WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

REET Level 1 Answer Key 2025: राजस्थान रीट लेवल 1 आंसर की शिफ्ट वाइज यहां से करें डाउनलोड

REET Level 1 Answer Key 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 27 और 28 फरवरी को दो दिन कराई गई है इसके लिए राज्य की भरोसेमंद कोचिंग संस्थाओं द्वारा अनॉफिशियल रीट आंसर की जारी कर दी गई है। इस लेख में अभ्यर्थी शिफ्ट वाइज रीट लेवल 1 आंसर की डाउनलोड करके सही गलत प्रश्न उत्तरों का आसानी से मिलान कर सकते है।

आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी होने से पहले ही अभ्यर्थी अपना संभावित स्कोर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में उच्चतम स्कोर प्राप्त करने की आवश्यकता है श्रेणीवार निर्धारित योग्यता अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में उत्तीर्ण माने जाएंगे, क्योंकि यह पात्रता परीक्षा केवल मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोजित कराई जा रही है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

राजस्थान रीट लेवल 1 भर्ती परीक्षा में राज्य के लगभग 4 से 5 लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। रीट लेवल फर्स्ट एग्जाम 27 फरवरी 2025 को एक पारी में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करवाया जाएगा। इस बार पात्रता परीक्षा में गलत उत्तर पर पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है। RBSE REET Level I Answer Key से संबंधित पूरी जानकारी के लिए कृपया इस लेख में दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें।

REET Level 1 Answer Key 2025
REET Level 1 Answer Key 2025

REET Level 1 Answer Key 2025 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Board of Secondary Education
Name Of ExamRajasthan Teacher Eligibility Examination (REET)
REET Level 1 Exam Date27 Feb 2025
Exam ModeOffline
Negative Marking1/3
REET Answer Key Release DateComing Soon
CategoryREET Official Answer Key

REET Level 1 Answer Key 2025 Download

राजस्थान अध्यापक पात्रता लेवल फर्स्ट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 फरवरी तक एक ही पारी में आयोजित कराई गई है। इस परीक्षा में राज्य के लगभग 4 से 5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। राजस्थान रीट लेवल फर्स्ट एग्जाम 2025 का आयोजन होने के हफ्तेभर बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा REET Level First Official Answer Key 2025 पोर्टल पर जारी की जा रही है।

Read Also – 8वीं पास के लिए रोहतक न्यायालय चपरासी/चौकीदार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 3 मार्च तक

राजस्थान रीट लेवल फर्स्ट एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर भर्ती 2025 की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। प्राइमरी टीचर 1 से 5 तक के शिक्षक होते है। रीट ऑफिशियल आंसर की रिलीज होने तक अभ्यर्थी विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी की गई REET Unofficial Answer Key से मिलान करके अपना स्कोर चेक कर सकते है। जिन अभ्यर्थियों के रीट एग्जाम में कैटेगरी वाइज पासिंग मार्क्स प्राप्त हो रहे हैं वह अभी से Rajasthan Third Grade Main Exam 2025 की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

REET Level 1 Answer Key 2025 Date

राजस्थान राज्य की अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल फर्स्ट में शामिल होने वाले जिन लाखों अभ्यर्थियों को रीट की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी होने का बेसब्री से इंतजार है, बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा Rajasthan REET Level I Official Answer Key अगले कुछ ही समय में आधिकारिक पोर्टल पर रिलीज कर दी जाएगी। रीट लेवल फर्स्ट ऑफिशियल आंसर की रिलीज होते ही इसकी तुरंत अपडेट आपको इसी आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी जाएगी। रीट आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी होने तक अभ्यर्थी नीचे दी गई भरोसेमंद संस्थाओं की उत्तर कुंजी से सही गलत प्रश्न उत्तरों का मिलान करके अपना स्कोर अभी चेक कर सकते हैं।

EventDates
Reet Level I Exam Date27 Feb 2025
Reet Level I Answer Key ReleaseNext Week
REET Level I Result Date 2025March 2025

REET Level 1 Answer Key 2025 – REET Level I Category Wise Passing Marks

राजस्थान रीट लेवल फर्स्ट एग्जाम 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी श्रेणी अनुसार निर्धारित पासिंग मार्क्स नीचे दी गई तालिका में चेक कर सकते हैं, यदि आपके श्रेणी अनुसार पासिंग मार्क्स प्राप्त हो रहे हैं, तो आप बिना REET Result 2025 का इंतजार किए और बिना समय गंवाए अभी से राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती 2025 परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। रीट परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक 36% और अधिकतम योग्यता अंक 60% निर्धारित किए गए हैं।

CategoryPassing Marks
GEN/UR60% (150 में से 90 अंक)
SC/OBC/MBC/EWS55% (150 में से 83 अंक)
ST Non TSP Area55% (150 में से 83 अंक)
ST TSP Area36% (150 में से 55 अंक)
Widow/Divorced/Ex-Servicemen50% (150 में से 75 अंक)
All Category Disabled Candidates40% (150 में से 60 अंक)
Sahariya Tribe36% (150 में से 55 अंक)

How to Download REET Level 1 Answer Key 2025

Rajasthan REET Level 1 Answer Key Download करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “REET 2024 MAIN WEBSITE” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें आप “Click to View Answer Key” ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Download REET Level 1 Answer Key 2025

  • Step: 4 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको लेवल 1 के साथ ही रीट लेवल 2 की आंसर की भी शिफ्ट वाइज दिखेगी।
  • Step: 5 यहां से आप रीट लेवल 1 के सामने सीरीज A, B, C, D में से जो भी आपकी सीरीज है उसके नीचे Click to View पर क्लिक करें।

How to Download REET Level 1 Answer Key 2025

  • Step: 6 इतना करते ही राजस्थान रीट लेवल फर्स्ट आंसर की आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी, इसके अलावा आप इसी पोर्टल से Rajasthan REET Level 1 Question Paper भी डाउनलोड कर सकते हैं।

REET Level 1 Answer Key 2025 Download Link

REET Level 1 Answer Key Check Coming Soon
REET Portal Click Here
REET 2025 Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan REET Level 1 Answer Key 2025 – FAQ,s

राजस्थान रीट लेवल 1 ऑफिशियल आंसर की 2025 कब निकलेगी?

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा Rajasthan REET Level 1 Answer Key 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर _ मार्च 2025 को जारी की जा रही है।

रीट लेवल 1 एग्जाम 2025 में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित नियम अनुसार REET Exam 2025 Passing Marks की बात करें, तो 150 में से GEN श्रेणी को 60%, SC, OBC, MBC, EWS श्रेणियों को 55%, ST नॉन टीएसपी क्षेत्र श्रेणी को 55%, ST टीएसपी क्षेत्र श्रेणी को 36%, विधवा, तलाकशुदा, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को 50%, दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40% और सहारिया जनजाति अभ्यर्थियों को 36% अंक प्राप्त करने होंगे।

रीट 2025 में जनरल श्रेणी को पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

REET GEN Category Passing Marks कुल 150 में से 90 अंक यानि कि 90% अंक निर्धारित किए गए हैं।

रीट परीक्षा 2025 में ओबीसी श्रेणी के लिए पासिंग मार्क्स क्या है?

REET 2025 में पास होने और रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए ओबीसी अभ्यर्थियों को रीट प्रारंभिक परीक्षा में 150 में से 83 यानी कि 55% अंक लाने होंगे।

रीट एग्जाम 2025 में EWS और एमबीसी कैटेगरी के लिए पासिंग मार्क्स क्या है?

REET Level I 2025 में पास होने और रीट मैंस एग्जाम में बैठने के लिए EWS, एमबीसी श्रेणियों को रीट परीक्षा में 150 में से 83 अर्थात 55% अंक प्राप्त करने होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment