WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC MTS Havaldar Syllabus 2025 In Hindi: एसएससी एमटीएस और हवलदार न्यू सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न पीडीएफ यहां से करें डाउनलोड

SSC MTS Havaldar Syllabus 2025: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर 26 जून को SSC MTS And Havaldar New Syllabus PDF जारी कर दी गई है। एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग के पोर्टल से एसएससी एमटीएस हवलदार न्यू सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस लेख में हमने SSC MTS Havaldar Syllabus 2025-26 की सही और सटीक लिखित जानकारी उपलब्ध कराई है।

इसके अभ्यर्थी अपना समय बचाने के लिए नीचे दिए SSC MTS Syllabus PDF लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं। एसएससी की अन्य भर्तियों के सिलेबस की ऑफिशियल और सटीक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल जॉइन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं, एसएससी एमटीएस और हवलदार न्यू सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न के बारे में, एसएससी की यह परीक्षा 2 सत्र में होगी, दोनों के पेपर एक ही दिन होंगे। दोनों सत्र के लिए 45-45 मिनट का समय दिया जाएगा। एक सत्र समाप्त होने के तुरन्त बाद सत्र सेकंड शुरू कर दिया जाएगा।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

SSC MTS Havaldar Exam 2025 में पास होने के लिए कैटेगरी अनुसार Session-I और Session-II में न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित किए गए है, जिसके मुताबिक SSC MTS Minimum Passing Marks दोनों पेपर में जनरल (UR) श्रेणी के लिए 30%, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं EWS के लिए 25%, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी सहित अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20% रखे गए हैं, निर्धारित योग्यता अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही आगे के चरणों में शामिल हो सकेंगे।

SSC MTS Havaldar Syllabus 2025
SSC MTS Havaldar Syllabus 2025

SSC MTS Havaldar Syllabus 2025 Highlight

Exam OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Name Of ExamMTS And Havaldar (Constable)
Mode Of ExamOnline (CBT)
SSC MTS Havaldar Exam DateSep/Oct 2025
Session-I Questions40
Session-II Questions50
Negative MarkingSession-I: NA
Session-II 1 Mark
CategorySSC MTS Syllabus 2025

SSC MTS Havaldar Syllabus And Exam Pattern 2025 In Hindi

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के हजारों खाली पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 26 जून से 25 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। SSC MTS Exam Clear करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आयोग द्वारा जारी किए गए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना चाहिए, क्योंकि एग्जाम पेपर पूरी तरह से सिलेबस के आधार पर ही बनाया जाता है। SSC MTS Syllabus 2025 और SSC Havaldar Syllabus 2025 को समझने के लिए अभ्यर्थी SSC MTS & Havaldar Previous Year Paper जितने हो सके हल कर सकते हैं।

Read Also – राजस्थान वाहन चालक सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

इससे एमटीएस परीक्षा में दोहराए जाने वाले विभिन्न विषयों के अति महत्त्वपूर्ण टॉपिक समझने में सहायता मिलेगी। एसएससी प्रीवियस ईयर पेपर से SSC MTS Exam Syllabus 2025 को समझना आसान हो जाएगा। यदि आप एसएससी हवलदार सिलेबस एग्जाम पैटर्न एवं एमटीएस सिलेबस को समझे बिना तैयारी करते हैं तो इससे आप बेहतर तैयारी करके परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं बना सकेंगे। इसलिए हमेशा Competitive Exam Preparation की तैयारी सरकारी सिलेबस को समझकर शुरू कर सकते है। इसके अलावा SSC MTS Havaldar Syllabus PDF Download करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

SSC MTS Havaldar Exam Pattern 2025 In Hindi

एसएससी एमटीएस हवलदार एग्जाम 2025 के लिए सेशन फर्स्ट और सेशन सेकंड के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है।

SSC MTS Havaldar Paper 1 Exam Pattern:-

  • Exam Type: एसएससी एमटीएस हवलदार की प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • Exam Mode: एसएससी एमटीएस और एसएससी हवलदार परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्युटर के आधार पर कराया जाएगा।
  • Exam Duration: प्रारम्भिक परीक्षा में पेपर करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions: एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा के फर्स्ट सेशन का पेपर 40 प्रश्न का होगा।
  • No. Of Marks: इस परीक्षा का फर्स्ट पेपर कुल 120 अंकों का होगा, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे।
  • Paper Language: पहले पेपर में सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे, अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • SSC MTS Exam Negative Marking: सत्र-I में गलत उत्तर करने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।
  • SSC MTS Session 1 Exam Subject: एसएससी एमटीएस हवलदार के पहले सेशन में न्यूमेरीकल, गणित एबीलीटी, रीजनींग एबीलीटी और प्रॉब्लम सोलवींग जैसे विषयों को शामिल किया गया हैं।
  • SSC MTS Session-I & II Paper Passing Marks: पहले पेपर में पास होने के लिए जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों को 30%, EWS और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों 25% एवं अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 20% अंक प्राप्त करने होंगे।
SubjectsQuestionMarks
पार्ट 1 Numerical & Mathematical Ability2060
पार्ट 2 Reasoning Ability & Problem Solving2060
Total40120

SSC MTS Havaldar Session 2 Exam Pattern:-

  • Exam Type: एसएससी एमटीएस हवलदार की मुख्य परीक्षा में भी सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • Exam Mode: एसएससी एमटीएस और एसएससी हवलदार परीक्षा ऑनलाइन कंप्युटर (CBE) के आधार पर होगी।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions: एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा के सेकंड सेशन का पेपर कुल 50 प्रश्न का होगा।
  • No. Of Marks: सेकंड सेशन का पेपर कुल 150 अंकों का होगा, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेंगे।
  • Paper Language: अंग्रेजी को छोड़कर सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे, उम्मीदवार अपनी सुविधानुसार किसी भी एक भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • SSC MTS Exam Negative Marking: गलत उत्तर करने की स्थिति में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • SSC MTS Session-II Exam Subject: एसएससी एमटीएस हवलदार के सेकंड सेशन में जनरल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी भाषा एवं समझ इत्यादि विषय शामिल हैं।
  • SSC MTS Havaldar Session-I & II Passing Marks: फर्स्ट और सेकंड दोनों पेपर में पास होने के लिए जनरल श्रेणी को 30%, EWS और ओबीसी श्रेणी को 25% एवं अन्य सभी श्रेणियों को 20% अंक प्राप्त करने होंगे।
SubjectsQuestionAns.
खंड 1 General Awareness2575
खंड 2 English Language & Comprehension2575
Total50150

SSC MTS Exam Pattern 2025 In Hindi

एसएससी एमटीएस की कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें सत्र-I और सत्र-II शामिल हैं। दोनों सत्र की परीक्षा एक ही दिन होगी, उम्मीदवारों को दोनों ही सत्र की परीक्षा में बैठना जरूरी है। अभ्यर्थियों को सत्र-I पूरा करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा, 45 मिनट पूरा होने पर, सत्र-I अपने आप बंद हो जाएगा। सत्र-I पूरा होने के तुरंत बाद, सत्र-II शुरू हो जाएगा। सत्र-II का पेपर भी 45 मिनट का होगा, 45 मिनट का समय पूरा होने के तुरंत बाद, सत्र-II भी समाप्त हो जाएगा।

SSC MTS Havaldar Syllabus 2025 PDF Download In Hindi

सत्र 1 और सत्र 2 के लिए एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस 2025 की विषय अनुसार सम्पूर्ण जानकारी यहां आसान भाषा मे दी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी नीचे जाकर SSC MTS Syllabus PDF Download कर सकते हैं।

SSC MTS Havaldar Session 1 Syllabus:

Numerical & Mathematical Ability:

  • पूर्णांक
  • पूर्ण संख्या
  • एलसीएम
  • एचसीएफ
  • दशमलव और अंश
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • बोडमास
  • प्रतिशत
  • बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्र और परिधि
  • दूरी और समय
  • रेखाएं और कोण
  • सरल रेखांकन
  • अनुपात और समानुपात
  • कार्य और समय
  • प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात
  • औसत
  • साधारण ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • डेटा की व्याख्या
  • वर्ग और वर्गमूल।

Reasoning Ability & Problem Solving:

  • अल्फा-न्यूमेरिक सीरीज
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • आरेखों पर आधारित गैर-मौखिक तर्क
  • आयु गणना
  • सादृश्य
  • निर्देशों का पालन
  • समानताएं और अंतर
  • जंबलिंग
  • कैलेंडर और घड़ी।

SSC MTS Havaldar Session 2 Syllabus:

General Awareness:

  • परीक्षण का व्यापक कवरेज
  • सामाजिक अध्ययन
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान
  • इतिहास
  • भूगोल
  • कला और संस्कृति
  • नागरिक शास्त्र
  • पर्यावरण अध्ययन।

English Language & Comprehension:

  • Basics of English Language
  • Its Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms and a simple paragraph to test the understanding of its correct usage
  • Questions based on the paragraph etc.

एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2025 की तैयारी कैसे करें?

एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न विभागों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के खाली पदों के लिए आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो Government Jobs पाना चाहते हैं।

  • Exam Pattern को समझें: इस परीक्षा में दो चरण शामिल है जिसमें पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBE) और दूसरा चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/शारीरिक मानक परीक्षण (PST) टेस्ट शामिल है।
  • CBE Subjects: सीबीई ऑनलाइन एग्जाम में अंग्रेजी भाषा, सामान्य बुद्धि और तर्क, संख्यात्मक क्षमता और सामान्य जागरूकता सहित 4 विषय शामिल है।
  • SSC Physical Test: एमटीएस पद के लिए फिजिकल एग्जाम नहीं होगा, वहीं हवलदार पद के लिए PET/PST टेस्ट अनिवार्य है।
  • Study Schedule: अच्छी तैयारी करने और उच्च स्कोर प्राप्त करने के लिए एक अध्ययन का एक शेड्यूल बनाएं और प्रत्येक विषय के लिए अलग अलग समय निर्धारित करके सभी विषयों को पर्याप्त समय आवंटित करें।
  • SSC Old Question Paper और मॉक टेस्ट जीतने हो सके उतने हल करें।
  • जिन विषयों में आप कमजोर है उन विषयों पर अधिक ध्यान दें और उन विषयों में अपनी कमजोरियों को मजबूत करें।
  • पढ़े गए टॉपिक का नियमित रूप से रिवीजन करें।
  • Subject Wise Preparation:
  • अंग्रेजी भाषा: अभ्यर्थी अंग्रेजी विषय के व्याकरण, शब्दावली और समझ इत्यादि विषयों पर ध्यान दें।
  • सामान्य बुद्धि और तर्क: इस विषय में पजल्स, बैठने की व्यवस्था और कोडिंग – डिकोडिंग जैसे विषयों का अभ्यास करें।
  • संख्यात्मक क्षमता: अभ्यर्थी इस विषय में बुनियादी गणितीय अवधारणाओं और सूत्रों को अच्छे से समझें ताकि संख्यात्मक क्षमता को मजबूत बनाया जा सके।
  • सामान्य जागरूकता: उम्मीदवार समसामयिक मामले, इतिहास, भूगोल और राजनीति के बारे में पढ़ें।
  • Physical Efficiency Test (PET)/Physical Standard Test (PST): यदि आप हवलदार पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको लिखित परीक्षा के साथ ही नियमित रूप से PET और PST टेस्ट की भी तैयारी करनी चाहिए।
  • SSC Havildar Physical Exam 2025: एसएससी हवलदार फिजिकल एग्जाम की अच्छी तैयारी के लिए अभ्यर्थी दौड़ना, तेज चलना, साइकिल चलाना और छाती फुलाना इत्यादि चरणों को नियमित रूप से जारी रख सकते है।
  • Additional Tips:
  • परीक्षा की तैयारी के दौरान अभ्यर्थी सकारात्मक सोच बनाए रखें और अपनी तैयारी पर भरोसा रखें।
  • स्वस्थ और पौष्टिक भोजन करें और पर्याप्त समय तक नींद लें।
  • परीक्षा की तैयारी के दौरान किसी भी प्रकार के तनाव से बचें।
  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर Latest Notifications और अपडेट को समय समय पर चेक करते रहें।

How To Download SSC MTS Havaldar Syllabus 2025 PDF

एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन कर सकते है, और आसानी से एसएससी एमटीएस सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं और थ्री लाइन मेन्यू पर क्लिक करें।
  • Step: 2 इसके बाद “For Candidates” विकल्प पर क्लिक करके “Syllabus” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको अब तक जारी हुए SSC Syllabus PDF दिखेंगे। इनमे से आप SSC MTS 2025 पर क्लिक करके सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Step: 4 एसएससी एमटीएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अधिसूचना डिटेल्स के साथ जारी किया गया है ऐसे में आप यहां से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके भी अधिसूचना में एसएससी एमटीएस नया सिलेबस देख सकते हैं।
  • Step: 5 इसके लिए आपको होमपेज पर ‘Notice Board’ अनुभाग में जाकर “Notice of Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025” पर क्लिक करें।
  • Step: 6 इतना करते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा, इस अधिसूचना में आप SSC MTS Havildar CBIC & CBN New Syllabus 2025 चेक कर सकते हैं।

SSC MTS Havaldar Syllabus 2025 Download

SSC MTS & Havaldar Syllabus DownloadComing Soon
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

SSC MTS Havaldar Syllabus 2025 – FAQ’s

एसएससी एमटीएस हवलदार एग्जाम 2025 कब होगा?

SSC MTS Exam 2025 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से सितंबर से अक्टूबर 2025 तक कराया जाएगा।

एसएससी एमटीएस सिलेबस 2025 डाउनलोड कैसे करें?

SSC MTS Syllabus Download करने के लिए अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर होमपेज पर मेन्यू में For Candidates अनुभाग में सिलेबस के ऑप्शन पर क्लिक करके SSC MTS Syllabus के साथ अन्य सिलेबस भी डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment