Sarkari School Closed News: इस समय एक बड़े राज्य से लेटेस्ट अपडेट निकल कर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक माना जा रहा है कि राज्य के लगभग 27000 से ज्यादा बेसिक सरकारी स्कूलों को बंद किया जा सकता है। बता दें कि यह बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश राज्य के डीजी द्वारा हाल ही में की गई समीक्षा बैठक के बाद में लिया गया है।
यूपी के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल बंद को लेकर लगभग सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। ताजा जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग इस समय केवल उन बेसिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बना रहा है, जिन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 50 या इससे भी कम हो गई है।
बता दें कि ऐसे स्कूलों को बंद करने के बाद इनमें पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को नजदीकी स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा। डीजी की ओर से ली गई समीक्षा बैठक में राज्य के सभी जिलों के BSA को इस फैसले के बारे में निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा राज्यवार सरकारी अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।
Sarkari School Closed News In Hindi
उत्तर प्रदेश राज्य की डीजी कंचन वर्मा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में ऐसे हजारों स्कूलों को मर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं जिनमें बहुत ही कम स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। डीजी के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे सभी परिषदीय स्कूल जिनमें 50 या इससे कम छात्र पढ़ते हैं
उन्हें नजदीकी स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी 14 नवंबर 2024 तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेंगे। राज्य में सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 27764 ऐसे परिषदीय स्कूल हैं, जिनमें वर्तमान समय में 50 या इससे भी कम छात्र छात्राएं पढ़ते है।
Sarkari School Closed News 2024
राज्य की डीजी द्वारा 23 अक्टूबर 2024 को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करवाई गई थी। बैठक में डीजी ने कहा कि भारत सरकार निजी और व्यावसायिक जीवन में सफल होने के लिए विद्यालयों को पूरी तरह से व्यावहारिक बनाने की दिशा में नया कदम उठाने जा रही है। इसलिए जिन विद्यालयों में कम स्टूडेंट्स पढ़ते हैं
उन्हें नजदीक के विद्यालयों में मर्ज किया जाएगा। इसके बाद इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को नजदीकी स्कूलों में एडजस्ट किया जाएगा। क्योंकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश में डीजी द्वारा साफ साफ कहा गया है कि इन स्कूलों का मर्जर नजदीक के विद्यालयों में किया जाएगा।
Read Also – यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल एग्जाम डेट इस दिन जारी, जानें पूरी खबर