WCDC Bihar Vacancy 2024: महिला एवं बाल विकास निगम बिहार,पटना के गोपालगंज द्वारा विभिन्न स्तरीय 5 भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें डब्ल्यूसीडीसी जेंडर स्पेशलिस्ट, फाइनेंशियल लिटरेसी स्पेशलिस्ट, अकाउंट्स असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर और मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित विभिन्न पद शामिल है।
उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार किसी भी पद के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 से पहले अप्लाई कर सकते हैं। डब्ल्यूसीडीसी बिहार भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 14 जून 2024 को जारी की गई है। बता दें कि DHEW Bihar Vacancy के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं।
अभ्यर्थी बिहार गोपालगंज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार डब्ल्यूसीडीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, पद अनुसार योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
WCDC Bihar Vacancy 2024 Highlight
Recruitment Organization | Women and Child Development Corporation, Bihar |
Name Of Post | GS, FLS, AA, DEO & MTS |
No. Of Post | 05 |
Apply Mode | Online |
Last Date | 15 July 2024 |
Job Location | Bihar gopalganj |
WCDC Salary | Rs.12,000- 23,000/- |
Category | Govt Jobs 2024 |
WCDC Bihar Vacancy 2024 Notification
डब्ल्यूसीडीसी बिहार भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 जून से 15 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डब्ल्यूसीडीसी में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियों के लिए संविदा के आधार पर अस्थायी नियुक्तियां की जा रही है। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के किया जाएगा।
डब्ल्यूसीडीसी भर्ती में सलेक्शन केवल साक्षात्कार और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित युवाओं को पद अनुसार न्यूनतम 12000 रुपये से 23000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। WCDC MTS Bihar Vacancy के लिए अन्य आवश्यक जानकारियां नीचे दी गई है।
WCDC Bihar Vacancy 2024 Last Date
डब्ल्यूसीडीसी बिहार वैकेंसी के लिए आधिकारिक अधिसूचना 14 जून 2024 को जारी की गई है। इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2024 से शुरू की गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।
Events | Dates |
WCDC Bihar Notification 2024 Release | 14 June 2024 |
WCDC Bihar Form Start Date | 28 June 2024 |
WCDC Bihar Last Date | 15 July 2024 |
WCDC Bihar Interview Date 2024 | Coming Soon |
WCDC Bihar Result Date 2024 | Coming Soon |
WCDC Bihar Bharti 2024 Vacancy Details
डब्ल्यूसीडीसी बिहार भर्ती सहित विभिन्न स्तरीय 05 भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन भर्तियों में जेंडर स्पेशलिस्ट, फाइनेंशियल लिटरेसी स्पेशलिस्ट, अकाउंट्स असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर और मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती शामिल हैं। पोस्ट वाईज श्रेणी अनुसार निर्धारित रिक्त पद संख्या निम्नानुसार है।
Name Of Post | No. Of Post |
WCDC Gender Specialist Vacancy | अत्यंत पिछड़े वर्ग (EBC) – 01 |
WCDC Financial Literacy Specialist Bharti | अनारक्षित श्रेणी (UR) – 01 |
WCDC Accounts Assistant Vacancy | अनारक्षित श्रेणी (UR) – 01 |
WCDC Data Entry Operator Vacancy | अनारक्षित श्रेणी (UR) – 01 |
WCDC MTS Vacancy | अनारक्षित श्रेणी (UR) – 01 |
WCDC Bihar Vacancy 2024 Application Fees
डब्ल्यूसीडीसी बिहार भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित और आरक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि इन भर्तियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
WCDC Bihar Vacancy 2024 Qualification
डब्ल्यूसीडीसी भर्ती 2024 बिहार के लिए पद अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सेकेंडरी उत्तीर्ण रखी गई है। वहीं पद अनुसार योग्यता विवरण इस प्रकार है।
डब्ल्यूसीडीसी जेंडर स्पेशलिस्ट योग्यता
- आवश्यक योग्यता:- सामाजिक कार्य, अन्य सामाजिक विषय समाजशास्त्र, ग्रामीण विकास, ग्रामीण प्रबंधन, LSW, मनोविज्ञान अथवा महिला अध्ययन में से किसी एक में स्नातक।
- कार्य अनुभव:- जेंडर केंद्रित विषयों में सरकारी गैर सरकारी संगठन के साथ कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
डब्ल्यूसीडीसी वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ योग्यता
- आवश्यक योग्यता:- अर्थशास्त्र या वाणिज्य में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण।
- कार्य अनुभव:- वित्तीय साक्षरता वित्तीय समावेशन केंट्रित विषयों में सरकारी या गैर-सरकारी संगठन के साथ कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
डब्ल्यूसीडीसी लेखा सहायक योग्यता
