WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2024 PDF Download: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2024: राजस्थान कारागार विभाग में जेल वार्डर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी से Rajasthan Jail Prahari Exam 2025 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार अवसर है, क्योंकि यदि आप अभी से कारागार विभाग भर्ती की शुरू तैयारी करते हैं तो आपका इस भर्ती में सलेक्शन होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

इस भर्ती के लिए दसवीं पास युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए है सबसे अच्छी बात यह है की इस भर्ती को सीईटी पात्रता परीक्षा से बाहर रखी गई है। राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस अधिसूचना के साथ ही पोर्टल पर जारी किया गया है उम्मीदवार जेल प्रहरी भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Jail Prahari Syllabus Download करके Jail Prahari Exam Pattern चेक कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इसके अतिरिक्त इस आर्टिकल में राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024-25 की विस्तृत लिखित जानकारी दी गई है राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन कुल 400 अंकों के लिए किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों के पास जेल प्रहरी सरकारी नौकरी पाने के लिए अनुशासित और लंबी तैयारी करने के लिए अभी भी समय है अच्छी तैयारी करने से आपके चयन के चांसेस और भी ज्यादा बढ़ जाएंगे।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2024
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2024

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2024 Highlight

OrganizationPrisons Department
Name Of ExamJail Prahari (Warder)
Exam DateComing Soon
Exam ModeOffline
Negative Marking1/4
Job LocationRajasthan
Passing Marks36% /40%
CategorySarkari Syllabus

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern & Syllabus 2024

राजस्थान जेल प्रहरी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले आपको Jail Warder Exam Pattern & Syllabus को अच्छे से समझ लेना चाहिए क्योंकि बिना सिलेबस को समझे की गई तैयार का कोई मतलब नहीं रहेगा। कारागार प्रहरी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए आप Rajasthan Jail Prahari Previous Year Paper हल कर सकते हैं राजस्थान जेल प्रहरी प्रीवियस ईयर पेपर्स डाउनलोड करने के लिए आप कारागार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

जेल वार्डर के पुराने पेपर हल करने से आपके लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझना आसान हो जायेगा। परीक्षा का आयोजन कुल 400 अंको के लिए किया जाएगा, वहीं 100 अंकों के लिए Jail Prahari Physical Exam 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार चयन प्रक्रिया कुल 500 अंको के लिए किया जाएगा। Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern और Rajasthan Jail Prahari Syllabus PDF Download करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है साथ ही सिलेबस की विस्तृत लिखित जानकारी यहां दी गई है।

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2024

राजस्थान प्रिजन प्रहरी गार्ड एग्जाम का आयोजन ऑफलाइन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा, परीक्षा पैटर्न विवरण इस प्रकार है।

  • Exam Type: परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • Exam Duration: परीक्षा पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions: विभिन्न अलग-अलग विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks: प्रिजन गार्ड परीक्षा का आयोजन कुल 400 अंको के लिए किया जाएगा, जिसमे प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित किए गए है।
  • Passing Marks: जेल प्रहरी लिखित परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को श्रेणी अनुसार न्यूनतम 40% से 36% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • Exam Subject: परीक्षा में तीन पार्ट में सवाल पूछे जाएंगे, जिसके पार्ट A में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, पार्ट B में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और समसामयिक मामले एवं पार्ट C में राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला और भूगोल संबंधित विषय शामिल किए गए हैं।
Part A
SubjectQuestionsMarks
Reasoning & Logical Ability45180
Part B
General Knowledge/General Science/ Social Science/Current Affairs25100
Part C
History, Culture, Art & Geography of Rajasthan30120
Total Que/Marks100400

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2024 in Hindi

राजस्थान जेल प्रहरी एग्जाम 2025 में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, समसामयिक मामले, राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला और भूगोल विषय शामिल किए गए हैं जिसकी टॉपिक अनुसार विस्तृत जानकारी इस यहां दी गई है इसके अलावा नीचे दिए गए सीधे लिंक की सहायता से आप राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2024-25 पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Read Also – राजस्थान आरबीएसई 9वीं कक्षा का नया सिलेबस जारी

Part A – 180 Marks (Reasoning & Logical Ability)

  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • कैलेंडर
  • पानी की छवियां
  • दर्पण छवियां
  • पहेली परीक्षण
  • गैर-मौखिक सादृश्य और वर्गीकरण
  • घन और पासा
  • रक्त संबंध
  • सादृश्य
  • बैठने की व्यवस्था
  • श्रृंखला पूर्णता
  • वर्णमाला परीक्षण
  • गणितीय संक्रीयाएं
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • बिंदु स्थिति
  • घड़ी परीक्षण
  • दिशा बोध परीक्षण
  • वर्गीकरण इत्यादि।

Part B – 100 Marks (General Knowledge/General Science/ Social Science/Current Affairs)

  • विज्ञान के सामान्य मूल सिद्धांत
  • रोजमर्रा का विज्ञान
  • मानव शरीर
  • आहार और पोषण, स्वास्थ्य
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की मुख्य बातें एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक)।
  • भारतीय संविधान
  • राजनीतिक व्यवस्था
  • शासन और संवैधानिक विकास
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकी परिवर्तन और उनके प्रभाव।
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं इत्यादि।

Read Also – राजस्थान पटवारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

Part C – Geography, History, Art And Culture Of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं।
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था:
  • राज्यपाल
  • राज्य विधानसभा
  • उच्च न्यायालय
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग
  • जिला प्रशासन
  • राज्य मानवाधिकार आयोग
  • राज्य चुनाव आयोग
  • लोकायुक्त
  • राज्य सूचना आयोग
  • लोक नीति।
  • सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • जन जागृति
  • राजनीतिक एकीकरण
  • लोक कलाएं
  • चित्रकला
  • हस्तशिल्प
  • वास्तुकला
  • मेले
  • त्यौहार
  • लोक संगीत
  • लोक नृत्य।
  • राजस्थानी संस्कृति
  • राजस्थानी विरासत
  • राजस्थानी साहित्य
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन
  • प्रमुख संत और लोक देवता
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान की प्रमुख हस्तियां (व्यक्तित्व) इत्यादि।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2024 PDF Download

राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले कारागार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर मेनू बार में जाकर “Recruitment and Result” अनुभाग में जाएं।
  • Step: 3 इसके बाद “Recruitment” विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर “Prahari Syllabus 2025″ पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इतना करते ही राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती सिलेबस आपका डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
  • Step: 6 इस सिलेबस को आप सेव करके प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2024 Download

Jail Prahari Syllabus PDF Download Coming Soon
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2024 – FAQ,s

राजस्थान जेल प्रहरी एग्जाम 2025 में कब होगा?

कारागार विभाग द्वारा Rajasthan Jail Prahari Exam 2025 के आयोजन से संबंधित तारीखें नवंबर 2024 तक घोषित की जा सकती है।

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 कब निकलेगी?

कारागार विभाग द्वारा Rajasthan Jail Prahari Exam 2025 के आयोजन से संबंधित तारीखें नवंबर 2024 तक घोषित की जा सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment