Rajasthan CRB Rajfed Syllabus 2024: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर द्वारा सहकारी विपणन क्षेत्र में विभिन्न पदों पर भर्ती अधिसूचना और पद अनुसार सिलेबस जारी कर दिया गया है। इस लेख में हम राजफेड में निकली लेखा अधिकारी, पशु पोषण अधिकारी, प्रोग्रामर, सहायक प्रबंधक जनरल, सहायक प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रक, कनिष्ठ लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, ऑपरेटर पशु पोषण, फिटर और सूचना सहायक भर्तियों के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
वह अभ्यर्थी जो RAJCRB Rajfed Vacancy 2024 के आवेदन करना चाहते हैं उन्हें हमारी सलाह है कि परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले RAJCRB Rajfed Syllabus और RAJCRB Rajfed Exam Pattern को अच्छे से समझे। जिससे कि आप कम समय में बेहतर तैयारी करके RAJCRB राजफेड परीक्षा मे सफल हो सकेंगे।
आप चाहें तो सिलेबस को ज्यादा अच्छे से समझने के लिए राजस्थान सीआरबी राजफेड प्रीवियस ईयर पेपर्स भी हल कर सकते हैं। इससे अब तक परीक्षाओं में दोहराए गए महत्वपूर्ण विषयों को आप अच्छे से समझ सकेंगे। सीआरबी राजफेड सिलेब्स और एग्जाम पैटर्न की लिखित जानकारी के साथ ही हमने CRB Rajfed Syllabus & Exam Pattern PDF Download करने का सीधा लिंक भी नीचे सारणी में उपलब्ध कराया है।
Rajasthan CRB Rajfed Syllabus 2024 Highlight
Exam Organization | Rajasthan Co-operative Recruitment Board, Jaipur |
Name Of Exam | Various Posts |
Mode Of Exam | Online (CBT) |
Exam Date | Coming Soon |
Negative Marking | Not Applicable |
Category | Rajasthan Rajfed Syllabus 2024 |
Rajasthan CRB Rajfed Syllabus & Exam Pattern 2024
सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा दस सरकारी जॉब्स के लिए आवेदकों के चयन हेतु एजेंसी के माध्यम से अलग-अलग पद अनुसार ऑनलाइन कंप्युटर आधारित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। सभी पदों के लिए केवल ही पेपर ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षार्थियों को न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे।
अर्थात लेखा अधिकारी, पशु पोषण अधिकारी, प्रोग्रामर, सहायक प्रबंधक (सामान्य), सहायक प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण), कनिष्ठ लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, ऑपरेटर (पशु पोषण), फिटर और सूचना सहायक सभी पदों के लिए प्रत्येक पर चयन के लिए पद अनुसार अलग-अलग ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएंगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। राजस्थान CRB राजफेड सिलेबस की जीनियस जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा देखें।
Rajasthan CRB Rajfed Exam Pattern 2024
सभी पदों के लिए पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिसमें सही उत्तर करने के लिए 4 विकल्प दिए जाएंगे, अभ्यर्थियों को किसी एक सही विकल्प का चुनाव करना होगा।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिया जाएगा।
- पेपर में दो भागों में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सभी पदों के पेपर में अंक और प्रश्न एक सम्मान रहेंगे।
- पहले पार्ट A में 80 अंकों के और दूसरे पार्ट B में 20 अंकों के सवाल आयेंगे।
- वे उम्मीदवार जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा में कुल अंकों में से कम से कम 33% अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें उत्तीर्ण माना जाएगा।
- एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक 28% प्राप्त करने होंगे।
- गलत उत्तर करने पर कोई नकारात्मक अंकन लागू नहीं किया जाएगा।
- परीक्षा में एक से अधिक उम्मीदवारों के समान कुल अंक प्राप्त करने की स्थिति में, अधिक आयु वाले अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में प्रथम वरीयता दी जाएगी।
- सभी पोस्ट के लिए अलग अलग निर्धारित समय पर पद अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Rajasthan CRB Rajfed Syllabus 2024 PDF
राजस्थान सीआरबी राजफेड एग्जाम 2024 के लिए यहां पोस्ट वाईज विस्तृत सिलेबस दिया गया है। इस सिलेबस की सहायता से अभ्यर्थी परीक्षा में अच्छी रैंक प्राप्त करके सफल हो सकते हैं। जिस पद के लिए आपने आवेदन किया है उसके लिए यहां आप पद अनुसार Rajasthan CRB Rajfed Syllabus 2024 की जानकारी देख सकते हैं। साथ ही हमने इस आर्टिकल के अंत में Rajasthan CRB Rajfed Syllabus PDF Download करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया है।
यह भी देखें – राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां से करें डाउनलोड
Rajasthan CRB Rajfed Syllabus 2024 Download
राजस्थान सीआरबी राजफेड भर्ती अधिसूचना के अनुसार Accounts Officer, Animal Nutrition Officer, Programmer, Assistant Manager (General), Assistant Manager (Quality Control), Junior Accountant, Junior Assistant, Operator (Animal Nutrition), Fitter और Information Assistant सभी पदों के लिए परीक्षा पेपर अलग अलग होगा, जिसमें दो Part में सवाल पूछे जाएंगे।
पार्ट – A में सम्बन्धित पद और प्रासंगिक विषयों से सवाल पूछे जाएंगे, वहीं पार्ट – B में राजस्थान के सामान्य ज्ञान से जुड़े टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे।
Note- यहां हम आपको बता दे कि सभी पोस्ट के लिए पार्ट A अलग अलग होगा। लेकिन पार्ट – B राजस्थान का सामान्य ज्ञान सभी पोस्ट के लिए एक समान रहेगा। जिसका विवरण आप यहां देख सकते हैं। इसके अलावा पद अनुसार पार्ट – A की जानकारी नीचे दी गई है।
Rajasthan CRB Rajfed Syllabus All Posts Part – B (सभी पदों के लिए भाग – ब एक समान है)
- Part – B राजस्थान का सामान्य ज्ञान
- 1 सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे
- 2 जन जागृति एवं राजनीतिक एकीकरण
- 3 स्वतंत्रता आंदोलन
- 4 राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन – जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन, वन्य जीवन: जीव-जंतु एवं जैव-विविधता, प्रमुख सिंचाई
- परियोजनाएं, खदानें एवं खनिज संपदा, जनसंख्या
- 5 स्थापत्य कला एवं राजस्थानी साहित्य
- 6 क्षेत्रीय बोलियां
- 7 मेले, त्यौहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य
- 8 संत एवं लोक देवता
- 9 महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
- 10 प्रमुख भौतिक विशेषताएं एवं मुख्य भू-भौतिकीय विभाजन
- 11 राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
- 12 राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था एवं लोक प्रशासन
Rajasthan CRB Rajfed Accounts Officer Syllabus 2024
राजस्थान सीआरबी राजफेड अकाउंट्स ऑफिसर सिलेबस में निम्नलिखित विषयों से दो भागों में सवाल पूछे जाएंगे-
Part – A Relevant Topics
- 1 Costing – मानक लागत निर्धारण, वास्तविक लागत निर्धारण, अवसर लागत निर्धारण।
- 2 Taxation – आयकर-अग्रिम और अंतिम आयकर गणना, जमा, रिटर्न और मूल्यांकन, टीडीएस और टीसीएस-प्रयोज्यता, जमा, रिटर्न, समाधान और मूल्यांकन, जीएसटी-प्रयोज्यता, इनपुट टैक्स क्रेडिट, चालान, जमा, रिटर्न, समाधान और मूल्यांकन।
- 3 Accounting – प्रासंगिक लागू लेखांकन मानकों के अनुसार सामान्य लेखांकन सिद्धांत और नीतियां, वित्तीय तैयारी, नकदी प्रवाह और निधि प्रवाह और विश्लेषण, वित्तीय विवरणों का विश्लेषण।
- 4 Budget – पूंजी और राजस्व बजट और बजटीय नियंत्रण, अगले 5 वर्षों के लिए अनुमान।
- 5 Finance – अनुपात विश्लेषण, कार्यशील पूंजी प्रबंधन, निधि प्रबंधन, बैंक समाधान।
Rajasthan CRB Rajfed Animal Nutrition Officer Syllabus
राजस्थान सीआरबी राजफेड पशु पोषण अधिकारी सिलेबस निम्नानुसार है।
Part – A
- 1 सामान्यतः पशु पोषण में सामान्य प्रयुक्त शब्दावली
- 2 जुगाली करने वाले तथा जुगाली न करने वाले पशुओं का पाचन तंत्र
- 3 जुगाली करने वाले पशुओं के क्षय में बैक्टीरिया, प्रोटोजोआ तथा कवक की भूमिका
- 4 आहार तथा चारे का वर्गीकरण तथा उनकी पोषक संरचना
- 5 विभिन्न शारीरिक क्रियाओं के लिए कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, लिपिड, खनिज तथा विटामिन का महत्व
- 6 विभिन्न अवस्थाओं में डेयरी पशुओं के लिए राशन निर्माण
- 7 आहार योजक तथा जुगाली करने वाले पशुओं के राशन में उनका उपयोग
- 8 पशुओं के चारे में पोषण-विरोधी कारक तथा मायकोटॉक्सिन
- 9 बाईपास फीड तकनीक तथा भारतीय संदर्भ में उसका महत्व
- 10 चारे का गुणवत्ता नियंत्रण
- 11 सामान्य उपापचयी विकार तथा उनका पोषण प्रबंधन
- 12 विभिन्न आहार अवयवों की प्रसंस्करण विधियाँ तथा उनके लाभ/हानि
- 13 विभिन्न आहार तथा आहार अनुपूरकों की विश्लेषणात्मक तकनीक
- 14 चारा फसलों का संरक्षण
- 15 फसल अवशेषों का संवर्धन तथा सघनीकरण
- 16 राजस्थान राज्य पर विशेष जोर देते हुए भारत में चारा तथा चारे का परिदृश्य
- 17 महत्वपूर्ण चारा फसलों की कृषि पद्धतियाँ
- 18 मृदा उर्वरता प्रबंधन
- 19 चारा और बीज उत्पादन में एकीकृत कीट प्रबंधन (आईपीएम) और कीटनाशक से निपटने के सुरक्षा उपाय 20 चारा उत्पादकता बढ़ाने के लिए गुणवत्ता वाले चारा बीज का उत्पादन
- 21 सिंचित, वर्षा और शुष्क क्षेत्र के अंतर्गत फसल प्रणाली
Rajasthan CRB Rajfed Junior Assistant Officer Syllabus
जूनियर असिस्टेंट एग्जाम के राजस्थान सीआरबी राजफेड सिलेबस में पद अनुसार नॉलेज, संख्यात्मक और तर्क क्षमता से निम्नलिखित टॉपिक पर सवाल पूछे जाएंगे-
Part – A English
- 1 Active & Passive Voice
- 2 Articles
- 3 Rearranging of jumbled sentences
- 4 Narration
- 5 Modals
- 6 Comprehension
- 7 Paragraph writing with blanks to be filled in with the following
- 8 Phrases
- 9 Pronouns
- 10 Homonyms/Homophones
- 11 Clauses
- 12 Punctuation
- 13 Synonyms and antonyms
- 14 Idioms and phrases
- 15 Uses of Prepositions
- 16 Editing / Proofreading
Numerical and Reasoning Ability
(i) Reasoning:-
- 1 संख्या श्रृंखला
- 2 अक्षर श्रृंखला
- 3 कोडिंग डिकोडिंग
- 4 दिशा बोध
- 5 रक्त संबंध
- 6 गणितीय तर्क
- 7 गति, दूरी और समय
- 8 कथन और निष्कर्ष
(ii) Basic Concepts of Computers
- 1 कंप्यूटर विज्ञान के मूल सिद्धांत
- 2 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
- 3 इनपुट और आउटपुट डिवाइस
- 4 ऑपरेटिंग सिस्टम
- 5 एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस एक्सेस और पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन
- 6 ई-मेल और इंटरनेट
(iii) Basic Arithmetic
- 1 संख्या प्रणाली
- 2 प्रतिशत
- 3 औसत
- 4 लाभ और हानि
- 5 अनुपात और समानुपात
- 6 समय और कार्य
Rajasthan CRB Rajfed Operator Animal Nutrition & Fitter Syllabus
ऑपरेटर पशु पोषण और फिटर भर्ती के लिए राजस्थान सीआरबी राजफेड सिलेबस के अनुसार परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।
- 1 मापन
- 2 इंजीनियरिंग ड्राइंग
- 3 पशु पोषण में आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली
- 4 खराद मशीन
- 5 पाइप जोड़
- 6 फिटर की सैद्धांतिक अवधारणा
- 7 हाइड्रॉलिक्स
- 8 कार्यशाला गणना और विज्ञान
- 9 ड्रिलिंग
Rajasthan CRB Rajfed Assistant Manager (General) Syllabus
सहायक प्रबंधक (सामान्य) भर्ती में राजस्थान सीआरबी राजफेड सिलेबस 2024 के अनुसार निम्नलिखित विषयों से सवाल पूछे जाएंगे-
- 1 कर्मचारी मुआवजा प्रबंधन
- 2 औद्योगिक विनियमन और औद्योगिक गतिविधियाँ
- 3 मानव संसाधन प्रबंधन अवधारणाएं और कार्य
- 4 प्रदर्शन प्रबंधन
- 5 जनशक्ति नियोजन, भर्ती और चयन
- 6 श्रम कल्याण गतिविधियाँ
- 7 श्रम कानून
- 8 संगठनात्मक व्यवहार
- 9 प्लेसमेंट और प्रेरण
- 10 प्रशिक्षण और विकास
Rajasthan CRB Rajfed Assistant Manager (Quality Control) Syllabus & Exam Pattern
सहायक प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण भर्ती में राजस्थान सीआरबी राजफेड सिलेबस के अनुसार निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न आयेंगे।
Part – A
- 1 गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली और स्वच्छ दूध उत्पादन अभ्यास – दूध और दूध उत्पादों के भौतिक-रासायनिक गुण, कानूनी और विनियामक आवश्यकताएँ, डेयरी माइक्रोबायोलॉजिकल और किण्वन प्रौद्योगिकी, क्यूसी प्रयोगशाला और परीक्षण।
- 2 NABL/ISO/IEC-17025: 2017 और प्रयोगशाला सुरक्षा सहित खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला की योजना बनाना, संगठन बनाना और स्थापित करना।
- 3 भारत के खाद्य कानून और मानक तथा अंतर्राष्ट्रीय खाद्य कानून।
- 4 भौतिक, रासायनिक और यंत्रवत् विश्लेषण।
- 5 न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद कार्यवाहियाँ।
- 6 गुणवत्ता नियंत्रण/आश्वासन।
- 7 उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और बीज नियंत्रण आदेश, 1983
Rajasthan CRB Rajfed Junior Accountant Syllabus
Part – A
- 1 Accounting – प्रासंगिक लागू लेखांकन मानकों के अनुसार सामान्य लेखांकन सिद्धांत और नीतियां
- 2 विक्रेता प्रबंधन
- 3 सूची प्रबंधन
- 4 अनुबंध प्रबंधन
- 5 आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन
- 6 Taxation – आयकर-अग्रिम और अंतिम आयकर गणना, जमा, रिटर्न और मूल्यांकन, टीडीएस और टीसीएस प्रयोज्यता, जमा, रिटर्न, सुलह और मूल्यांकन, जीएसटी प्रयोज्यता, इनपुट टैक्स क्रेडिट, चालान, जमा, रिटर्न, सुलह और मूल्यांकन
- 7 वार्ता, विवाद समाधान
- 8 माल और सेवा कर
- 9 Cost – मानक लागत, वास्तविक लागत, अवसर लागत
- 10 Budget – पूंजी और राजस्व बजट और बजटीय नियंत्रण, अगले 5 वर्षों के लिए बजट अनुमान
- 11 निविदा और बोली मूल्यांकन
Rajasthan CRB Rajfed Programmer Exam Pattern & Syllabus
- 1 Internal of RDBMS
- 2 Data Communication and Computer Network
- 3 Application Development using SQL
- 4 Data Base Design
- 5 System development
- 6 System design
- 7 System analysis
- 8 Data Base Management Systems
Rajasthan CRB Rajfed Informatics Assistant Syllabus
- 1 Data Base Management Systems
- 2 Data Base Design
- 3 System Design
- 4 Internal of RDBMS
- 5 System Development
- 6 System analysis
- 7 Application Development using SQL
- 8 Data Communication and Computer Networks
Rajasthan CRB Rajfed Syllabus 2024 PDF Download
Official Portal | Click Here |
CRB Rajfed Syllabus Download | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Rajasthan CRB Rajfed Syllabus 2024 FAQ’s
राजस्थान सीआरबी राजफेड परीक्षा 2024 कब है?
Rajasthan Rajfed Exam 2024 का आयोजन विभिन्न अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर अगले एक से दो महिने में किया जा सकता है।
राजस्थान सीआरबी राजफेड परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?
किसी भी पोस्ट के लिए आयोजित Rajasthan CRB Rajfed Exam 2024 में गलत उत्तर करने की स्थिति में कोई नकारात्मक अंकन लागू नहीं किया जाएगा।