WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

EMRS New Vacancy 2025: एकलव्य मॉडल स्कूल नई भर्ती के 38480 पदों पर अधिसूचना जारी, योग्यता 10वीं पास

EMRS New Vacancy 2025: राष्ट्रीय आदिवासी शिक्षा समिति द्वारा नई भर्ती आयोजित की जा रही है इस भर्ती के माध्यम से आदिवासी एकलव्य स्कूलों और छात्रावासों में कुल 38480 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से टीचिंग और नॉन टीचिंग के हजारों पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है जिसमें कुक, टीचर, लैब असिस्टेंट, माली, चपरासी, चौकीदार और ड्राइवर सहित विभिन्न पद शामिल है।

एकलव्य मॉडल आदिवासी स्कूल भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं, उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आसानी EMRS Online Form जमा कर सकते है। इसके अलावा हमने एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती में आवेदन करने की पूरी जानकारी और अप्लाई का डायरेक्ट लिंक इस लेख में दिया है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अंतिम तारीख निकलने से पहले फॉर्म जमा करना होगा।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

रोजाना ऐसी ही अन्य सरकारी नौकरी और अपकमिंग वैकेंसी न्यूज जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी न्यूनतम 10वीं और 12वीं पास सरकारी रोजगार में तलाश कर रहे थे उनके लिए यह भर्ती एक सुनहरा मौका है।

EMRS New Vacancy 2025
EMRS New Vacancy 2025

EMRS New Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationNational Aboriginal Education Committee
Post NameTeaching & Non Teaching Staff
No Of Post38480
Apply ModeOnline
EMRS Form Start Date_ August 2025
Job LocationAll India
EMRS Staff SalaryRs.18,000- 2,09,200/-
CategorySarkari Naukri

EMRS New Vacancy 2025 Notification

ईएमआरएस नई भर्ती जिसकी घोषणा वर्ष 2023 में 2 जून 2023 को की गई थी उस भर्ती प्रक्रिया को अब पूरा किया जा रहा है। इस व्यक्ति में सभी राज्यों के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में नीचे दी गई है। उम्मीदवार फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।

Read Also – राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती का 5000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, योग्यता केवल 10वीं पास

अभ्यर्थियों को एकलव्य मॉडल स्कूल में सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा व पद अनुसार कौशल परीक्षण अथवा साक्षात्कार के चरणों को पूरा करना होगा। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार 18000 रूपये से 2 लाख 9 हजार 200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। ईएमआर टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती के तहत स्वीपर, चौकीदार, कुक, ड्राइवर, गार्डनर, कैटरिंग असिस्टेंट, मेस हेल्पर, जूनियर असिस्टेंट और टीचर पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

EMRS New Vacancy 2025 Important Date

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती की अधिसूचना अगस्त 2025 के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ईएमआर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदकों को फॉर्म भरने की लास्ट डेट तक अपना आवेदन जमा करना होगा।

EventDates
EMRS Notification ReleaseAugust 2025
EMRS Form Start DateAugust 2025
EMRS Last DateComing Soon

EMRS New Recruitment 2025 Post Details

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल भर्ती के अंतर्गत शिक्षा समिति द्वारा टीचिंग और नॉन टीचिंग लेवल के 38480 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें विभिन्न स्तरीय 23 भर्तियों के उप-प्रधानाचार्य, स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), कला शिक्षक, संगीत शिक्षक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक, प्रधानाचार्य, लाइब्रेरियन, काउंसलर, स्टाफ नर्स, छात्रावास वार्डन, अकाउंटेंट, वरिष्ठ सचिवालय सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, खानपान सहायक, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन-सह-प्लम्बर, लैब अटेंडेंट, माली, रसोइया, मेस हेल्पर, चौकीदार और सफाई कर्मी इत्यादि पद शामिल है।

Post NameNo Of Post
Vice-Principal740
Post Graduate Teacher (PGT)8140
Trained Graduate Teacher (TGT)8880
Art Teacher740
Music Teacher740
Physical Education Teacher1480
Principal740
Librarian740
Counsellor740
Staff Nurse740
Hostel Warden1480
Accountant740
Senior Secretariat Assistant740
Junior Secretariat Assistant1480
Catering Assistant740
Driver740
Electrician-cum-Plumber740
Lab Attendant740
Post Graduate Teacher (Computer Science)740
Gardener740
Cook740
Mess Helper1480
Chowkidar1480
Sweeper2220
Grand Total 38480 Posts

EMRS New Vacancy 2025 Application Fees

ईएमआरएस नई भर्ती में सामान्य श्रेणी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1500 रूपये परीक्षा शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित अन्य श्रेणियों के लिए 1000 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं सभी श्रेणियों के विकलांग और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

CategoryApplication Fees
GEN/EWS/OBCRs.1500/-
SC/ST/MBCRs.1000/-
Divyang (PwBD)Rs.0/-
Payment ModeOnline

EMRS New Vacancy 2025 Qualification

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती में नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से न्यूनतम कक्षा 10वीं पास होने चाहिए। वहीं टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।

Post NameQualification
EMRS Driver10वीं पास + लाइसेंस
EMRS Cook10वीं पास
Electrician cum Plumber10वीं पास + आईटीआई
Lab Attendant10वीं पास
EMRS Mali10वीं पास
Mess Helper10वीं पास
EMRS Safai Karmchari10वीं पास
Senior Secretariat Assistant12वीं पास
EMRS Chowkidar10वीं पास
EMRS Hostel Wardenस्नातक
Accountantवाणिज्य डिग्री
Catering Assistantकैटरिंग में डिग्री + Tourism C
Junior Secretariat Assistant12वीं पास
Vice-Principalमास्टर डिग्री + बी.एड
PGT Teacherसंबंधित विषय में मास्टर डिग्री + बी.एड.
TGT Teacherस्नातक + बी.एड
Art Teacherकला विषय में स्नातक उत्तीर्ण
Principalमास्टर डिग्री + बी.एड + 12 वर्ष का शिक्षण अनुभव
EMRS Staff Nurseबीएससी नर्सिंग
Music Teacherस्नातक डिग्री + संगीत सम्बन्धित ज्ञान
Physical Education Teacherस्नातक + शारीरिक शिक्षा ज्ञान
PGT (CS)एमसीए + एम.टेक
Counselorमनोविज्ञान में डिग्री
Librarianलाइब्रेरियन विज्ञान में डिग्री + भाषा का ज्ञान

EMRS New Vacancy 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 से 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम ऊपरी आयु सीमा पद अनुसार 30 वर्ष से 55 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी गई है।

Eklavya Model School Employee Salary

एकलव्य मॉडल स्कूल रिक्रूटमेंट 2035 में विभिन्न स्तरीय पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 18000 रूपये से 209200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

EMRS New Vacancy 2025 Selection Process

एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के चयन लिखित परीक्षा, कौशल परिक्षण, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Test

EMRS New Vacancy 2025 Documents

ESSE EMRS Online Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार है –

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • पद के अनुसार डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • निवास प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध मेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज यदि कोई हो आदि।

How To Apply for EMRS New Vacancy 2025

ईएसएसई ईएमआरएस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणो का पालन कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है इसके लिए “Apply for the post of _ ” के सामने Apply Link पर क्लिक करें।
  • Step: 3 नए पेज में New Registration विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 4 पंजीकरण के लिए उम्मीदवार पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करते हुए Submit पर क्लिक करें। l
  • Step: 5 पंजीकरण के बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 6 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत जानकारी के साथ ही शैक्षणिक योग्यता विवरण दर्ज करके Continue पर क्लिक कर दें।
  • Step: 7 पद अनुसार आवश्यक सभी प्रकार के दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 8 श्रेणी अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

EMRS New Vacancy 2025 Online Apply

EMRS Notification PDF Download Coming Soon
EMRS Apply Online Coming Soon
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

EMRS New Bharti 2025 – FAQ,s

ईएमआरएस नई भर्ती 2025 में कब निकलेगी?

EMRS Recruitment 2025 का कुल 38480 रिक्त पदों पर आधिकारिक नोटिफिकेशन अगस्त 2025 तक जारी किया जा सकता है।

ईएमआरएस कर्मचारियों का मासिक वेतन कितना है?

EMRS Vacancy 2025 के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18000 रूपये से 209200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Eklavya Model Residential School Vacancy 2025 में गैर शैक्षणिक पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम 10वीं से 12वीं पास और शैक्षणिक पदों पर आवेदन के लिए संबंधित क्षेत्र में अभ्यर्थियों के पास डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment