों की आवश्यकता होगी। बता दें की बीएसटीसी सेकंड लिस्ट की बजाय अब वीएमओयू बीएसटीसी थर्ड लिस्ट की कट ऑफ में पहले से 6 सात अंकों का फर्क हो सकता है।

फिलहाल, बीएसटीसी कॉलेज अलॉट राउंड तीसरी लिस्ट 16 सितम्बर 2024 को जारी की जाएगी। BSTC Round 3rd College Allotment List जारी होते ही इसका सीधा लिंक इस आर्टिकल में नीचे दी गई तालिका में उपलब्ध करवा दिया जाएगा। जहां से आप डायरेक्ट बीएसटीसी तीसरी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC 3rd List 2024 – बीएसटीसी की थर्ड लिस्ट के लिए कितने नंबर चाहिए

राजस्थान बीएसटीसी थर्ड लिस्ट 2024 में कितने नंबर होने पर कॉलेज मिलेगी? इसके लिए आप यहां दी गई बीएसटीसी थर्ड लिस्ट कट ऑफ चेक कर सकते हैं। यदि आपके बीएसटीसी परीक्षा में यहां बताई गई कट ऑफ से ज्यादा या कैटेगरी वाइज इसके बराबर अंक है तो आपको तीसरे राउंड में बीएसटीसी कॉलेज अलॉट मिलने की पूरी संभावना है।

CategoryBSTC 3rd List Cut Off Marks
General Male407 to 420
General Female402 to 410
OBC Male391 – 400
OBC Female375 – 390
SC Male340 to 350
SC Female333 to 339
ST Male341 to 350
ST (Female)333 to 339
MBC (Male)379 to 389
MBC (Female)370 to 378
EWS (Male)380 to 404
EWS (Female)375 to 396

Rajasthan BSTC 3rd List 2024 – बीएसटीसी थर्ड लिस्ट में नाम आने के बाद क्या करना होगा

तीसरी लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को बीएसटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर BSTC College Allotment Result Check करना होगा। बीएसटीसी थर्ड लिस्ट चेक करने का सीधा लिंक 16 सितम्बर को इस लेख में उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

इसके बाद जिन अभ्यर्थियों का नाम बीएसटीसी की तीसरी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट में आएगा, उन्हे अगले दिन से अर्थात 17 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन ई मित्र, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए बीएसटीसी कॉलेज फीस का भुगतान करना होगा। स्टूडेंट्स चाहे तो ऑफलाइन माध्यम से भी फीस का भुगतान कॉलेज में जाकर कर सकेंगे।

Read Also – आयुष्मान जीवन रक्षा योजना में किसी की जरा सी हेल्प करके पाएं ₹10000, जानें पूरी खबर

बीएसटीसी कॉलेज की फीस कितनी है

BSTC Counselling 3rd List 2024 जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर फीस का भुगतान करना होगा। बीएसटीसी कोर्स करने के लिए कॉलेज फीस सभी के लिए 13555 रूपये रखी गई है। जिसका भुगतान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से 17 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक करना होगा।

Rajasthan BSTC College Reporting 2024 Document – बीएसटीसी कॉलेज रिपोर्टिंग दस्तावेज

बीएसटीसी कोर्स कॉलेज फीस जमा करवाने के बाद अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में एलोटेड कॉलेज में आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करवानी होगी अर्थात दस्तावेज जमा कराने होंगे। बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट के बाद भी निर्धारित समय में रिपोर्टिंग नही करवाने पर स्वत ही कॉलेज आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • पासपोर्ट आकार की 6 फोटोग्राफ
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट लेटर
  • बीएसटीसी एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड
  • बीएसटीसी एडमिट कार्ड
  • काउंसलिंग फीस रसीद
  • चालान रसीद
  • बीएसटीसी स्कोरकार्ड
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी इत्यादि।

Note:- यह मूल दस्तावेज और इन सभी दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति प्रत्येक की 2 कॉपी निकलवा कर रिपोर्टिंग के लिए लेकर जाएं।

Rajasthan BSTC 3rd List 2024 Result Kaise Check Kare

राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट थर्ड लिस्ट 2024 चेक करने के लिए सीधा लिंक इस लेख के नीचे दिया गया है। जिस पर क्लिक करके आप आसानी से बीएसटीसी तीसरी लिस्ट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए BSTC 3rd List Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको बीएसटीसी रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी नम्बर और जन्मतिथि दर्ज करके “Proceed” पर क्लिक करना है।

Rajasthan BSTC 3rd List 2024 Result Kaise Check Kare

  • Step: 3 इतना करने के बाद आप स्क्रीन पर देख सकेंगे कि आपको बीएसटीसी थर्ड लिस्ट में कॉलेज एलॉट हुई है या नहीं हुई है।
  • Step: 4 इस तरह से बस एक स्टेप में ही आप आसानी से बीएसटीसी राउंड थर्ड कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC 3rd List 2024 Check

VMOU BSTC 3rd List Check Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan BSTC Third List 2024 Kab Aayegi – FAQ,s

राजस्थान बीएसटीसी थर्ड लिस्ट 2024 कब आएगी?

कोटा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न कॉलेजों में रिक्त बची सीटों को भरने के लिए BSTC College Allotment 3rd List 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर 16 सितम्बर 2024 को जारी की जाएगी।

राजस्थान बीएसटीसी की तीसरी लिस्ट 2024 में कितने नंबर होने पर कॉलेज अलॉट होगा?

राजस्थान BSTC 3rd Allotment List 2024 में कैटेगरी वाइज न्यूनतम 333 से 420 नंबर वाले स्टूडेंट को कॉलेज सीट अलॉट की जा सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment