WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan PTET Waiting List 2024: राजस्थान पीटीईटी वेटिंग लिस्ट जारी, यहां से चेक करें कॉलेज मिली या नही

Rajasthan PTET Waiting List 2024: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए PTET College Allotment Waiting List आधिकारिक वेबसाइट पर 3 सितंबर 2024 को जारी कर दी गई है। पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट सेकंड काउंसलिंग के बाद 2 वर्षीय बीएड में 4987 सीटें अभी भी खाली है।

वहीं 4 वर्षीय बीए बीएड में 7935 सीटें खाली है। अधिकतर सीटें अभ्यर्थियों के कॉलेज रिपोर्टिंग नही करने की वजह से खाली रह गई है। 2 वर्षीय बीएड सीटों में कुल 107630 में से दो राउंड के बाद अब तक 107579 सीटें भरी गई है। राजस्थान पीटीईटी वेटिंग लिस्ट 3 सितंबर को जारी की गई है जिसे अभ्यर्थी नीचे बताए गए तरीके से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

सेकंड काउंसलिंग के बाद प्रतीक्षा सूची का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि 3 सितंबर 2024 को वेटिंग लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों को VMOU PTET Waiting List में कोई भी कॉलेज अलॉट हुई है वह नीचे दी गई लिंक से कॉलेज चेक कर सकते हैं।

Rajasthan PTET Waiting List 2024
Rajasthan PTET Waiting List 2024

अभ्यर्थियों को 8 सितंबर 2024 तक जिन्होंने पूर्व में कॉलेज फीस जमा नहीं कराई है वह पीटीईटी कॉलेज एडमिशन के लिए बैंक, ऑनलाइन अथवा ई मित्र के जरिए 22000 रूपये पेमेंट जमा कर सकते है। बता दें की फीस जमा कराने की लास्ट डेट के बाद अभ्यर्थी कॉलेज फीस का भुगतान नहीं कर सकेंगे। वहीं अभ्यर्थियों को 9 सितंबर 2024 तक कॉलेज में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा।

Rajasthan PTET Waiting List 2024 Highlight

Exam OrganizationVardhman Mahaveer Open University Kota
Name Of ExamPTET Entrance Exam
PTET Waiting List Release3 Sep 2024
PTET College FeesRs.22,000/-
College Fees Payment Date08/09/2024
College Reporting Last Date09/09/2024
College LocationRajasthan (District Wise)
CategoryB.Ed Course

Rajasthan PTET Waiting List 2024 Kab Aayegi

राजस्थान वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा राजस्थान पीटीईटी वेटिंग लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 3 सितंबर 2024 को जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में पीटीईटी सेकंड राउंड के तहत खाली बची सीटों के लिए योग्य उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जा रहा है वेटिंग लिस्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स को पीटीईटी आवंटित कॉलेज में निर्धारित समय 8 सितंबर 2024 से पहले पहले रिपोर्टिंग के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा।

जिन अभ्यर्थियों का नाम पीटीईटी वेटिंग लिस्ट में शामिल है उन्हें आवश्यक दस्तावेज के साथ कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए पहुंचने के साथ ही 8 सितंबर 2024 से पहले निर्धारित माध्यम से कॉलेज फीस 22,000 रूपये जमा करवाना अनिवार्य है। स्टूडेंट्स बीएड कॉलेज फीस ऑनलाइन बैंक के जरिए अथवा ई मित्र के माध्यम से भी जमा करा सकते हैं।

यदि कोई उम्मीदवार आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट नहीं करता है, तो उसे बीएड कोर्स के लिए एडमिशन नहीं दिया जाएगा। पीटीईटी वेटिंग लिस्ट में 312 से 348 अंकों तक वाले अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉट की गई है।

Read Also – ग्राम रोजगार सेवक भर्ती की 375 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 21 सितंबर तक

Rajasthan PTET Waiting List 2024 Kaise Check Karen

राजस्थान पीटीईटी वेटिंग लिस्ट 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवार दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले Rajasthan PTET College Allotment Final List की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Rajasthan PTET Waiting List 2024 Kaise Check Karen

  • Step: 2 इसके बाद होमपेज पर B.Ed 2 Year Course या Bed 4 Year Course पर क्लिक करें।
  • Step: 3 अगले चरण में “Print Allotment Letter” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अब आपको नए पेज में रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी, जन्मतिथि और पेमेंट ऑप्शन सलेक्ट करके “Login” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step: 5 इतना करते ही आपको स्क्रीन पर पीटीईटी फाइनल राउंड लिस्ट की डीटेल्स दिख जाएगी।
  • Step: 6 PTET Waiting List 2024 में कॉलेज के साथ ही आप अन्य विभिन्न जानकारी चेक करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Rajasthan PTET Waiting List 2024 Check

VMOU 2nd Year PTET Waiting List Check Click Here
VMOU 4 Year PTET Waiting List CheckClick Here
PTET B.A B.ED Waiting List CheckClick Here
PTET BSc B.ED Waiting List CheckClick Here
Official Website Click Here

Rajasthan PTET Waiting List 2024 – FAQ,s

राजस्थान पीटीईटी वेटिंग लिस्ट 2024 कब आएगी?

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा Rajasthan PTET Counseling Waiting List 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर 3 सितंबर 2024 को जारी कर दी गई है।

राजस्थान पीटीईटी वेटिंग लिस्ट 2024 कैसे चेक करें?

अभ्यर्थी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2 वर्षीय अथवा 4 वर्षीय बीएड कोर्स ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट एलॉटमेंट लेटर विकल्प पर क्लिक करते हुए आवश्यक जानकारी दर्ज करके PTET College Allotment Waiting List 2024 आसानी से चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment