TRAI Mobile Recharge News: ट्राई ने देश के लगभग 120 करोड़ से अधिक नागरिकों को New Year 2025 का तोहफा दिया है। न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में TRAI ने नागरिकों को सस्ते रिचार्ज की गुड न्यूज दी है। इसके साथ ही टैरिफ ऑर्डर में भी संशोधन किए गए हैं। संशोधित नए नियमों के लागू होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल यूजर्स के लिए 10 रूपये के रिचार्ज प्लान से लेकर 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले Cheap Recharge Plan Offers कर सकती हैं।
TRAI की ओर से देश के 120 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स के लिए नए नियम जारी करने का ऐलान किया गया है, जिसमें 10 रूपये का रिचार्ज, विदाउट डाटा प्लान, 365 दिनों की वैधता वाले सस्ते रिचार्ज प्लान सहित कई फैसले लिए गए हैं। डुअल सिम कार्ड रखने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए Voice Only Plan जारी करना भी अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके मुताबिक अब जो नागरिक डाटा रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं वह केवल वॉयस कॉल और SMS रिचार्ज कर सकेंगे।
TRAI की Recharge Plan New Guideline देश की बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के लिए जारी की गई है, जिसमें Airtel, Jio, Vodafone Idea और BSNL जैसी प्रसिद्ध और भरोसेमंद कंपनियां शामिल है। ट्राई ने टेलीकॉम कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन में 12वां संशोधन कर मोबाइल यूजर्स के हित में कई लाभकारी फैसले लिए गए हैं। इसे लेकर टेलीकॉम रेगुलेटर ने कुछ महीने पहले सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग भी रखी गई थी।

TRAI Mobile Recharge News In Hindi
जुलाई 2024 से निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान को थोड़ा महंगा करने से, Dual SIM और Feature Mobile Users को अपने सिम को चालू रखने के लिए महंगा रिचार्ज करवाना पड़ रहा है। यूजर्स की इस परेशानी को समझते हुए टेलीकॉम रेगुलेटर द्वारा अब उन करोड़ों यूजर्स को राहत दी गई है,
जो कीपैड मोबाइल रखते है तथा केवल Voice call और SMS Service का ही इस्तेमाल करते हैं। टेलीकॉम कंपनियां अब इन यूजर्स के लिए जल्द ही Cheap Recharge Plan Launch कर सकती हैं। इस सुविधा का ड्यूल सिम रखने वाले मोबाइल यूजर भी लाभ उठा सकेंगें।
TRAI Mobile Recharge News – TRAI New Rules (ट्राई की नई गाइडलाइंस)
- करोड़ों मोबाइल यूजर्स के फायदे हेतु दूरसंचार नियामक द्वारा STV यानी Special Tariff Voucher की वैधता को मौजूदा 90 दिनों से बढ़ाकर 365 दिन अर्थात 1 साल का कर दिया गया है।
- ट्राई ने उपभोक्ता संरक्षण विनियमों में संशोधन करके 2G फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए वॉयस और एसएमएस के लिए अलग-अलग Special Tariff Voucher (STV) रखना भी अनिवार्य कर दिया है, ताकि यह मोबाइल यूजर्स अपनी आवश्यक सेवाओं के लिए सस्ते और सूटेबल रिचार्ज प्लान प्राप्त कर सके।
- इन नियमों से समाज के गरीब और माध्यम वर्ग, बुजुर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों सहित फीचर फोन यूजर को विशेष रूप से बहुत राहत मिलेगी।
- Online Mobile Recharge के महत्व को देखते हुए ट्राई ने फिजिकल वाउचर की कलर कोडिंग को भी खत्म करने का ऐलान किया है, इससे पहले हर कैटेगरी के रिचार्ज के लिए अलग-अलग कलर कोडिंग की व्यवस्था रखी गई थी।
- ट्राई ने TTO (दूरसंचार शुल्क आदेश) 2012 के 50वें संशोधन में 10 रूपये मूल्यवर्ग के कम से कम एक Top-up Voucher की आवश्यकता को बरकरार रखते हुए केवल टॉप-अप वाउचर के लिए 10 रूपये मूल्यवर्ग या इसके मूल्यवर्ग को आरक्षित करने की प्रथा को खत्म करने का फैसला किया है।
- दूरसंचार कंपनियां अब सिर्फ 10 रूपये का टॉप-अप अथवा इसके समकक्ष किसी भी मूल्य के अन्य टॉप-अप वाउचर भी जारी कर सकती हैं।