- आवश्यक योग्यता:- वाणिज्य में स्नातक B.com उत्तीर्ण।
- कार्य अनुभव:- संबंधित क्षेत्र में सरकारी अथवा गैर-सरकारी संगठन के साथ न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है।
डब्ल्यूसीडीसी डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती
- आवश्यक योग्यता:- कंप्यूटर अथवा आई.टी में डिप्लोमा सहित किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण।
- कार्य अनुभव:- डेटा प्रबंधन प्रक्रिया दस्तावेजीकरण और वेब- आधारित रिपोर्टिंग प्रारूप इत्यादि में सरकारी गैर और सरकारी अथवा आईटी आधारित संगठनों में न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है।
डब्ल्यूसीडीसी MTS योग्यता
- आवश्यक योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
- कार्य अनुभव:- इस पद के लिए कार्य अनुभव की अनिवार्यता नहीं है।
WCDC Bihar Vacancy 2024 Age Limit
डब्ल्यूसीडीसी बिहार भर्ती के लिए पद अनुसार न्यूनतम आयु सीमा को लेकर अधिसूचना में कोई विशेष विवरण नहीं दिया गया है। लेकिन न्यूनतम आयु 18 वर्ष या इससे उपर होनी चाहिए। वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिला-पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है और अनारक्षित श्रेणी पुरुष आवेदकों के लिए 37 वर्ष एवं अनारक्षित श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है।
WCDC Bihar Salary
बिहार डब्ल्यूसीडीसी भर्ती के विभिन्न स्तरीय पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को हर महिने 12000 से 23000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
पद का नाम | मासिक वेतन |
WCDC Gender Specialist Salary | Rs.23,000/- |
WCDC FLS Salary | Rs.21,000/- |
WCDC Accounts Assistant Salary | Rs.16,000/- |
WCDC Data Entry Operator Salary | Rs.13,500/- |
WCDC MTS Salary | Rs.12,000/- |
WCDC Bihar Vacancy 2024 Selection Process
डब्ल्यूसीडीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के इंटरव्यू, कार्य अनुभव, डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। कार्य अनुभव वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती में प्रथम वरीयता दी जाएगी।
- Interview
- Work Experience
- Documents Verification
- Medical Test
WCDC Bihar Vacancy 2024 Documents
WCDC Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- 10वीं की अंकतालिका
- 12वीं की अंकतालिका
- स्नातक अंकतालिका
- अनुभव प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- हस्ताक्षर इत्यादि।
अन्य सम्बंधित भर्तियां देखें –
- Bihar Assistant Professor Bharti 2024
- Bihar Home Guard Bharti 2024
- Bihar Electricity Department Bharti 2024
How To Apply WCDC Bihar Vacancy 2024
Bihar DHEW Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया की जानकारी यहां Step By Step दी गई है। उम्मीदवार दी गई जानकारी के आधार पर आसानी से DHEW Online Form जमा कर सकते हैं।
- Step: 1 सबसे पहले आप डब्ल्यूसीडीसी बिहार गोपालगंज की आधिकारिक वेबसाइट gopalganj.nic.in पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर मेनूबार में जाकर “Notice” पर क्लिक करें फिर “Recruitment” ऑप्शन पर टैब करें।
- Step: 3 अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आप सेकंड नंबर के ऑप्शन में “Click here to Apply” पर क्लिक करें।
- Step: 4 फिर से एक नया पेज खुलेगा, यहां पर “Click Here to Register” पर टैब करें।
- Step: 5 अब जो डीएचईडब्लू ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा उसमें आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव, रेफरेंस डिटेल्स, भाषा प्रवीणता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करके कैप्चा कोड भरें ओटीपी वेरिफिकेशन करें और अगले पेज पर जाएं।
- Step: 6 इसके बाद फोटो और आपके हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
- Step: 7 आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अनुभव सम्बन्धित डॉक्युमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
- Step: 8 अंतिम रूप से दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Submit Application” पर क्लिक करें।
WCDC Bihar Vacancy 2024 Apply Online
DHEW Bihar Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
WCDC Bihar Recruitment 2024 – FAQ’s
डब्ल्यूसीडीसी बिहार भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
DHEW Bharti 2024 के लिए न्यूनतम कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
डब्ल्यूसीडीसी बिहार भर्ती 2024 फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?
28 जून से 15 जुलाई 2024 तक योग्य उम्मीदवार DHEW Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डब्ल्यूसीडीसी बिहार मासिक सैलरी क्या है?
Bihar WCDC Recruitment के विभिन्न स्तरीय पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को हर महिने 12000 से 23000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।