WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

TNPSC CTSE Vacancy 2024: टीएनपीएससी ड्राफ्ट्समैन व फील्ड सर्वेयर सहित 29 भर्तियों की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 11 सितंबर तक

TNPSC CTSE Vacancy 2024: लोक सेवा आयोग द्वारा अलग अलग विभागों में रिक्त विभिन्न स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती का आयोजन कुल 861 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। बता दें कि CTSE भर्ती नोटिफिकेशन 13 अगस्त 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं। टीएनपीएससी ऑफिसर भर्ती अधिसूचना के मुताबिक आयोग द्वारा ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर, सर्वेयर, फील्ड सर्वेयर, जूनियर ड्राफ्टिंग अधिकारी और मोटर वाहन निरीक्षक, ग्रेड II (RTO) सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुरु किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2024 से शुरू की गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

यदि आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह भर्तियां आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। क्योंकि लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 29 बंपर भर्तियों का आयोजन किया जा रहा है। टीएनपीएससी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

TNPSC CTSE Vacancy 2024
TNPSC CTSE Vacancy 2024

TNPSC CTSE Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationTamil Nadu Public Service Commission (TNPSC)
Name Of PostCombined Technical Services Examination (CTSE)
No. Of Post861
Apply ModeOnline
Last Date11 September 2024
Job LocationTamil Nadu
CTSE SalaryRs.47,600- 2,14,400/- (Pay Level 8 & 13)
CategoryTNPSC Sarkari Naukri 2024

TNPSC CTSE Vacancy 2024 Notification

तमिलनाडु लोकसभा आयोग द्वारा संयुक्त तकनीकी सेवा परीक्षा (CTSE) के लिए कोई 861 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती का आयोजन विभिन्न कैडर की 29 भर्तियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु किया जा रहा है। टीएनपीएससी सीटीएसई भर्ती के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष में द्वारा आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी सहित आवेदन का सीधा लिंक नीचे आर्टिकल में दिया गया है।

TNPSC Government Jobs के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इन भर्तियों में सलेक्शन पाने के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। अंतिम रूप से सलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 8 से 13 के आधार पर न्यूनतम 47600 रूपये से 214400 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा। ऐसी ही अन्य लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को फ्री में ज्वॉइन कर सकते हैं।

TNPSC CTSE Vacancy 2024 Last Date

टीएनपीएससी सीटीएसई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 13 अगस्त 2024 को जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2024 तक एप्लीकेशन ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात उम्मीदवार 15 सितंबर से 19 सितंबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

Read Also – सीमा सड़क संगठन में निकली 466 पदों पर विभिन्न भर्तियां, योग्यता 10वीं पास

TNPSC CTSE Bharti 2024 Post Details

टीएनपीएससी सीटीएसई सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन कुल 861 पदों पर जारी किया गया है। जिसमें विभिन्न कैडर अथवा विभागों की 29 भर्तियों के रिक्त पद शामिल है। इन भर्तियों के लिए निर्धारित रिक्त पद संख्या विवरण इस प्रकार है।

Name Of PostNo. Of Post
परीक्षक सहायक02
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (स्टेनोग्राफी अंग्रेजी)03
योजना सहायक ग्रेड-बी03
मोटर वाहन निरीक्षक, ग्रेड-II45
ड्राफ्ट्समैन, ग्रेड-III05
सर्वेयर-कम-सहायक ड्राफ्ट्समैन42
जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर (हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती)39
जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर (राजमार्ग)33
छात्रावास अधीक्षक सह शारीरिक प्रशिक्षण अधिकारी02
जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर (लोक निर्माण)55
जूनियर तकनीकी सहायक02
विशेष पर्यवेक्षक22
सर्वेयर15
तकनीकी सहायक (तमिलनाडु पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड)10
सहायक कृषि अधिकारी25
पर्यवेक्षक (बुनाई)04
तकनीकी सहायक (तमिलनाडु लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड) कार्यकारी (लैब)09
तकनीशियन (ऑटो मैकेनिक)02
तकनीशियन (बॉयलर)08
तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)11
तकनीशियन (लैब)17
तकनीशियन (ऑपरेशन)35
तकनीशियन (रेफ्रिजरेशन)04
तकनीशियन (टायर)01
तकनीशियन (वेल्डिंग)01
ड्राफ्ट्समैन12
फील्ड सर्वेयर444
तकनीकी सहायक10
Total No. Of Post 861

TNPSC CTSE Vacancy 2024 Application Fees

टीएनपीएससी सीटीएसई फील्ड सर्वेयर भर्ती सहित अन्य सभी भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। इस शुल्क का भुगतान आवेदकों को केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Read Also – रेलवे ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर भर्ती के 7450 पदों पर अधिसूचना, योग्यता 10वीं पास

TNPSC CTSE Vacancy 2024 Qualification

टीएनपीएससी सीटीएसई भर्ती 2024 के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड्स में निकली इन भर्तियों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए। भर्ती अनुसार शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विवरणों को चेक कर सकते हैं।

टीएनपीएससी परीक्षक सहायक भर्ती 

  • Degree or Diploma in Electrical Engineering or Electronics Engineering from a recognized Institute.
  • 6 Months experience in Electrical Testing Field if Degree holder and 1 Year 6 Months experience if Diploma holder.

टीएनपीएससी एटीओ स्टेनो अंग्रेजी भर्ती

  • Must have been declared eligible for college course of study under the old 11 years schooling or must have been declared eligible for admission to the Higher Secondary Course Under the present 10 years schooling;

टीएनपीएससी MVO ग्रेड II भर्ती

  • Diploma in Automobile Engineering (3 Yrs Course)
  • Diploma in Mechanical Engineering (3 Yrs Course)
  • Must hold a valid driving license authorising to drive motor cycle with gear and light motor vehicle.

टीएनपीएससी ड्राफ्ट्समैन, ग्रेड-III भर्ती

  • Must possess a Post Diploma in Town and Country Planning Awarded by the Government of Tamil Nadu.

टीएनपीएससी योजना सहायक, ग्रेड-बी भर्ती 

  • Must possess a Diploma in Civil Engineering awarded by the State Board of Technical Education and Training, Madras.

टीएनपीएससी छात्रावास अधीक्षक सह PTO भर्ती 

  • Must possess a Diploma in Physical Education issued by any University or Institution.
  • Must have been declared eligible for admission to the college course of study under the old 11 year schooling or Must have been declared eligible for admission to the Higher Secondary Course under the present 10 year Schooling.

टीएनपीएससी सर्वेयर-सह-सहायक ड्राफ्ट्समैन भर्ती

  • A pass in the Draughtsmanship (Civil) course under the revised syllabus introduced from July 1952, conducted by the Government of India, Ministry of Labour.

टीएनपीएससी जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर भर्ती

  • Candidates who hold a degree in Bachelor of Technology in Traditional Architecture awarded by the Government College of Architecture and Sculpture, Mamallapuram.
  • Candidates who hold a degree in Bachelor of Fine Arts in Traditional Sculpture awarded by the Government
    College of Architecture and Sculpture, Mamallapuram.

टीएनपीएससी जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर वैकेंसी

  • A Diploma in Civil Engineering or its equivalent from any University or Institution awarded by the State Board of
    Technical Education and Training of the concerned State Government.
  • Other things being equal, preference shall be given, to those who have undergone one year apprenticeship training under the Government of India Scheme or the State Government
    Apprenticeship Scheme.

TNPSC जूनियर तकनीकी सहायक भर्ती 

  • Must possess the minimum general educational qualification,
  • Must possess a Diploma in Handloom Technology obtained From the Indian Institute of Handloom Technology, Salem.

टीएनपीएससी विशेष पर्यवेक्षक भर्ती

  • A Diploma in Civil Engineering awarded by the State Board of Technical Education and Training, Chennai.
  • Preference will be given to the candidates belonging to the Scheduled Castes.

टीएनपीएससी सर्वेयर भर्ती 

  • A Diploma in Civil Engineering from any Institute approved by All India Council for Technical Education.

तमिल नाडू तकनीकी सहायक भर्ती

  • Diploma in Civil Engineering recognized by Tamil Nadu Government or its equivalent.

तमिल नाडू सहायक कृषि अधिकारी भर्ती 

  • Must have passed Higher Secondary (plus 2) Examination.
  • Must possess two years Diploma in Agriculture from the Institution recognized by the Government of Tamil Nadu or affiliated with the Tamil Nadu Agricultural University.

तमिलनाडू पर्यवेक्षक (बुनाई) भर्ती

  • A Diploma in Textile Technology / B.Sc. Textile Technology / B. Tech., Textile Technology.
  • Preferable: Computer on Office Automation (Certificate issued by the Directorate of Technical Education, Chennai).

टीएनपीएससी तकनीकी सहायक भर्ती – Diploma in Civil Engineering.

तमिलनाडु फील्ड सर्वेयर भर्ती।- A Diploma in Civil Engineering from any Institute approved by All India Council for Technical Education.

Note:- टीएनपीएससी की अन्य भर्तियों की शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

TNPSC CTSE Vacancy 2024 Age Limit

टीएनपीएससी सीटीएसई वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। वही अधिकतम आयु सीमा पद अनुसार 32 वर्ष से 37 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती के लिए उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में विशेष छूट दी गई है।

TNPSC CTSE Monthly Salary 2024

तमिलनाडु सीटीएसई भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 8 से 13 के आधार पर न्यूनतम 47600 से 214400 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Read Also – सीमा सड़क संगठन चालक भर्ती के 466 पदों पर अधिसूचना, योग्यता 10वीं पास

TNPSC CTSE Vacancy 2024 Selection Process

तमिलनाडु सीटीएसई रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पद अनुसार कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

TNPSC CTSE Vacancy 2024 Document

TNPSC CTSE Online Form भरते समय उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका
  • पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Read Also – आयकर अधिकारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वीं पास

How to Apply Online for TNPSC CTSE Vacancy 2024

TNPSC CTSE Online Apply प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप विस्तार से दी गई है। इसके जरिए अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से तमिलनाडु सीटीएसई वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दी गई TNPSC Online Apply लिंक पर क्लीक करें।
  • Step: 2 नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए सबमिट पर क्लिक कर दें।

How to Apply Online for TNPSC CTSE Vacancy 2024

  • Step: 3 इसके बाद लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।

Apply Online for TNPSC CTSE Vacancy 2024

  • Step: 4 अब जिस पद के लिए आप अप्लाई करना चाहते है पद का नाम और ट्रेड का नाम सलेक्ट करके “Next” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 संबंधित पद के लिए आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • Step: 6 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 7 अंतिम चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें, साथ ही आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

TNPSC CTSE Vacancy 2024 Apply Online

TNPSC CTS Apply Online Click Here
TNPSC CTSE Notification PDF Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

TNPSC CTSE Recruitment 2024 – FAQ,s

टीएनपीएससी सीटीएसई भर्ती 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

TNPSC Government Jobs 2024 में इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त से आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

टीएनपीएससी फील्ड सर्वेयर भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

TNPSC Field Surveyor Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अन्य ट्रेड की भर्तियों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment