WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CISF Constable Driver Vacancy 2025: सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के 1124 पदों पर आवेदन 4 मार्च तक, योग्यता केवल 10वीं पास

CISF Constable Driver Vacancy 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर के पदों पर निकाली गई है। सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती का आयोजन 1124 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। कांस्टेबल ड्राइवर नोटिफिकेशन 21 जनवरी 2025 को जारी किया गया हैं।

सुरक्षा बल में सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती एक सुनहरा मौका है। इस भर्ती में किसी भी राज्य के केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। CISF Driver Vacancy 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CISF Constable Driver Online Form जमा कर सकते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन 3 फरवरी 2025 से आमंत्रित किए गए है। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 मार्च 2025 तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं। CISF Constable Vacancy में आवेदन करने की जानकारी सहित अप्लाई का सीधा लिंक इस लेख में उपलब्ध कराया गया है। अन्य Upcoming Vacancy 2025 Latest News के लिए उम्मीदवार जीनियस जानकारी टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

CISF Constable Driver Vacancy 2025
CISF Constable Driver Vacancy 2025

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationCentral Industrial Security Force (CISF)
Name Of PostConstable Driver
No Of Post1124
Apply ModeOnline
Last Date04 March 2025
Job LocationAll India
SalaryRs.21700- 69100/- (Pay L-3)
CategoryLatest Govt Jobs

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Notification

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती कुल 1124 पदों पर निकाली गई है। इस भर्ती में केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी सीआइएसएफ के आधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू की गई है। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 तक कभी भी सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

Read Also – राजस्थान ग्राम सेवक एवं पंचायत सचिव के 3897 पदों पर बंपर भर्ती, वेतन ₹22,600 महीना

अभ्यर्थियों को कांस्टेबल ड्राइवर सरकारी रोजगार के लिए फिजिकल टेस्ट और ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करनी होगी। अंतिम चयन के बाद अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर 21700 से 69100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। सीआईएसएफ न्यू वैकेंसी का नोटिफिकेशन 21 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड अवश्य चेक करें।

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Last Date

सीआइएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 21 जनवरी को पोर्टल पर जारी की गई है। भर्ती विज्ञापन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू गई है। उम्मीदवार फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 तक कभी भी ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

EventDates
CISF Driver Notification Date21 January 2025
CISF Driver Form Start Date03 February 2025
CISF Driver Last Date04 March 2025
CISF Driver PST/PET TestComing Soon
CISF Constable Exam DateComing Soon

CISF Constable Driver Recruitment 2025 Post Details

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए 1124 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है, इसमें जनरल श्रेणी के लिए 460 पद, अनुसूचित जाति के लिए 167 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 83 पद, ओबीसी श्रेणी के लिए 303 पद और EWS के लिए 111 पद रखे गए है। इस भर्ती में कांस्टेबल ड्राइवर के साथ 845 पद और कांस्टेबल (ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर) के लिए 279 पद निर्धारित किए गए है।

For Constable Driver 
UR344
OBC228
EWS84
SC126
ST63
Total845
Constable (Driver-cum-Pump-Operator) 
UR116
OBC75
EWS27
SC41
ST20
Total279

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Application Fees

इस भर्ती में अनारक्षित जनरल श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व आदिवासी उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।

Category Application Fees
GEN/OBC/EWSRs.100/-
SC/ST/Former TribalRs.0/-
Payment ModeOnline

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Qualification

सीआइएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।

  • Driving License – उम्मीदवारों के पास भारी मोटर वाहन या परिवहन वाहन या हल्का मोटर वाहन अथवा गियर वाली मोटर साइकिल में से किसी एक प्रकार का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • Experience – अभ्यर्थियों को भारी मोटर वाहन या परिवहन वाहन या हल्के मोटर वाहन और गियर वाली मोटर साइकिल चलाने का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • Note: इस भर्ती में ड्राइविंग के लिए अनुभव की गणना लाइट मोटर व्हीकल (LMV) लाइसेंस जारी करने की तारीख से की जाएगी।

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 4 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में न्यूनतम 3 से अधिकतम 10 वर्ष तक की छूट दी गई है।

CISF Constable Driver Salary

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर वैकेंसी 2025 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर 21700 रूपये से अधिकतम 69100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Selection Process

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर रिक्रूटमेंट के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानव परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Trade Test
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

CISF Constable Driver Physical Test 2025 Details

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर शारीरिक मानक परीक्षण (PST) में अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने का माप किया जाएगा। जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में दौड़ सहित अन्य गतिविधियां करवाई जाएगी।

For PST Test –

  • General/EWS/SC /OBC
  • Height: 167 cm
  • Chest: 80 cm to 85 cm
  • ST & Others Categories
  • Height: 160 cm
  • Chest: 78 cm to 83 cm

For PET Test –

EventsParameters
800 Mtrs RunIn 3 minutes 15 seconds
Long Jump11 feet (03 chances)
High Jump3 feet 6 inches (03 chances)

Constable Driver Trade Test Details:

Name Of The TestTotal MarksQualifying Marks
Driving test for Light Vehicle5025
Driving test for Heavy Vehicle5025
Practical knowledge of motor mechanism
& ability to carry out minor repair of
vehicles
3015

CISF Constable Driver Exam Pattern 2025

  • पीईटी, पीएसटी, डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को OMR/(CBT) कंप्यूटर आधारित टेस्ट ऑनलाइन आधारित लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर एग्जाम 2025 में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि CISF Constable Driver Exam में गलत उत्तर करने पर भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
  • पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
SubjectsQuestionsMarks
General Knowledge & Awareness2020
Knowledge of Elementary Mathematics2020
Analytical Aptitude2020
Ability to Observe & Distinguish2020
Basic Knowledge of English/Hindi2020
Total100100

CISF Constable Driver Exam 2025 Passing Marks

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर एग्जाम 2025 में उत्तीर्ण होने के लिए पासिंग मार्क्स श्रेणी अनुसार निर्धारित किए गए है, जिसके अंतर्गत UR, EWS और
Ex.Servicemen अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे। जबकि SC, ST और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

CategoryQualifying Marks
UR/EWS/Ex. Servicemen35%
SC/ST/OBC33%

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Document

  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • ड्राइविंग अनुभव प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • अन्य दस्तावेज यदि लागू हो इत्यादि।

How to Apply for CISF Constable Driver Vacancy 2025

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले सीआईएसएफ आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “Login” ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Apply for CISF Constable Driver Vacancy 2025

  • Step: 3 इसके बाद “New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Apply for CISF Constable Driver Vacancy 2025

  • Step: 4 पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत, ड्राइविंग और संपर्क विवरण सहित आवश्यक संपूर्ण जानकारी दर्ज करके Submit पर क्लिक कर दें।

How to Apply for CISF Constable Driver Vacancy 2025

  • Step: 5 पंजीकरण करने के बाद अभ्यर्थी फिर से होमपेज पर जाकर “Constable (Driver & DCPO) – 2024” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 6 इसके बाद पंजीकरण आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें। Step: 7 इसके बाद आपको एक नया पेज दिखेगा, नए पेज में अभ्यर्थी “Click here to apply” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 8 अगले चरण में अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के मूल निर्देशों को चेक करके फॉर्म भरने के लिए Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 9 इसके बाद नीचे ‘Save & Preview & Close’ पर क्लिक करके आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करते हुए “Save & Preview” पर क्लिक करें।
  • Step: 10 नवीनतम फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 10वीं की मार्कशीट और अन्य आवश्यक दस्तावेज जो भी लागू हो स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 11 सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद, पेज के नीचे दिखाई देने वाले “Payment” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 12 इसके बाद ‘Payment’ विंडो दिखाई देगी, जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है, तो You Are Eligible For Fee Exemption संदेश दिखाई देगा और ‘Print Application’ विकल्प मिलेगा।
  • लेकिन यदि आपको आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट नहीं है तो Proceed To Make Fee Payment पर क्लिक करें।
  • फिर UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या RuPay कार्ड का उपयोग करके या शुल्क भुगतान मोड विकल्प का चयन करके SBI चालान जनरेट करके SBI ब्रांचों में नकद के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • Step: 13 शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवार अपने भरे हुए आवेदन पत्र को सबमिट करके इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Apply Online

CISF Constable Driver Notification PDFClick Here
CISF Constable Driver Apply Online Click Here  (03/02/2025)
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

CISF Constable Driver Bharti 2025 – FAQ,s

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

CISF Driver Recruitment 2025 में फॉर्म भरने के उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए, साथ ही अभ्यर्थियों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और न्यूनतम 3 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए।

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए फॉर्म कब चालू होंगे?

CISF Constable Driver cum Pump Operator Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवार 3 फरवरी से अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 तक कभी भी फॉर्म भर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment