WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024: राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती के लिए विज्ञप्ति यहां देखें शैक्षणिक योग्यता

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024: राजस्थान कारागार अधीनस्थ सेवा विभाग में असिस्टेंट जेलर के रिक्त पदों को भरने के लिए नई भर्ती आयोजित की जा रही है। डिप्टी जेलर भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती को पूर्व आयोजित किए दस से ग्यारह साल हो चुके हैं, ऐसे में पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में असिस्टेंट जेलर के पद रिक्त हैं।

आरपीएससी द्वारा राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी जारी कर दी गई है। राज्य के पुरुष और महिला सभी योग्य उम्मीदवार आरपीएससी डिप्टी जेलर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

बता दें कि राजस्थान पुलिस असिस्टेंट जेलर वैकेंसी को इस बार सीईटी ग्रेजुएट लेवल पात्रता परीक्षा में शामिल किया गया है। ऐसे में इस पद के लिए अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता के साथ ही पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

RPSC Deputy Jailor Bharti
RPSC Deputy Jailor Bharti

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name Of PostDeputy Jailor
No. Of Post73+
Apply ModeOnline
Form Start Date8 जुलाई 2024 
Job LocationRajasthan
Deputy Jailor SalaryRs.20,200- 56,700/-
CategoryPolice Department Bharti 2024

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Notification

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 का नोटिफिकेशन लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। डिप्टी जेलर को मुख्य रूप से जेल कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखने, जेल नियमों को बनाय रखने, जेल के मुद्दो को संभालने, जेल कैदियों के लिए पुनर्वास, कैदियों की सुरक्षा और सुधार कार्यक्रम बनाने, कैदियों की शिक्षा, कौशल विकास और समग्र कल्याण सहित विभिन्न कार्यों के लिए नियुक्त किया जाता है।

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Notification
RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Notification

इस भर्ती के जरिए कारागार अधीनस्थ सेवा विभाग के विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाएगा। RPSC Deputy Jailor बनने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर, डिप्टी जेलर फिजिकल एग्जाम और इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा। चयनित युवाओं को ग्रेड पे लेवल 7 के अनुसार हर महिने 20,200 से 56,700 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। राजस्थान सहायक जेलर भर्ती के लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है।

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Post Details

लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान कारागार विभाग में लगभग 73 रिक्त पदों पर डिप्टी जेलर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में जनरल, ओबीसी, EWS, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न श्रेणियों के लिए पद संख्या श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई है। राजस्थान डिप्टी जेलर जॉब पोस्ट के लिए निर्धारित श्रेणी अनुसार रिक्त पदों की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

CategoryNo Of Post
GEN
OBC
SC
ST
EWS
PwBD
Total Posts73

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Last Date

राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए ऑफिशियल विज्ञप्ति जल्द ही जारी की जा सकती है। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

EventsDates
Rajasthan Deputy Jailor Notification 20241 जुलाई 2024 
RPSC Deputy Jailor Form Start8 जुलाई 2024 
Rajasthan Deputy Jailor Last Date6 अगस्त 2024
RPSC Deputy Jailor Exam Date 2024Coming Soon

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Application Fees

राजस्थान सहायक जेलर भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस केटेगरी अनुसार तय की गई है, जिसके मुताबिक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को असिस्टेंट जेलर फॉर्म भरने के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित सभी श्रेणियों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। बता दें कि आवेदकों को शुल्क भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में करना होगा।

CategoryApplication Fees
GEN/URRs.600/-
OBC/EWS/MBCRs.400/-
SC/ST/PwBDRs.400/-
EBC/BC/OTHERSRs.400/-
Mode Of PaymentOnline

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Qualification

शैक्षणिक योग्यता के तहत किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार आरपीएससी डिप्टी जेलर नई भर्ती के लिए पात्र माने गए हैं। साथ ही इस बार RPSC Deputy Jailor Vacancy के लिए सीईटी स्नातक स्तरीय पात्रता परीक्षा लागू की गई है, स्नातक स्तरीय पात्रता परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को राजस्थान की कला संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Age Limit

राजस्थान उप जेलर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती के लिए उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार अन्य पिछड़ावर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, जनरल केटेगरी की महिला उम्मीदवार सहित आरक्षित श्रेणियों के सभी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी। श्रेणी अनुसार आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Deputy Jailor Salary

डिप्टी जेलर भर्ती 2024 राजस्थान के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 7 के आधार पर न्यूनतम 20200 रुपये से 56700 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही अन्य वेतन भत्ते और सरकारी सुविधाओं सहित चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाएगा।

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Selection Process

आरपीएससी सहायक जेलर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले महिला-पुरुष उम्मीदवारों का चयन प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Physical Test (PST/PET)
  • Medical Test
  • Interview
  • Documents Verification

RPSC Deputy Jailor Exam Pattern 2024 In Hindi (Paper-I)

आरपीएससी सहायक जेलर भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है।

  • Exam Mode: इस पद के लिए परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए 3 घण्टे का समय दिया जाएगा, 5वाँ विकल्प भरने के लिए दस मिनट से 30 मिनट तक का अतिरिक्त समय दिया जा सकता है।
  • Exam Type: परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे।
  • No. Of Questions: हिन्दी विषय के विभिन्न टॉपिक से कुल 150 प्रश्न आयेंगे।
  • No. Of Marks: डिप्टी जेलर का पहला पेपर कुल 200 अंकों का होगा।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने और आरपीएससी के नए OMR Sheet Exam Guidelines के मुताबिक सभी विकल्प खाली छोड़ने पर 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसलिए यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर ज्ञात नहीं है और आप उस प्रश्न को खाली छोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5वां (E) विकल्प भरना अनिवार्य है। यदि परीक्षा में 10% से अधिक किसी भी अभ्यर्थी ने विकल्प खाली छोड़े तो उन्हें सम्बन्धित परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • Exam Subject: राजस्थान डिप्टी जेलर फर्स्ट पेपर में सामान्य हिन्दी व्याकरण से जुड़े 150 सवाल पूछे जाएंगे।
  • Deputy Jailor 1st Paper Passing Marks: अभ्यर्थियों को डिप्टी जेलर के प्रथम पेपर में न्यूनतम 40% योग्यता अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

RPSC Deputy Jailor Exam Pattern 2024 Paper-II

आरपीएससी डिप्टी जेलर परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है।

  • Exam Type: परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
  • Exam Mode: इस पद के लिए परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए 3 घण्टे का समय दिया जाएगा और 5वाँ विकल्प भरने के लिए 10 मिनट से तीस मिनट तक का अतिरिक्त समय दिया जा सकता है।
  • No. Of Questions: विभिन्न विषयों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks: डिप्टी जेलर का दूसरा पेपर कुल 200 अंकों का होगा।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने की स्थिति में और आरपीएससी के एग्जाम को लेकर बनाये गये नए नियम के मुताबिक सभी विकल्प खाली छोड़ने पर 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसलिए यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर ज्ञात नहीं है तो ऐसे में प्रश्न खाली छोड़ने के लिए आपको 5वां (E) विकल्प भरना अनिवार्य है। यदि परीक्षा में 10% से अधिक विकल्प खाली छोड़े गए तो आपको परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • Exam Subject: राजस्थान डिप्टी जेलर सेकंड पेपर में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय शामिल किए गए हैं।
  • Deputy Jailor 2nd Paper Passing Marks: अभ्यर्थियों को डिप्टी जेलर की मुख्य परीक्षा अथवा दूसरे पेपर में न्यूनतम 36% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

Note:- यहां दिया गया एग्जाम पैटर्न पूर्व में आयोजित हुई सहायक जेलर भर्ती के आधार पर बताया गया है। कृपया Rajasthan Deputy Jailor Syllabus 2024 और राजस्थान डिप्टी जेलर नया एग्जाम पैटर्न जानने के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद यहां अपडेट की जाने वाली जानकारी देखें।

Rajasthan Deputy Jailor Physical Exam 2024 Details

राजस्थान डिप्टी जेलर फिजिकल टेस्ट कुल 100 अंकों का होगा, उम्मीदवारों को फिजिकल एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। उप जेलर की लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी चयन के अंतिम चरण डिप्टी जेलर इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दौड़, भागते हुए दौड़, लोंग जंप, चीनींग अप, उठक और बैठक, बॉल फेंकना, हाई जंप और पटिंग शॉट सहित विभिन्न चरणों को पूरा करना होगा।

Deputy Jailor Physical Test For Male

1 100 मीटर दौड़
Race DurationMarks
A 14.5 सेकंड20
B 15.5 सेकंड17
C 16.5 सेकंड10
D 16.5 सेकंड से ज्यादा00
OR Walk and run 3 miles
DurationMarks
A 30 मिनट20
B 35 मिनट तक17
C 35 मिनट से 40 मिनट तक10
D 40 मिनट से अधिक तक00
2 Long Jump
JumpMarks
A 15 फीट और उससे अधिक प्रत्येक फीट के लिए20 अंक
B 15 फीट से कम प्रत्येक फीट के लिए 1 अंक काटा जाएगा17 अंक
B 13 फीट से कम के लिए00 अंक
3 chinning up
EventMarks
A 7 Heaves20
B 6 Heaves17
C 5 Heaves10
D Below 5 Heaves00
OR वजन उठाना (अपने वजन के बराबर)
YardsMarks
A 400 Yards or Above20
B 300 Yards to 400 Yards17
C Below 300 Yards00
4 50 Dands PT type in 2.5 Minutes
A 50 Dands20
B 45 to 50 Dands17
C 40 t0 45 Dands10
D Below 40 Dands00
OR 50 Baithaks in 55 Seconds
A 50 Baithaks20
B 45 to 50 Baithaks17
C 40 t0 45 Baithaks10
D Below 40 Baithaks00
5 Ball throw (Cricket) – Three chances only
A 200 फीट20
B 180 से 200 फीट17
C 160 से 180 फीट10
D 160 फीट से कम00

Deputy Jailor Physical Test For Females

1 100 मीटर दौड़
TimeMarks
A 17 सेकंड20
B 18 सेकंड17
C 19 सेकंड10
D 19 सेकंड से ज्यादा00
2 High Jumps
JumpMarks
A 3’6″ (106.68 cm)20 अंक
B 3′17 अंक
C 2’6″ –10 अंक
D Below 2’6″00 अंक
3 Long Jump
A 10′ (3.5 Meters)20 अंक
B 9′17 अंक
C 8′10 अंक
D Below 8′00 अंक
4 Putting in Shot
A 16′ (4.88 Meters)20
B 15′17
C 14′10
D Below 14′00
5 200 Meters Run
A 36 सेकंड20
B 38 सेकंड17
C 40 सेकंड10
D 40 सेकंड से ज्यादा00

RPSC Deputy Jailor Interview 2024 Details

शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को उप जेलर साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आरपीएससी डिप्टी जेलर इंटरव्यू कुल 50 अंकों का होगा। आयोग द्वारा साक्षात्कार में शामिल प्रत्येक उम्मीदवार को उसके चरित्र, व्यक्तित्व, पता, चातुर्य, पद के लिए योग्यता, निर्णय, नेतृत्व, शारीरिक बनावट और राजस्थानी संस्कृति के ज्ञान को ध्यान में रखते हुए अंक दिए जाएंगे। इस प्रकार लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों को मिलाकर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Documents

राजस्थान Deputy Jailor Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

  • एसएसओ आईडी
  • आधार कार्ड
  • 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • सीईटी स्नातक स्तर सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

महत्वपूर्ण भर्तियां देखें –

How To Apply RPSC Deputy Jailor Bharti 2024

अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। Rajasthan Deputy Jailor Form भरने के लिए चरण दर चरण जानकारी यहां दी गई है।

  • Step: 1 सबसे पहले आप राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

How To Apply RPSC Deputy Jailor Bharti

  • Step: 2 मुख्यपृष्ठ पर “RPSC Online” के विकल्प पर क्लिक करके “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How To Apply RPSC Deputy Jailor Bharti

  • Step: 3 इसके पश्चात “New Application Portal” के विकल्प पर क्लिक करें।

How To Apply RPSC Deputy Jailor Bharti

  • Step: 4 अब आपके सामने राजस्थान रिक्रूटमेंट का पेज खुलेगा, यहां आपको अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करके “Login” करना है।

How To Apply RPSC Deputy Jailor Bharti

  • Step: 5 लॉगिन करने के बाद नए होमपेज पर “Recruitment Portal” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 6 अब आपको ‘Rajasthan Deputy Jailor Recruitment 2024’ के सामने “Apply Now” पर क्लिक करना है।
  • Step: 7 इसके बाद राजस्थान जेलर फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
  • Step: 8 सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड करें।
  • Step: 9 इसके पश्चात पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 10 श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 9 भविष्य में उपयोग के लिए जेलर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल इसे सुरक्षित रख लें।

RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Apply Online

Rajasthan Deputy Jailor Notification PDFClick Here
Rajasthan Deputy Jailor ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

RPSC Deputy Jailor Vacancy 2024 – FAQ’s

आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती 2024 में फॉर्म भरने की लास्ट डेट कब है?

Deputy Jailor Govt Job Vacancy के लिए आधिकारिक अधिसूचना 01 जुलाई 2024 को जारी कर दी गई है। उम्मीदवार 06 अगस्त 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जमा करवा सकेंगे।

आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती 2024 में फॉर्म भरने के लिए योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय मे स्नातक उत्तीर्ण और साथ ही सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार Rajasthan Deputy Jailor Vacancy 2024 के लिए कर सकते हैं।

आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के नए फॉर्म कब निकलेंगे?

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा नोटीफिकेशन जारी कर दिया है जिसके अन्तर्गत 73 रिक्त पदों पर डिप्टी जेलर भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

राजस्थान डिप्टी जेलर का मासिक वेतन कितना है?

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 7 के आधार पर न्यूनतम 20200 रुपये से 56700 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही अन्य वेतन भत्ते और सरकारी सुविधाओं सहित चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाएगा।

राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती 2024 में सलेक्शन कैसे होगा?

Deputy Jailor Rajasthan Bharti के लिए उम्मीदवार लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के तीनों चरणों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करके अंतिम रूप से सलेक्ट हो सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment