Universal Pension Yojana 2025: केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष नई नई योजनाएं शुरू की जाती है उसी प्रकार इस बार 18 वर्ष से ऊपर की आयु के युवाओं के लिए सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है। इस योजना में 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को पेंशन योजना के दायरे में लाने की तैयारी की जा रही है। यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत सभी तरह के कामगारों को पेंशन मिलेगी, जिसमें संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के कर्मचारियों को शामिल किया गया है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की अपडेट के अनुसार चाहे आप प्राइवेट जॉब करते हों, दुकान चलाते हों या फिर मजदूरी कार्य करते हों, सभी नागरिकों के लिए स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना होगी। केंद्र सरकार 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों की सहायता के लिए यूनिवर्सल पेंशन योजना लाने की तैयारी कर रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक सरकार द्वारा इस योजना को लेकर श्रम मंत्रालय ने इसका प्रस्ताव दस्तावेज तैयार करने का काम शुरू कर दिया है।

Universal Pension Yojana 2025 Kya Hai
यूनिवर्सल पेंशन योजना 2025 में सरकार कई तरह की योजनाओं को शामिल कर एक कॉम्बो की तरह एक साथ एक पेंशन यानी कि यूनिवर्सल पेंशन योजना बनाने की तैयारी में लगी है, जिससे कि सभी वेतनभोगी कर्मचारियों और स्वरोजगार करने वाले नागरिकों को एक साथ पेंशन स्कीम के दायरे में लाया जा सके। ताजा खबरों के अनुसार, 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी नागरिक जो 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्राप्त करना चाहता है, वह इस योजना का लाभ उठा सकेगा।
भारत में तेजी से बढ़ती बुजुर्ग आबादी को सुरक्षित बुढ़ापा प्रदान करने के लिए सरकार यूनिवर्सल पेंशन स्कीम पर काम कर रही है। मंत्रालय में इस योजना पर शुरुआती चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को इसका मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का उद्देश्य न केवल नौकरीपेशा लोगों को बल्कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों, व्यापारियों और स्वरोजगार करने वाले नागरिकों को भी पेंशन का लाभ पहुंचाना है।
Universal Pension Yojana 2025 Latest News
Universal Pension Scheme 2025 के प्रस्ताव दस्तावेज पर कार्य किया जा रहा है। फिलहाल इस योजना को लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह एक अंशदायी योजना होगी, अर्थात इसके लिए आवेदन करने वाले नागरिकों को हर महीने कुछ पैसे जमा करने होंगे। सरकार भी इसमें कुछ पैसों का योगदान करेगी। 60 साल की उम्र होने के बाद यही पैसे सरकार द्वारा कुछ राशि मिलाकर पेंशन के रूप में वापस दिए जाएंगे। इस योजना को लेकर कोई भी नई जानकारी मिलने पर इस पेज में अपडेट उपलब्ध कराई जाएगी।
Read Also – चिराग योजना में मिल रहा कक्षा 5वीं से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा + आर्थिक सहयोग, ऐसे करें आवेदन