WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

Rajasthan CET Exam Rule In Hindi: सीईटी एग्जाम में इन नियमों को अनदेखा करने पर, आप सीधे परीक्षा से बाहर होंगे

Rajasthan CET Exam Rule : राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सीईटी परीक्षा के लिए नई गाइडलाइन जारी की है जिसके मुताबिक नए नियमो को अनदेखा करना अभ्यर्थियों को बहुत भारी पड़ सकता है साथ ही परीक्षा से बाहर तक होने की नौबत आ सकती है। फिलहाल सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम 27 सितंबर और 28 सितंबर 2024 को प्रतिदिन दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है।

यदि आप भी सीईटी एग्जाम देने वाले हैं तो आपको चयन बोर्ड द्वारा जारी किए गए Rajasthan CET Graduation Level Exam Rules 2024 अवश्य चेक कर लेने चाहिए। राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इस आर्टिकल में बोर्ड द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों प्राप्त कर सकते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही बोर्ड द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की गई है। जिसके मुताबिक आपको CET एग्जाम के लिए जाते समय क्या क्या लेकर जाना है और सीईटी एक्जाम के लिए ड्रेस कोड क्या होगा इत्यादि सहित विस्तृत दिशा निर्देशों की संक्षिप्त जानकारी यहां दी गई है।

Rajasthan CET Exam Rule In Hindi
Rajasthan CET Exam Rule In Hindi

Rajasthan CET Exam Rule – सीईटी एग्जाम में कैसी ड्रेस पहनकर जाना है?

सीईटी एग्जाम सेंटर पर जाते समय परीक्षार्थियों को सिंपल ड्रेस पहनकर जाना है। गलती से भी चमकीले भड़कीले और फुल आस्तीन के जैसे कपड़े पहनकर ना जाएं, नहीं तो परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। अगर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए CET Dress Code की बात करें, तो इन्हे हाफ स्लीव शर्ट/टी-शर्ट और सिंपल पैंट/लोअर एवं चप्पल पहनकर जाना होगा, पुरुष अभ्यर्थियों को जींस, फुल स्लीव शर्त या टीशर्ट और जूते पहनकर जाना मना है।

वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए भी सीईटी एग्जाम ड्रेस कोड लगभग ऐसा ही रखा गया है जिसमे महिला अभ्यर्थियों को बिना डिजाइन का सलवार सूट या बिना डिजाइन की साड़ी अथवा लोअर टीशर्ट पहनकर जाना होगा, कुर्ता/ब्लाउज/टीशर्ट अथवा शर्ट हाफ स्लीव होने चाहिए।

वहीं पैरों में सिंपल चप्पल या स्लिपर रखनी होगी और बालों में साधारण रबर बैंड लगाना होगा। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के हाथ में धागा/घड़ी या अन्य कोई भी वस्तु नहीं होनी चाहिए।

ना ही किसी की भी ड्रेस में बड़े बटन, जड़ाऊ पिन या बैज अथवा फूल या माला इत्यादि नही होने चाहिए। महिला अभ्यर्थी लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य किसी प्रकार के आभूषण जैसे डिजाइन वाली चूड़ियां, झुमके, अंगूठी, नाक का कांटा, कंगन या हाथ में धागा, हेयर पिन, दुपट्टा, ताबीज, हाथ में कड़ा, इत्यादि कुछ भी नही पहन सकते है।

सीईटी एग्जाम सेंटर कब पहुंचना है?

परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के ठीक 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, क्योंकि परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले परीक्षा सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा सेंटर पर समय से पहुंचना अनिवार्य है ताकि गेट बंद होने से पहले तलाशी के करवा कर परीक्षा हॉल में एंट्री कर सके।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित समय के बाद गेट बंद होने पर 5 मिनट भी लेट होने वाले किसी स्टूडेंट को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। और यदि आप परीक्षा में लेट पहुंचते हैं तो चयन बोर्ड के नए नियम के मुताबिक परीक्षा नहीं देने के चलते आपको सीईटी परीक्षा से डिबार किया जा सकता है।

सीईटी एग्जाम में क्या क्या डॉक्यूमेंट लेकर जाना है?

परीक्षा केंद्र पर पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड, सीईटी प्रोविजनल ई-एडमिट कार्ड प्रिंट आउट, 2 मूल रंगीन फोटो, नीला ब्लू बॉल पैन लेकर जाएं। आधार कार्ड पर दिन, महिला और साल की पूरी जन्मतिथि अवश्य अंकित होनी चाहिए। उपस्थिति पत्र पर चिपकाने के लिए नवीनतम रंगीन फोटो 2.5 सेमी ×2.5 सेमी साइज की होनी चाहिए।

कोशिश करें की जो फोटो आपने सीईटी एग्जाम फॉर्म में दिया आप वही फोटो साथ लेकर जाएं, यदि किसी कारणवश आपके पास वह फोटो नही है तो ऐसे में आप लेटेस्ट कोई भी फोटो लेकर जा सकते है, इनके अलावा परीक्षा केंद्र पर अन्य कोई भी सामग्री लेकर नही जाएं।

Read Also – सीईटी सीनियर सेकंडरी लेवल एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी

CET OMR Sheet भरते समय यह गलतियां बिल्कुल ना करें

  • परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के सामने जहां पहले 4 विकल्प होते थे वहीं अब पांच विकल्प दिए जाएंगे।
  • जिनमे से पहले 4 विकल्प A, B, C और D उपयुक्त प्रश्न के उत्तर से संबंधित होंगे, वहीं पांचवां ‘E’ विकल्प प्रश्न खाली छोड़ने के लिए दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थी को ओएमआर उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न संख्या का सही उत्तर दर्शाने के लिए प्रथम 4 अर्थात A, B, C और D में से केवल एक गोला नीले बॉल पेन से काला करना होगा।
  • यदि परीक्षार्थी को किसी प्रश्न का उत्तर आता ही नहीं है और वह उस प्रश्न को बिना उत्तर दिए ही खाली छोड़ना चाहते है तो इसके लिए उसे पांचवां E गोला भरना अनिवार्य है।
  • यदि अभ्यर्थी पांचों गोलों में से किसी भी गोले को काला नहीं करते है तो इसके लिए 1/3 नंबर काटे लिए जाएंगे।
  • लेकिन उत्तर गलत करने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • और यदि परीक्षार्थी 10% से अधिक प्रश्नों के सभी गोले बिना काले लिए खाली छोड़ देते है तो ऐसे अभ्यर्थियों के सीईटी एग्जाम से अयोग्य करार कर परीक्षा से बाहर कर दिया जायेगा।
  • स्टूडेंट्स को प्रश्न खाली छोड़ने के लिए E (पांचवें) गोले काले किए गए है या नहीं ये चेक करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।

सीईटी परीक्षा के अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

सीईटी की परीक्षा के बाद CET Graduation Level Question Paper 2024 और CET Graduation Level Answer Key 2024 चयन बोर्ड द्वारा निश्चित समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

सीईटी स्नातक स्तर उत्तर-कुंजी पोर्टल पर अपलोड होने के बाद 72 घंटे की अवधि में अभ्यर्थियों से CET Question Paper/Answer Key के आधार पर गलत उत्तर या प्रश्न के लिए आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। प्रत्येक आपत्ति के लिए अभ्यर्थी को 100/- रूपये का भुगतान करना होगा, बिना भुगतान के आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी।

CET Graduation Level eAdmit Card Download 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment