WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UKPSC Exam Calendar 2025: USSSC/यूकेपीएससी ने जारी किया 17 भर्तियों का एग्जाम कैलेंडर, जानें परीक्षा की तारीखें

UKPSC Exam Calendar 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न स्तरीय भारतीयों के लिए परीक्षा की तारीख के जारी कर दी गई है इस परीक्षा का कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट पर 17 सितंबर 2024 को जारी किया गया है इन भर्तियों में से कुछ भर्ती परीक्षाएं 2024 के अंत तक आयोजित कराई जाएगी वहीं कुछ भारतीय वर्ष 2025 में आयोजित हो जाएगी,

आयोग द्वारा होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, पुलिस विभाग, जनजाति कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग और संस्कृति विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों में होने वाली 17 भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई है। आपको बता दें कि यह भर्ती परीक्षाएं 21 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 10 सितंबर 2025 तक अलग-अलग समय पर आयोजित की जाएगी।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

जिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों में निकली सरकारी भर्तियों में ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा से संबंधित तारीखें अपने ध्यान में रखनी चाहिए, ताकि वह समय पर परीक्षा में शामिल हो सके। प्रत्येक परीक्षा के आयोजन से लगभग एक हफ्ते पहले आयोग द्वारा UKPSC Admit Card 2024-25 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी यूकेपीएससी एडमिट कार्ड को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे।

UKPSC Exam Calendar 2025
UKPSC Exam Calendar 2025

UKPSC Exam Calendar 2025 Highlight

Exam OrganizationUttarakhand Subordinate Services Selection Commission (USSSC)
Name Of ExamVarious Posts
Total No Of Post4873
UKPSC Exam Calendar Release12 Sep 2024
UKPSC Exam Date21 Oct 2024 to 10 Sep 2025
Exam ModeOffline
CategoryUSSSC Exam Calendar 2025

UKPSC Exam Calendar 2025 PDF

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा एक साथ 17 विभिन्न विभागों की भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीखें जारी की गई है। इन भर्तियों में सबसे पहले होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत UKPSC Havildar Instructor Physical Exam 2024 का आयोजन किया जाएगा, यह परीक्षा 21 अक्टूबर 2024 को करवाई जाएगी। वहीं इसके बाद विभिन्न विभागों की भर्तियों के लिए 25 नवंबर 2024 से लिखित परीक्षाएं शुरू की जाएगी।

UKPSC Exam Calendar 2025 PDF

UKSSSC Exam Calendar 2025 Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है, जिसे अभ्यर्थी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके इसमें di गई विभिन्न परीक्षा तिथियों को आसानी से चेक कर सकते है। इन भर्तियों की लिखित परीक्षाओं में राज्य के लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे। UKPSC Recruitment 2025 के विभिन्न स्तरीय कुल 4873 पदों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है।

UKPSC Exam Calendar 2025 Date

उत्तराखंड यूकेपीएससी एक्जाम कैलेंडर 2025 के अंतर्गत पुलिस विभाग, संस्कृति विभाग और सहकारिता विभाग सहित अन्य सभी विभागों में निकली भर्तियों के लिए निर्धारित परीक्षा की तारीखें नीचे तालिका में दी गई है। इनमे से कुछ भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं, लेकिन कुछ पद ऐसे हैं जिनके लिए जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी आवेदन शुरू किए जाएंगे। अभ्यर्थी UKPSC Exam Date 2025 की पद अनुसार जानकारी यहां चेक कर सकते हैं।

Name Of PostNo Of ExamExam Date
Havildar Coach Physical Exam2421 Oct 2024
Workshop Instructor ITI37025 Nov 2024
Personal Assistant2758 Dec 2024
Vahicle Driver3418 Dec 2024
Culture Deptt. Coordinator & Lecturer1829 Dec 2024
Junior Assistant, Irrigation Officer, Mate, Work Supervisor, Revenue Assistant, Tubewell, Driver115019 Jan 2025
Police Constable20001 Feb 2025 Physical Exam(15 Jun Written Exam)
Primary Teacher2123 Feb 2025
Assistant Development Officer Class- 2389 March 2025
Library Science0623 March 2025
Forest Inspector20020 April 2025
Graduate Level Post3025 May 2025
Assistant Accountant266 July 2025
Forest Constable6003 Aug 2025
Vahicle Driver2124 Aug 2025
Special Technical601 to 10 Sep 2025

Note: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों की भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट की यह तारीखें संभावित तौर पर जारी की गई है। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है, ऐसे में समय-समय पर अपडेटेड जानकारी चेक करते रहें और आधिकारिक पोर्टल पर भी विजिट करके जारी की जाने वाली लेटेस्ट सूचनाएं चेक करते रहे।

UKPSC Exam Calendar 2025 PDF Download

UKPSC Exam Calendar PDFDownload
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

UKPSC Exam Calendar 2025 – FAQ,s

UKSSSC एग्जाम कैलेंडर 2025 कब जारी किया गया है?

UKSSSC Exam Calendar 2025 उत्तराखंड के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 17 सितंबर 2024 को जारी किया गया है। इस कैलेंडर में 17 भर्तियों के लिए परीक्षा की तिथियां घोषित की गई है।

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2025 में कब होगा?

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2000 पदों पर Uttarakhand Police Constable Physical Exam 2025 का आयोजन 1 फरवरी को किया जाएगा, वहीं यूकेपीएससी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का आयोजन 21 जून 2025 को किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment