WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan BSTC New Syllabus 2025 In Hindi: राजस्थान बीएसटीसी का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan BSTC New Syllabus 2025: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान बीएसटीसी नया सिलेबस 22 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है। राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम के लिए आवेदन 6 मार्च से शुरू किए गए थे जो 11 अप्रैल 2025 तक भरे गए है। Rajasthan BSTC Exam 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जा रहा है। इस वर्ष Rajasthan Pre D.El.Ed Exam के लिए लगभग 5 लाख 86 हजार 734 से भी अधिक फॉर्म भरे गए है।

राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन करने वाले इन अभ्यर्थियों को अंतिम चयन के लिए परीक्षा की तैयारी Rajasthan BSTC Syllabus 2025 के आधार पर करनी चाहिए। राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को आसानी से समझने के लिए अभ्यर्थी पिछले वर्षों बीएसटीसी पेपर भी हल कर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Rajasthan BSTC Exam Previous Year Paper Download कर सकते हैं और इन्हें हल कर सकते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel
Rajasthan BSTC New Syllabus 2025
Rajasthan BSTC New Syllabus 2025

Rajasthan BSTC New Syllabus 2025 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Vardhman Mahaveer Open University, Kota (VMOU)
Name Of ExamBSTC (Pre D.El.Ed.)
Last Date11 April 2025
Exam Date01 June 2025
Exam ModeOffline
Total Questions200
Total Marks600
CategoryBSTC/ D.El.Ed Syllabus

Rajasthan BSTC New Syllabus & Exam Pattern 2025

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा 1 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। प्री डीएलएड एग्जाम कुल 600 अंकों का होगा, इसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। बीएसटीसी परीक्षा में गलत उत्तर के लिए Negative Marking लागू नहीं की गई है। ऐसे में अभ्यर्थी निसंकोच सभी प्रश्नों को समय रहते हल कर सकते हैं। Rajasthan BSTC Syllabus 2025 और Rajasthan BSTC Exam Pattern की विस्तृत जानकारी इस लेख में दी गई है।

Read Also – राजस्थान जूनियर केमिस्ट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 8 मई तक

इसके अलावा Pre BSTC Syllabus PDF Download करने का सीधा लिंक भी यहां उपलब्ध कराया हुआ है। अभ्यर्थियों को प्री डीएलएड एग्जाम में उच्च स्कोर प्राप्त करने के लिए इसी सिलेबस के अनुसार पढ़ाई शुरू करनी चाहिए। परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए अभ्यर्थियों को Competitive Exam Time Table बनाकर इसी के आधार पर पढ़ाई करनी चाहिए।अभ्यर्थियों को रोजाना कम से कम 5 से 7 घंटे पढ़ाई अवश्य करनी चाहिए।

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2025

  • राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • सभी सवाल वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा में विभिन्न विषयों से 600 अंकों के 200 प्रश्न निर्धारित किए गए है, प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का होगा।
  • डीएलएड परीक्षा में मानसिक क्षमता विषय से 50, शिक्षण योग्यता विषय से 50, अंग्रेजी विषय से 20 एवं हिंदी अथवा संस्कृत विषय से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
    उम्मीदवारों को पेपर करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है।
  • डीएलएड परीक्षा में हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी तीन विषय शामिल है, जिसमें से आपको हिंदी और संस्कृत में से कोई एक और इसके बाद अंग्रेजी विषय अनिवार्य रूप से हल करना है।
  • राजस्थान प्री डीएलएड बीएसटीसी एग्जाम में गलत उत्तर करने पर भी कोई नकारात्मक अंकन लागू नहीं किया गया है।
SubjectQuestionsMarks
General Knowledge50150
Mental Ability50150
Teaching Aptitude50150
Language Ability (Sanskrit OR Hindi)3090
Language Ability ( English)2060
Total200600

Rajasthan BSTC New Syllabus 2025 (प्री डीएलएड सिलेबस)

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा पेपर कुल 4 खंडों का होगा, इसमें मानसिक क्षमता, सामान्य जागरूकता, शिक्षण योग्यता और भाषा क्षमता संबंधित विषयों से कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे। Rajasthan Pre D.El.Ed. Syllabus 2025 की विषयवार सम्पूर्ण जानकारी यहां दी गई है इसके अलावा Rajasthan Pre BSTC Syllabus 2025 PDF Download करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

भाग A: Mental Ability – 50 प्रश्न/150 अंक

  • तार्किक योग्यता (Reasoning)
  • संबंध (Relationship)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • एनालॉजी (Analogy)
  • विभेद (Discrimination)
  • तार्किक चिंतन (Logical Thinking)

भाग B: राजस्थान की सामान्य जानकारी – 50 प्रश्न/ 150 अंक

  • ऐतिहासिक पहलू (Historical Aspect)
  • आर्थिक पहलू (Economic Aspect)
  • भौगोलिक पहलू (Geographical Aspect)
  • लोक जीवन (Folk Life)
  • राजनीतिक पहलू (Political Aspect)
  • कला, संस्कृति और साहित्य पहलू (Art, Culture and Literature Aspect)
  • सामाजिक पहलू (Social Aspect)
  • पर्यटन पहलू (Tourism Aspect) इत्यादि।

भाग C: Teaching Aptitude – 50 प्रश्न/150 अंक

  • नेतृत्व गुण (Leadership Quality)
  • शिक्षण अधिगम (Teaching Learning)
  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (Continuous and Comprehensive Evaluation)
  • सामाजिक संवेदनशीलता (Social Sensitivity)
  • व्यावसायिक अभिवृत्ति (Professional Attitude)
  • संप्रेषण कौशल (Communication Skills)
  • सृजनात्मकता (Creativity) इत्यादि।

भाग D: Language Ability – 50 प्रश्न/150 अंक

(i) English – 20 प्रश्न/60 अंक सभी के लिए अनिवार्य

  • Articles
  • Spotting Errors
  • Comprehension
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Antonym
  • Spelling Errors
  • One Word Substitution
  • Vocabulary
  • Connectives
  • Correction of Sentences
  • Prepositions
  • Narration
  • Tense
  • Synonym.

(ii) हिन्दी या संस्कृत – 30 प्रश्न/90 अंक उम्मीदवारों को इनमे से एक भाषा सलेक्ट करनी होगी:

  • (Hindi) –
  • हिन्दी शब्द ज्ञान
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धिकरण: शब्द शुद्धि
  • शुद्धिकरण: वाक्य शुद्धि
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियाँ
  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द।
  • Sanskrit –
  • वर्ण विचार
  • शब्द रूप:
  • अकारान्त पुल्लिंग
  • अकारान्त स्त्रीलिंग
  • नपुंसकलिंग।
  • धातु रूप:
  • लट्लकार
  • लोट्लकार
  • विधिलिंगलकार।
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • संधि:
  • स्वर संधि
  • व्यंजन संधि
  • विसर्ग संधि।
  • समास:
  • तत्पुरुष समास
  • द्विगु समाज
  • कर्मधारय समास।
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियां
  • कारक ज्ञान इत्यादि।

Rajasthan BSTC New Syllabus 2025 PDF Download

Pre BSTC Syllabus PDF Download Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan BSTC New Syllabus 2025 – FAQ,s

2025 में राजस्थान प्री बीएसटीसी एग्जाम कब है?

VMOU BSTC Exam 2025 का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से 1 जून 2025 को किया जाएगा।

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

नहीं, Rajasthan BSTC 2025 Exam में गलत उत्तर करने पर भी नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं की जाएगी।

राजस्थान प्री बीएसटीसी एग्जाम 2025 कितने अंकों का होगा?

VMOU BSTC 2025 परीक्षा कुल 600 अंकों का होगा, जिसमे विभिन्न विषयों से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को पेपर करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2025 में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

Rajasthan D.El.Ed. Exam 2025 Passing Marks की बात करें तो अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के बाद पहली लिस्ट में मनपसंद नजदीकी कॉलेज चुनने के लिए कम से कम 600 में से 400 अथवा 450 अंक प्राप्त करने होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment