ECHS Chaprasi Bharti 2024: ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक वडोदरा और सूरत द्वारा विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 1 नवंबर 2024 को जारी की गई है। ईसीएचएस भर्ती के लिए किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
बता दें कि ईसीएचएस चपरासी सहित अन्य पदों के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए गए हैं, अभ्यर्थी पंजीकृत डाक पोस्ट के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकेंगें। इसके अतिरिक्त चपरासी भर्ती में आवेदन करने की जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म इस लेख में नीचे दिया गया है।
उम्मीदवार ऑफलाइन फॉर्म आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 तक कभी भी जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू की गई है। ऐसी अन्य लेटेस्ट अपकमिंग सरकारी नौकरी न्यूज के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।
ECHS Chaprasi Bharti 2024 Highlight
Recruitment Organization | Government Of India, Ministry Of Defence |
Name Of Post | Peon/Lab Technician/Others |
No Of Post | 08 |
Apply Mode | Offline |
Apply Last Date | 30 November 2024 |
Job Location | All India |
Salary | Rs.16,800- 75,000/- |
Category | 8th Pass Govt Jobs |
ECHS Chaprasi Bharti 2024 Notification
ईसीएचएस भर्ती 2024 का आयोजन चपरासी सहित विभिन्न स्तरीय कुल 8 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है, जिसमें मेडिकल, पैरा मेडिकल और गैर-मेडिकल स्टाफ पद शामिल है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 तक ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।
Read Also – बिना CET राजस्थान वाहन चालक भर्ती के 7000 पदों पर विज्ञप्ति, योग्यता 10वीं पास
इस भर्ती में उम्मीदवारों को सरकारी रोजगार पाने के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा देने की आवश्यता नहीं है। वहीं अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 16800 रूपये से 75000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। न्यूनतम 8वीं से स्नातक पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है।
ECHS Chaprasi Bharti 2024 Last Date
ईसीएचएस चपरासी भर्ती सहित अन्य पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 1 नवंबर 2024 को जारी किया गया है, विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 रखी गई है।
Event | Dates |
Form Start Date | 01 November 2024 |
Apply Last Date | 30 November 2024 |
ECHS Chaprasi Recruitment 2024 Post Details
ईसीएचएस चपरासी भर्ती सहित अन्य कुल 8 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें प्रभारी अधिकारी, वडोदरा एवं सूरत के 02 पद, नर्सिंग सहायक वडोदरा का 01 पद, एम्बुलेंस ड्राइवर वडोदरा का 01 पद, डेंटल हाइजिनिस्ट वडोदरा का 01 पद, एमटीएस (चपरासी) वडोदरा का 01 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन सूरत का 01 पद और फार्मासिस्ट सूरत के लिए 01 पद निर्धारित किए गए हैं।
ECHS Chaprasi Bharti 2024 Application Fees
ईसीएचएस चपरासी भर्ती में आरक्षित और अनारक्षित सभी श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। ऐसे में उम्मीदवार बिना कोई शुल्क दिए ECHS Chaprasi Form जमा कर सकते हैं।
Read Also – 10वीं पास के लिए चेन्नई ICF स्पोर्ट्स कोटा भर्ती की विज्ञप्ति जारी
ECHS Chaprasi Bharti 2024 Qualification
ईसीएचएस चपरासी भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 8वीं पास होने चाहिए। वहीं अन्य विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार 10वीं/12वीं और स्नातक पास होने चाहिए, साथ ही प्रासंगिक क्षेत्र में अभ्यर्थियों के पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए।
ECHS Chaprasi Bharti 2024 Age Limit
ईसीएचएस चपरासी भर्ती सहित विभिन्न स्तरीय पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 53 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना अंतिम तिथि के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के युवाओं को ऊपरी आयु में छूट दी गई है।
Read Also – सेना एमईएस ग्रुप डी भर्ती के 41822 पदों पर विज्ञप्ति, योग्यता 10वीं पास
ECHS Chaprasi Bharti 2024 Selection Process
ईसीएचएस भर्ती के अंतर्गत चपरासी, ड्राइवर और फार्मासिस्ट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
How to Apply for ECHS Chaprasi Bharti 2024
ECHS Chaprasi Application Form भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां विस्तार से दी गई है।
- Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए ECHS Application Form को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
- Step: 2 आवेदन फॉर्म में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- Step: 3 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति निकलवाकर आवेदन पत्र में संलग्न करें।
- Step: 4 निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटो लगाएं फिर आवेदनकर्ता के स्थान पर हस्ताक्षर करें।
- Step: 5 भरे गए आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे में बंद करके लिफाफे के ऊपर पद का नाम और श्रेणी अवश्य लिखें।
- Step: 6 अब इस लिफाफे को रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेज दें।
आवेदन पत्र भेजने का पता:
“Government of India, Ministry of Defence Ex-Servicemen Contributory Health Scheme Station Headquarters (ECHS Cell) Fatehganj, Vadodara”
Contact Details:
Phone No. 0265-2795040
Mobile No. +917041917554
Email ID- shqvadodara@echs.gov.in
ECHS Chaprasi Bharti 2024 Apply
ECHS Chaprasi Notification PDF | Click Here |
ECHS Chaprasi Application Form PDF | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
ECHS Chaprasi Vacancy 2024 – FAQ,s
ईसीएचएस चपरासी भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?
ECHS Peon Govt Job के लिए योग्य उम्मीदवार 1 नवंबर से अंतिम तिथि 30 नवंबर तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते हैं।
ईसीएचएस चपरासी का मासिक वेतन कितना है?
ECHS Peon Sarkari Naukri के लिए चयनित उम्मीदवारों को 16800 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।