WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SBI PO Syllabus 2025 In Hindi: SBI बैंक पीओ नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

SBI PO Syllabus 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर सेबी और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल से SBI PO Syllabus & Exam Pattern Download कर सकते हैं। परिवीक्षाधीन अधिकारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की विषयवार लिखित जानकारी इस लेख में दी गई है। अभ्यर्थियों को प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं में अच्छा स्कोर बनाने के लिए SBI PO Exam Preparation अभी से शुरू कर देनी चाहिए।

इसके साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतरीन टिप्स और SBI PO Prelims Syllabus 2025 डाउनलोड करने का लिंक भी यहां उपलब्ध कराया गया है। युवाओं को अच्छी तैयारी के लिए सबसे पहले एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी SBI PO Previous h Paper जितने हो सके हल कर सकते हैं। इससे अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण और रिपीट होने वाले टॉपिक आसानी से समझ आ सकेंगे।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

बता दें कि एसबीआई पीओ एग्जाम 2025 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से करवाया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही एसबीआई पीओ मैंस एग्जाम के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस परीक्षा में गलत उत्तर करने पर 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी SBI Clerk Syllabus 2025 सहित विभिन्न अन्य भर्तियों की लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

SBI PO Syllabus 2025
SBI PO Syllabus 2025

SBI PO Syllabus 2025 Highlight

Exam OrganizationState Bank Of India (SBI)
Name Of ExamProbationary Officer (PO)
No Of Post600
Date Of Prelims Exam8 & 15 March 2025
Date Of Mains ExamApril/May 2025
Exam ModeOnline
Negative Marking0.25
Prelims Passing Marks40%
CategoryGovt Jobs Syllabus

SBI PO Syllabus And Exam Pattern 2025

एसबीआई बैंक सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए SBI PO Exam Pattern And Syllabus 2025 की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कुल 100 अंकों के लिए किया जा रहा है। इस पेपर को करने के लिए परीक्षार्थियों को 1 घंटे का समय दिया गया है।

Read Also – रेलवे ग्रुप डी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

वहीं प्रारंभिक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु पीओ मुख्य परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम के लिए युवाओं को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इस आर्टिकल में SBI PO Prelims & Mains Syllabus दोनों की विस्तृत जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराई गई है।

Read Also – राजस्थान वाहन चालक सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

SBI PO Vacancy 2025 Selection Process

SBI Bank PO Vacancy 2025 के अंतर्गत फॉर्म लगाने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। एसबीआई बैंक पीओ प्रीलिम्स और मैंस एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस की टॉपिक वाइज विस्तृत जानकारी नीचे इस लेख में उपलब्ध करवाई गई है।

  • Preliminary Exam
  • Main Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Test

SBI PO Exam Pattern 2025 In Hindi

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स एक्जाम पैटर्न और SBI PO Mains Exam Pattern की विस्तृत जानकारी निम्न अनुसार है:

SBI PO Prelims Exam Pattern 2025 In Hindi:

  • Mode Of Exam: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स एक्जाम 2025 ऑनलाइन कंप्यूटरों पर आयोजित किया जाएगा।
  • Exam Type: प्रारंभिक लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • Paper Language: पेपर की भाषा अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही रहेगी, केवल अंग्रेजी भाषा को छोड़कर अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार अन्य विषयों में किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • Exam Duration: एसबीआई बैंक पीओ प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने की स्थिति में सही किए गए उत्तरों में से 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • No Of Marks: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ प्रीलिम्स एग्जाम कुल 100 अंकों का होगा।
  • No Of Questions: रीजनिंग, अंग्रेजी सहित विभिन्न विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
  • Exam Subjects: प्रारंभिक लिखित परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषयों को शामिल किया गया है।
  • SBI PO Prelims Exam Passing Marks: एसबीआई बैंक पीओ सरकारी नौकरी की प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 100 अंकों में से कम से कम 40% अंक यानि कि 40 अंक लाने होंगे।
SubjectQuestionsMarksMin. Duration
Reasoning Ability303020
Quantitative Aptitude303020
English Language404020
Total1001001 Hour

SBI PO Prelims Syllabus 2025 In Hindi

SBI PO Syllabus 2025 के तहत प्रारंभिक एग्जाम सिलेबस की टॉपिक वाइज विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:

SBI PO Prelims Syllabus for Quantitative Aptitude

  • सरलीकरण
  • लाभ और हानि
  • मिश्रण और आरोप
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • अंक और सूचकांक
  • क्रम संख्या और संयोजन
  • मापन – बेलन, शंकु, गोला
  • डेटा व्याख्या
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • संख्या प्रणाली
  • संभावना
  • कार्य और समय
  • समय और दूरी
  • अनुक्रम और श्रृंखला इत्यादि।

SBI PO Prelims Syllabus for Reasoning Ability

  • बैठने की व्यवस्था
  • इनपुट आउटपुट
  • रक्त संबंध
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • पहेली
  • कोडित असमानताएं
  • वर्णमाला परीक्षण
  • अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला
  • न्यायवाक्य
  • तार्किक तर्क
  • डेटा पर्याप्तता
  • क्रमबद्ध करना इत्यादि।

SBI PO Prelims Syllabus for English Language

  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Cloze Test
  • Miscellaneous
  • Para Jumbles
  • Multiple Meaning/Error Recognition
  • Paragraph Completion etc.

SBI PO Mains Exam Pattern In Hindi:

  • Mode Of Exam: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर मेंस एग्जाम 2025 ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
  • Exam Type: मुख्य लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Paper Language: पेपर की भाषा अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही रहेगी, केवल अंग्रेजी भाषा को छोड़कर अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार अन्य विषयों में किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • Exam Duration: एसबीआई बैंक पीओ मेंस एग्जाम में शामिल अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने की स्थिति में सही किए गए उत्तरों में से 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • No Of Marks: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ मैंस एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा।
  • No Of Questions: रीजनिंग, अंग्रेजी, कंप्यूटर सहित विभिन्न विषयों से 170 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Exam Subjects: मुख्य लिखित परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड, अंग्रेजी, डाटा एनालिसिस एवं इंटरप्रिटेशन, जनरल इकॉनमी एंड बैंकिंग अवेयरनेस विषयों को शामिल किया गया है।
  • SBI PO Mains Exam Passing Marks: एसबीआई बैंक पीओ फाइनल एग्जाम में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से निकाली जाने वाली SBI PO Cut Off Marks 2025 लिस्ट मे संभावित अंकों से अधिक स्कोर प्राप्त करना होगा।
SubjectQuestionsMarksMin. Duration
Reasoning Ability & Computer Aptitude406050
English Language402040
Data Analysis & Interpretation356045
General Awareness/ Economy/ Banking Knowledge606045
Total1702003 Hours
  • Type of Paper – Descriptive Exam:
  • English Language (Letter Writing & Essay) 50 Marks/30 Minutes

SBI PO Main Syllabus 2025 in Hindi

  • Verbal Reasoning:
  • मौखिक तर्क
  • न्याय वाक्य
  • डबल लाइनअप
  • वृत्ताकार बैठने की व्यवस्था
  • शेड्यूलिंग
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था
  • रक्त संबंध
  • इनपुट-आउटपुट
  • दिशाएं और दूरियां
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • डेटा पर्याप्तता
  • कोडित असमानताएं
  • क्रमबद्धता और रैंकिंग
  • कार्रवाई का तरीका
  • विश्लेषणात्मक और निर्णय लेना
  • महत्वपूर्ण तर्क इत्यादि।

Data Analysis

  • पाई चार्ट
  • सारणीबद्ध ग्राफ
  • लाइन ग्राफ
  • रडार ग्राफ केस-लेट
  • बार ग्राफ
  • मिसिंग केस डीआई
  • क्रमचय और संयोजन
  • लेट इट केस डीआई
  • संभावना
  • डेटा पर्याप्तता इत्यादि।

General Awareness

  • वाक्य सुधार
  • शब्द संघटन
  • व्याकरण
  • पैरा जंबल्स
  • शब्दावली
  • रिक्त स्थान भरें
  • मौखिक क्षमता
  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • त्रुटि पहचान
  • क्लोज टेस्ट इत्यादि।

Computer Aptitude

  • इंटरनेट
  • कंप्यूटर संक्षिप्त नाम
  • मेमोरी
  • नेटवर्किंग
  • कीबोर्ड शॉर्टकट
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • कंप्यूटर हार्डवेयर
  • कंप्यूटर फंडामेंटल/शब्दावली
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इत्यादि।

English Language

  • Reading Comprehension
  • Verbal Ability
  • Grammar
  • Word Composition
  • Error Recognition
  • Sentence Improvement
  • Vocabulary
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Cloze Test etc.

Note: SBI PO Syllabus 2025 की सम्पूर्ण लिखित जानकारी नए एग्जाम पैटर्न और पुराने सिलेबस के आधार पर उपलब्ध करवाई गई है। जल्द ही बैंक द्वारा एसबीआई बैंक पीओ सिलेबस 2025 और एसबीआई पीओ एग्जाम पैटर्न 2025 की पीडीएफ जारी करने पर यहां दी गई सब्जेक्ट वाइज जानकारी तुरंत अपडेट कर दी जाएगी।

साथ ही SBI PO Syllabus 2025 Download करने का सीधा लिंक भी यहां उपलब्ध करवा दिया जाएगा। बता दें कि SBI PO Prelims & Mains Exam Pattern 2025 की जानकारी नई अपडेट के आधार पर ही बताई गई है।

SBI PO Syllabus 2025 PDF Download

SBI PO Prelims Syllabus PDF Coming Soon
SBI PO Mains Syllabus PDF Coming Soon
Telegram ChannelClick Here

SBI PO Syllabus 2025 – FAQ,s

SBI बैंक पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2025 में कब है?

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा SBI Bank PO Prelims Exam 2025 का आयोजन 8 से 15 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से SBI PO Prelims Exam और मुख्य एग्जाम दोनों में ही गलत उत्तर करने पर 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन लागू किया गया है।

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2025 में पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी है?

एसबीआई बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2025 की प्रारंभिक लिखित परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% से अधिक अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment