WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RRB Librarian Vacancy 2025: रेलवे लाइब्रेरियन व टीचर भर्ती की 1036 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 7 जनवरी से शुरू

RRB Librarian Vacancy 2025: भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती विभिन्न मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों के लिए पदों पर नियुक्ति के लिए निकाली गई हैं। भर्ती बोर्ड द्वारा RRB Librarian Notification 21 दिसंबर 2024 को जारी किया गया है।

जिसके अंतर्गत रेलवे द्वारा कुल 1,036 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 7 जनवरी 2025 से आवेदन सबमिट कर सकते हैं। रेलवे भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है। अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर RRB Librarian Online Form जमा कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

रेलवे टीचर भर्ती 2025 के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2025 रखी गई है। रोजाना लेटेस्ट और अपकमिंग वैकेंसी न्यूज के लिए अभ्यर्थी टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं। आरआरबी मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी भर्ती 2025 के लिए किसी भी राज्य के योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

RRB Librarian Bharti 2025
RRB Librarian Vacancy 2025

RRB Librarian Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Name Of PostLibrarian + Teacher+ Lab Assistant + Others
No Of Post1036
Apply ModeOnline
Last Date06 February 2025
Job LocationAll India
SalaryRs.19,900- 47600/-
CategoryRailway Jobs

RRB Librarian Vacancy 2025 Notification

आरआरबी मंत्रालयिक पृथक श्रेणी भर्ती का आयोजन 1036 पदों के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती में किसी भी राज्य के महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू की जा रही है। अभ्यर्थियों को फॉर्म जमा करने का मौका 6 फरवरी 2025 तक के लिए दिया गया है।

RRB Librarian Vacancy 2025 Notification

रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट पास करने होंगे। इस भर्ती में लैब सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ और धातुकर्मी), प्रयोगशाला सहायक/ स्कूल, सहायक अध्यापिका (महिला) (जूनियर स्कूल), लाइब्रेरियन और टीचर सहित विभिन्न पद शामिल है। अंतिम चयन के बस अभ्यर्थियों को 19900 से 47600 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Read Also – सहायक प्रोफेसर भर्ती की 287 पदों पर विज्ञप्ति जारी

RRB Librarian Vacancy 2025 Last Date

आरआरबी लाइब्रेरियन टीचर वैकेंसी सहित विभिन्न पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना 21 दिसंबर 2024 को जारी की गई है। रेलवे भर्ती के लिए आवेदन पत्र 7 जनवरी 2025 से आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

EventsDates
RRB Short Notice16 December 2024
RRB Librarian Notification21 December 2024
RRB Librarian Form Start Date07 January 2025
RRB Librarian Last Date06 February 2025
RRB Librarian Exam DateComing Soon

RRB Librarian Recruitment 2025 Post Details

रेल्वे लाइब्रेरियन भर्ती कुल 1036 पदों पर निकाली गई है। भर्ती बोर्ड द्वारा लाइब्रेरियन के साथ ही स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), मुख्य विधि सहायक, सरकारी वकील, जूनियर अनुवादक (हिंदी), शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) और स्टाफ और कल्याण निरीक्षक सहित विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Name Of PostNo Of Post
Post Graduate Teacher (PGT)187
Scientific Supervisor (Ergonomics & Training)03
Trained Graduate Teacher (TGT)338
Chief Law Assistant54
Public Prosecutor20
Laboratory Assistant/School07
Lab Assistant Grade III (chemist & metallurgist)12
Staff & Welfare Inspector59
Librarian10
Music Teacher (Female)03
Primary Railway Teacher (PRT)188
Physical Training Instructor (English Medium)18
Scientific Assistant/Training02
Junior Translator (Hindi)130
Senior Publicity Inspector03
Assistant Teacher (Female) (Junior School)02

RRB Librarian Vacancy 2025 Application Fees

आरआरबी लाइब्रेरियन भर्ती में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इस शुल्क का भुगतान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWSRs.500/-
SC/ ST/ Ex-Servicemen/ PwBD/ WomenRs.250/-
Payment ModeOnline

RRB Librarian Vacancy 2025 Qualification

आरआरबी लाइब्रेरियन भर्ती 2025 के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक पास रखी गई है, साथ ही संबंधित क्षेत्र में अभ्यर्थियों के पास डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। पद अनुसार योग्यता विवरण निम्नानुसार है।

Name Of PostQualification
Post Graduate Teacher (PGT)प्रासंगिक विषय में पीजी + बी.एड.
Scientific Supervisor (Ergonomics & Training)एर्गोनॉमिक्स क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग/ विज्ञान/ प्रौद्योगिकी में डिग्री।
Trained Graduate Teacher (TGT)स्नातक + बी.एड. + सीटीईटी
Chief Law Assistantप्रासंगिक कानूनी अनुभव के साथ कानून (LLB) की डिग्री।
Public Prosecutorप्रासंगिक कानून और अभियोजन में प्रासंगिक अनुभव के साथ कानून (LLB) की डिग्री।
Physical Training Instructor (English Medium)शारीरिक शिक्षा (PT) में स्नातक या बी.पी.एड. उत्तीर्ण।
Scientific Assistant/Trainingप्रासंगिक क्षेत्र से संबंधित विज्ञान/इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा।
Junior Translator (Hindi)अंग्रेजी/हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG)
Senior Publicity Inspectorस्नातक + जनसंपर्क/ विज्ञापन/ पत्रकारिता/जनसंचार में डिप्लोमा।
Staff and Welfare Inspectorश्रम या समाज कल्याण या श्रम कानून या एमबीबी प्रणाली में डिप्लोमा/एलएलबी/पीजी
Librarianलाइब्रेरी साइंस में स्नातक या मास्टर डिग्री
Music Teacher (Female)संगीत में स्नातक
Primary Railway Teacher (PRT)प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) के साथ स्नातक की डिग्री
Assistant Teacher (Female) (Junior School)शिक्षा में प्रासंगिक डिग्री/डिप्लोमा (आमतौर पर ऐसे पदों के लिए जो आवश्यक)
Laboratory Assistant/Schoolविज्ञान विषय के साथ 12वीं पास + 1 वर्ष का अनुभव।
Lab Assistant Grade III (chemist and metallurgist)विज्ञान विषय से 12वीं + डीएमएलटी (मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा)।

RRB Librarian Vacancy 2025 Age Limit

आरआरबी लाइब्रेरियन भर्ती और रेलवे टीचर भर्ती के विभिन्न स्तरीय पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा पद अनुसार 33 से 48 वर्ष रखी गई है। आरक्षित श्रेणियों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।

  • Post Graduate Teacher (PGT) 18 – 48
  • Scientific Supervisor (Ergonomics and Training) 18 – 38
  • Trained Graduate Teacher (TGT) 18 – 48
  • Chief Law Assistant 18 – 43
  • Public Prosecutor 18–35
  • Physical Training Instructor (English Medium) 18–48
  • Scientific Assistant/Training 18–38
  • Junior Translator (Hindi) 18–36
  • Senior Publicity Inspector 18–36
  • Staff and Welfare Inspector 18–33
  • Librarian 18–33
  • Music Teacher (Female) 18–48
  • Primary Railway Teacher (PRT) 18–48 Assistant Teacher (Female) (Junior School) 18–45
  • Laboratory Assistant/School 18–48
  • Lab Assistant Grade III (chemist and metallurgist)18–33

RRB Librarian Vacancy 2025 Selection Process

आरआरबी लाइब्रेरियन भर्ती और आरआरबी शिक्षक भर्ती सहित अन्य विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Test
  • Skill Test/Typing Test
  • Document Verification
  • Medical Test

Read Also – एसबीआई बैंक क्लर्क भर्ती की 13735 पदों पर विज्ञप्ति जारी

RRB Librarian & Teacher Salary

रेलवे कर्मचारी भर्ती 2025 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रूपये से 47600 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

  • Laboratory Assistant/School Rs.25500/-
  • Lab Assistant Grade III (Chemist and Metallurgist) Rs.19900/-
  • Post Graduate Teachers of Different Subjects Rs.47600/-
  • Scientific Supervisor (Ergonomics and Training) Rs.44900/-
  • Trained Graduate Teachers of different subjects Rs.44900/-
  • Chief Law Assistant Rs.44900/-
  • Public Prosecutor Rs.44900/-
  • Physical Training Instructor (English Medium) Rs.44900/-
  • Scientific Assistant/Training Rs. 35400/-
  • Junior Translator/Hindi Rs.35400/-
  • Senior Publicity Inspector Rs.35400/-
  • Staff and Welfare Inspector Rs.35400/-
  • Librarian Rs.35400/-
  • Music Teacher (Female) Rs.35400/-
  • Primary Railway Teacher of different subjects Rs.35400/-
  • Assistant Teacher (Female) (Junior School) Rs.35400/-

RRB Librarian Vacancy 2025 Document

विभिन्न स्तरीय पदों सहित RRB Librarian & Teacher Online Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार हैं।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • स्नातकोत्तर मार्कशीट
  • LLB डिग्री
  • पद अनुसार अन्य दस्तावेज जो भी लागू हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How To Apply RRB Librarian Vacancy 2025

आरआरबी लाइब्रेरियन वैकेंसी के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए RRB Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 इसके बाद होमपेज पर Apply ऑप्शन पर क्लिक करके Create an Account क्लिक करें।
  • इसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन के साथ पंजीकरण पूरा करें।
  • Step: 3 पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 4 जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसका चयन करके आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 5 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 6 इसी तरह से पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 श्रेणीवार निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।

RRB Librarian Vacancy 2025 Apply Online

RRB Librarian & Teacher Short NoticeClick Here
RRB Librarian Notification PDF Click Here
RRB Librarian Apply Online Click Here   (Active 7 January)
RRB Regional Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

RRB Librarian Vacancy 2025 – FAQ,s

रेलवे लाइब्रेरियन भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Railway Librarian Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस में स्नातक या मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

रेलवे टीचर का मासिक वेतन कितना है?

Railway Teacher Vacancy 2025 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 25500 रूपये से 47600 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment