WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan JEN Vacancy: RSMSSB नई जेईएन भर्ती की 1111 पदों पर विज्ञप्ति जारी, सैलरी ₹34800 महीना

Rajasthan JEN Vacancy: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा राज्य के विभिन्न विभागों में भर्तियों के बारे नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह अधिसूचना JEN रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 26 नवंबर 2024 को पोर्टल पर जारी की जा रही है। इस भर्ती में राज्य के कोई भी योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

जूनियर इंजीनियर (JE/JEN) भर्ती का आयोजन 1111 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती में राजस्थान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वायत शासन विभाग, पंचायती राज विभाग और राज्य कृषि विपणन बोर्ड के JEN रिक्त पद शामिल है। राजस्थान जेईएन भर्ती के आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

उम्मीदवार राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर RSMSSB JEN Online Form जमा कर सकते है। जूनियर इंजीनियर पदों पर अप्लाई का सीधा लिंक इस लेख में नीचे दिया गया है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार राज्यवार सरकारी अपकमिंग वैकेंसी 2025 अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं। योग्य अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि तक कभी भी अप्लाई कर सकते है।

Rajasthan JEN Vacancy
Rajasthan JEN Vacancy

Rajasthan JEN Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of PostJunior Engineer (JE/JEN)
No Of Post1111
Apply ModeOnline
Last Date26/12/2024
Job LocationRajasthan
SalaryRs.34,800/- (Pay Matrix L-10)
CategoryLatest Sarkari Naukri 2025

Rajasthan JEN Vacancy Notification

राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024-25 का नोटिफिकेशन 26 नवंबर को जारी किया जा रहा है, इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार इस लेख में दी गई JEN Apply Online लिंक की सहायता से डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan JEN Vacancy Notification
Rajasthan JEN Vacancy Notification

Read Also –  8वीं पास हेतु झज्जर न्यायालय चपरासी भर्ती की विज्ञप्ति जारी

राज्य के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर भर्ती 1111 पदों पर निकाली गई है। इस पद के लिए प्रासंगिक क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा धारी युवा आवेदन कर सकते हैं। जेईएन सरकारी नौकरी पाने के लिए राज्य के युवाओं को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इस पद पर कार्यरत युवाओं को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर 34800 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Rajasthan JEN Vacancy 2025 Last Date

राजस्थान जेईएन भर्ती का नोटिफिकेशन 26 नवंबर 2024 को जारी किया गया है। अधिसूचना जारी करने के साथ ही आवेदन आमंत्रित किए गए है। उम्मीदवार फॉर्म लगाने की लास्ट डेट तक कभी भी जूनियर इंजीनियर फॉर्म जमा कर सकते हैं।

EventsDates
RSMSSB JEN Notification Date26 November 
RSMSSB JEN Form Start Date28 November 
RSMSSB JEN Last Date26 December 2024
Exam Date6-22 Feb 2024

Rajasthan JEN Recruitment 2025 Post Details

राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती का आयोजन कुल 1111 विभिन्न स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वायत शासन विभाग, पंचायती राज विभाग और राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सिविल और विद्युत/यांत्रिक इंजीनियर के पद शामिल है। 

Name Of DepttPost NameNo Of Post
सार्वजनिक निर्माण विभागPWD JEN (सिविल डिग्रीधारक)36
सार्वजनिक निर्माण विभागJunior Engineer (सिविल डिप्लोमा धारक)08
सार्वजनिक निर्माण विभागJunior Engineer (विद्युत डिग्रीधारक)23
सार्वजनिक निर्माण विभागJunior Engineer (विद्युत डिप्लोमा धारक)06
जल संसाधन विभागWRD JEN (सिविल डिग्रीधारक)129
जल संसाधन विभागJunior Engineer (सिविल डिप्लोमा धारक)112
जल संसाधन विभागJunior Engineer (यात्रिक डिग्रीधारक)04
जल संसाधन विभागJunior Engineer (यांत्रिक डिप्लोमा धारक)10
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागPHED JEN (सिविल डिग्रीधारक)17
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागJunior Engineer (सिविल डिप्लोमा धारक)141
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागJunior Engineer (यांत्रिकी/विद्युत डिग्रीधारक)10
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागJunior Engineer (यांत्रिकी/विद्युत डिप्लोमा धारक)49
स्वायत शासन विभागAGD JEN (सिविल डिग्रीधारक)58
स्वायत शासन विभागJunior Engineer (सिविल डिप्लोमाधारक)14
राज्य कृषि विपणन बोर्डSAMB JEN (सिविल डिग्रीधारक)06
राज्य कृषि विपणन बोर्डJunior Engineer (सिविल डिप्लोमाधारक)22
पंचायती राज विभागPRD JEN (सिविल डिप्लोमाधारक)185
Grand Total 1111

Rajasthan JEN Vacancy Application Fees

राजस्थान जूनियर इंजीनियर वैकेंसी 2025 में जनरल श्रेणी के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदकों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fees
GEN/OBC(NCL)Rs.600/-
OBC/EWS/SC/STRs.400/-
Payment ModeOnline

Rajasthan JEN Vacancy Qualification

राज्य के विभिन्न विभागों में निकली राजस्थान जेई/जेईएन भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए।

Read Also –  जेके पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की 669 पदों पर विज्ञप्ति जारी

Rajasthan JEN Vacancy 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के महिला और पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी।

Rajasthan JEN Vacancy 2025 Selection Process

राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

Read Also – एमपीईएसबी ग्रुप 5 भर्ती के 881 पदों पर विज्ञप्ति जारी

How to Apply Rajasthan JEN Vacancy 2025

Rajasthan JEN Online Form भरने के लिए आवेदन की स्टेप बाय स्टेप जानकारी इस प्रकार है।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए RSMSSB JE/JEN Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होमपेज पर भर्तियों का नया पेज खुलेगा, यहां आपको Rajasthan JEN Recruitment 2024-25 के सामने Apply Now पर क्लिक करना है।
  • Step: 3 अगले चरण में एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 4 एक बार फिर से भर्तियों की सूची में RSMSSB JE/JEN Exam 2025 के सामने Apply Now बटन पर टैब करें।
  • Step: 5 इसके बाद स्क्रीन पर Junior Engineer ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 6 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • Step: 7 पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके फॉर्म में अपलोड करें।
  • Step: 8 इसी तरह से आप पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 9 अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार निर्धारित वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 10 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan JEN Vacancy 2025 Apply Online

RAJASTHAN JEN Short NoticeClick Here
RSMSSB JEN Notification PDF Click Here
RSMSSB JEN Apply Online Click Here 
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan JEN Bharti 2025 – FAQ,s

राजस्थान जेईएन नई भर्ती 2024 की लास्ट डेट क्या है?

Rajasthan Junior Engineer Vacancy के लिए आधिकारिक अधिसूचना 26 नवंबर को जारी कर दी गई है, तथा इच्छुक उम्मीदवार 26 दिसंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकेंगे।

राजस्थान जेईएन का मासिक वेतन कितना है?

Rajasthan Junior Engineer Bharti के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर 34800 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment