WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का बंपर पदों पर नोटिफिकेशन, आवेदन 27 जून तक

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न ब्रांचों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि यह भर्ती कुछ समय पूर्व में निकाली गई थी लेकिन आवेदन बहुत कम संख्या में प्राप्त होने के कारण से आवेदन विंडो फिर से शुरू की गई है और आवेदन पुनः आमंत्रित किए गए हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने पहले CBI Bank Safai Karmchari Bharti का फॉर्म भर दिया है उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। पुनः आवेदन शुरू करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना हाल ही में जारी की गई है। CBI Group D Bharti का आयोजन 484 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

सीबीआई बैंक चपरासी भर्ती के लिए 10वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवार सभी आवेदन कर सकते हैं। CBI Safai Karmchari Online Form बैंक द्वारा 21 जून 2024 से आमंत्रित किए गए हैं। योग्य आवेदक अंतिम तिथि 27 जून 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024
CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationCentral Bank of India (CBI)
Name Of PostSafai Karmchari
No. Of Post484
Apply ModeOnline
CBI Last Date27 June 2024
Job LocationAll India
CBI Group D SalaryRs.19,500- 37815/-
CategoryBank Govt Jobs 2024

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024 Notification

10वीं परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार जो Bank Govt Jobs की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का यह बहुत अच्छा मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 484 सफाई कर्मचारी भर्ती के रिक्त पदों पर 21 जून से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार सीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लास्ट डेट 27 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। अंतिम रूप से इस पद के लिए चयनित युवाओ को न्यूनतम 19500 से 37815 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। सीबीआई बैंक सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, जरूरी दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024 Last Date

सीबीआई बैंक सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन फिर से आवेदन आमंत्रित करने के लिए 18 जून को जारी किया गया है। उम्मीदवार 21 जून से 27 जून 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन पुनः आवेदन करने के लिए केवल 7 दिन का समय दिया गया है, ऐसे में अंतिम तिथि निकलने से पहले अपना आवेदन जमा करें। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन जुलाई से अगस्त 2024 तक किया जाएगा।

EventDates
CBI Safai Karmchari Notification 2024 Date18 June 2024
CBI Safai Karmchari Form Start Date21 June 2024
CBI Safai Karmchari Last Date 202427 June 2024
CBI Safai Karmchari Pre-Exam Training Admit Card ReleaseJuly 2024
CBI Safai Karmchari Pre-Exam (PET) DateJuly 2024
CBI Safai Karmchari Admit Card ReleaseJuly/August 2024
CBI Safai Karmchari Exam Date 2024July/August 2024
CBI Safai Karmchari Result Date 2024August 2024
CBI Safai Karmchari Local Language Test Admit Card (Zone Wise) 2024September 2024
CBI Safai Karmchari Local Language Exam Date (Zone Wise) 2024September 2024
CBI Safai Karmchari Final Result Date 2024October 2024

CBI Bank Safai Karmchari Bharti 2024 Post Details

सीबीआई बैंक सफाई कर्मचारी नोटिफिकेशन जॉन वाईज कुल 484 पदों के लिए जारी किया गया है। राज्य अनुसार पद संख्या विवरण निम्नानुसार है।

Name Of PostNo. Of Post
गुजरात76
राजस्थान55
मध्यप्रदेश24
छत्तीसगढ़14
दिल्ली21
महाराष्ट्र118
उड़ीसा02
उत्तर प्रदेश78
बिहार76
झारखंड20
कुल पद संख्या –484

Note:- जॉन वाईज और श्रेणी अनुसार पद संख्या की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024 Application Fees

सीबीआई बैंक सफाई कर्मचारी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ओबीसी वर्ग, EWS वर्ग और सामान्य श्रेणी के लिए 850 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

CategoryApplication Fees
GEN/OBC/EWSRs.850/-
SC/ST/PwBDRs.175/-
Mode Of PaymentOnline

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024 Qualification

मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम कक्षा 8वीं से 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार सीबीआई बैंक सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का अच्छा नॉलेज होना चाहिए।

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024 Age Limit

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतर आयु सीमा 26 वर्ष निर्धारित की गई है। बता दें कि सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए उम्र की गणना 31 मार्च 2023 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों को 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष और विकलांग अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट दी गई है।

पूर्व सैनिक आवेदकों की अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गई है। वहीं सामान्य एवं EWS श्रेणी की विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को 9 साल, ओबीसी महिलाओं को 12 वर्ष और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाओं को अधिकतम आयु में 14 वर्ष की छुट दी गई है।

CBI Bank Safai Karmchari Salary 2024

सीबीआई बैंक सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित होने के बाद 19500 रुपये से 37815 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। बैंक कर्मचारी भर्ती में चयन के बाद मिलने वाले वेतन की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024 Selection Process

सीबीआई बैंक सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्युटर आधारित (CBT) परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। सीबीआई सफाई कर्मचारी परीक्षा 70 अंकों की होगी और स्थानीय भाषा परीक्षण 30 अंकों का होगा।

  • Written Exam
  • Local Language Test
  • Documents Verification
  • Medical Test

CBI Bank Safai Karmchari Syllabus and Exam Pattern 2024

सीबीआई बैंक सफाई कर्मचारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न निम्नानुसार है।

Part-I – Online Examination
Subject No. Of Marks
अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (कक्षा 8 तक)10
सामान्य जागरूकता20
बुनियादी अंकगणित20
साइकोमेट्रिक टेस्ट- (कक्षा 8 तक)20
Total No. Of Marks70
Exam ModeOnline CBT Based
Exam Duration1 Hour 30 Minutes
Paper LanguageEnglish
Negative Marking –0.25
Part-II Local Language Test
No. Of Marks30
Exam DurationMinutes
Negative Marking0.25

CBI Bank Safai Karmchari Exam 2024 Centre

बैंक ग्रुप डी स्थानीय भाषा परीक्षण का आयोजन भारत के विभिन्न जॉन में किया जाएगा।

  1. Ahmedabad
  2. Bhopal
  3. Delhi
  4. Kolkata
  5. Lucknow
  6. MMZO (Mumbai Metropolitan Zonal Office)
  7. Pune
  8. Patna

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024 Documents

CBI Bank Safai Karmchari Online Form जमा करने के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड (पहचान के लिए)
  • कक्षा 10वीं अंकतालिका (शैक्षणिक योग्यता एवं जन्म प्रमाण के लिए)
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो
  • जाति प्रमाण यदि लागू हो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • सिग्नेचर और थम इम्प्रेशन इत्यादि।

दसवीं पास भर्तियां –

How To Apply CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024

CBI Bank Sweeper Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए स्टेप बाइ स्टेप आवेदन की जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी दी गई इस आवेदन की जानकारी की सहायता से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आसानी से बैंक स्वीपर भर्ती फॉर्म जमा कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं।

How To Apply CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024

  • Step: 2 होमपेज पर “Recruitment Of Safai Karmchari Cum SUB-STAFF AND/OR SUB-STAFF 2024-25” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद “Click Here To Apply Online For Recruitment Of Safai Karmchari Cum SUB-STAFF AND/OR SUB-STAFF पर क्लिक करें और आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जरूरी जानकारी दर्ज करें फिर “Click Here for New Registration” पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।
  • Step: 4 अगले चरण में उम्मीदवार पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर और बांए हाथ के अंगूठे का निशान स्कैन करके अपलोड करें। इसके बाद हस्तलिखित घोषणा पत्र, 10वीं की अंकतालिका इत्यादि अपलोड करें।
  • Step: 5 इसके बाद श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • Step: 6 दर्ज की गई जानकारी ध्यानपूर्वक चेक करके “Complete Registration” पर क्लिक करें। साथ ही भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

CBI Bank Safai Karmchari Vacancy 2024 Apply Online

CBI Bank Class IV Employee Notification PDFClick Here
CBI Bank Class IV Employee ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here

CBI Bank Safai Karmchari Recruitment 2024 – FAQ’s

सीबीआई बैंक सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से दसवीं पास युवा CBI Safai Karmchari Bharti के लिए पात्र माने गए हैं।

सीबीआई बैंक सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Central Bank of India Group D Vacancy के लिए उम्मीदवार 21 जून से 27 जून 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

सीबीआई बैंक में सफाई कर्मचारी नौकरी कैसे मिलेगी?

CBI Bank Safai Karmchari Job के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 70 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा और 30 अंकों का भाषा परीक्षण टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment