WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BPNL New Vacancy 2025: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती का 12981 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 11 मई तक

BPNL New Vacancy 2025: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) द्वारा बंपर पदों पर नौकरियों का पिटारा खोला गया है, यह भर्ती देशभर में कुल 12981 पदों पर निकाली गई है। इसके लिए किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती का नोटिफिकेशन 25 अप्रैल 2025 को पोर्टल पर जारी किया गया है। इस भर्ती के जरिए राज्यवार पशुपालन निगम लिमिटेड में विभिन्न स्तरीय पदों को भरा जाएगा।

इन पदों में बड़े स्तर के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी और ग्रामीण स्तर के पशुपालन कर्मचारियों के रिक्त पद शामिल है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और खासकर पशुओं से जुड़े काम में आपकी दिलचस्पी है, तो यह भर्ती आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। आप इन नौकरियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल से फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

बीपीएल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2025 से शुरू की गई हैं। आप इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तारीख 11 मई 2025 तक फॉर्म भर सकते है। आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है, तो आपके पास आवेदन करने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। बता दें कि इन विभिन्न स्तरीय पदों के लिए ज्यादा पढ़े लिखें होने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ पदों को छोड़कर इन पदों के लिए केवल 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी भी फॉर्म जमा कर सकते हैं।

BPNL New Vacancy 2025
BPNL New Vacancy 2025

BPNL New Vacancy 2025 Highlight

Recruiting OrganizationAnimal Husbandry Corporation of India Limited (BPNL)
Post NameVarious Posts
No Of Post12981
Apply ModeOnline
Last Date11 May 2025
Job LocationAll India
SalaryRs.28,500- 75,000/-
Category10th Pass Govt Jobs

BPNL New Vacancy 2025 Notification

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) द्वारा कुल 12981 विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 को शुरू की गई है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती के जरिए अलग अलग पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसमें पशुपालन विभाग के बड़े अधिकारी, जिले और तहसील स्तर के अधिकारी और ग्रामीण स्तर पर पशुओं की देखभाल करने वाले पशु सेवक सहित कही पद शामिल है।

Read Also – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की 9617 पदों पर विज्ञप्ति, योग्यता 12वीं पास

पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती में न्यूनतम 10वीं से लेकर डिग्री डिप्लोमा तक वाले कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मई 2025 रखी गई है। अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। वहीं अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 28,500 रूपये से 75000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

BPNL New Vacancy 2025 Last Date

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड वैकेंसी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 25 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र 26 अप्रैल 2025 से आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 11 मई 2025 तक कभी भी फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात विभाग द्वारा BPNL Online Exam 2025 की जानकारी अलग से सूचना जारी करके दी जाएगी।

BPNL New Recruitment 2025 Post Details

बीपीएल न्यू वैकेंसी 2025 का आयोजन कुल 12981 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमें पशुपालन विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी, जिला विस्तार अधिकारी, तहसील विकास अधिकारी और पंचायत पशु सेवक के विभिन्न पद शामिल है। यह भर्ती कुल 15 राज्यों में निकाली गई है। राज्यवार विभिन्न भर्तियों के लिए निर्धारित पद संख्या आप यहां देख सकते है:

State NameCPODEOTDOPAS
Uttar Pradesh07703501750
Madhya Pradesh05502501250
Rajasthan04402001000
Chhattisgarh0330150750
Bihar0330150750
Jharkhand0220100500
Haryana022093465
Punjab022097485
Gujarat0330150750
Maharashtra0330150750
Himachal Pradesh011050250
Uttarakhand011050250
Karnataka0330122535
Odisha0330114490
Andhra Pradesh022095401

BPNL कर्मचारियों का कार्य

  • मुख्य परियोजना अधिकारी – बड़ी परियोजनाओं का नेतृत्व और उनका प्रबंधन करना।
  • जिला विस्तार अधिकारी – जिले में योजनाओं का प्रचार प्रसार करना और कार्यान्वयन करना।
  • तहसील विकास अधिकारी – तहसील स्तर पर गतिविधियों का संचालन कार्य करना।
  • पंचायत पशु सेवक – गांवों में पशुओं की देखभाल करना और पशुओं से जुड़ी जानकारी देना।

BPNL New Vacancy 2025 Application Fees

बीपीएल वैकेंसी 2025 में मुख्य परियोजना अधिकारी पद हेतु सभी श्रेणियों के लिए 1534 रूपये, जिला विस्तार अधिकारी पद के लिए 1180 रूपये, तहसील विकास अधिकारी पद के लिए 944 रूपये और पंचायत पशु सेवक पद के लिए 708 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। अभ्यर्थियों को इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Name Of PostApplication Fees
मुख्य परियोजना अधिकारीRs.1534/-
जिला विस्तार अधिकारीRs.1180/-
तहसील विकास अधिकारीRs.944/-
पंचायत पशु सेवकRs.708/-

BPNL New Vacancy 2025 Qualification

बीपीएल भर्ती के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर न्यूनतम 10वीं 12वीं से स्नातक पास और डिग्री धारी कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता विवरण आप यहां देख सकते हैं:

Post Name Qualification
BPNL मुख्य परियोजना अधिकारी भर्तीMVSC, MBA, CS, CA, M.tech या M.sc डिग्री
BPNL जिला विस्तार अधिकारी भर्तीस्नातक उत्तीर्ण
BPNL तहसील विकास अधिकारी भर्ती12वीं उत्तीर्ण
BPNL पंचायत पशु सेवक भर्ती10वीं उत्तीर्ण

BPNL New Vacancy 2025 Age Limit

बीपीएल रिक्रूटमेंट के तहत विभिन्न स्तरीय पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 से 65 वर्ष तक रखी गई है। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में छूट दी जा सकती है।

Post NameAge Limit
BPNL मुख्य परियोजना अधिकारी वैकेंसी40 से 65 वर्ष
BPNL जिला विस्तार अधिकारी वैकेंसी25 से 40 वर्ष
BPNL तहसील विकास अधिकारी वैकेंसी21 से 40 वर्ष
BPNL पंचायत पशु सेवक वैकेंसी18 से 40 वर्ष

BPNL Staff Salary

Bhartiya Pashupalan Limited Vacancy 2025 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 28500 रूपये से अधिकतम 75000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। पद अनुसार मिलने वाली सैलरी इस प्रकार है:

Post NameMonthly Salary
BPNL मुख्य परियोजना अधिकारीRs.75,000/-
BPNL जिला विस्तार अधिकारीRs.50,000/-
BPNL तहसील विकास अधिकारीRs.40,000/-
BPNL पंचायत पशु सेवकRs.28,500/-

BPNL New Vacancy 2025 Selection Process

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Online Written Exam (50 Marks)
  • Interview (50 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Test

BPNL New Vacancy 2025 Documents

BPNL Online Form भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • स्नातकोत्तर मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक के हस्ताक्षर इत्यादि।

How to Apply for BPNL New Vacancy 2025

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2025 में फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले आप भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद पीडीएफ में दिए गए “ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 4 इतना करते ही आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा, आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • Step: 5 अगले चरण में आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 6 अंतिम चरण में पद अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 7 फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

BPNL New Vacancy 2025 Apply Online

BPNL Notification PDF DownloadClick Here
BPNL Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

BPNL New Bharti 2025 – FAQ,s

बीपीएल भर्ती 2025 की लास्ट डेट कब है?

BPL Recruitment 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 11 मई 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं।

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती में कौन कौन आवेदन कर सकते है?

Animal Husbandry Corporation of India Limited Recruitment 2025 के लिए न्यूनतम 10वीं से स्नातक पास कोई भी उम्मीदवार फॉर्म भर सकते है।

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड स्टाफ का मासिक वेतन कितना है?

Animal Husbandry Corporation of India Limited Staff Vacancy के लिए चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 28500 रूपये से 75000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड पंचायत पशु सेवक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

BPNL Panchayat Pashu Sevak Bharti 2025 के लिए कक्षा 10वीं पास कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से BPNL Vacancy 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment