B.Ed 1 Year Course 2025: बीएड कोर्स में बदलाव कर NCTE द्वारा नियमों के साथ 1 वर्ष का बीएड कोर्स फिर से शुरू कर दिया गया है। दरअसल टीजीटी शिक्षक और पीजीटी शिक्षक बनने के लिए B.Ed Course करना आवश्यक होता है। टीचिंग फील्ड में करियर बनाने और सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
नए नियमों के अनुसार अब युवाओं को बीएड कोर्स करने के लिए सालों का समय बर्बाद नहीं करना होगा। क्योंकि NCTE के नए नियमों के अनुसार टीचर बनने के इच्छुक कोई भी उम्मीदवार केवल 1 वर्ष में बीएड कोर्स पूरा कर सकेंगे। आपको बता दें कि लगभग 10 वर्षों के बाद 1 वर्ष का बीएड कोर्स फिर से शुरू किया जा रहा है।
सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की रिकमेंडेशन को लागू करते हुए 1 Year B.Ed (Bachelor of Education) Course 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा कर दी गई है। इसके आगे कोई भी शिक्षक बनने के इच्छुक युवा केवल मात्र 1 वर्ष में अपना बी.एड कोर्स पूरा करके प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
![B.Ed 1 Year Course 2025](https://geniusjankari.com/wp-content/uploads/2025/01/B.Ed-1-Year-Course-2025.webp)
B.Ed 1 Year Course 2025 Highlight
Course Name | B.Ed (Bachelor of Education) |
Duration of the Course | 01 Year |
Eligible | 4 Year Graduation OR Post Graduation |
Course Started | Year 2025 |
After How Many Years | 10 Years |
Category | New Bed Course |
B.Ed 1 Year Course 2025 Latest News
बीएड करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है कि बेड कोर्स अब केवल 12 महीनों में पूरा होगा, लेकिन इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ नियम और शर्तों को पूरा करना होगा। बता दें राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
कुछ नई नियमों के साथ पुराना बीएड कोर्स एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को लागू करते हुए देश के सभी राज्यों में स्नातक स्तर पर 4 Year B.Ed Course पहले ही लागू किया जा चुका है।
4 वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) वर्तमान में भारत के 64 शैक्षणिक संस्थानों में चल रहा है, जहां स्टूडेंट्स अपनी पसंद के किसी भी सब्जेक्ट से बी.एड कोर्स कर सकते हैं।
B.Ed 1 Year Course 2025 Eligibility
बीएड 1 ईयर कोर्स वो सभी अभ्यर्थी कर सकेंगे जिन्होंने 4 वर्ष ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है, जिन अभ्यर्थियों ने चार वर्ष की पढ़ाई पूरी नहीं की है उनका पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होना आवश्यक है।
अर्थात 1 वर्ष की बीएड के लिए 4 वर्षीय बीएड कोर्स पूरा होना आवश्यक है या तो फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए। एनसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर पंकज अरोड़ा ने बताया कि गवर्निंग बॉडी के नए रेगुलेशन 2025 को लाने की भी मंजूरी मिल गई है। ये नए रेगुलेशन 2014 के रेगुलेशन की जगह पर बनाए जा रहे है।
B.Ed 1 Year Course 2025 In Hindi
4 साल का ग्रेजुएशन पूरा करने वाले छात्र या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने वाले छात्रों को 1 वर्ष में बीएड कोर्स करके शिक्षक बनने का मौका दिया गया है। नए नियमों का उद्देश्य शिक्षक शिक्षा को बेहतर और आधुनिक बनाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्टूडेंट्स को शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर का प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया है।
B.Ed 1 Year Course 2025 – FAQ,s
बीएड 1 वर्ष कोर्स कौन कौन कर सकेंगे?
1 Year B.Ed Course वो सभी उम्मीदवार कर सकेंगे जिन्होंने 4 वर्ष ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है, जिन अभ्यर्थियों ने 4 वर्ष की पढ़ाई पूरी नहीं की है उनका पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होना आवश्यक है।
बीएड 1 वर्ष कोर्स कहां कहां पर लागू होगा?
B.Ed 1 Year New Course देश के सभी राज्यों में शिक्षक शिक्षा को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए लागू किया गया है।