WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

REET Mains Level 2 Syllabus 2025: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां से करें डाउनलोड

REET Mains Level 2 Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम का कुछ ही महीनो बाद किया जा रहा है, ऐसे में अभ्यर्थियों को बचे हुए समय का सदुपयोग करते हुए रीट मैंस एग्जाम 2025 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। परीक्षा में उच्च स्कोर प्राप्त करने और कम समय में अच्छी तैयारी के लिए Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus 2025 और एग्जाम पैटर्न को समझना जरूरी है। अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हमने इस लेख में रीट लेवल 2 मैंस एग्जाम सिलेबस 2025 की विषयवार पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है।

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से भी Rajasthan REET Mains Level 2 Syllabus PDF Download कर सकते है। इसके अलावा हमने इस लेख में भी 3rd Grade Teacher Syllabus PDF Download करने का लिंक दिया है। बता दें कि थर्ड ग्रेड रीट मैंस लेवल 2 एग्जाम कुल 300 अंकों का होगा, जिसमें विभिन्न विषयों से 150 सवाल का पेपर आएगा। अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। रीट मैंस में गलत उत्तर करने और गोले खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। रीट मैंस 2025 की तैयारी में लगे अभ्यर्थी Rajasthan Upper Primary Teacher Syllabus 2025 और Upper Primary Teacher Exam Pattern की विषयवार पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा चेक करें।

Join Genius jankari WhatsApp Channel
REET Mains Level 2 Syllabus 2025
REET Mains Level 2 Syllabus 2025

Rajasthan REET Mains Level 2 Syllabus 2025 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Exam Name3rd Grade Teacher (REET Mains)
REET Exam DateNov/Dec 2025 (Tentative)
Exam ModeOffline
Negative Marking1/3
Total Marks300
Total Questions150
CategoryRSMSSB 3rd Grade Teacher Syllabus 2025

REET Mains Level 2 Syllabus & Exam Pattern 2025

राजस्थान रीट मैंस लेवल 2 सिलेबस 2025 चयन बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी Rajasthan 3rd Grade Teacher Syllabus & Exam Pattern 2025 के आधार पर करनी चाहिए। उम्मीदवार रीट मैंस सिलेबस को समझने हेतु Rajasthan 3rd Grade Teacher Previous Year Paper ज्यादा से ज्यादा हल कर सकते हैं, जिससे कि ताकि प्रत्येक परीक्षा में रिपीट होने वाले और अतिमहत्वपूर्ण टॉपिक अपने आप ही समझ आ सके।

Read Also – REET Mains Level 1 Syllabus 2025: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर रीट मैंस लेवल 1 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां से करें डाउनलोड

राजस्थान रीट लेवल 2 मैंस एग्जाम में 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हमने इस लेख में REET Mains L-2 SST Syllabus, REET Mains L-2 Science Maths Syllabus, REET Mains L-2 Hindi Syllabus और REET Mains L-2 English Syllabus की पूरी लिखित जानकारी उपलब्ध कराई है, साथ ही सब्जेक्ट वाइज रीट मैंस पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक भी उपलब्ध कराया है, जिससे कि अभ्यर्थी राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर सिलेबस डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवा सके।

REET Mains Level 2 Exam Pattern 2025

Level – II (Class 6 to 8):

  • राजस्थान रीट मैंस लेवल 2 एग्जाम 2025 का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं ऑब्जेक्टिव प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • राजस्थान रीट लेवल 2 मैंस एग्जाम कुल 150 प्रश्न का होगा।
  • जिसमें विभिन्न अलग-अलग विषयों से कुल 300 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा।
  • गलत उत्तर करने और गोले खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • 10% से अधिक गोले खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • रीट मैंस एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम स्कोर प्राप्त करना अनिवार्य है।
SubjectsQuestionsMarks
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा4080
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय2550

School Subjects:

गणित और विज्ञान60120
Pedagogical Methodology:
गणित और विज्ञान1020
शैक्षणिक मनोविज्ञान1020
सूचना तकनीकी510
OR School Subjects:
अंग्रेजी60120
Pedagogical Methodology:
अंग्रेजी1020
शैक्षणिक मनोविज्ञान1020
सूचना तकनीकी510
OR School Subjects:
हिन्दी60120
Pedagogical Methodology:
हिन्दी1020
शैक्षणिक मनोविज्ञान1020
सूचना तकनीकी510
School Subjects:
सामाजिक अध्ययन60120
Pedagogical Methodology:
सामाजिक अध्ययन1020
शैक्षणिक मनोविज्ञान1020
सूचना तकनीकी510
कुल प्रश्न/अंक150300

REET Mains Level 2 Syllabus 2025 PDF Download

राजस्थान रीट मैंस लेवल 2 सिलेबस 2025 सब्जेक्ट वाइज सभी टॉपिक की विस्तृत जानकारी के साथ यहां दिया गया है, अभ्यर्थी हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन जो भी विषय लिया गया है उसका सिलेबस यहां से चेक कर सकते है। इसके साथ ही हमने RSMSSB Upper Primary Teacher Syllabus 2025 PDF Download करने का विषयवार पीडीएफ लिंक नीचे उपलब्ध कराया है।

Note: गणित और विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी और सामाजिक अध्ययन सभी विषयों के लिए भाग – I, भाग – II, भाग – V और भाग – VI सभी विषयों के लिए एक जैसा ही रहेगा। यहां पर सबसे पहले भाग 1 और भाग 2 के साथ ही भाग 5 और भाग 6 दिया गया है। इसके बाद विषयवार भाग 3 और भाग 4 की अलग अलग टॉपिक वाइज जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

भाग – 1

(राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा):

Geography: –

  • राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप
  • मानसून तंत्र एवं जलवायु
  • अपवाह तंत्र-
  • झीलें
  • नदियां
  • बांध
  • एनीकट
  • जल संरक्षण विधियां एवं तकनीकियां।
  • राजस्थान की वन-संपदा
  • वन्य जीव-जन्तु
  • वन्य जीव संरक्षण
  • अभयारण्य
  • मृदाएं एवं मृदा संरक्षण
  • राजस्थान की प्रमुख फसलें
  • जनसंख्या
  • जनसंख्या-घनत्व
  • साक्षरता
  • लिंगानुपात
  • राजस्थान की जनजातियां
  • जनजातीय क्षेत्र
  • धात्विक एवं अधात्विक खनिज
  • राजस्थान के ऊर्जा संसाधन –
  • परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • राजस्थान के पर्यटन स्थल
  • राजस्थान में यातायात के साधन इत्यादि।

History of Rajasthan:

  • राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं –
  • कालीबंगा
  • आहड़
  • गणेश्वर
  • बालाथल
  • बैराठ।
  • राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
  • प्रमुख राजवंश एवं उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था।
  • 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान
  • राजस्थान में जनजाति आंदोलन
  • किसान आंदोलन
  • प्रजामंडल
  • राजस्थान का एकीकरण
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व इत्यादि।

Art and Culture of Rajasthan:

  • राजस्थान की स्थापत्य कला-
  • किले
  • स्मारक
  • बावड़ियां
  • हवेलियां।
  • राजस्थान के मेले
  • त्योहार
  • लोक कला
  • लोक संगीत
  • लोक नाट्य
  • लोक नृत्य
  • राजस्थान की सांस्कृतिक परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन
  • प्रमुख संत एवं लोक देवता
  • राजस्थान के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान के वस्त्र एवं आभूषण
  • राजस्थान की चित्रकलाएं एवं हस्तशिल्प
  • राजस्थानी भाषा –
  • राजस्थान की क्षेत्रीय बोलियां
  • प्रमुख राजस्थानी कृतियां
  • प्रमुख राजस्थानी साहित्यकार
  • राजस्थानी संत साहित्य
  • लोक साहित्य इत्यादि।

भाग – 2

(राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय):

General Knowledge of Rajasthan:

  • राजस्थान के प्रतीक चिह्न
  • राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं
  • राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र
  • राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख खिलाड़ी
  • राजस्थान के प्रसिद्ध नगर एवं स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख उद्योग
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाएं इत्यादि।

Educational Scenario:

  • शिक्षण अधिगम के नवाचार
  • राज्य में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाएं एवं पुरस्कार
  • विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित समितियां
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में इत्यादि।

Right of Children to Free and Compulsory Education Act:

  • निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009
  • प्रावधान एवं क्रियान्विति
  • राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011
  • राजस्थान के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश इत्यादि।

Current Affairs:

  • राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएं
  • राज्य की अभिनव विकास योजनाएं एवं क्रियान्विति
  • अन्य सम-सामयिक विषय इत्यादि।

भाग – 5 शैक्षणिक मनोविज्ञान:

  • शैक्षिक मनोविज्ञान – अर्थ, क्षेत्र एवं कार्य
  • बाल विकास – अर्थ, बाल विकास के सिद्धान्त एवं विकास को
  • प्रभावित करने वाले कारक
  • बाल विकास में वंशानुक्रम
  • एवं वातावरण का प्रभाव
  • व्यक्तित्व – संकल्पना
  • प्रकार
  • व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले
  • कारक और व्यक्तित्व मापन
  • बुद्धि – संकल्पना
  • विभिन्न बुद्धि सिद्धान्त एवं मापन
  • अधिगम का अर्थ
  • अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक
  • अधिगम के विभिन्न सिद्धान्त
  • अधिगम की विभिन्न प्रक्रियाएं
  • विविध अधिगमकर्ता के प्रकार पिछड़े
  • विमंदित
  • प्रतिभाशाली
  • सर्जनशील
  • विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी।
  • अधिगम में आने वाली कठिनाइयां
  • अभिप्रेरणा एवं अधिगम में इसका प्रभाव
  • समायोजन की संकल्पना
  • तरीके एवं समायोजन में अध्यापक की भूमिका इत्यादि।

भाग – 6 सूचना तकनीकी:

  • सूचना प्रौद्योगिकी के आधार
  • सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण (टूल्स)
  • सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग
  • सूचना प्रौद्योगिकी के सामाजिक प्रभाव इत्यादि।

REET Mains Level 2 Math And Science Syllabus 2025 

भाग – 3 : School Subjects

Mathematic:

  • परिमेय एवं अपरिमेय संख्याएं
  • वास्तविक संख्याएं एवं दशमलव
  • प्रसार, वास्तविक संख्याओं के लिए घातांक नियम
  • वर्ग और वर्गमूल
  • घन और घनमूल
  • बहुपद :-
  • बहुपद के शून्यक
  • शेषफल प्रमेय
  • बहुपदों का गुणनखण्ड
  • बीजीय सर्वसमिकाएं
  • बहुपदों के शून्यकों का ज्यामितीय अर्थ
  • विभाजन एल्गोरिथ्म
  • द्विघात समीकरण
  • दो चरों वाले रैखिक समीकरण
  • प्रतिशत
  • लाभ-हानि
  • सरल ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात-समानुपात
  • वृद्धि एवं ह्रास दर
  • रेखाएँ और कोण
  • समतलीय आकृतियाँ-
  • त्रिभुजों की समरूपता
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता
  • चतुर्भुज
  • वृत
  • बहुभुज
  • समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिमाप –
  • त्रिभुज
  • आयत
  • वर्ग
  • समान्तर चतुर्भुज
  • समलम्ब चतुर्भुज
  • वृत।
  • ठोस आकृतियों का पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन –
  • घन
  • घनाभ
  • बेलन
  • शंकु
  • गोला।
  • एक ठोस का एक आकार से दूसरे आकार में रूपान्तरण
  • सांख्यिकी बारंबारता बंटन सारणी
  • मिलान चिह्न
  • दण्ड आलेख (बार ग्राफ)
  • आयत चित्र
  • वृत्तीय ग्राफ (पाईचित्र)
  • केन्द्रीय प्रवृति के माप –
  • माध्य
  • माध्यक
  • बहुलक
  • प्रायिकता –
  • प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक दृष्टिकोण इत्यादि।

Science:

  • परमाणु एवं अणु
  • मोल संकल्पना
  • रासायनिक सूत्र
  • परमाणु की संरचना
  • तत्व, यौगिक और मिश्रण
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण
  • उपचयन एवं अपचयन
  • अम्ल, क्षार एवं लवण
  • pH स्केल
  • कार्बन तथा उसके यौगिक
  • कोशिका – संरचना एवं प्रकार्य
  • ऊतक – पादप ऊतक, जंतु ऊतक, सरल एवं जटिल ऊतक
  • जैव प्रक्रम पोषण
  • श्वसन
  • परिवहन
  • उत्सर्जन
  • नियन्त्रण एवं समन्वय
  • जीवों में जनन
  • जनन में हार्मोन्स की भूमिका
  • सूक्ष्म जीवों से फैलने वाले रोग
  • संक्रामक रोग
  • जैव रासायनिक चक्रण
  • भोजन के प्रमुख अवयव
  • एवं इनकी कमी से होने वाले रोग
  • संतुलित भोजन
  • बल एवं गति
  • गति के नियम
  • विद्युत धारा एवं परिपथ
  • ओम का नियम
  • प्रतिरोधो का संयोजन
  • विद्युत धारा के तापीय
  • रासायनिक एवं चुम्बकीय प्रभाव
  • गुरुत्वाकर्षण
  • कैपलर के नियम
  • उत्प्लावकता
  • आर्किमीडीज का सिद्धान्त
  • ताप एवं ऊष्मा
  • तापमापी
  • ऊष्मा संचरण
  • प्रकाश का परावर्तन
  • गोलीय दर्पण
  • प्रकाश का अपवर्तन
  • गोलीय लेंस
  • मानव नेत्र
  • दृष्टि दोष
  • ध्वनि
  • सौर मण्डल –
  • चन्द्रमा
  • तारे
  • सौर परिवार –
  • सूर्य
  • ग्रह
  • धूमकेतु
  • तारामण्डल इत्यादि।

भाग – 4 : (शैक्षणिक रीति विज्ञान)

गणित :-

  • गणित विषय की शिक्षण विधियां
  • गणित शिक्षण के उपागम
  • गणित शिक्षण में चुनौतियां
  • गणित शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग
  • गणित शिक्षण की मूल्यांकन विधियां
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

सामान्य विज्ञान:-

  • विज्ञान की शिक्षण विधियां
  • विज्ञान शिक्षण के उपागम
  • विज्ञान शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग
  • विज्ञान शिक्षण की मूल्यांकन विधियां
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण इत्यादि।

REET Mains Level 2 English Syllabus 2025

भाग – 3 English

  • Parts of speech
  • Tenses
  • Voice
  • Narration
  • Transformation
  • Conditional Sentences
  • Idioms and Proverbs
  • Phrasal Verbs
  • One Word Substitution
  • Clauses Analysis
  • Subject Verb Agreement
  • Synonyms and Antonyms
  • An Acquaintance with Literary Terms
  • Modal Auxiliaries
  • Prepositions
  • Unseen passage-Prose
  • Unseen passage-Poetry
  • Basic knowledge of English sounds and Their
  • Phonetic Symbols etc.

भाग – 4 शैक्षणिक रीति विज्ञान (English):

  • Principles of teaching English
  • Communicative English Language Teaching
  • Methods of Teaching English
  • Difficulties in learning English (Role of Home
  • Language Multilingualism)
  • Methods of evaluation, Remedial Teaching
  • etc.

REET Mains Level 2 Hindi Syllabus 2025

भाग – 3 हिंदी:

  • हिन्दी वर्णमाला ज्ञान
  • शब्द विचार –
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया और अव्यय।
  • विकारी शब्द-लिंग
  • वचन
  • काल
  • कारक
  • वाच्य एवं विकारी शब्दों
  • का रूपांतरण
  • शब्द प्रकार –
  • i) उत्पत्ति के आधार पर
  • ii) रचना के आधार पर
  • iii) अर्थ के आधार पर (एकार्थी, अनेकार्थी, विलोम, पर्यायवाची, वाक्यांश के लिए एक शब्द, युग्म-शब्द इत्यादि)
  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय के प्रकार एवं उदाहरण
  • शब्द शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि के प्रकार एवं उदाहरण
  • वाक्य विचार वाक्य के अंग
  • प्रकार
  • रूपांतरण।
  • विराम चिह्न प्रकार एवं प्रयोग
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियां
  • शब्द शक्ति
  • अपठित गद्यांश के भाव एवं व्याकरण से संबंधित प्रश्न
  • अपठित पद्यांश के भाव एवं व्याकरण से संबंधित प्रश्न
  • पारिभाषिक शब्दावली इत्यादि।

भाग – 4 शैक्षणिक रीति विज्ञान

हिन्दी:-

  • हिन्दी भाषा की शिक्षण विधियां
  • भाषायी कौशल –
  • सुनना
  • बोलना
  • पढ़ना
  • लिखना एवं भाषायी
  • कौशलों का विकास
  • हिन्दी भाषा शिक्षण के उपागम
  • हिन्दी शिक्षण में चुनौतियां
  • हिन्दी शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री
  • एवं उनका उपयोग
  • हिन्दी शिक्षण की मूल्यांकन विधियां
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण इत्यादि।

REET Mains Level 2 SST Syllabus 2025 

भाग – 4 सामाजिक अध्ययन:

  • प्राचीन भारत की सभ्यता एवं संस्कृति-
  • सिंधु घाटी सभ्यता
  • वैदिक संस्कृति
  • बौद्ध एवं जैन धर्म
  • महाजनपद काल।
  • मौर्य साम्राज्य मौर्य साम्राज्य की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएं
  • सम्राट अशोक का धम्म एवं अभिलेख
  • दिल्ली सल्तनत एवं मुगल साम्राज्य-
  • दिल्ली सल्तनत का विस्तार
  • मुगल साम्राज्य एवं राजपूत राज्यों के साथ संबंध
  • सल्तनत एवं मुगल कालीन प्रशासनिक व्यवस्थाएं पृथ्वीराज चौहान
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • पृथ्वीः –
  • गतियां
  • अक्षांश
  • देशांतर
  • वायुमण्डलः –
  • संघटन
  • संरचना
  • पवनें
  • वायुमण्डलीय संचरण
  • महासागरः-
  • ज्वार-भाटा
  • धाराएँ
  • जल-धल वितरण
  • संसार की प्रमुख वनस्पति
  • वन्यजीव
  • राजस्थान के कृषि आधारित उद्योग
  • विश्वः- कृषि के प्रकार
  • प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
  • भारतीय संविधानः
  • संविधान निर्माण की प्रक्रिया एवं विशेषताएं
  • उद्देशिका
  • मूल अधिकार
  • नीति निर्देशक तत्व व मूल कर्तव्य
  • सरकार का गठन व कार्यः
  • विधायिका
  • कार्यपालिका व
  • न्यायपालिका।
  • स्थानीय शासनः
  • ग्रामीण एवं नगरीय
  • 73वां एवं 74वां संविधान संशोधन विधेयक
  • भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया
  • एवं उसमें महिला प्रतिनिधित्व।
  • भारत की संघीय व्यवस्था
  • केन्द्र-राज्य संबंध।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था:
  • i) अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
  • ii) औपनिवेशिक काल में भारतीय अर्थव्यवस्था
  • iii) उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण
  • iv) विश्व व्यापार संगठन
  • v) निर्धनता व खाद्य सुरक्षा
  • मुद्रा एवं बैकिंग:
  • i) मुद्रा के आधुनिक रूप
  • ii) साख की विभिन्न स्थितियाँ
  • iii) स्वयं सहायता समूह
  • उपभोक्ता के अधिकारः-
  • उपभोक्ता एवं उसके अधिकार
  • भारतीय अर्थव्यवस्था का विकासः
  • i) राष्ट्रीय विकास
  • ii) राष्ट्रीय आय
  • iii) मानव विकास
  • राजस्थान में कृषि एवं विपणनः –
  • i) कृषि उपज मंडी
  • ii) सार्वजनिक वितरण प्रणाली

भाग – 4 : शैक्षणिक रीति विज्ञान

  • सामाजिक अध्ययन:
  • सामाजिक अध्ययन की शिक्षण विधियां
  • सामाजिक अध्ययन शिक्षण के उपागम
  • सामाजिक अध्ययन शिक्षण में चुनौतियां
  • सामाजिक अध्ययन शिक्षण में अधिगम सहायक सामग्री एवं उपयोग
  • सामाजिक अध्ययन शिक्षण की मूल्यांकन विधियां
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण इत्यादि।

How to Check REET Mains Level 2 Syllabus 2025

Rajasthan REET Mains Syllabus 2025 Level 2 PDF Download करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले आप कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 इसके बाद मेन्यू लिस्ट में Candidate Corner पर क्लिक करें।
  • Step: 3 अगले चरण में उम्मीदवार Syllabus ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अब एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको विभिन्न भर्तियों के सिलेबस पीडीएफ देखने को मिलेंगे।
  • Step: 5 इस पेज में RSMSSB Upper Primary Teacher Syllabus 2025 पर क्लिक करें।
  • Step: 6 इसके बाद आपको Download ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • Step: 7 इतना करते ही राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर सिलेबस पीडीएफ आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।

REET Mains Level 2 Syllabus 2025 PDF Download

REET Mains Level 2 Math Science Syllabus PDF Download Click Here
REET Mains Level 2 English Syllabus PDF Download Click Here
REET Mains Level 2 Hindi Syllabus PDF Download Click Here
REET Mains Level 2 SST Syllabus PDF Download Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan REET Mains Level 2 Syllabus 2025 – FAQ,s

राजस्थान रीट लेवल 2 मैंस एग्जाम 2025 में कब है?

Rajasthan REET Level 2 Mains Exam 2025 का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नवंबर या दिसंबर में आयोजित किया जा सकता है।

राजस्थान रीट लेवल 2 मैंस एग्जाम कितने अंकों का है?

RSMSSB REET Level 2 Mains Exam 2025 कुल 300 अंकों का होगा, जिसमें विभिन्न विषयों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

राजस्थान रीट मैंस एग्जाम 2025 में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

हां, Rajasthan REET Mains 2025 में गलत उत्तर करने और गोले खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment