WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024: आईबीपीएस बैंक क्लर्क नई भर्ती की 6128 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 28 जुलाई तक

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा बैंक मे क्लर्क के रिक्त पदों को भरने के लिए IBPS Group C Vacancy 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार आईबीपीएस बैंक क्लर्क नई भर्ती के लिए अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

IBPS Clerk Application Form Online मोड में आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लर्क पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाइ स्टेप जानकारी और आवेदन का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

Bank Govt Jobs पाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह बड़ी भर्ती सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार अवसर है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू कर दी गई है। आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिया गया IBPS Clerk Notification 2024 PDF Download करके पात्रता सम्बन्धित जानकारी चेक करें अथवा यहां दी गई जानकारी देखें।

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024
IBPS Bank Clerk Vacancy 2024

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Name Of PostClerk (Group C)
No. Of Post6128
Apply ModeOnline
Last Date28 July 2024
Job LocationAll India
IBPS Clerk SalaryRs.28,456- 30,987/-
CategoryBank Sarkari Naukri 2024

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024 In Hindi

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 का आयोजन कुल 6128 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। यह भर्ती विभिन्न राज्यों के लिए निकाली गई है इसमे किसी भी स्टेट के इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आईबीपीएस में स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार अपना फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे। यदि आप बैकिंग क्षेत्र में सरकारी स्थायी जॉब लाना चाहते हैं तो इस भर्ती के लिए जरूर अप्लाई करें।

आईबीपीएस लिपिक भर्ती के लिए 1 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। उम्मीदवारों को क्लर्क पोस्ट के लिए प्रीलीयम्स और मेंस की ऑनलाइन CBT आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। अंतिम रूप से चयनित युवाओं को न्यूनतम 28456 रुपये से 30987 शुरुआती मासिक वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए पात्रता, दस्तावेज, चयन प्रक्रिया, IBPS Clerk Exam Pattern Syllabus की जानकारी नीचे दी गई है।

IBPS Bank Clerk Bharti 2024 State Wise Post Details

आईबीपीएस बैंक मे क्लर्क भर्ती के लिए रिक्त पद अलग अलग राज्य में श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई है, इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना कुल 6128 पदों पर जारी की गई है। विभिन्न राज्यों के निर्धारित पद संख्या निम्नानुसार है।

State No. Of Post
अंडमान निकोबार01
आंध्र प्रदेश105
अरुणाचल प्रदेश10
आसाम75
बिहार237
चंडीगढ़39
दादरा नागर हवेली & दमन दीव05
दिल्ली268
गोवा35
गुजरात236
हरियाणा190
हिमाचल प्रदेश67
जम्मू-कश्मीर20
झारखंड70
कर्नाटक457
केरला106
लद्दाख3
लक्षद्वीप0
मध्यप्रदेश (MP)354
महाराष्ट्रा590
मणिपुर06
मेघालय3
मिजोरम3
नागालैंड6
ओडिशा107
पुडुचेरी8
पंजाब404
राजस्थान205
सिक्किम4
तमिलनाडु665
तेलंगाना104
त्रिपुरा19
उत्तर प्रदेश (UP)1246
उत्तराखंड29
वेस्ट बंगाल331
कुल पद संख्या6128

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024 Last Date

आईबीपीएस बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 30 जून 2024 को जारी की गई है। किसी स्टेट के योग्य उम्मीदवार 1 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक IBPS Group C Vacancy के अंतर्गत क्लर्क पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

EventsDates
IBPS Clerk Notification 2024 Date30/06/2024
IBPS Clerk Form Start Date01/07/2024
IBPS Clerk Last Date 202428/07/2024
IBPS Clerk PET Date 202412/08/2024 to 17/08/2024
IBPS Clerk Prelims Exam Date 2024August 2024
IBPS Clerk Mains Exam Date 2024October 2024
IBPS Clerk Result Date 2024-25April 2025

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024 Application Fees

आईबीपीएस बैंक क्लर्क वैकेंसी 2024 में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 850 रुपये परीक्षा शुल्क रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम और DESM श्रेणी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024 Qualification

आईबीपीएस बैंक क्लर्क रिक्रूटमेंट 2024 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त योग्यता के तौर पर इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंप्युटर सम्बन्धित नॉलेज होना चाहिए।

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024 Age Limit

आईबीपीएस क्लर्क रिक्वायरमेंट 2024 में आवेदन करने के लिए सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है, यानी कि आवेदकों का जन्म 2 जुलाई 1996 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। सरकारी नियम अनुसार आईबीपीएस भर्ती में एससी और एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर को 5 वर्ष, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी को 10 वर्ष, पूर्व सैनिक को 3 वर्ष और विकलांग भूतपूर्व सैनिक को 8 वर्ष, जनरल और ईडब्ल्यूएस केटेगरी की विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को 7 वर्ष, ओबीसी श्रेणी की विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को 10 वर्ष, एससी, एसटी विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को 12 वर्ष की अधिकतम उपरी आयु में छूट दी गई है।

IBPS Bank Clerk Salary Slip

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) में क्लर्क भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 28,456 रुपये से 30,987 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024 Documents

IBPS Bank Clerk Online Form जमा करते समय आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं कक्षा की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • जाति प्रमाण आयु में छूट के लिए
  • निवास प्रमाण यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • हस्तलिखित घोषणा पत्र
  • इमेल आईडी
  • अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर इत्यादि।

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024 Selection Process

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों चयन प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

IBPS Clerk Prelims Exam Pattern 2024 In Hindi

  • Exam Mode – Online (CBT)
  • Exam Type – Objective & Multiple Choice Questions
  • Exam Paper Language – Both Hindi and English except General English
  • Exam Duration – 60 Minutes (1 Hour)
  • No. Of Questions – 100
  • No. Of Marks – 100
  • IBPS Clerk Negative Marking – 0.25
Exam SubjectQuestions / MarksTime
1 अंग्रेजी भाषा30/3020 मिनट
2 संख्यात्मक योग्यता35/3520 मिनट
3 तर्क योग्यता35/3520 मिनट
कुल प्रश्न/अंक/समय100/10060 मिनट

IBPS Clerk Main Exam Pattern 2024 In Hindi

  • Exam Mode – Online (CBT)
  • Exam Type – Objective & Multiple Choice Questions
  • Exam Paper Language – Both Hindi and English except General English
  • Exam Duration – 2 Hours 30 Minutes
  • No. Of Questions – 190
  • No. Of Marks – 200
  • IBPS Clerk Negative Marking – 0.25
Exam SubjectQuestions / MarksTime
सामान्य/वित्तीय जागरूकता50/5035 मिनट
सामान्य अंग्रेजी40/4035 मिनट
तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता50/6045 मिनट
मात्रात्मक योग्यता50/5045 मिनट
कुल प्रश्न/अंक/समय190/200160 मिनट

Note: – आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के लिए प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा पैटर्न यहां दिया गया है। वहीं, आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर IBPS Clerk Prelims Syllabus 2024 और IBPS Clerk Main Syllabus 2024 PDF Download कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

अन्य सम्बंधित भर्तियां –

How To Apply IBPS Bank Clerk Vacancy 2024

Institute of Banking Personnel Selection Clerk Vacancy में ऑनलाइन आवेदन करने की चरण दर चरण जानकारी यहां दी गई है। इस जानकारी के जरिए उम्मीदवार आसानी से IBPS Clerk Online Form जमा कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले आईबीपीएस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  • Step: 2 होम पेज पर “CRO Clerk” लिंक पर क्लिक करें।

How To Apply IBPS Bank Clerk Vacancy 2024

  • Step: 3 इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए “Click here to apply online for CRP-Clerk (CRP-Clerk-XIV)” विकल्प पर क्लिक करें।

How To Apply IBPS Bank Clerk Vacancy 2024

  • Step: 3 फिर “Click here for New Registration” पर क्लिक करके आईबीपीएस क्लर्क ऑनलाइन फॉर्म मे आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 4 इसके बाद उम्मीदवार अपना पासपोर्ट आकार का फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान, हस्तलिखित घोषणा पत्र और शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें, बता दें कि आवेदकों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान Webcam अथवा Mobile Phone के माध्यम से अपना फोटो कैप्चर करके अपलोड करना अनिवार्य हैं।
  • Step: 5 श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • Step: 6 उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करने के बाद दर्ज की गई जानकारी ध्यानपूर्वक चेक कर लें क्योंकि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद किसी भी जानकारी में कोई परिवर्तन करना संभव नहीं होगा।
  • Step: 7 अंत में “Submit & Save” पर क्लिक करके आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

IBPS Bank Clerk Vacancy 2024 Apply Online

IBPS Clerk Notification PDF DownloadClick Here
IBPS Clerk Direct Apply Click Here
Official WebsiteClick Here

IBPS Bank Clerk Bharti 2024 – FAQ’s

आईबीपीएस बैंक क्लर्क भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?

IBPS Vacancy 2024 के अंतर्गत क्लर्क पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईबीपीएस बैंक क्लर्क भर्ती 2024 के लिए कौन फॉर्म भर सकता है?

IBPS Bharti 2024 Clerk के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक पास कोई भी महिला पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आईबीपीएस बैंक क्लर्क का वेतन क्या है?

IBPS New Recruitment 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 28,456 रुपये से 30,987 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment