WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Assistant Professor New Guidelines: नई गाइडलाइंस के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर बनना हुआ और भी आसान, जाने पूरी खबर

Assistant Professor New Guidelines: सहायक प्रोफेसर बनने के इच्छुक युवाओं को सरकार ने नई साल की बड़ी खुशखबरी दी है। जहां पहले सहायक आचार्य बनने के लिए अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के तहत विभिन्न डिग्री डिप्लोमा प्रस्तुत करने होते थे वहीं अब सहायक प्रोफेसर बनने के लिए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है।

ताजा खबरों के अनुसार प्रोफेसर बनने के लिए UGC-NET Exam को अनिवार्य लिस्ट से बाहर कर दिया गया है जो कि पहले सहायक आचार्य बनने के लिए अनिवार्य था। अब प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवारों को NET परीक्षा क्लियर करने की आवश्यकता नहीं है। आज के इस कंपटीशन भरे दौर में प्रोफेसर बनना हजारों स्टूडेंट्स का सपना होता है इस सरकारी नौकरी से अभ्यर्थी अपने करियर को और सपनों को ऊंची उड़ान दे सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

हालांकि, इस सपने को पूरा करने के लिए युवाओं को लगन और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और कई चरणों की परीक्षाएं भी देनी पड़ती है। लेकिन सबसे पहले इस भर्ती का फॉर्म लगाने के लिए ही अभ्यर्थियों को NET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) उत्तीर्ण करना होता था लेकिन अब UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) द्वारा अपने नियमों में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है।

Assistant Professor New Guidelines
Assistant Professor New Guidelines

Assistant Professor New Guidelines – UGC की ड्रॉप गाइडलाइन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा यूजीसी की ड्राफ्ट गाइडलाइन हाल ही में जारी की गई है, जिसके मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए युवाओं को अब NET Exam देने की आवश्यकता है। युवाओं की उड़ान को और विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों की नियुक्ति को आसान बनाने के लिए यूजीसी द्वारा अपनी गाइडलाइन में यह बदलाव किया जा रहा है।

दिल्ली में स्थित यूजीसी मुख्यालय में मसौदा नियमों को जारी करते हुए धर्मेंद्र प्रधान द्वारा बताया गया कि यह मसौदा उच्च शिक्षा में नवाचार के साथ-साथ गति भी लाएगा। इससे शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों को सशक्त बनाया जा सकेगा। यह नए नियम उच्च शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक प्रगतिशील कदम साबित होंगें।

Read Also – क्या बिना एलएलबी के वकील बन सकते हैं, जानें पूरी खबर

Assistant Professor New Guidelines – पुरानी गाइडलाइन

UGC के नए नियम वर्ष 2018 के नियमों की जगह बनाए गए हैं। 2018 के नियमों के अनुसार, प्रोफेसर बनने के लिए PG करने के बाद युवाओं को UGC-NET Exam पास करना होता है इसके बाद ही वह प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर सकते थे लेकिन अब युवा बिना NET परीक्षा दिए भी असिस्टेंट प्रोफेसर की तैयारी कर सकते हैं। क्योंकि अब आचार्य बनने के लिए उम्मीदवारों को केवल पीजी करने की आवश्यक है।

Assistant Professor New Guidelines 2025

यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार का कहना है कि 2018 के नियम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने से पहले के थे। अब यह नया नियम NEP 2020 को ध्यान में रखकर लाया गया है। इससे उच्च शिक्षा संस्थानों में बेहतरीन प्रतिभाओं को नियुक्ति का मौका मिलेगा।

जगदीश कुमार के अनुसार NEP 2020 मल्टी एजुकेशन को सपोर्ट करती है। इसलिए अलग-अलग विषयों से आने वाले शिक्षकों को इसमें मौका मिलेगा। हालांकि, प्रोफेसर बनने के लिए नेट को छोड़कर अभी भी UG, PG और PhD करने की आवश्यकता होगी।

नए ड्राफ्ट रूल के मुताबिक Assistant Professor बनने के लिए न्यूनतम 75% अंकों के साथ 4 साल की UG Degree या 55% अंकों के साथ PG Degree होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास PhD Degree होना भी अनिवार्य है।

Assistant Professor New UCG Draft Guidelines PDF

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment