WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

UP High Court Group D Bharti 2024: यूपी हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती के 3306 पदों पर विज्ञप्ति जारी, योग्यता 6वीं से 10वीं पास

UP High Court Group D Bharti 2024: उच्च न्यायालय इलाहाबाद की ओर से उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालय में केंद्रीयकृत भर्ती 2024-25 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय बंपर पदों पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती की अधिसूचना 1 अक्टूबर 2024 को जारी की गई है। ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपी हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी किसी भी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आवेदकों के पास पद अनुसार अलग अलग शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

यूपी सिविल कोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2024 में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 6 से 10वीं और स्नातक तक रखी गई है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2024 तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। यूपी सिविल कोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में आवेदन की जानकारी और अप्लाई का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

UP High Court Group D Bharti 2024
UP High Court Group D Bharti 2024

UP High Court Group D Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationHigh Court Allahabad, Uttar Pradesh
Name Of PostIV Class Employee
No Of Post3306
Apply ModeOnline
Last Date24 Oct 2024
Job LocationUttar Pradesh (Allahabad)
SalaryRs.52,00- 20,200/-
CategoryUP Sarkari Naukri

UP High Court Group D Bharti 2024 Notification

उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2024 का आयोजन विभिन्न स्तरीय 3306 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है, जिसमे आशुलिपिक ग्रेड थर्ड, कनिष्ठ सहायक, देय प्रशिक्षु, ड्राइवर ग्रेड iv, ट्यूबवेल ऑपरेटर सह इलेक्ट्रीशियन, प्रॉसेस सर्वर, चपरासी और वाटरमेन कर स्वीपर सहित विभिन्न स्तरीय भर्तियों के पद शामिल है। इन पदों के लिए न्यूनतम कक्षा 6 से कक्षा 10वीं तक उत्तीर्ण कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं।

UP High Court Group D Bharti 2024 Notification

इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती में आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से Allahabad High Court Group D Form जमा करना होगा। उच्च न्यायालय के अंतर्गत यूपी सिविल कोर्ट में निकली विभिन्न स्तरीय भर्तियों में सलेक्शन पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार फिक्स्ड वेतन से लेकर ग्रेड 1800 से 2800 के आधार पर मासिक वेतन दिया जाएगा।

UP High Court Group D Bharti 2024 Last Date

उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट ग्रुप डी वैकेंसी के लिए अधिसूचना 1 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई है। उम्मीदवार यूपी हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए अंतिम तारीख 24 अक्टूबर तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद UP High Court Group D Exam Date 2024 की जानकारी अलग से परीक्षा सूचना जारी करके दी जाएगी।

EventsDates
Allahabad HC Group D Form Start04 Oct 2024
Allahabad HC Group D Last Date 202424 Oct 2024
UP Allahabad HC Group D Exam Date 2024Coming Soon

UP High Court Group D Recruitment 2024 Post Details

UP Civil Court Staff Vacancy का आयोजन विभिन्न स्तरीय 3306 पदों पर किया जा रहा है। इसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड III, जूनियर असिस्टेंट, पे ट्रेनी, ड्राइवर ग्रेड IV, ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन, प्रॉसेस सर्वर, प्यून, वाटरमैन और स्वीपर सहित अन्य विभिन्न पद शामिल है। भर्ती अनुसार निर्धारित पद संख्या इस प्रकार है।

For Category “ग” Cadre Posts

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड III – 583 (हिंदी 517/66 अंग्रेजी)
  • जूनियर असिस्टेंट – 932
  • देय प्रशिक्षु – 122
  • ड्राइवर्स ग्रेड IV – 30
  • कुल पद = 1667

For Category “घ” Cadre Posts

  • ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन
  • प्रॉसेस सर्वर
  • अर्दली/चपरासी/कार्यालय चपरासी/फर्राश
  • चौकीदार/वाटरमैन/ स्वीपर/गार्डनर/ कुली/भिश्ती/लिफ्टमैन
  • स्वीपर कम फर्राश
  • कुल पद = 1639

Grand Total – 3306 Posts

UP High Court Group D Bharti 2024 Application Fees

यूपी हाई कोर्ट भर्ती 2024 के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए कैडर अनुसार आवेदन शुल्क 800 रूपये से 950 रूपये रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कैडर अनुसार आवेदन शुल्क 600 रूपये से 750 रूपये तक रखा गया है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Read Also – 10वीं पास हेतू सचिवालय सुरक्षा संगठन में निकली कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती

UP High Court Group D Bharti 2024 Qualification

यूपी हाई कोर्ट फोर्थ ग्रेड एम्पलॉय भर्ती 2024 में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम कक्षा 6 से 10वीं और 12वीं से स्नातक तक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त पद अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता विवरण नीचे दी गई जानकारी में चेक कर सकते हैं।

UP High Court Stenographer Grade III Bharti

यूपी इलाहाबाद हाई कोर्ट स्टेनो ग्रेड थर्ड भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक मार्कशीट और NIELIT (DOYEC Society) द्वारा जारी CCC सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर पर हिन्दी भाषा में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट तक होनी चाहिए।

UP High Court Junior Assistant Bharti

यूपी हाई कोर्ट जूनियर असिस्टेंट भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं मार्कशीट और DOYEC सोसायटी द्वारा जारी CCC प्रमाणपत्र होना चाहिए, साथ ही कंप्यूटर पर हिन्दी भाषा में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट तक होनी चाहिए।

UP High Court Trainee Payables Bharti

उत्तर प्रदेश इलाहाबाद देय प्रशिक्षु भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए, उम्मीदवारों के पास DOYEC सोसायटी द्वारा जारी CCC प्रमाणपत्र होना भी आवश्यक है। इसके साथ ही कंप्यूटर पर हिन्दी भाषा में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट तक होनी चाहिए।

UP High Court Driver Vacancy

यूपी हाई कोर्ट ग्रुप डी ड्राइवर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होने चाहिए तथा चार पहिया वाहन चलाने हेतु आवेदकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और 03 वर्ष तक का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए।

UP High Court Tubewell Operator cum Electrician Vacancy

यूपी हाईकोर्ट ट्यूबवेल ऑपरेटर सह इलेक्ट्रीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदकों के पास जूनियर हाई स्कूल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या इसके समकक्ष संस्थान से 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स पूरा होना चाहिए।

UP High Court Process Server Vacancy

यूपी हाई कोर्ट प्रोसेस सर्वर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।

UP High Court Orderly/ Peon/ Office Peon/Farrash Vacancy

यूपी उच्च न्यायालय अर्दली/चपरासी/कार्यालय चपरासी/फर्राश भर्ती में से किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार जूनियर हाई स्कूल (8वीं) पास होने चाहिए।

UP High Court Chowkidar/ Waterman/Sweeper/ Gardener/ Coolie/Bhishti/ Liftman Vacancy

यूपी हाईकोर्ट चौकीदार/वाटरमैन/ स्वीपर/माली/ कुली/भिश्ती/ लिफ्टमैन भर्ती में से किसी भी पद के लिए आवेदक जूनियर हाई स्कूल (8वीं) उत्तीर्ण होने चाहिए।

UP High Court Sweeper cum Farrash Vacancy

यूपी हाईकोर्ट स्वीपर कम फर्राश वैकेंसी के लिए उम्मीदवार कक्षा 6 पास होने चाहिए। इसके अतिरिक्त इस पद के लिए किसी अन्य डिग्री/डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं है।

UP High Court Group D Bharti 2024 Age Limit

यूपी हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2024 में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग की अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट प्रदान की जा सकती है।

Read Also – 10वीं पास हेतु 60000 पदों पर राजस्थान ग्रुप डी चपरासी भर्ती, जाने कब भरेंगे फॉर्म

UP High Court Group D Salary

उत्तर प्रदेश इलाहाबाद चतुर हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार विभिन्न पे मैट्रिक्स लेवल और ग्रेड पे 1800 से 2800 के साथ 6000 रूपये से अधिकतम 20200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Name Of PostMonthly Salary
Steno Grade IIIRs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs.2800)
Junior AssistantRs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs.2000)
Trainee PayablesRs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs.1900 Fixed)
Driver Grade IVRs. 5200-20200/- Grade Pay- (Rs.1900)
Tubewell Operator cum ElectricianRs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs 1800)
Process ServerRs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs 1800)
Orderly/Peon/Office Peon/FarrashRs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs 1800)
Chowkidar/Waterman/ Sweeper/ Gardener/ Coolie/Bhishti/LiftmanRs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs 1800)
Sweeper cum FarrashRs.6000/- (Fixed)

UP High Court Group D Bharti 2024 Selection Process

यूपी हाई कोर्ट ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2024 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पद अनुसार कौशल परीक्षण (टाइपिंग टेस्ट/ड्राइविंग टेस्ट/अन्य पद अनुसार स्किल टेस्ट), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Post Wise Skill Test (Typing Test/Driving Test/Other Post Test)
  • Document Verification
  • Medical Test

UP High Court Group D Bharti 2024 Document

UP High Court Group D Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र आयु में छूट के लिए
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

How to Apply Online for UP High Court Group D Bharti 2024

UP Civil Court Staff Centralised Bharti में आवेदन जमा करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी यहां दी गई है। इस जानकारी का पालन करते हुए उम्मीदवार आसानी से घर बैठे इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए AHCRE Group D Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 इसके बाद होमपेज New Registration क्लिक करके आवश्यक जानकारी और ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • Step: 3 अब रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें।
  • Step: 4 इसके बाद जिस पद के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उस पद को सलेक्ट करें।
  • Step: 5 आवेदन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करके अगले पेज पर जाएं।
  • Step: 6 पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 इसी प्रकार पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान इत्यादि को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 8 श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 9 भविष्य में उपयोग के लिए Uttar Pradesh Civil Court Staff Online Form का प्रिंट आउट निकाल कर इसे सुरक्षित रख लें।

UP High Court Group D Bharti 2024 Apply Online

UP HC Group D Notification PDFDownload
UP HC Group D Apply Online Click Here    (Active 4 Oct)
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

UP High Court Group D Vacancy 2024 – FAQ,s

यूपी इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

UP Allahabad High Court Group D Vacancy के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 6 से कक्षा 12वीं और कुछ पदों के लिए स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है।

यूपी हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2024 की लास्ट डेट क्या है?

UP Allahabad HC Class IV Employee Bharti 2024 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 4 अक्टूबर से आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2024 तक कभी भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

यूपी हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का मासिक वेतन कितना है?

UP High Court Class IV Employees Vacancy के तहत विभिन्न पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार न्यूनतम 6000 रूपये से अधिकतम 20200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

इलाहाबाद यूपी हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती में सलेक्शन कैसे होगा?

Allahabad UP High Court Group D Bharti में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पद अनुसार कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment