WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan CHO Vacancy 2025: राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के 2634 पदों पर अधिसूचना जारी, आवेदन 1 मई तक

Rajasthan CHO Vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य के स्वास्थ्य विभाग में बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन 2634 पदों पर जारी किया गया है। इस भर्ती में कोई भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते।

इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन 28 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सीएचओ वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा हमने RSMSSB CHO Vacancy 2025 में आवेदन करने का सीधा लिंक और आवेदन की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

उम्मीदवार राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के लिए 4 अप्रैल 2025 से फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस भर्ती में फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 मई 2025 निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा रोजाना ऐसी ही अन्य Government Jobs Updates पाने के लिए आप टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं, जहां लेटेस्ट सरकारी जॉब्स अपडेट सबसे पहले शेयर की जाती है।

Rajasthan CHO Vacancy 2025
Rajasthan CHO Vacancy 2025

Rajasthan CHO Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameCommunity Health Officer (CHO)
No Of Post2634
Apply ModeOnline
Last Date01 May 2025
CHO Pay ScaleRs.18,900/- Monthly
CategoryLatest Govt Jobs

Rajasthan CHO Vacancy 2025 Notification

कर्मचारी चयन बोर्ड ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में भर्ती निकाली है यह भर्ती स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य आधिकारिक के 2634 पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इस भर्ती में योग्यता अनुसार कोई भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सीएचओ वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2025 से शुरू की गई है।

Read Also – इंडिया पोस्ट जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट जारी, स्टेट वाइज यहां से करें डाउनलोड

अभ्यर्थियों को लास्ट डेट 1 मई 2025 से पहले आवेदन पूरा करना होगा। राजस्थान सीएचओ एग्जाम 2025 कुल 450 अंकों के लिए करवाया जाएगा, उम्मीदवारों को सीएचओ सरकारी रोजगार के लिए यह परीक्षा पास करना आवश्यक है। इस परीक्षा में गलत उत्तर करने पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 18900 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Rajasthan CHO Vacancy 2025 Last Date

राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन 28 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2 अप्रेल 2025 से आवेदन पत्र जमा कर सकते है। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई 2025 तय की गई है। राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एग्जाम चयन बोर्ड द्वारा 2 जून 2025 से 13 जून 2025 के बीच कराया जाएगा।

EventDates
CHO Notification Date28 January 2025
RSMSSB CHO Form Start Date2 April 2025
RSMSSB CHO Last Date01 May 2025
RSSB CHO Exam Date02 June to 13 June 2025

Rajasthan CHO Recruitment 2025 Post Details

राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के 2634 पदों के लिए राज्य में जिला स्तर निकाली गई है। जिसमें अनुसूचित क्षेत्र के लिए 71 पद और गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2563 पद निर्धारित किए गए है। श्रेणी अनुसार निर्धारित पद संख्या निम्नानुसार है:

CategoryNo Of Post
General966
SC408
ST335
OBC532
MBC127
EWS255
Baran Saharia11
Grand Total2634

Rajasthan CHO Vacancy 2025 Application Fees

नेशनल हेल्थ मिशन सीएचओ भर्ती में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर श्रेणियों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग गैर क्रीमी लेयर श्रेणियों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के साथ ही अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपये रखा गया है। उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

Category Application Fees
General/OBC (CL)Rs.600/-
OBC (NCL) /EWS/MBCRs.400/-
SC/ST/DivyangRs.400/-
Payment ModeOnline

Rajasthan CHO Vacancy 2025 Qualification

  • राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर वैकेंसी 2025 के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से कम्युनिटी हेल्थ विषय के साथ बीएससी उत्तीर्ण होने चाहिए।
    OR
  • उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से बीएससी नर्सिंग (GNM & Bsc) की डिग्री होना आवश्यक है।
    OR
  • राज्य के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उम्मीदवारों के पास आयुर्वेद चिकित्सक में BAMS की डिग्री होनी चाहिए।
  • साथ ही उम्मीदवारों का राजस्थान नर्सिंग काउंसिल/भारतीय चिकित्सा बोर्ड, राजस्थान में पंजीकृत होना अति आवश्यक है।

Rajasthan CHO Vacancy 2025 Age Limit

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर वैकेंसी में न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार ऊपरी आयु में छूट दी गई है।

Rajasthan CHO Salary

राजस्थान सीएचओ भर्ती 2025 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 18900 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Rajasthan CHO Vacancy 2025 Selection Process

राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में विभिन्न विषयों से 450 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे।

  • Written Exam (450 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Test

Rajasthan CHO Exam Pattern 2025 in Hindi

  • राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी परीक्षा ऑफलाइन होगी, इसमें सभी प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ एवं ऑब्जेक्टिव टाइप रखा गया है।
  • सीएचओ परीक्षा में कुल 450 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न कुल 3 अंकों का होगा।
  • पेपर करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • गलत उत्तर करने पर कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, करेंट अफेयर्स, सामान्य अंग्रेजी, हिंदी और कंप्यूटर नॉलेज और प्रासंगिक विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।
  • सीएचओ परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

Rajasthan CHO Syllabus 2025 In Hindi

राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर सिलेबस 2025 की विषय अनुसार पूरी लिखित जानकारी यहां दी गई है इसके अलावा नोटिफिकेशन डाउनलोड करके राजस्थान सीएचओ सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते हैं। RSMSSB CHO Syllabus 2025 PDF Download करने का लिंक नीचे दिया गया है।

1) General Knowledge & General Science and Current Affairs:

  • राजस्थान की संस्कृति
  • भारत और राजस्थान का भूगोल
  • पर्यावरणीय परिस्थितियों में जैव विविधता
  • भारत और राजस्थान-राज्य और शासन
  • संविधान
  • राजनीतिक व्यवस्था
  • पंचायती राज व्यवस्था
  • सामाजिक समस्याएं
  • जलवायु परिवर्तन
  • भारत का इतिहास
  • 10वीं कक्षा स्तर का सामान्य विज्ञान
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और राजस्थान में महत्वपूर्ण घटनाएँ
  • राजस्थान के समाज की मुख्य विशेषताएं
  • भारत और राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • समसामयिक घटनाएं –
  • भारत
  • राजस्थान
  • विश्व इत्यादि।

2) General English :

  • A) Multiple choice question /objective type questions will be asked to access, interference analysis, interpretation, evaluation & vocabulary, grammatical items, levels of accuracy.
  • B) Accurate use of spelling, punctuation, grammar in context will be assessed through gap filling/editing/transformation exercises etc.
  • C) Tenses
  • D) Rearranging of jumbled sentences
  • E) Narration (Direct & Indirect)
  • F) Modals
  • G) Articles & Determiners
  • H) Comprehension with blanks to be filled in with
  • i. Phrases, Pronouns, Homonyms/Homophones
  • I) Clauses
  • J) Synonyms and antonyms
  • K) Pairs of words and their use in meaningful sentences
  • L) Idioms and phrases
  • M) Active & passive voice
  • N) Uses of prepositions.

General Hindi:

  • 1 दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद।
  • 2 उपसर्ग एवं प्रत्यय इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना और इनकी पहचान करना
  • 3 समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना
  • 4 शब्द युग्मों का अर्थ भेद करना
  • 5 पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द
  • 6 शब्द शुद्धि:- दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना
  • 7 वाक्य शुद्धि:- वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धीकरण करना
  • 8 वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द
  • 9 पारिभाषिक शब्दावली-प्रशासन से सम्बन्धित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिन्दी शब्द
  • 10 मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • 11 व्याकरण के लिए निर्धारित विषयों पर विषयवस्तु का बोध, भाषिक बिन्दुण/सरंचना आदि पर बहुविकल्पिय प्रश्न इत्यादि।

3) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं प्रजनन मातृ नवजात शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य का परिचय (RMNCH+A):

  • 1 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं इसके विभिन्न कार्यक्रम: जैसे प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (RCH)
  • संचारी एवं गैर-संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम
  • और उनकी गतिविधियों का ज्ञान
  • 2 आयुष्मान भारत एवं संबंधित स्वास्थ्य कार्यक्रम
  • 3 RMNCH+A सेवाओं का परिचय
  • ऐतिहासिक संदर्भ
  • विकास
  • कवरेज एवं नवाचार
  • 4 RMNCH-A के तहत सेवा वितरण के विभिन्न घटक जिनमें गोल कार्यक्रम शामिल हैं
  • 5 देश में मातृ, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य (MNCH)
  • सेवाएं
  • 6 किशोर स्वास्थ्य
  • 7 सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लिंग की भूमिका
  • 8 देश में RCH सेवाओं का विकास
  • सहस्राब्दी विकास लक्ष्य (The MDGs)
  • सतत विकास लक्ष्य (SDG)
  • 9 सेवा वितरण में नवाचार
  • 10 सेवाओं के मूल्यांकन के लिए रूपरेखा इत्यादि।

4) Computational Intelligence:

  • 1 कंप्यूटर और उसके घटकों के मूल अनुप्रयोग
  • 2 कंप्यूटर विज्ञान के मूल तत्व
  • 3 ओपन सोर्स प्रौद्योगिकियों की अवधारणा
  • 4 इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • 5 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 6 MS Word
  • MS Excel
  • MS Access
  • MS PowerPoint
  • PDF Internet
  • और E-mail का ज्ञान इत्यादि।
  • 7 कंप्यूटर वायरस
  • एंटी-वायरस की अवधारणा
  • 8 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
  • कंप्यूटर प्रोसेसिंग सिस्टम के तत्व हार्डवेयर
  • सीपीयू
  • परिधीय
  • भंडारण मीडिया
  • सॉफ्टवेयर परिभाषा
  • भूमिका और श्रेणियां
  • फर्मवेयर और मानव-वेयर
  • 9 शासन और आईटी अधिनियमों और विनियमों में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका इत्यादि।

5) Topics Related to Professional Qualification:

  • 1 मानव शरीर की मूल बातें
  • 2 सार्वजनिक स्वास्थ्य की मूल अवधारणाएं:
  • A) सामुदायिक स्वास्थ्य की अवधारणाएं
  • B) विभिन्न स्तरों पर स्वास्थ्य देखभाल की योजना और संगठन
  • C) पर्यावरणीय स्वास्थ्य और स्वच्छता
  • D) महामारी विज्ञान
  • दृष्टिकोण और प्रक्रियाओं का परिचय
  • महामारी विज्ञान
  • E) जनसांख्यिकी
  • निगरानी और डेटा की व्याख्या
  • F) बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण
  • 3 बाल स्वास्थ्य:
  • A) जन्म के समय नवजात शिशु की आवश्यक देखभाल
  • B) सामान्य नवजात और बाल स्वास्थ्य समस्याओं का प्रबंधन
  • C) नवजात और बाल्यावस्था की बीमारियों का एकीकृत प्रबंधन
  • D) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का परिचय
  • E) सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP)
  • 4 Family Planning and Adolescent Health:
  • A स्त्री रोग संबंधी स्थितियां, यौन संचारित संक्रमण और प्रबंधन
  • B परिवार नियोजन के तरीके
  • गर्भनिरोधक
  • अंतराल तकनीक और परामर्श
  • C चिकित्सा गर्भपात
  • स्व-गर्भपात और MTP अधिनियम
  • D किशोरों की समस्या
  • प्रजनन और यौन स्वास्थ्य में परामर्श
  • E किशोर गर्भधारण का प्रबंधन
  • 5 मातृ स्वास्थ्य:
  • A RMNCH+A कार्यक्रम का परिचय
  • B प्रसवपूर्व देखभाल
  • C प्रसव के दौरान देखभाल
  • प्रसवोत्तर देखभाल
  • D गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जटिलताओं की प्रारंभिक पहचान
  • प्रबंधन और रेफरल
  • E प्रसवोत्तर देखभाल
  • 6 संचारी रोग:
  • A संचारी रोगों की महामारी विज्ञान
  • B संचारी रोग- वेक्टर जनित रोग
  • C संचारी रोग- संक्रामक रोग
  • D संचारी रोग- जूनोटिक रोग
  • 7 गैर-संचारी रोग:
  • A गैर-संचारी रोग-प्रकार
  • B गैर-संचारी रोगों की महामारी विज्ञान
  • C व्यावसायिक रोग
  • D मानसिक स्वास्थ्य और मादक द्रव्यों के सेवन से संबंधित विकार
  • E बुजुर्गों की देखभाल
  • 8 पोषण:
  • A पोषण का परिचय और पोषण मूल्यांकन
  • B गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान पोषण
  • C शिशुओं, बच्चों, किशोरों और बुजुर्गों के लिए पोषण
  • D पोषण संबंधी कमी से होने वाले विकार
  • E खाद्य जनित रोग और खाद्य सुरक्षा
  • 9 कौशल आधारित:
  • A सार्वजनिक स्वास्थ्य कौशल
  • B सामान्य कौशल और प्रयोगशाला कौशल
  • C सामान्य स्थितियों और आपात स्थितियों के प्रबंधन के लिए कौशल
  • D मातृ स्वास्थ्य कौशल
  • E प्रजनन और किशोर स्वास्थ्य कौशल
  • F नवजात और बाल स्वास्थ्य कौशल।
  • 10 सामान्य चिकित्सा और चिकित्सा आपात स्थितियां:
  • A सामान्य स्थितियां – जठरांत्र प्रणाली
  • B सामान्य स्थितियां- श्वसन प्रणाली
  • C सामान्य स्थितियां- हृदय, मूत्र प्रणाली और रक्त विकार
  • D सामान्य स्थितियां- आँख, कान, नाक और गला
  • E सामान्य आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार
  • F आपदा प्रबंधन
  • 11 सामान्य औषध विज्ञान:
  • A आवश्यक औषधियां
  • 12 सामान्य सर्जरी, आघात और जलन, ईएनटी और नेत्र विज्ञान:
  • A सामान्य सर्जिकल स्थितियां
  • B जन्मजात विकृतियां
  • C सामान्य कैंसर की जाँच
  • 13 Miscellaneous:
  • A व्यवहार परिवर्तन संचार कौशल और अन्य सॉफ्ट स्किल्स
  • B कार्य प्रबंधन और प्रशासन
  • C नेतृत्व, पर्यवेक्षण और निगरानी
  • D स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली
  • E वित्तीय प्रबंधन, लेखा और कंप्यूटिंग
  • F रिकॉर्ड और रिपोर्ट इत्यादि।

Rajasthan CHO Vacancy 2025 Documents

एनएचएम सीएचओ ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • एसएसओ आईडी और पासवर्ड
  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • बीएससी की मार्कशीट
  • नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रेशन स्लिप आदि।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान इत्यादि।

How to Apply for Rajasthan CHO Vacancy 2025

RSMSSB CHO Online Form भरने के लिए उम्मीदवार यहां दी गई विस्तृत जानकारी का पालन कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर Ongoing Recruitments के अनुभाग में CHO Examination 2025 के सामने Apply Now पर क्लिक करें।
  • Step: 3 एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 4 सक्रिय भर्तियों की सूची में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2025 के सामने Apply Now पर क्लिक करें।
  • Step: 5 स्क्रीन पर Community Health Officer (CHO) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 6 ऑनलाइन आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • Step: 7 नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो, हस्ताक्षर और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद के लिए जरूरी सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 8 अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके Save & Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 9 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan CHO Vacancy 2025 Apply Online

Form Date Revised NoticeClick Here
RSMSSB CHO Notification PDFClick Here
Rajasthan CHO Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan CHO Bharti 2025 – FAQ,s

राजस्थान सीएचओ भर्ती 2025 की लास्ट डेट कब है?

RSMSSB CHO Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवार 2 अप्रैल से लेकर आवेदन करने की लास्ट डेट 1 मई 2025 तक कभी भी फॉर्म भर सकते है।

राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का मासिक वेतन कितना है?

RSMSSB Community Health Officer Vacancy के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 18900 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment