WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UP ANM GNM Admission 2024: उत्तरप्रदेश एएनएम और जीएनएम एडमिशन शुरू, आवेदन 31 जुलाई तक

UP ANM GNM Admission 2024: उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नए प्रशिक्षण प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूपी एएनएम जीएनएम एडमिशन 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 1 जुलाई को जारी कर दिया गया है।

ऐसे में उत्तर प्रदेश के जो महिला-पुरुष उम्मीदवार यूपी एएनएम जीएनएम ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ANM GNM Training Program के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 शुरू कर दी गई है। बता दें कि आप ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

यूपी एएनएम जीएनएम एडमीशन के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश सहायक नर्स मिडवाइफ और जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी एडमीशन के लिए योग्यता के तौर पर आवेदकों के उच्चतर माध्यमिक मे न्यूनतम 45% से 50% अंक होने जरूरी है।यूपी ANM GNM प्रवेश 2024 के लिए पात्रता, आयु सीमा, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

UP ANM GNM Admission 2024
UP ANM GNM Admission 2024

UP ANM GNM Admission 2024 Highlight

OrganizationUttar Pradesh Medical Health and Family Welfare Department
Name Of CourseANM & GNM
No. Of Seats2253
Apply ModeOnline
Last Date31 July 2024
Course TypeDiploma
CategoryANM GNM Course 2024

UP ANM GNM Admission 2024 Last Date

यूपी एएनएम जीएनएम प्रवेश 2024 के लिए अधिसूचना 1 जुलाई 2024 को जारी कर दी गई है। उम्मीदवार एएनएम जीएनएम ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

EventsDates
UP ANM GNM Form Start 202401 July 2024
UP ANM GNM Last Date 202431 July 2024
UP ANM GNM Fee Payment Last Date31 July 2024
UP ANM GNM Exam Date 2024Coming Soon
UP ANM GNM Merit List 2024Coming Soon

UP ANM Admission 2024 College Wise Seat Details

उत्तर प्रदेश एएनएम जीएनएम ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया कुल 2253 सीटों के लिए शुरू की गई है, जिसमें से UP ANM Course 2024 के लिए 1800 सीटें निर्धारित की गई है। कोर्स अनुसार कॉलेज वाईज सीटों की संख्या निम्नानुसार है।

Name Of ANM CollegeNo. Of Seat
एएनएमटीसी फतेहगंज बरेली50
एएनएमटीसी बन्नादेयी अलीगढ50
एएनएमटीसी अयोध्या50
एएनएमटीसी फतेहगढ़ फर्रुखाबाद50
एएनएमटीसी लोधीपुर शाहजहांपुर50
एएनएमटीसी सीएमओ कार्यालय परिसर बलिया के पास50
एएनएमटीसी हलवाई की बगीची मथुरा रोड आगरा50
एएनएमटीसी नरैनी बांदा50
एएनएमटीसी टीबी अस्पताल परिसर इटावा50
एएनएमटीसी सीएमओ कार्यालय परिसर बस्ती के पास50
एएनएमटीसी नहटौर बिजनौर50
एएनएमटीसी बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर गोरखपुर50
एएनएमटीसी पिलकुआं हापुड़50
एएनएमटीसी करंजकला जौनपुर50
एएनएमटीसी मोठ झांसी50
एएनएमटीसी कुष्ठ चिकित्सालय परिसर जीटी रोड कानपुर50
एएनएमटीसी निकट जिला महिला अस्पताल लखीमपुर50
एएनएमटीसी अलीगंज लखनऊ50
एएनएमटीसी चरखारी मोहोबा50
एएनएमटीसी जिला अस्पताल परिसर मैनपुरी50
एएनएमटीसी निकट सीएमओ कार्यालय परिसर रायबरेली50
एएनएमटीसी निकट जिला अस्पताल मेरठ50
एएनएमटीसी मधान मिर्जापुर50
एएनएमटीसी निकट जिला अस्पताल मुरादाबाद50
एएनएमटीसी कुकरा ब्लॉक मुजफ्फरनगर50
एएनएमटीसी अमरिया पीलीभीत50
एएनएमटीसी जिला अस्पताल हर्रा की चुंगी आज़मगढ़50
एएनएमटीसी निकट सीएमओ कार्यालय मथुरा50
एएनएमटीसी बड़ा गांव वाराणसी50
एएनएमटीसी सोरांव, प्रयागराज50
एएनएमटीसी मिलक रामपुर50
एएनएमटीसी चोलापुर, वाराणसी50
एएनएमटीसी एसवीडी अस्पताल परिसर सहारनपुर50
एएनएमटीसी निकट रिजर्व पुलिस लाइन सुल्तानपुर50
एएनएमटीसी निकट सीतापुर नेत्र अस्पताल सीतापुर50
एएनएमटीसी निकट सीएमओ कार्यालय प्रतापगढ़50

UP GNM Admission 2024 College Wise Seat Details

उत्तर प्रदेश एएनएम जीएनएम ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए कुल 2253 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें से GNM के लिए कॉलेज वार कुल 453 सीटें निर्धारित की गई है।

Name of GNM College No. of Seats
स्कूल ऑफ नर्सिंग, एसवीबीपी अस्पताल, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ66
नर्सिंग स्कूल एस.आर.एन. अस्पताल, प्रयागराज54
स्कूल ऑफ नर्सिंग यूएचएम अस्पताल, कानपुर नगर35
नर्सिंग स्कूल एम.पी. जिला संयुक्त अस्पताल, बरेली23
नर्सिंग स्कूल एसएनएमसी, आगरा58
स्कूल ऑफ नर्सिंग, गांधी मेमोरियल एंड एसोसिएटेड अस्पताल केजीएमयू, लखनऊ77
स्कूल ऑफ नर्सिंग नेता जी सुभाष चंद्र बोष, जिला अस्पताल, गोरखपुर50
स्कूल ऑफ नर्सिंग बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ23
स्कूल ऑफ नर्सिंग एल.एल.आर. अस्पताल कानपुर नगर67

UP ANM GNM Admission 2024 Application Fees

यूपी एएनएम जीएनएम ऑनलाइन एडमिशन 2024 फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार निर्धारित किया गया है, जनरल और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को एएनएम जीएनएम ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 200 रुपये और ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी सहित अन्य सभी श्रेणियों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

CategoryApplication Fees
GeneralRs.200/-
OBC/EWSRs.100/-
SC/STRs.100/-
Mode Of PaymentOnline

UP ANM GNM Admission 2024 Qualification

यूपी एएनएम कोर्स और जीएनएम कोर्स के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

For ANM Course Admission

यूपी एएनएम कोर्स के लिए केवल महिला उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकती है। आवेदनकर्ता किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं/12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। कक्षा 12वीं में श्रेणी अनुसार निम्नलिखित अंक होने पर ही महिलाएं पंजीकरण के लिए पात्र होंगी।

  • सामान्य/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस – 45% अंक
  • एससी/एसटी – 40% अंक

For GNM Course Admission

मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से विज्ञान स्ट्रीम के साथ 10वीं और अंग्रेजी एक विषय के रूप में 40% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार इस कोर्स के लिए योग्य माने गए हैं।
OR
ए.एन.एम. के साथ परिषद में पंजीकरण।

Note:- शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योग्यता सम्बन्धित विवरण चेक कर सकते हैं।

UP ANM GNM Admission 2024 Age Limit

एएनएम कोर्स और जीएनएम कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है। वहीं एएनएम और जीएनएम प्रशिक्षण पोस्ट प्रवेश नियम 2024-25 के आधार पर आरक्षित कैटेगरी को उपरी आयु में छूट दी जा सकती है।

UP ANM GNM Admission 2024 Exam Pattern

यूपी एएनएम जीएनएम एग्जाम 2024 के प्रवेश हेतु परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है।

  • एग्जाम मोड – ऑफलाइन
  • परीक्षा का प्रकार – ऑब्जेक्टिव टाइप
  • पेपर लेंग्वेज – हिन्दी/अंग्रेजी दोनों
  • परीक्षा अवधि – 2 घण्टे
  • कुल प्रश्न संख्या – 100
  • कुल अंक – 100
  • नेगेटिव मार्किंग – 0.25

UP ANM GNM Admission 2024 Selection Process

उत्तर प्रदेश एएनएम जीएनएम कोर्स 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में अधिकतम योग्यता अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की एएनएम जीएनएम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा वे काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। काउंसलिंग के बाद अंतिम रूप से सलेक्ट उम्मीदवारों को उनकी पसंद और योग्यता के आधार पर एएनएम जीएनएम कॉलेजों में सीटें आवंटित की जाएगी।

Also Read –

How To Apply for UP ANM GNM Admission 2024

उम्मीदवार UP ANM GNM Online Apply प्रक्रिया के लिए यहां दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले महानिदेशक प्रशिक्षण चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “Select” पर क्लिक करके “GNM Training Registration” अथवा “ANM Training Registration” का योग्यता अनुसार चयन करके “Done” पर क्लिक करें।

How To Apply for UP ANM GNM Admission 2024

  • Step: 3 इसके बाद “PROCEED” विकल्प पर क्लिक करें।

How To Apply for UP ANM GNM Admission 2024

  • Step: 4 इसके बाद अंतिम तिथि के उपर “Click Here” पर क्लिक करें।

How To Apply for UP ANM GNM Admission 2024

  • Step: 5 अब अपना नाम और मोबाइल सहित आवश्यक जानकारी दर्ज करके Submit पर क्लिक करके ओटीपी दर्ज करें फिर से Submit पर क्लिक कर दें इस प्रकार आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

How To Apply for UP ANM GNM Admission 2024

  • Step: 6 रजिस्ट्रेशन के बाद वापस लॉगिन पेज पर आकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।

How To Apply for UP ANM GNM Admission 2024

  • Step: 7 लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 8 इसके बाद आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 9 श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • Step: 10 दर्ज की गई जानकारी चेक करके “Submit” पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

UP ANM GNM Admission 2024 Apply Online

UP ANM Notification PDFClick Here
UP GNM Notification PDFClick Here
UP ANM Training Program ApplyClick Here
UP GNM Training Program Apply Click Here
Official WebsiteClick Here

UP ANM GNM Online Form 2024 – FAQ’s

यूपी एएनएम और जीएनएम कोर्स 2024 के लिए कुल कितनी सीटें है?

इस बार ANM And GNM Training Program 2024 के लिए कुल 2253 सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यूपी एएनएम और जीएनएम डिप्लोमा कोर्स 2024 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक ANM GNM Online Registration प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment